पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर कैसे बने , पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने

जो लोग पुलिस में भर्ती होकर अपने देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं | ये आर्टिकल हम उन्ही लोगों के लिए लिख रहे हैं |पुलिस विभाग में दरोगा को उपनिरीक्षक या सब इंस्पेक्टर भी कहा जाता है | दरोगा शब्द आज़ादी के पहले वाली पुलिस व्यवस्था से लिया गया है | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर कैसे बने , पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने|  आज  वैसे तो राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक तक की रैंकिंग होती है |ये रैंकिंग समूहों में बनती होती हैं | हर रैंक समूह पर जाने के लिए अलग अलग अहर्त्ता हैं | हम पुलिस महकमे को दो भागो में बाँट सकते हैं | पहला – अराजपत्रित – और दूसरा राज-पत्रित

Ranks of Gazetted Officers  राज-पत्रित 

  • Director Intelligence Bureau (post held by senior most Indian Police Service officer; not a rank)
  • Commissioner of Police (State) or Director General of Police
  • Special Commissioner of Police or Additional Director General of Police
  • Joint Commissioner of Police or Inspector General of Police
  • Additional Commissioner of Police or Deputy Inspector General of Police
  • Deputy Commissioner of Police or Senior Superintendent of Police or Senior Commandant
  • Deputy Commissioner of Police or Superintendent of Police or Commandant
  • Additional Deputy Commissioner of Police or Additional Superintendent of Police or Deputy Commandant उप पुलिस अधीक्षक या उप समावेष्टा
  • Assistant Commissioner of Police or Deputy Superintendent of Police or Assistant Commandant सहायक पुलिस अधीक्षक या सहायक समावेष्टा
  • Assistant Superintendent of Police (IPS Probationary Rank: 2 years of service)सहायक पुलिस अधीक्षक
  • Assistant Superintendent of Police (IPS Probationary Rank: 1 year of service)
  •  सहायक पुलिस अधीक्षक

Non-Gazetted Officer

  • Inspector – निरीक्षक
  • Sub-Inspector (S.I.) उपनिरीक्षक
  • Assistant Sub Inspector (A.S.I.) सहायक उपनिरीक्षक
  • Head Constable –  मुख्य आरक्षी
  • Senior Constable वरिष्ठ  आरक्षी
  • Constable मुख्य आरक्षीtags : पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर  कैसे बने , Police me SI kaise bane 

पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर  कैसे बने , पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने

आज कल पुलिस कि भर्ती हेतु तैयारी तो सभी करते है परन्तु यह सपना सुच कुछ ही लोगो का हो पाता है | इस सपना को पूरा करने के लिए तैयारी करने के कुछ नियम बताएं जा रहें जिनसे आपको सफलता प्राप्त होगी | हमने पहले ही आपको बता दिया है कि दरोगा का मतलब उपनिरीक्षक ही होता है जिसे हम अंग्रेजी में सब इंस्पेक्टर कहते हैं |

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती हेतु मानक –

पुलिस में भर्ती हेतु संशोधन के अनुसार सामान्य वर्ग में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 172 सेमी. कद, जबकि आरक्षित श्रेणियों के पात्र उम्मीदवारों के लिए नवीनतम आरक्षण नीति के अनुसार 169 सेमी. कम से कम शारीरिक मानक तय किये गए है |

इसी प्रकार बिना फुलाये छाती में 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. सामान्य वर्ग के लिए के अलावा आरक्षित श्रेणियों के लिए 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर तय की गई है। महिला उम्मीदवारों के मामले में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेटी. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद तय किया गया है। सभी पात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा, जो अधिकतम 15 अंकों की होगी।

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता व सहनशीलता की जांच-

इसमें पुरुष उम्मीदवार में टेस्ट दौड़ 5 किमी. और पूरा करने का समय 25 मिनट होगा। महिला उम्मीदवार की टेस्ट दौड़ 2.5 किमी. और पूरा करने का समय 15 मिनट होगा। भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों को शारिरिक परीक्षा के साथ लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगें,और प्रत्येक प्रश्न0.60 अंक का होगा।प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा का समय 90 मिनट होगा। परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया जाएगा।

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया-

आयोग को चयन प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए कंप्यूटर आधारित एक प्रबंधन सूचना प्रणाली अपनानी होगी, जिसमें वह आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने, प्रक्रिया करने, पूरी भर्ती प्रक्रिया में चयन व चयनित सूची बनाएगा | इस प्रक्रिया के आधार पर चयन किया जायेगा |

पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के लिए तैयारी कैसे करें-

  • अधिकतर लिखित परीक्षा को सफल बनाने  के बाद युवा फिजिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं | इसलिए इस टेस्ट की तैयारी पूरी लगन से करनी चाहिए जिससे यह भी परीक्षा सफल हो सकें |
  • लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए लगभग 6 महीनें पहले से ही तैयारी आरम्भ कर देना चाहिए | तैयारी हेतु मॉडल पेपर , तथा परीक्षापयोगी कितबों का प्रयोग करना आवश्यक होता है | तैयारी नियमित रूप से करनी चाहिए |
  • इंटरव्यू को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए | इसका पैटर्न संभावित प्रश्नो के अनुसार तैयार करना आवश्यक होता है |
  • इस परीक्षा में शामिल होते समय किसी को कम नहीं आंकना चाहिए | तैयारी करने में आलस्य नहीं होना चाहिए |
  • परीक्षा की तैयारी हेतु किसी इंस्टिट्यूट या कोचिंग के सहायता लेना गलत नहीं होगा |
  • लिखित तैयारी के साथ फिजिकल तैयारी करना भी आवश्यक होता है | दौड़ तथा अन्य फिजिकल टेस्ट की भी नियमित तैयारी करनी चाहिए |
  • अपना आत्मविस्वास कम न होने दें , और स्टडी पर फोकस बनाये रखें |

उपरोक्त दी गई जानकारी से आपको पुलिस की भर्ती हेतु अवश्य ही सहायता प्राप्त होगी | इस आर्टिकल से आप पुलिस की नौकरी पाने में सफल होंगे, और बेहतर करियर की शुरुआत कर सकेंगे | यदि अभी भी आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा |

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें |

tags : पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर  कैसे बने , Police me SI kaise bane 

नोट:- उपरोक्त दिए हुए मानक एवं शारीरिक दक्षता के नियम अलग-अलग राज्यों के लिए भिन्न हो सकते है |

ये भी पढ़े 

508 thoughts on “पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर कैसे बने , पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने”

  1. aryan asthana

    टैटू वाले जा सकते है पुलिस कनस्टेबल में सर
    कौन सी बुक लेनी चाहिए किस राइटर की

    1. टैटू वालो की स्थिति साफ़ नहीं है | जहाँ तक किताबो का सवाल है , संविधान और CRPC की बुक अलग से ले लीजिये और करंट की अलग से , बाकी लुसेंट या ऐसी ही किसी बुक को पढ़ लीजिये
      | गणित के लिए R.S.Agrawal की किताब ले सकते हैं |

      1. सर मुझे दरोगा बनना है मेरी कुछ समस्याएं हैं
        1 मेरे हाथ पर ॐ ओम बना है और कोनी से नीचे बाहुं में मेरा छोटा सा नाम लिखा ह जो आधा सा ही दिखता है उससे कोई दिक्कत तो नही
        2 abhi maine 12th (*2018 me, commers se) ki hai aur main ab ITI Regular or Ba Ke private form dalkar padhna Chah Raha hu to iske bare me aapki koi raay ह
        3. Mere right hand k anguthe me todi chot lag gayi jiske karn mera angutha 2mm chota th or 1mm choda ho gaya tha ab mujhe koi dikkat nahi h 10 saal ho karib aaoki koi राय
        4.

