सरकारी नौकरी कैसे पायें- Government Job Kaise Payen -सरकारी नौकरी के लिए क्या करें. sarkari naukari kaise paye – सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे – प्राइवेट सेक्टर के लाख बूम होने के बाद भी सरकारी नौकरी पाने की चाहत हमारे देश के अधिकतर छात्रों में होती हैं |भारत के कुछ राज्यों में प्राइवेट सेक्टर में करियर बनाने का विकल्प द्वितीय होता है | आज की पोस्ट हम ऐसे ही जुझारू युवाओं के लिए लेकर आ रहे हैं जो सरकारी नौकरी पाना चाहते है | हम आपको बताएँगे कि सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या करे या सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करे
सरकारी नौकरी कैसे पायें- How to Get government Job In India
tags : sarkari naukari kaise paye , सरकारी नौकरी कैसे पायें, Government Job Kaise Payen
सरकारी नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने की जरूरत होती है। यह प्रक्रिया धैर्य, मेहनत और सही रणनीति की मांग करती है:
सरकारी नौकरी कैसे पायें
सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना पड़ता है, जिनमें बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, रेलवे, राज्य लोक सेवा आयोग आदि प्रमुख हैं। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित अध्ययन, मॉक टेस्ट, और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।
1. सही नौकरी का चयन करें
- रुचि और योग्यता के अनुसार नौकरी चुनें: विभिन्न क्षेत्रों (जैसे बैंकिंग, रेलवे, शिक्षा, पुलिस, प्रशासन) में उपलब्ध नौकरियों को समझें।
- आयु और शैक्षिक योग्यता की जांच करें: सरकारी नौकरियों में आयु और शिक्षा के आधार पर पात्रता निर्धारित की जाती है।
2. अधिसूचनाओं पर नज़र रखें
- सरकारी नौकरी वेबसाइट्स: नियमित रूप से वेबसाइट्स जैसे Sarkari Result, Naukri.com, और [UPSC, SSC, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट्स] देखें।
- अखबार और मोबाइल एप्स: रोजगार समाचार और नौकरी अलर्ट एप्स का उपयोग करें।
3. परीक्षा की तैयारी करें
- सिलेबस समझें: नौकरी की परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को पढ़ें।
- अध्ययन सामग्री का चयन करें: NCERT की किताबें, विशेष गाइडबुक्स और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का उपयोग करें।
- मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र: अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट और पिछले प्रश्न पत्र हल करें।
- समाचार और करंट अफेयर्स: समाचार पत्र पढ़ें और करंट अफेयर्स पर ध्यान दें।
4. समय प्रबंधन और रणनीति
- पढ़ाई का समय तय करें: पढ़ाई के लिए एक समय-सारणी बनाएं।
- नियमित अभ्यास: रोजाना गणित, रीजनिंग, और सामान्य ज्ञान के लिए समय निकालें।
5. परीक्षा फॉर्म भरें और प्रक्रिया में शामिल हों
- सही जानकारी भरें: आवेदन करते समय सावधानी बरतें।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें: परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें।
- परीक्षा दें: अच्छे आत्मविश्वास और तैयारी के साथ परीक्षा दें।
6. इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
- यदि परीक्षा के बाद इंटरव्यू है, तो उसकी तैयारी करें।
- आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें: पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेज।
7. धैर्य बनाए रखें
- सरकारी नौकरी की प्रक्रिया में समय लग सकता है। निरंतर मेहनत और सकारात्मक सोच बनाए रखें।
अगर आप किसी विशेष क्षेत्र या परीक्षा (जैसे UPSC, SSC, IBPS, रेलवे) के लिए सुझाव चाहते हैं, तो बताएं!
सरकारी नौकरी कोई एक तरह की नहीं होती हैं, विभिन्न क्षेत्रों – विभागों में अनेकों पदों के लिए सरकार समय समय पर रोजगार समाचार, अख़बार, पत्रिका एवं इन्टरनेट के माध्यम से विज्ञप्ति निकालती रहती हैं | कुछ पदों के लिए सम्बंधित विभाग स्वयं चयन परिक्षा का आयोजन करता हैं तो कुछ रिक्तयां प्रतियोगी परीक्षाओं को देकर भरी जाती हैं |
पुलिस सेवा और भारतीय सेना में सरकारी नौकरी कैसे पायें
पुलिस विभाग, पैरामिलिट्री ,केन्द्रीय पुलिस और भारतीय सेना में करियर
अगर आप का सपना पुलिस विभाग, पैरामिलिट्री ,केन्द्रीय पुलिस सेवा और भारतीय सेना में करियर बनाने का है तो इस तरह के पदों के लिए आपकी शिक्षा के साथ साथ आपकी फिजिकल फिटनेस भी मायने रखती हैं | इन विभागों में कई तरह के पदों पर भर्तियाँ निकलती रहती हैं जो 8th से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्रों के लिए होती हैं|सिपाही से लेकर अधिकारी तक के पदों पर भर्ती होने की अलग अलग प्रक्रिया होती है अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको रोजगार समाचार, अख़बार, इन्टरनेट पर एक्टिव रहना होगा साथ ही अपनी शारीरिक मजबूती बनायें रखने के लिए रोज़ाना शारीरिक गतिविधियाँ करनी पड़ेगी | राज्य पुलिस सेवा , भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्रीय पुलिस सेवा , एयरफोर्स , नेवी , या भारतीय सेना में जाने के लिए कई तरह के पद होते हैं |
tags : sarkari naukari kaise paye , सरकारी नौकरी कैसे पायें, Government Job Kaise Payen
अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट ज़रूर पढ़े
- सीबीआई में कैसे जाये- सीबीआई अधिकारी कैसे बनें -सीबीआई कैसे ज्वाइन करे
- सेना में अधिकारी कैसे बने – आर्मी ऑफिसर बनने के लिए क्या करें
- पुलिस कांस्टेबल कैसे बने – पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं
- BSF , CISF , SSB , CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने -सहायक कमांडेंट
- पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर कैसे बने , पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने
सरकारी बैंक में नौकरी (Jobs in Govt bank) – बैंक में सरकारी नौकरी कैसे पायें
कोई सरकारी बैंक हो या को-ऑपरेटिव सोसायटी आजकल इन बैंकों में जॉब पाने के लिए आपको (IBPS) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड पर्सनल सिलेक्शन द्वारा आयोजित (CWE) कॉमन रिटेन एग्जाम देना होता है | यह परिक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती हैं जो की बैंक में क्लर्क एवं ऑफिसर (Bank PO) के लिए होती हैं| आप जब यह परिक्षा पास कर लेते हैं तो IBPS आपको आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए बैंकों में से कोई एक में पदस्थ कर देता हैं | IBPS की ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पड़ें –सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने – PO kaise bane – Bank PO . इसके अलावा आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के लिए भी अधिकारीयों और क्लर्क की भर्ती आयोजित करता है |
प्रशासनिक विभाग में करियर (Career in IAS, IPS) सरकारी नौकरी कैसे पायें
आज भी भारत में सरकारी नौकरी का मतलब IAS और PCS से ही लगाया जाता है | प्रशासनिक विभाग में करियर बनाने के लिए राज्य स्तर और देश स्तर की परीक्षा आयोजित की जाती हैं | भारतीय प्रशासनिक विभाग में करियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना स्नातक या ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होगा जिसके बाद आप UPSC, PSC द्वारा संचालित CSE देना होगी| इस तरह की एग्जाम देने के बाद आप कलेक्टर, कमिश्नर आदि बन सकते हैं | “IAS कैसे बने” यह पोस्ट पड़े आपको इस विषय में अधिक जानकारी मिलेगी |
इसी तरह आप आईपीएस देकर पुलिस SP, SP जैसे बड़े पदों पर कार्य कर सकते हैं |
अगर आप राज्य स्तर की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आपको राज्य लोक सेवा आयोग की PCS की परीक्षा को देना होगा और पास करना होगा | pcs की परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी हुयी पोस्ट पढ़े
केंद्र सरकार के विभागों में जॉब के अवसर (Jobs in central govt)
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करने के लिए आपको SSC द्वारा आयोजित CGL, CHSL, JE, CAPF आदि एग्जाम देना होती है जिसके बाद आपका सिलेक्शन कमर्शियल टेक्स ऑफिसर, फ़ूड इंस्पेक्टर, इनकम टेक्स ऑफिसर जैसे बड़े पदों के लिए होता हैं आप यदि एसएससी से सम्बंधित और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप के बहुत काम आ सकती हैं
राज्य सरकार के विभागों में जॉब के अवसर (Jobs in State govt)
अगर आप राज्य सरकार के विभागों में काम करना चाहते हैं तो आप upsssc के ज़रिये एग्जाम देकर लिपिक , कनिष्ठ लिपिक , लेखपाल , पटवारी , अमीन, आशुलिपिक जैसे पदों पर जा सकते हैं |
शिक्षा क्षेत्र में करियर (Career in educational field)
अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ग्रेजुएशन के बाद बीएड या डीएड करना होगा करना होगा जिसकी अधिक जानकारी आप हमारी पोस्ट BEd कैसे करें में प्राप्त कर सकते हैं | इसके आलावा कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको (NET) National eligibility test एवं (SET) state eligibility test देना होंगी| साथ ही आपको उच्च शिक्षा जैसे पीएचडी, ऍम फील आदि करना होगा|
भारतीय रेलवे में करियर
भारतीय रेलवे अलग अलग बोर्ड के माध्यम से साल भर अलग अलग पदों के लिए भर्तिया आमंत्रित करता है | ऐसी रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी आप अलग अलग रेलवे बोर्ड की वेब साईट से देख सकते हैं |
tags : sarkari naukari kaise paye , सरकारी नौकरी कैसे पायें, Government Job Kaise Payen
इसी तरह अन्य कई सारे सरकारी विभाग हैं जहाँ पर विज्ञप्ति निकलती रहती हैं | रोज़गार के विज्ञापन और समाचार पत्रों के माध्यम से योग्यता , और आयु सीमा तथा फीस जैसी जानकारियां आप प्राप्त करके फॉर्म भर सकते हैं | तो दोस्तों ये थी जानकारी किसरकारी नौकरी कैसे पायें- Government Job Kaise Payen – सरकारी नौकरी के लिए क्या करें | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई होतो प्लीज इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें |
tags : sarkari naukari kaise paye , सरकारी नौकरी कैसे पायें, Government Job Kaise Payen
nice आर्टिकल
Mujhe jobs mil skta hai 12 paas hu
nice post sir thanks for this information
very nice information thanks for sharing this post sir ji
Pingback: बोर्ड टॉपर कैसे बने - बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के 10 टिप्स