PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि PCS बनना है तो कैसे करें तैयारीPCS कैसे बनेPCS बनने के लिए पढ़े कौन कौन से किताबें , UPPSC की तैयारी कैसे करे -अब जबकि पीसीएस 2017 की  प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 24 सितम्बर आ चुकी तो आपके पास बहुत ज्यादा दिन नहीं बचे हैं |दोस्तों, राज्य स्तरीय परीक्षाओं में सबसे पहले पायदान पर आता है उस राज्य का सिविल सर्विसेज एग्जाम- पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam UPPSC Exam) को लेकर लोगों के दिमाग में कई सारे सवाल होते हैं – जैसे कि  पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  में कितने पेपर होते हैं , पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  में कितने एग्जाम होते हैं , पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam) के लिए Age कितनी चाहिए -पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  के लिए कौन सी बुक पढ़े -तो  आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं जो PCS Pre Exam aur PCS Main Exam से सम्बंधित हैं तो – चलिए सबसे पहले हम आपको पीसीएस परीक्षा के प्रारूप के बारे में बता दें , उसके बाद फिर देखते हैं कि UPPSC  पीसीएस परीक्षा  की तैयारी कैसे करे

पीसीएस परीक्षा के प्रारूप के बारे में

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप – PCS Pre Exam का प्रारूप

PCS Pre में Paper की संख्या : PCS Pre. एग्जाम  मे 2 Compulsory Paper होगे वो भी २ शिफ्ट में
PCS Pre में  Marks अंक :दोनो Paper 200-200 Marks को होगे. जिनका समय 2-2 घण्टे का होगा।
PCS Pre एग्जाम Questions की संख्या : Objective Type के इन Papers मे 100-150 Questions पूछे जा सकते है।
Qualifying Marks : इसमे दूसरे  Paper CSAT Pattern पर होगा. जिसमे 33% Qualifying Marks होगा

पीसीएस मुख्य (लिखित) परीक्षा का प्रारूप – PCS Mains Exam का प्रारूप

PCS Mains First Paper :PCS Mains मे 150 अंक की General Hindi, 150 अंक का General Studies
PCS Mains Second Paper :PCS Mains मे 150 अंक की General Hindi, 150 अंक का General Studies
Time :दोनो Paper के लिए 2-2 घण्टे का कुल समय निर्धारित

Subject in Main Exam – UPPSC – PCS 2017 Exams – वैकल्पिक विषय के बारे में जानकारी 

UPPSC  में अभी दो विषय लेने होते हैं।ये दोनों 800 नंबर के होते हैं।इनके कुल चार पेपर होते हैं यानि प्रत्येक पेपर 200 नंबर का। Uppcs में GS का पेपर 400 नंबर का वस्तुनिष्ट (Objective)प्रकार का होता है।इसमें 200 नंबर के के दो पेपर होते हैं । Uppcs में हिंदी का 150 नंबर का एक पेपर होता है। इसी तरह निबंध का 150 नंबर का एक पेपर होता है जिसमे 3 निबंध लिखने होते हैं।ये निबंध तीन खण्डों में बटे होते हैं और हर खण्ड से एक निबंध करना होता है। Uppcs में इंटरव्यू 200 नंबर का होता है। इस प्रकार Uppcs की परीक्षा कुल 1700 की होती है।जिसमें से यदि 1150 अंक आ जाएं तो SDM का पद प्राप्त हो जाता है। इससे कम नंबर आने पर बाकी की पोस्ट मिलती है जैसे पुलिस उप अधीक्षक, जिला पंचायत अधिकारी , चकबंदी अधिकारी , सेवायोजन अधिकारी जैसे पद होते हैं |

जैसा हमने आप को बताया UPPSC मेंस की परीक्षा में 2 पेपर आपको वैकल्पिक विषय (Optional Subjects) के रूप में लेने होंगे |उन वैकल्पिक विषयों की लिस्ट (UP PSC Optional Subjects List)  हम आपको निचे दे रहे हैं 

  • कृषि/Agriculture
  • जीव विज्ञान/Zoology
  • रसायन विज्ञान/Chemistry
  • भौतिकी/Physics
  • गणित/Mathematics
  • भूगोल/Geography
  • अर्थशास्त्र/Economics
  • सामाजिक विज्ञान/Sociology
  • दर्शनशास्त्र/Philosophy
  • भूगर्भशास्त्र/Geology
  • मनोविज्ञान/Psychology
  • वनस्पति विज्ञान/Botany
  • कानून/Law
  • पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान/Animal Husbandry & Veterinary Science
  • सांख्यिकी/Statistics
  • प्रबंधन/Management
  • राजनीतिक विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध/ Political Science & International Relations
  • इतिहास/History
  • सामाजिक कार्य/Social Work
  • मानवशास्त्र/Anthropology
  • सिविल इंजीनियरिंग/Civil Engineering
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग/Mechanical Engineering
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/Electrical Engineering
  • वाणिज्य एवं लेखा/Commerce & Accountancy
  • लोक प्रशासन/Public Administration
  • कृषि इंजीनियरिंग/Agricultural Engineering
  • रक्षा अध्ययन/Defence Studies