  2. dear sir kya sub inspector k liye hame ba graduate krni pdegi agr hm haryana state k liye taiyari kre gb b BA chahiye hogi

    1. जी सुमित , किसी भी स्टेट पुलिस या केंद्रीय पुलिस में सबइंस्पेक्टर या सहायक सबइंस्पेक्टर बनने के लिए आप को स्नातक या ग्रेजुएट होना ही चाहिए | BA , BSc. B.Com , B.tect कुछ भी हो उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है

      1. Dear sir maih bihar se hu or B. Com kiya hai kya maih sub inspector Ki taiyari kar sakta hu ya nhi plz reply

  3. dear sir kya sub inspector k liye hame ba graduate krni pdegi agr hm haryana state k liye taiyari kre gb b BA chahiye hogi

    1. आप बीए ही करे ऐसा नहीं है | आप के पास कोई भी भी ग्रेजुएशन होना चाहिए बीकॉम , बीएससी , बीसीए कोई भी

  4. दरोगा कि तैयारी करने के लिए किस पब्लिकेशन कि बुक अच्छा होगा प्लीज सही जानकारी दे

    1. शिल्पी पब्लिकेशन की , और अरिहंत की भी अच्छी है किताब

  5. सर बायोलॉजी वाले स्टूडेंट सुब इंस्पेक्टर की तैयारी कर सकते है

    1. अनूप जी बिलकुल कर सकते हैं , सिर्फ ग्रेजुएशन ही चाहिए होता है

    1. डिप्लोमा करने के बाद आप सैनिक(Technical) के पद के लिए आवेदन कर सकते है | अगर साथ में आपने 12वीं भी की है तो ज्यादा अच्छा है

  6. दरोगा बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए

    1. दरोगा बनने के लिए आपका स्नातक होना ज़रूरी है | वैसे तो प्रतिशत की कोई अनिवार्यता नहीं है परन्तु कुछ राज्य सरकारें कभी कभी 50% को अनिवार्य कर देती हैं

  7. सर हमें सब-इंस्पेक्टर के बाद जो इंस्पेक्टर का पद होता है उसकी तैयारी करना है उसके लिया कहा तक पढाई करना होगा अभी मैं BA कर रहा हूँ.

    सर बताइये please मुझे निरीक्षक / थानेदार बनाना है कैसे बना जायेगा .

    1. साजिद आपको जानकारी दे दे कि सीधे इंस्पेक्टर के पद पर नहीं पंहुचा जा सकता | पहले सब इंस्पेक्टर ही बना जाता है….थानेदार वैसे इंस्पेक्टर रैंक के बन्दे को ही बनाया जाता है मगर कई बार ऐसा देखा जाता है कि तेज़ तर्रार सब इंस्पेक्टर को भी थाने की ज़िम्मेदारी दे दी जाती है | इसलिए आप दरोगा की तैयारी करे |

  8. sukesh kumar ray

    सर दरोगा के लिए सभी फॉर्मेलिटी सभी राज्य में एक ही है क्या कृपया बताएं

    1. सामान्यतः एक ही जैसा होता है .. जैसे शैक्षिक योग्यता हर जगह स्नातक ही है पर आयु और स्नातक में प्रतिशत अलग अलग मांगे जा सकते हैं

    2. सामान्यतः एक ही जैसा होता है .. जैसे शैक्षिक योग्यता हर जगह स्नातक ही है पर आयु और स्नातक में प्रतिशत अलग अलग मांगे जा सकते हैं

      1. Priyanshu patel

        Comment:me 12th pcm se kr rha hu me up me sub inspector banna chahta hu krpya batae me aage kya karu or SI ke lie kitni age honi chahiye

  9. kumar kaushal

    सर जो इसका एग्जाम होगा jo bihar daroga ka o bpsc dena hota hai ya uska dusra hota h.

    1. जी नहीं … इसका इम्तेहान पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड लेता है | BPSC से आप डिप्टी पुलिस अधीक्षक बनते हैं जिसे सर्किल ऑफिसर भी कहते हैं

  10. हेलो सर टैटू वाले नहीं जा सकते क्या पुलिस में
    प्लीज जवाब दे

  11. Sir 12th arts subject se pass Karen k bad sub inspector bane k liy kya kar na padta h

    Please aap mujhe shi jankari de

    1. गौरव आपको कम से स्नातक करना ही पड़ेगा | आप आर्ट से भी स्नातक कर सकते हैं | पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े , बाकी सारे जवाब मिल जायेंगे आपको

  12. सर सब इंस्पेक्टर को ही दरोगा कहते है क्या

    1. आप 2016 -2017 की बात कर रहे हैं या 16 साल और 17 साल के बीच की बात कर रहे हैं

    1. आप NDA का एग्जाम दे सकते हैं | intermediate के बाद आप SCRA भी दे सकते हैं

    1. मेडिकल के वक़्त डॉक्टर के ऊपर निर्भर करता है | हालांकि ऐसा कोई नियम नहीं है मगर अनुशासन के लिहाज़ से इसे ठीक नहीं माना जा सकता | ज़रुरत पड़ने पर लेज़र विधि द्वारा आप अपने टैटू को हटवा भी सकते हैं

    1. नहीं अमरेश , बाल सफ़ेद होना कोई बीमारी नहीं है — आज नहीं तो कल तो होंगे ही | आप निश्चिन्त रहें

    1. धन्यवाद राम कृष्णन जी | सब आप लोगो का सहयोग है

    1. मंजू उत्तर प्रदेश की भर्ती तो अभी कुछ महीने ही पहले आई थी सोलह सौ पदों के लिए | जिसका एग्जाम आने वाले महीने में होने वाला है | उसके बाद फिर से भर्ती आएगी जनवरी से मार्च के बीच में | तयारी करते रहिये

    1. किरण या अरिहंत की किताबे ले लीजिये और साथ ही CRPC और पुलिस एक्ट और बिहार स्पेशल की किताब लेनी पड़ेगी

    1. उत्तर प्रदेश का राज्य विशेष सामान्य ज्ञान आपको साथ लेकर चलना पड़ेगा और साथ ही CRPC और पुलिस एक्ट को पढना पड़ेगा जिसके लिए आपको अलग से समय निकालने कि ज़रुरत पड़ सकती है

  13. सर ,क्या सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के आधार पर दरोगा की परीक्षा निकाली जा सकती हैं….अगर नहीं तो और कौन-सी जरूरते होंगी ??