इंटरव्यू या  Personality Test – UP (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) PSC  साक्षात्कार/INTERVIEW

मुख्य परीक्षा या Mains Exam मे Qualify करने वाले को Personality Test भी देना होगा। बाद में साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा के मार्क्स को जोड़ कर फाइनल मेरिट बनेगी |

  1. इंटरव्यू का टोटल मार्क्स 200 है.
  2. आपकी रूचि, शैक्षणिक बैकग्राउंड के विषय में पूछा जा सकता है.
  3. प्रायः सामान्य जागरूकता , बुद्धि, वाक्पटुता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति / व्यक्तित्व की जाँच की जाती है.

 

PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि UPPCS परीक्षा त्रिस्तरीय परीक्षा है –

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार

साथियों PCS जैसी प्रतिष्ठित नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको प्रारम्भिक परीक्षा के चक्रव्यूह को तोडना होगा जिसकी सटीक रणनीति बनाने में मैं आपकी मदद करुँगीl

PCS की प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं और दोनों पेपर एक ही दिन में दो अलग अलग शिफ्ट में होंगे l क्योंकि अब मेरिट केवल पहले पेपर से बनेगी तो आपको अपना फोकस पहले पेपर पर ही रखना होगा, दूसरा पेपर क्वालीफाइंग है उसमे किसी ख़ास कोशिश की आवश्यकता नहीं लेकिन ऐसा नहीं है कि आप उसे दरकिनार कर सकते हैं |

पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा और  200 अंको का होगा जिसमे 150 प्रश्न होंगेl इसे पास करने के लिए आपको कम से कम 115 से 120 प्रश्नों को सही करने का लक्ष्य लेकर चलना होगा (आंकड़ा कम ज्यादा भी हो सकता है, परन्तु सामान्य परिस्थितियों में इतना स्कोर आपको पूरी तरह सुरक्षित रखेगा) – PCS कैसे बने

इन 150 प्रश्नों में मुख्यतया 10 क्षेत्रों से जुड़े प्रश्न होंगे- भारतीय इतिहास; भूगोल; संविधान; इकोनोमी;सामान्य विज्ञान; पर्यावरण; कृषि; यूपी स्पेशल और कर्रेंट अफेयर्सl

घटना चक्र पूर्वावलोकन की आठ किताबों वाली सीरीज को खरीद ले  जो आपके बहुत काम आयेगी.

अगर आप के पास कुछ दिन या महीने बचे हैं तो आप निचे दिए गए तरीके से PCS एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं | – PCS कैसे बने

#भूगोल, पर्यावरण, कृषि और यूपी और संविधान के लिए परीक्षा वाणी की किताबें आती हैं. खरीद लाइये पढ़ते जाइए और साथ में घटना चक्र हल  करते रहिये.

#इकॉनमी या अर्थशाश्त्र के लिए परीक्षा वाणी पढ़िए और क्योंकि इस भाग से जो प्रश्न आते है वो अधिकतर कर्रेंट से जुड़े होते है इसलिए अपने आपको कर्रेंट से जोड़े रहिये.

#सामान्य विज्ञान के लिए लुसेंट की किताब पढ़िए, लेकिन क्योंकि इस भाग में प्रश्न अक्सर रिपीट होते है इसलिए अगर आप विज्ञान की घटनाचक्र दो तीन बार पढ़ डालेंगे तो वो ही आपके लिए पर्याप्त रहेगा.

#कर्रेंट अफेयर्स निर्णायक साबित होता है अभी से जुट जाइए और प्रतिदिन  तैयार करते रहिये इसके लिए आप प्ले स्टोर से “Nirdeshak” नाम की app भी डाउनलोड कर सकते है.

PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी - PCS कैसे बने - UPPSC की तैयारी कैसे करे- UPPSC PCS 2017 Exam ke bare me hindi me jankari
PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे- UPPSC PCS 2017 Exam ke bare me hindi me jankari

PCS प्रारंभिक परीक्षा के लिए पुस्तक सूची: – PCS बनने के लिए पढ़े कौन कौन से किताबें 

#(गहन अध्ययन वाली रणनीति के लिए)

#घटना चक्र (केवल हिंदी) और GC Leong (केवल अंग्रेजी) को छोड़कर बाकी सब हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है।

इतिहास-

  1. प्राचीन भारत का इतिहास: बी. डी. महाजन.
  2. मध्यकालीन भारत: – सतीश चन्द्र
  3. आधुनिक भारत का इतिहास: – स्पेक्ट्रम की राजेश अहीर वाले बुक;
  4. घटना चक्र पूर्वावलोकन.

भूगोल: –

  1. G.C. Leong
  2. NCERT
  3. पेरियार की भूगोल
  4. घटना चक्र पूर्वावलोकन
  5. ऑक्सफ़ोर्ड का एटलस

अर्थशास्त्र: –

  1. रमेश सिंह
  2. घटना चक्र पूर्वावलोकन

संविधान: –

  1. एम लक्ष्मीकांत
  2. डी. डी. बासु.
  3. घटना चक्र पूर्वावलोकन.

 

टैग्स – PCS कैसे बने, PCS की तैयारी के टिप्स, UPPSC – Upper PCS एग्जाम हिंदी में 

तो दोस्तों ये थी जानकारी PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे, PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर और लाइक ज़रूर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये पोस्ट पहुचे

240 thoughts on “PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे”

  1. अभी जल्दी ही फार्म डाला है राजकीय सेवा में हूँ।इसके लिए समय है टाइम टेबल बनाने मे सहायता कीजिए ,24/9/17 को पेपर होगा ।

    Reply
  2. हमने बी ए अंग्रेजी सा0,राजनीति ,समाजशास्त्र से किया है ।
    इनसे संम्बधित विषयों कौन सा लेना चाहिए ।

    Reply
    • समाजशास्त्र और राजनीती विज्ञान आपके लिए ठीक रहेगा .. बाकी आपकी पकड़ और रूचि पर निर्भर करता है

      Reply
  3. मैंने बीए में हिंदी एजुकेशन मध्यकालीन इतिहास लिया है मुझे कौन से विषय लेना चाहिए

    Reply
  4. मैंने बी.कॉम में अभी ग्रेजुएशन किया है मै किस प्रकार इसकी तैयारी कर सकती हूँ. कितनी किताबे मुझे पढ़नी पड़ेगी ?

    Reply
    • पहले तो आपको सब्जेक्ट निर्धारित करना होगा PCS के लिए. फिर NCERT की किताबे और GS का नियमित अध्ययन शुरू कर दीजिये

      Reply
    • योगेश इसका निर्धारण तो आपको अपनी रूचि के अनुसार करना होगा | आप कृषि से सम्बंधित विषयों के साथ ही तैयारी करना चाहते हैं या अलग

      Reply
  5. सर मै अभी बी ए ।। मे हू मै आगे पी सी एस की तैयारी करना चाहता हू मैंने भूगोल, इतिहास और राजनीति शास्त्र लिया है । मै इसकी तैयारी कैसे करू

    Reply
    • अपने रूचि के अनुसार आपको निर्धारित करना होगा कि आप किस विषय को लेकर आगे जाना चाहते हैं आपके तीनो ही विषय अच्छे है | मेरी सलाह ये है कि अगर आपको भूगोल और राजनीति शास्त्र में रूचि हो तो इन्ही को आगे ले जाएँ | IAS के अधिकार्टर सिलेक्शन भूगोल से हो रहे हैं और लोक प्रशासन से

      Reply
  6. सर मैंने वी ए समाजशास्त्र राजनीति शास्त्र शिक्षा शास्त्र से किया है
    मुझे कौन सा विषय लेना चाहिए

    Reply
    • समाज शास्त्र और राजनीती शास्त्र दोनों ही अच्छे विषय है तैयारी के लिए … लोक प्रशासन का विषय भी आपके लिए ठीक रहेगा

      Reply
  7. नमस्कार सर कैसे हैं आप सर मै यू पी पुलिस में नौकरी करता हूँ।PCS का एक्जाम देने का बहुत मन हैं और आज तक पूरी जानकारी भी नही हैं सर मुझे आप जैसे कहेगे वैसे करूगा २८ साल मेरी उम्र हैं BCA २००९ में गाजियाबाद से किया था ऑफिस में पोस्टिग चल रहा हैं ।सर प्लीज मुझे गाईड करे और बताये मैं क्या ओर कैसे करू ।पुलिस की नौकरी को मध्य नजर रखते हुये आप मेरा मार्ग दर्शन करे ।

    Reply
  8. Please guid me ..
    Mai Abhi PSU sector me servic karta hu .but mai kuchh achha (like PCS) Karna chahta hu.maine ITI kiya hai. Aur.. private graduation bhai Kat Raha hu. history subject se.
    ….pleas give suggestion and feature strategy. To make Big……..