    1. आपको गणित और सांख्यिकी के लिए और CRPC के अध्यन के लिए अलग से समय निकलना पड़ेगा |

  14. सर हाइट मेरा १६६ कम है क्या मैं दरोगा के लिए अप्लाई कर सकता हु
    मुझे बहुत इच्छा है की मई भी दरोगा बनु,लेकिन इस हैघट के वजह से नहीं भर पता हु. कोई सलूशन बताये सर प्लीज

    1. रविशंकर जी अगर आप सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट हैं तो क्षमा कीजियेगा | वर्तमान नियमानुसार आप अप्लाई नहीं कर सकते| १७२सीएम चाहिए होती है न्यूनतम हाइट दरोगा बनने के लिए

  15. shahid afridi

    सर मैं कॉमर्स से १२थ्क्या हु क्या मैं सब ैप्टर्स बन सकता हु क्या

    1. शाहिद बिलकुल …. किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए ..चाहे वो फिर BA हो , बीएससी या बीकॉम कोई अंतर नहीं पड़ता

    1. पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए .. सारी सूचना दी गयी है

  16. सर मेरा जुलाई में १८ साल हो जायेगा क्या मैं दरोगा का फॉर्म भर सकती हूँ प्लीज मार्गदर्शन kijiye

    1. अभी नहीं …३ साल बाद बिलकुल भर सकती है और आप दरोगा बन भी सकती है बशर्ते आप सारे मानकों पर खरी उतरें

    1. बिलकुल भर सकती है और आप दरोगा बन भी सकती है बशर्ते आप सारे मानकों पर खरी उतरें

    1. चश्मा लगाने के बाद 6/6 होनी चाहिए और Color Blindness नहीं होनी चाहिए

    1. चश्मा लगाने के बाद 6/6 होनी चाहिए और Color Blindness नहीं होनी चाहिए

  17. सर बचपन में मेरा तालु कट गया था तो ऑपरेशन हुआ है पर मेरा आवाज हल्का सा यानि न के बराबर ख़राब है तब मैं दरोगा की तैयारी कर सकता हु की नहीं

    1. हर जॉब में रहते हुए आप राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं

  18. Gitesh asthana kharshan khurd azamgarh

    सर मेरे हाथ पे कोहनी के नीचे ॐ का निशान है क्या सर मै इस्पेक्टर की तैयारी
    कर सकता हूँ

  19. सर में mp से हूँ और सब इंस्पेक्टर के लिये बुक कोन सी सही रहेगी। और आप बुक का नाम बता दीजिए।
    सर

  20. Sir main BE 8th sem ki digree kar rha hu kya main SI ka form bhar sakta hu BE sem ka exam desember m hoga or reselt jan m a jata h m jan tak hi graguate ho jaunga

  21. Sir mera engg.last sem (BE 8th sem)chal rha h ab jo SI ke form a rhe h kya m bar sakta hu or main jan m grajuate ho jaunga

  22. बन्टी

    सर मैं अभी 11th एग्रीकल्चर में पढ रहा हूं मुझे इंस्पेकटर बनने के लिए आगे कौन कौन सी पढाई करनी पडेगी

    1. आपके स्नातक या ग्रेजुएशन करना होगा … किसी भी सब्जेक्ट से .. बेहतर होगा कि आप एग्रीकल्चर से ही ग्रेजुएशन करे और भी अच्छे करियर विकल्प मिल जायेंगे

  23. sandeep yadav

    5th सेमेस्टर से इसका ऑनलाइन आवेदन दे सकता हु ………….

  24. Sir mujhe police me bharti hona h bachpan se mera sapna h lekin mere sholder pr kuch taake aaye hue h ..kahi koi frecture nhi h only skin pr h to kya me teyari kar skta hu sub ins. Ke liye plz teply me

  25. Sir main avi BE last sem (enng. 8th sem)main hu jiske exame disember m honge or rijelt jan m a jata h kya m SI ka form bhar sakta hu (mp SI)

    1. शिल्पी प्रकाशन और अरिहंत की किताबें अच्छी हैं, साथ ही पुलिस एक्ट और CRPC की कोई भी किताब ले लीजिये

    1. शिल्पी प्रकाशन और अरिहंत की किताबें अच्छी हैं

    1. अक्षय पहले आप डॉक्टर से मिल लीजिये | क्योकि मेडिकल में ये आपके लिए दिक्कत कर सकता है

      1. सर मैंने BA कम्प्लीट कर कर लिया है और मेरा उम्र 18 साल है क्या सब इंस्पेक्टर के लिए फॉर्म भर सकता हूँ .
        और सर क्या सब इंस्पेक्टर में बहुत से पद होते है क्या .
        सर क्या सब इंस्पेक्टर को केवल गोल टोपी ही मिलती है क्या इंस्पेक्टर जैसे टोपी नहीं मिलती है क्या ……… सर जवाब दीजिये please

    1. पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए – सब कुछ दिया गया है

  26. Sir 12 paas kiya hu SI ki taiyari ke liye आगे क्या करे मेरा १० में 70persent है १२ में ६७ पर्सनर है हो जायेगा सर प्लीज् bataye

    1. स्नातक या ग्रेजुएशन में अच्छे नंबर लाने का प्रयास कीजियेगा

    1. इसके लिए आपको बीटीसी के साथ TET प्राथमिक स्तर का एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा

  27. MD AFTAB khan

    हेलो सर सबइंस्पेक्टर बनने के लिए ग्रेजुएशन कंपल्सरी है

      1. Sir plz batayega Ki me 165ki height leker S.I. KE LIYE JAAA SKTA HU CAST (O. B. C. )
        AGAR Nhi to me kya kru

    1. ऊपर के जवाब देखिये \ आपके सवाल का जवाव ऊपर ही है

    1. Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board की वेबसाइट prpb.gov.in विजिट कीजिये

  28. ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष वाले apply कर सकते हैं क्या?

    1. वो विज्ञापन के ऊपर निर्भर करता है – मगर अंतिम परीक्षा तक आपके पास स्नातक की योग्यता हो नि चाहिए

  29. Sir Meri height 165 he kya me S.I. KE LIYE ELIGIBLE HU(OBC). AGAR NHI TO ME POLICE ME KYA KR SAKTA HU PLZZ SIR TELL ME

  30. SIR mujhe S I bana hai MAI graduation kar raha hu graduation complete hone tak meri Age 20 year 9 month ho jayegi koi problem to NAHI hogi…..

    1. उम्र से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए पोस्ट पर ध्यान दें

      1. सर अभी में १७ ईयर का हु और १० क्लास में हु और १२ क्लास के बाद कोनसा कोर्स करना होगा si बनने के लिए

  31. सर राजस्थान पुलिस भर्ती कब निकले गी और राजस्थान पुलिस दरोगा क लिए कोनसी बेस्ट किताबे रहे गी

  32. Sir mene 12 th biology se pass ki h or me inspector banana chahta hu to me aage kya karu plz sir batana

    1. आपको कम से कम स्नातक तो करना ही पड़ेगा| बगैर स्नाताक या ग्रेजुएशन के आप पुलिस उपनिरीक्षक का फॉर्म नहीं भर सकते हैं

    1. जी कॉमर्स वाले भी दरोगा बन सकते हैं …. स्नातक होना ज़रूरी है

  33. amleshwar singh

    सर मुझे बताइये की सुब इंस्पॉक्टर का भर्ती सभी वर्ष निकलता है क्या और कब निकालता है छ. ग . का अच्छा कोचिंग सेंटर कहा है

    1. दरोगा की भरती रिक्तियों पर निर्भर करती है – कोचिंग सेण्टर आप कहीं भी ज्वाइन कर सकते हैं .. बशर्ते आप को सिलेबस पूरा कवर करना होगा | सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दीजिये

    1. अपने शारीरिक क्षमता के लिए दौड़ना आरंभ कर दीजिये और मैथ्स , रीजनिंग, सामान्य अध्ययन , पुलिस एक्ट की किताबे पढना शुरू कर दीजिये , हिंदी और इंग्लिश पर भी ध्यान दीजिये खास तौर पर हिंदी पर

  34. सर और मैडम मेरे 12th 58 प्रतिशत अए थे और विषय भी कुछ खास नही है फिर भी मै पोलीस मै भार्ती हो सकती हू

    1. स्नातक ज्यादा मायने रखता है POLICE Inspector बनने के लिए

  35. सर मैंने २०१३ में बारहवीं की है
    मैं हेड कांस्टेबल या असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर में भर्ती होना चाहता हु
    इसमे मुझे बताये की जरूरी कागजात क्या क्या चाहिए और क्या मैं असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर में भर्ती हो सकता हु। दस्तावेजो के नाम भी बताए हम्बल रिक्वेस्ट है प्लीज।

    1. राजेश जी पहली बात तो ये कि असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपका स्नातक होना ज़रूरी है – डॉक्यूमेंट कुछ भी नहीं चाहिए फॉर्म भरते वक़्त – हाँ भर्ती के सारे चरणों को पास करने के दरम्यान आपको अपने दस्तावेज़ वेरीफाई कराने पड़ेंगें —

  36. सर फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा

    1. दरोगा का फॉर्म भरते वक़्त कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लगेगा

    1. फॉर्म आने पर फॉर्म भरिये और तयारी अभी से शुरू कर दीजिये

  37. Sir police me bharti hone ke liye padhai kitni chahiye…
    Degree hona jaruri hai kya….?
    Plz sir reply jarur kijiyega..
    ThanQ…..!

    1. ये निर्भर करता है कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं | स्नातक ज़रूरी है ज़्यादातर पदों के लिए

  38. संजय सिंह

    मैं उप्र का निवासी हूं। मेरा जन्म तिथि है २९ सितंबर १९९३। कृपया मुझे बताएं कि उप्र एस आई ( दरोगा ) परीक्षा की अधिकतम उम्र सीमा क्या है ?

    1. उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा बनने के लिए अधिकतम उम्र सीमा है 28 वर्ष – आप भर सकते हैं आपके पास अभी पर्याप्त समय है

  39. Gudiya chaturvedi

    दरोगा के पद के लिए अधिकतम उम्र कितनी है

  40. सर,
    मै इंटर की परीक्षा बायोलॉजी से पास की हैं ,इंटर में पर्सेंट ६५.६ हैं ,और 10th में ७२ .३ हैं ! क्या मैं अब सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर सकता huin .यदि हा to कैसे ?
    प्लीज सर मार्गदर्सन मेरा करे !

  41. Sir mai si banna chachti hu par jisse bhi puchti hu kya karu kis chiz ki taiyari karu koi sahi jabbab ni deta ialiye mai bahot confused hu bsc secondear kr rhi hu or Sirbachpan m mera hath tut gya tha to mera hath thodha tricha h plz sir app btaiye mai kya karu

    1. किसी सरकारी डॉक्टर से मिलकर पहले अपने हाथ के बारे में जानकारी लीजिये कि आप दरोगा के लिए मेडिकली फिट भी हैं की नहीं – अगर नहीं तो एसएससी के लिए तैयारी कर सकती हैं आप

  42. SIR MERE 12 TH BIO. ME 58 % OR B A FINAL ME 52 % MARKS HAI OR SAAT ME ITI ELECTRICIAN 73 % SE PASS KI H OR ME INDIAN AIR FORCE JOIN KARNA CHAHTA HU KYA KOI OPATION HE MERE PASS…
    OR MUJE KYA KARNA HOGA.. ISKE LIYE….:-(:-(:-(

    1. भारतीय वायु सेना में ग्रुप X और Y के लिए हर साल रिक्तियां आती है … आप रोज़गार सम्बन्धी विज्ञापनों को देखते रहिये | विज्ञापन आते ही अप्लाई कर दीजिये

  43. Sir, mai daroga bnana chahta hu, sir mujhe daroga bnane k liy written test me kaisi tyari karni chahiy, kis kaise Question ko padhna chahiy और, Interview me ke liye kaisi tyari karni padti hai. Plz Plz help me sir

    1. शुभम , आपको सामान्य अध्ययन , पुलिस एक्ट , मोटर एक्ट , crpc और ipc के बारे में स्टडी कर लेना चाहिए लिखित एग्जाम के लिए

  44. सर मुझे दौरे की बिमारी थी पर अस ठीक हो गयी है तो क्या हम पुलिस बन सकते hai

  45. Sir mere hath me ek tatto ha to isse mujhe koi parashni ho sakthi ha mene suna ha ki isse police me nhi ja sakthe.
    So plz sir mera ye confusion dur krne me meri help kre

  46. शैलेंद्र प्रताप सिंह

    सर टैटू वाले लोग क्यों नही जा सकते कारन तो बताइए

    1. हमने पहले ही कहा कि टैटू वालों की स्थिति साफ़ नहीं है | वैसे टैटू हटाये भी जा सकते हैं

  47. सब -इंस्पेक्टर बनने के लिए किस बेस से लिया जाता है १०वीं 12वीं या Ba स्नातक के आधार पर लिया जाता है ?

        1. हाँ बशर्ते उसका bca किसी UGC से मान्यता प्राप्त कॉलेज से हुआ हो

  48. Sir meri age 17 year hai me Daroga ki teyari Karna chahti hu Kya me kr sakti hu meri hight 5. 5 hai and sir me b. Com kr rhi hu mujhe kitni year wait krna pdega job ke lie

  49. सर मेरे लोअर बैक में कोई नश दब गया था जिसका मैंने सर्जरी कराई है तो क्या अब मैं उत्तर प्रदेश सबइंस्पेक्टर बन सकता हु
    ….. सर रिप्लाई जरूर करिये प्लीज ..

    1. एक बार डॉक्टर से भेंट कर लीजिये सरकारी अस्पताल जाकर … वो आपको सही राय दे पाएंगे| वैसे हमारे हिसाब से कोई दिक्कत नहीं है

  50. सर मैंने BA कम्प्लीट कर लिया और मेरा उम्र 18 साल है क्या मै सब इंस्पेक्टर के iye

  51. सर मैंने BA कम्प्लीट कर लिया और मेरा उम्र 18 साल है क्या मै सब इंस्पेक्टर के लिए फॉर्म भर सकता हूँ .
    सर क्या सब इंस्पेक्टर में भी बहुत से पद होते है क्या .
    सर सब इंस्पेक्टर की टोपी गोल होती है क्या .

    1. साजिद २१ वर्ष की आयु होना ज़रूरी है | और सब इंस्पेक्टर के समकक्ष प्लाटून कमांडर कि पोस्ट होती है लेकिन PAC में | सिविल पुलिस में सब इंस्पेक्टर कि ही भर्ती होती है

  52. Sir meri eyes kamjor he mujko cashma ke number he 2 – he sir kiya s.i ban sakti hu k nhi sir plzzzz reply प्ल्ज़्ज़्ज़्ज़

    1. हाँ बस विज़न ६/६ का होना चाहिए चश्मा लगाने के बाद| फिर भी किसी सरकारी डॉक्टर से राइ ले लीजिये तो ज्यादा अच्छा है

    1. मैथ्स हाई स्कूल या इंटर स्तर का पूछा जाता है

  53. सर में १२थ आर्ट्स के बाद g.n.म नर्सिंग की hai b.aनहीं kya है क्या में सब इंस्पेक्टर बन सकता hu क्या प्लीज रीप्ले

    1. बीएससी एक अच्छा कोर्स है … इस छोड़ने की क्या ज़रुरत है .. क्योकि बीसीए में आपको नए सिरे से दाखिला लेना पड़ेगा

    1. रीजनिंग , गणित , सामान्य ज्ञान , हिंदी, पुलिस एक्ट और CRPC को पढना स्टार्ट कर दीजिये |

  54. Sir mujhe bataiye kya education me parsent limit hogi kya mere highschool, intermediate, graduation inme kisi me 50 parsent nahi hai .Mujhe kya karna chahiye?

    1. राजवर्धन ये तो विज्ञापन पर निर्भर करता है और आप की केटेगरी पर ..,

  55. Bikash prasad yadav

    .सर मेरा hight ५ फिट २ इंच है तो मै दरोगा की तैयारी कर सकता हु और इस के लीये मुझे बी.ए पास होना जरुरी है ,
    कया हिंदी (होन्स ) वाला स्टूडेंट इस को अप्पले कर सकता है इस में कितना उम्र वाला आदमी अप्पले कर सकता है . और मै झारखण्ड से हु kiripya मुझे जयादा से जयादा जानकारी दे सर . avhi मे बी ऐ पार्ट १ में हु इस का सलेबस के बारे में बतावे हमें .

    1. पहले पूरी पोस्ट पढ़िए आपके लगभग सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे

  56. एक सिपाही दरोगा कैसे बनता है क्या नियम है
    और
    एक अधिवक्ता जज किस नियम से बनता है।

  57. Ranjan kumar pandey

    Sir sub inspector me general ke lye height kitni honi chahiye or kya pair me kata hua nishan ho to medical me chhat jayenge

    1. पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़िए – दरोगा के लिए जनरल केटेगरी की सारी बाते लिखी हैं

  58. Sir
    M abhi bsc ist year kr rha hu
    Meri age 20 ho gyi
    Meri category OBC h
    Mane 12th 2015 m kiya tha
    Mujhe sub inspector banna h
    Meri hight 168 h itni hight m hoga ya nhi
    M kon shi tayari krun ki mera sub inspector m selection ho jaye
    Pls mera marg darshan kren

  59. सर में ोब्स कास्ट से हु तो मुझे सुब इंस्पेक्टर बनने के लिए डी एडी बी ए डी करना जरुरी हे कृपया मुझे बताएं
    और में अभी 10th पास हु तो मुझे कोण सा सब्जेक्ट लेना चाहिए प्लीज सुज्जेस करे सर !

      1. Sir मेरी हाइट ५.७ ह क्या म सबइंस्पेक्टर बन सकता हु और सर जो इसका रिटेन टेस्ट आता ह वो MCQ टाइप आता ह या पूरा solve करना पड़ता ह और बुक स्टोर पर क्या कहना पड़ता ह बुक लेने के लिए सर मेरी सारी बात का जवाब जरूर दे धन्यवाद जी

  60. Hello sir mai abhi B.com first year me hu kya mera final digree complete hone tak matalab 2021 tak aaj jo PSI 2017 ka syllabus hai to vahi rahega ya badal jayega. Please btaiye ……

  61. Sir maths ke सवाल कैसे आएंगे si ke पेपर में और इसके लिए कोनसा पेपर dena hoga replay

  62. मै महाराष्ट्र से हु मै PSI बनना चाहता हु .तो मै कोन-कोनसी बुक खरेदु . Please बताइये……….

  63. सर जी कोई फिजिकल के तयारी करने का स्कूल ही का हमको बताइय प्लीज़ सर हमारा नो 7903247462

    1. अपने राज्य के शारीरिक मानक को देख कर पहले खुद से schedule बनाईये |

    1. जी अंकुर आप सब इंस्पेक्टर या DSP या आईपीएस बन सकते हैं | आप अपने लक्ष्य का चुनाव करके तैयारी आरम्भ कर दीजिये | बेहतर भविष्य की शुभकामनायें

    1. सारे सब्जेक्ट को नियमित रूप से बार बार पढ़िए | यकीन करिए फायेदा होगा ..

  64. सर मेरा हार्निया Ka ऑपरेशन हुआ था क्या में सब इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई कर सकता huu

    1. पहले जांच करवा लीजिये .. उपचार के बाद ये बाधा नहीं रहेगी –

  65. munshi kumar bairwa

    डिअर सर में मुंशी कुमार बैरवा जो की जयपुर जिले के फागी तहसील का रहने वाला हु में पुलिस अफसर बनना चाहता हु में खूब मेहनत करता हु और दिन पुलिस अफसर जरूर बनूँगा

  66. Sir .S I me jaane k liy gradution to kisi bhi subject se kar sakte h na …
    Or ha sir me S C se belong karta hu or meri hight 170 h kya m govt.se SI ki 1 post le sakta hu …..
    Thank you sir

  67. Hello sir mai inspector banna chahti hu ar maine bsc kia hua h plz kuch bataiye ab kb bhartiya niklengi inspector ki ar mujhe kya karna chaiye ar meri height 5.2 to kyamai apply kr sakti hu.

    1. Meine up si K liye group create kiya H agr Kisi ko add hona h to mere no pr police likh kr msg kr skte Ho or Hnn ldkiyon K liye b create kr rkha h girls add hona chahe to girls police likh kr msg kr skte H
      7500276261

    1. दीप्ती टाइपिंग नहीं मांगता | हाँ अगर पोस्ट क्लार्कियल दरोगा की है तो ज़रूर मांगेगा

    1. इंस्पेक्टर को आप ऐसे समझिये इन-स्पेक्टर – अन्दर तक देखने वाला – मामले की पड़ताल करने वाला – विवेचना अधिकारी होता है इंस्पेक्टर

  68. Sir 12th mere 275 no hai kiya me pulish me bharti hona chata hu aur me ek muslim kiya me ho sakta hoo meri age abhi 18 ki hai please sir bataye

  69. सर मेने कुछ वीडियो देखी जिनमे si मे कई प्रकार की जॉब होती हैं पर सर मुझे दरोगा बनना हैं तो 12th किस बिषय से होना चाहिए एवं ग्रेजुशन कहॉ तक होनी चाहिए और कौनसे बिषय से

    1. आप एस आई की रैंक पर होते हैं तो आप की ड्यूटी कहीं पर भी हो सकती है .. ये आपके कप्तान और आपके रिकॉर्ड पर निर्भर करता है

  70. सर क्या 12th में 50 % ना हो और स्नातक में हो तो क्या सब -इंस्पेक्टर में आबेदन कर सकते है ?

  71. नमस्ते सर क्या आप मुझे बता सकते है की डॉक्टरी मैं क्या क्या करते हैं कृपया विस्तार से बताये धन्यबाद !!

  72. Comment:
    sir meri hight kuch kam hai aur meri age 18 year hai aur mai 12 mai hu to kya mai inspector ban skta hu
    hight 169 cm hai mai general hu

  73. सर दारोगा बनने के लिऐ 10वीं 12वीं में कितना प्रतिशत लाना पडेगा

  74. सर मेरी उम्र 25 वर्ष ह और मै आर्मी मे हु मेरी आर्मी मे 4 साल सर्विस ह मेरा सपना ह की मै आर्मी मे 15 साल पुरी करके पुलिस मे सी लगु।लेकीन अभी मै 12 तक पढा हु और 12 वी मे 48% अंक ह ओर वोभी आर्ट विषय से ।फिर भी मेरा ये सपना ह ।क्या ऐसा हो सकता ह।

  75. सर मेरी उम्र 25 वर्ष ह और मै आर्मी मे हु मेरी आर्मी मे 4 साल सर्विस ह मेरा सपना ह की मै आर्मी मे 15 साल पुरी करके पुलिस मे सी लगु।लेकीन अभी मै 12 तक पढा हु और 12 वी मे 48% अंक ह ओर वोभी आर्ट विषय से । लेकिन फिजीकल मेरा बिल्कुल फिट है।फिर भी मेरा ये सपना ह ।क्या ऐसा हो सकता ह।

  76. DHARMENDRA KOSHAL

    hello सर में मप्र से हु मेने बीए ४९% से किया हे ओर में एससी कैटिगिरी में आता हु क्या में एसआई के लिए अप्प्लाई कर सकता हु

  77. अगर कभी बचपन मे किसी का पैर टूट गया हो तो क्या वह पुलिस भर्ती मेडिकल में अनफिट हो सकता है?

  78. Meine up si K liye group create kiya H agr Kisi ko add hona h to mere no pr police likh kr msg kr skte Ho or Hnn ldkiyon K liye b create kr rkha h girls add hona chahe to girls police likh kr msg kr skte H
    7500276261

  79. Comment:सर एक निवेदन है उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती कब निकलने वाली है सर please please.

  80. Sir Mai present time me B. Tech civil engineering ke secondier me है
    Mai U.P. S. I. Banana chahta हु
    Iske liye Mai kya kru

  81. सर फाइनल मेरिट लिस्ट सब इंस्पेक्टर का कैसे तैयार होगा बिहार में सीट कम है . प्रोसेस कैसे होगा अगर सिस्टम से ाताएँगे तो काफी हेल्प मिलेगी.

  82. Vipin Kumar Patel

    सर मै मध्यप्रदेश पुलिस मे कान्स्टेबल के पद पर कार्यरत हूँ | अगर मै पुलिस मे किसी बङे पोस्ट के लिये आवेदन करता हूँ तो क्या कुछ छूट मिलेगी यदि हाँ तो किन किन पोस्टो मे और क्या क्या छूट मिलेगी

  83. सर बिहार पुलिस की दरोगा के लिए कैसे तेरी करे क्या पढ़े
    कोइन सी किताब ख़रीदे ……?

  84. Bhqi मेरी आखो की रोशनी बहुत कम है क्या मै लेजर ऑपरेशन करवा कर पुलिस मै अप्प्लाय कर सकता हु मेरा उम्र २० साल है बी कॉम कम्प्लीट कर चुका हु plzz जल्दी रीप्ले दो

  85. Sir! Hum agr 1st year me hai ar hm Bihar police me job hogya hai to sir! Aap plz ye btaye Ki hum Ag दरोगा bn na chahene to uske liYe to graduate hona jaruri hoga but sir! Hum to graduation ke years me to job Kr rhe hai to aap ye btaye Ki kya mera graduation ka degree ka manta rhega ya phr koi dikkt to nhi hogi na…SIR! 1bat ar puchni hai apse ..hum agr Bihar police Me hai to kya promotion hokr hm daroga bn skte hai ya phr ar kch krna hoga Daroga bn ne ke liYe….SIR! Plz Rply jarur dijiyega .

  86. 10th पास हो और ४७% अंक हो तो उससे कोई फर्क पद सकता है ? और उसकी एग्जाम कब आ सकती है?

    1. नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता | बाकी एस आई के पोस्ट के विज्ञापन पर निर्भर करता है

  87. सर मुझे Rajasthan पुलिस में बैण्ड मास्टर बननाहै
    क्या proscess hai exam होगा या nhi

  88. प्रदेश पाली

    महोदय मेरी उचाई १६६ से.मी. है ।क्या कम हाईट वाले को दरोगा में भर्ती नहीं लिया जा सकता है। मै अं पि वर्ग का हू।कृपया बताये।

  89. प्रदेश पाली

    पुलीस विभाग में कम हाईट के लिए कौन कौन से पद है जिसमें भर्ती हो सकते हैं।

  90. सर क्या आप मुझे ये बता सकते है की मेरी बी.कॉम कम्पलीट होने मई अभी १ साल है अभी मैं बी.कॉम फाइनल ईयर मई हु
    सर मई दरोगा के लिए तयारी करना चाहता हु तो मुझे कोनसी बुक्स लेनी चाहिए और वो किस नाम से होंगी और किस राइटर की होंगी ..सर प्ल्ज़ रिप्लाई

  91. मेरी उम्र अभी २२ है और सर मई अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हु …सर मेरी हाइट वगेरा सब ठीक है बीएस स्टडी के लिए मटेरियल कोनसा लाना होगा वो मुझे ज्ञान नहीं है प्ल्ज़ सर बताना जरूर

  92. इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करना होगा डारेक्ट इंस्पेक्टर बनना जा सकता है क्या सर और पुलिस का पेपर के लिए कितनी उम्र चाहिए रिप्लाई प्लीज सर

  93. सर कॉन्सटेबंल की पोस्ट से इंस्पेक्टर तक जाने में कितना टाइम लग जाता h

    1. भारतीय इतिहास , भारतीय भूगोल , विश्व का भूगोल , भारतीय अर्थव्यवस्था , राजव्यवस्था , सामान्य विज्ञान

  94. Comment: Sir mera name satyam pawar he me si bana chahata hu par प्राइवेट पार्ट ka ऑपरेशन hu he lekin me ab Puri tara se thik hu ky me kya me si ban sakta hu

  95. सर ..Meri सिस्टर ने होम साइंस से १२ Kiya है ..तो क्या वो सब inspector बन Sakti h?

    1. नहीं .. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कराता है up si (daroga ) की परीक्षा

  96. Sir I m post gradute from comrce. My question is SI genral k liye age limit kya h minimum or maximum plz sir reply

    1. अलग अलग राज्यों में अलग अलग है सिकंदर – बिहार में 37 तो उत्तर प्रदेश में 28 वही मप्र में 25 ही है

    1. किस राज्य के दरोगा का फॉर्म भरना है आपको ?? जयेंद्र

    1. ये अलग अलग राज्य के विज्ञापनों पर निर्भर करता है

    1. किताबे वही रहेंगी | बस बिहार स्पेशल ले लीजिये

    1. Saif pahle Graduation karna padega aapko Sub Inspector banane ke liye .. Graduation hona zaroori hai . Bcom ke baad aap apply kar sakte hain

    1. अपनी ऑय साईट चेक करा लीजिये चस्मा के बाद ६/६ है तो कोई दिक्कत नहीं

    1. नहीं आदित्य .. knee Lock वालो के लिए समस्या है .. तेज़ दौड़ने में ये दिक्कत आती है |

    1. राकेश आपको सिर्फ ग्रेजुएशन ही करना है | सब इंस्पेक्टर की भर्ती में स्नातक के विषयों का उतना महत्त्व नहीं है | परीक्षा के लिए तो आपको बहुत कुछ पढना पड़ेगा | यानि के सभी सब्जेक्ट जो अभी आप पढ़ रहे हैं

  97. Comment:
    ram ram Ji,
    sir jiiii

    mere 10 + 12 class mein grace h or mein s.I. banna chahata hu to ky sir m s.I. ki taiyari kar sakta hu kya plz sir batana mujhe

    ram ram sa

  98. सर मै सब इंस्पेक्टर के लिए gk GS स्पीडी का बुक से पढ़ सकती हूँ

    1. हां कल्पना मगर साथ ही CRPC और IPC के साथ साथ पुलिस एक्ट की भी किताबे ले लीजिये |

  99. सर मैं बीए पास 45 परसेंट हूं क्या मैं SI की तैयारी कर सकता हूं एक पोस्ट ग्रेजुएट की जॉब पा सकता हूं कंपटीशन की तैयारी कर के

    1. राजकुमार ये विज्ञापन पर निर्भर करता है | वैसे 50 प्ररिशत चाहिए होता है

  100. Sir Mai BSC kiye hu
    Sb inspector ke liye kon se slebrs anivarya hai padna kya kya tyari krni hogi sir hmko running complete hai hamari5 km

    1. पैरो के बीच में तकिया लगा कर सोइए और किसी फिजिओथेरेपिस्त से मिलिए

  101. अनीष मिश्रा

    मेरे दोनो घुटने आपस मे सटते है,इससे दरोगा के लिए कोई कठिनाई तो नही आएगी

  102. सर मेरा बी.ए. 1styear में भूगोल सब्ज के १स्ट पेपर में 9 नंबर है क्या में upsi के लिए अप्लाई कर सकता हु

  103. सर आप ये बताये की उम्र कितनी से कितनी लेते हे कितने दिन तक हम भर्ती देख सकते हे और स्टडी में क्या होना चाहिए

  104. Bsc maths अच्छा रहेगा या
    BA maths
    अगर में BA MATHS से स्नातक करे तो कैसे रहेगा

  105. Om prakash kumar goswami

    सर मेरा अगुठा बचपन मे कट गया था लेके फिर डाउकटर जोडा लेकी उसमे कूछ दाग रह गया ओर अभी तक है ओर हमार शरीर मे कूछ जले हुऐ दाग सर कया मे बिहार पुलिस जवाईन कर सकता हू

  106. Om prakash kumar goswami

    सर मेरा अगुठा बचपन मे कट गया था लेके फिर डाउकटर जोडा लेकी उसमे कूछ दाग रह गया ओर अभी तक है ओर हमार शरीर मे कूछ जले हुऐ दाग सर कया मे बिहार पुलिस जवाईन कर सकता हू

    1. Age UP के लिए 28 साल – वेट का कोई नियम नहीं – और एजुकेशन स्नातक (ग्रेजुएशन) होना चाहिए

  107. Sir me commerce se 12th Kar Raha hoon
    SI ke liye muje aage kya Karna chahiye
    Sir kya me B.COM ke baad apply Kar Sakta hoon

  108. Mere gale or hath me pramament tattoos hai to kya main sub-inspector me join ho skta hun…..Plzz say me correct answer
    Kyoki maine google or youtube dono pe search kiya but kahi bhi mujhe clear answer nhi ….Plz say

  109. सर में स्पोर्ट पर्सन हु मुझे स्पोर्ट पर्सन होने का कोई लाभ होगा

    1. किस स्तर के स्पोर्ट पर्सन है ये निर्भर करता है | हालांकि लाभ मिलेगा

  110. क्या इंस्पेक्टर बनने के लिए गणित जरुरी हे अगर मुझे पुलिस इंस्पेक्टर बनना हे तो कुछ पैसे भी भरने होते है क्या और कितने पैसे भरना पड़ेंगे मेरा मो. ७९८४०९५०८२ पर जवाब दो प्लीज प्लीज आपका दोस्त इमरान शाह

  111. Sir m 12th पीसीएम से हु s i के लिए कितने नंबर लाने जरूरी h और आगे क्या कोर्स करू

  112. हेलो ,सर मई अभी B.कॉम कर रहा हूँ पर मेरा कोई ओनर्स सब्जेक्ट नहीं है तोह क्या मई दरोगा बन सकता हूँ

  113. हेलो ,सर मई अभी B.कॉम कर रहा हूँ पर मेरा कोई ओनर्स सब्जेक्ट नहीं है तोह क्या मई दरोगा बन सकता हूँ

  114. हेलो ,सर मई अभी B.कॉम कर रहा हूँ पर मेरा कोई ओनर्स सब्जेक्ट नहीं है तोह क्या मई दरोगा बन सकता हूँ

  115. हेलो ,सर मई अभी B.कॉम कर रहा हूँ पर मेरा कोई ओनर्स सब्जेक्ट नहीं है तोह क्या मई दरोगा बन सकता हूँ

  116. मई पुलिस बनाचता हु पर मई टेंथ पास हु क्या मई लायक हु

  117. सर मेरा हार्ट राइट साइड में h क्या में सुब इंस्पेक्टर बनाने के अप्लाई kar सकता हु प्लीज tell or call 7895741381

    1. डॉक्टर से कंसल्ट कर लीजिये | हमारा कुछ भी कहना सही नहीं है | आपका केस अपवाद है | डॉक्टर या पुलिस विभाग का कोई अधिकारी ही इस बारे में आपको सही जानकारी दे सकता है | क्षमा चाहते हैं कि हम आप के उत्तर को देने में असमर्थ है

    1. अलग अलग राज्यों में सब इंस्पेक्टर के उम्र अलग अलग है

  118. सर मेरा लेफ्ट हाथ टूट गया था जिसका मैंने इलाज कराया था जो की ठीक हो गया है
    लेकिन देखने पर पता चल जाता है की मेरा हाथ टुटा हुआ है
    तो सर इससे दरोगा के मेडिकल में कोई प्रॉब्लम हो सकती है क्या प्लीज सर रिप्लाई me

    1. पहले सरकारी अस्पताल में अपने हाथ का निरिक्षण कराएँ | अगर मूवमेंट में कोई दिक्कत नही तो मेडिकल में कोई इशू नहीं होना चाहिए | बाकी सरकारी डॉक्टर के परामर्श को ज़रूर लें

  119. सर मूवमेंट में कोई दिक्कत नई है बस सिर्फ देख्ने में पता चल जाता है की मेरा हाथ टुटा हुआ है
    तो कोई पॉब्लम नई होनी चाहिए

  120. सर क्या में दरोगा की तैयारी अभी से कर सकता हु क्या में अभी ९थ class में हु और करसकता हु तो कैसे करू तैयारी मेरा सपना है दरोगा बनेका

  121. Sir police me kaam karna mera bachpan ka sapna h par mere ek kaan ka parda phat gya h kya m ab bhii aply kar sakti hu. Please jvab dena .m opration karva lungi.?????jay hind sir

  122. सर जी graduation last year me hai to दरोगा k liye apply kar skte hai ya nahi pls sir bata दीजिये

    1. दरोगा के विज्ञापन पर निर्भर करता है | वैसे सामान्यतया मौका मिलता है लास्ट इयर्स के स्टूडेंट को

  123. नमस्ते सर म बीए १स्ट एअर कर रहा हु और म हरयाणा से हु म अस.आई.बनना चाहता हु आप मुझे तैयारी करने के लिए कोई अच्छी पुस्तक बताइए

    1. निचे के जवाब देखें आप .. लिखा हुआ है सारी पुस्तकों का नाम

    1. राज्यनुसार अलग अलग है | उत्तर प्रदेश में सामान्य केटेगरी के लिए 28 वर्ष अधिकतम सीमा है

  124. क्या एडमिन सर यह बता सकते हैं किसी के बॉडी में टैटू बना हो तो वह इसके पात्र हैं चाहे वह सेंट्रल से हो या राज्य से हो पुलिस विभाग की किसी भी पोस्टिंग पद के लिए

  125. अंकुर मिश्र

    सर क्या दरोगा भर्ती में ग्रेजुएशन लेता है क्या

  126. Sir main pehle chasma lagata tha but abhi lesic ledger karva k chasma utarva diya hun medical me koi problem to nhi hogi

  127. Sir agr koi police me hi jana chahta h bt age ki agr problem ho to uske liye kuchh ho sakta h, ai me 28 maangte h aur meri 28 ho chuki…

  128. सर क्या up पुलिस se आईपीएस ban सकते है?
    अगर haa toh कैसे?

  129. सर कम से कम लम्बाई कितनी होनी चाहिए अगर किसी की लम्बाई थोड़ी कम है तो वो क्या करे बताये ज़रूर

  130. LAKHINDRA MURMU

    नमस्कार सर आपको बहुत- बहुत धन्यबात ! सर आप बताएँगे की जिला पुलिस या daरोga के लिए शारीरिक वजन कभी कोईं पाम दंड है काया प्लीज सर जरूर बताएगा आपका जवाब का इंतजार है धन्यबाद !

  131. Sir . SSC cgl se Daroga kaise bana Jaye.
    Kya form me kuch special select karna hota Hai.
    Maine SSC cgl ka pt qualify kiya hu. Mains me iske liye Kya choose karna hoga.

  132. SIR DGP BANNE KE LIYA KIYA KARNA PADEGA KYA MAIN SEEDHA DGP KI POST PE JA SAKTA हु
    MAIN DELHI KA DGP BANNA CHAHTA HU

    1. नहीं और वैसे भी दिल्ली में DGP नहीं बल्कि CP (कमिश्नर ऑफ़ पुलिस) पुलिस आयुक्त का पद उच्च होता है

  133. Abhimanyu kumar

    Sir please i requested u .reply jrur krna …mujhe inspector banana hai or mai avi 12th exam de rha hu 2018 me aage kya pdhai krni chahiaa or mere teeth ka chauva dono side ka 1,1 khol ho Gya hai or mere kan bahta hai kya mujhe krna chahiaa kuchh smjh nhi aarha hai please mujhe aap se request hai btae sb chij ka solutions or khas kr teeth or kan ka

  134. Sir m mp se hu mujhe agr T.I. k liye apply krna h to konse exam dene honge jaise ki sir mppsc dene k bd sdm yaa or bhi kahi sari post hoti to plzz sir reply kr k jarur btaiye ki kis exam ko dena h…

    1. हम पहले ही बता चुके है कि टैटू वालों कि स्थिति स्पस्ट नहीं है .. बेहतर होगा हटा लीजिये

  135. फराज खान

    sir इसमे लिखित परीक्षा मे कुछ लिखने के लिए देते हैं क्या

  136. Sir jo likhit exam hona hai vah kis prakar dena hai ki kya vah bhi objective type hoti hai ya deep me likh a hota hai

  137. sir Mai 12th compartment ka student hu aur Mai aage HINDI se B. A Kar raha hu aur Mai daroga ki taiyari karna chahta hu aage koyi dikkat to nahi hogi plz reply sir

  138. Nikhil Kumar pandey

    Sir mai Bihar se hu kya sir arts wale student droga ban shakte hai to aap mughe suggest kijiye sir mai daroga banna chahta hu sir please replay me sir

  139. नरेंद्र

    सर मैं यूपी से हूं मैं UPSIकी भर्ती देखनी है तो मेरे ग्रेजुएशन 48 परसेंटेज क्या मैं UPSI का फॉर्म भर सकता हूं प्लीज सर जवाब देना

    1. kaisebane