    Reply
    • ग्रेजुएशन के साथ ही अपनी तैयारी स्टार्ट कर दीजिये .. सामान्य अध्ययन का नियमित पठन और भारतीय संविधान का अध्ययन

      Reply
  9. Sir me pranay dixit mene b tech cs se kiya hua h me pcs ki taiyari ke liye kis subject ko lu jisse better result aye or strategy kya rakhu me up govt me clerk hu pls margdarshan dena

    Reply
  10. Sir Maine Abhi inter pass kiya h or bsc me admition le liya h Maih pcs ki taiyari krna chahta hu lekin sir Mujhe Iske bare me knowledge nhi h plz Aap bta dijiye kya karu kaise karu kon se subject lu or taiyari Kha karu

    Reply
  11. Sir Maine Abhi inter pass kiya h or bsc me admition le liya h Maih pcs ki taiyari krna chahta hu lekin sir Mujhe Iske bare me knowledge nhi h plz Aap bta dijiye kya karu kaise karu kon se subject lu or taiyari Kha karu

    Reply
    • हर्षित पहले ग्रेजुएशन यानि बीएससी को अच्छे तरीके से पढ़ कर अच्छे मार्क्स के साथ पास कीजिये | साथ ही सामान्य अध्ययन भी करते रहिये

      Reply
  12. Sir Maih privet college se bsc kar rha hu h to regular lekin college Daily nhi jata hu sir Aap Ye bta sakte h ki subject kitne lene hote h or kon kon se le sakta hu or sir Abhi se taiyari Nhi kar sakta hu

    Reply
  13. सर मै बी ए १ मे हू मै राजनिती इतिहास और भूगोल लिया हू मै पी सी एस की तयारी करना चाहता हू कैसे पढाई करू मुझे समय सारणी बनाने मे सहायता करे

    Reply
    • पहले आप ये तय कीजिये कि रोजाना आप अपनी PCS की तयारी के लिए कितना समय दे सकते हैं फिर समय सारिणी निर्धारित कर पायेंगे

      Reply
    • पढाई पूरे जोर शोर से कीजिये | संविधान और करंट अफेयर्स पूरा पढ़ डालिए

      Reply
  14. Sir maine IGNOU se BCA kiya h aur postel assistant hu aur Sir pcs ki preparation krna chahta hu kya mai de skta hu kyu ki Open university ki degree h

    Reply
  15. Sir. प्रणाम मैं हिमांशु sir मैंने 12th आर्ट साइट से पास किया है सर मेरे पास सब्जेक्ट थे हिंदी इंग्लिश राजिनिशास्त्रा नागरिकशास्त्रा और आर्ट थी इसी साल उतीर्ण हुआ हु मुझे pcs की तैयारी करना है तो सर मैं BA में कौन से विषय लू सर आप मेरा मार्गदरसन कीजिये कृपया

    Reply
  16. सर मै इण्टर मे हू । और एग्रीकल्चर से पढ रहा हू । मै पीसीएस की तौयारी कैसे करु
    कुछ सलाह दो

    Reply
  17. सर मैं 40 वर्ष का हो चुका हूँ। अभी प्राथमिक विद्यालय में टीचर हूँ।
    पीएचडी बनस्पति बिज्ञान से किया हूँ। पीसीएस की परीछा देने की तैयारी कर रहा हूँ।
    मेंस में कौन सा विषय लेना ठीक रहेगा।
    साइंस या आर्ट्स के विषय का सुझाव दीजिये।

    Reply
  18. सर मैने बी.ए.आर्ट हिंंदी से किया है मैरे पास सब्‍जेक्‍ट थे समाज शास्‍त्र, इतिहास,हिंदी साहित्‍य, तथा कम्‍पयुुुुटर में पीजीडीसीए किया हैं, और में अभी सर्विस प्रोवाईडर हुुं, जिसमें द्वारा ई-पंजीयन (ई-रजिस्‍ट्र्री) होती हैा मुझे आगे कोनसी तैयारी करना चाहिएा

    Reply
  19. हलो डिअर सर मैं बी.कॉम १स्ट ईयर में हु मैंने कॉमर्स से १२ पास आउट करा है मुझे कोई अच्छा सा सलाह दीजिये की मई कैसे pcs की परीक्षा की तयारी कर सकता हु और क्या यह परक्षा ग्रेजुएशन लेवल पर होता ह मई बहुत excitted हु एग्जाम के लिए सर इसकी क्विअलिफिकेशन की डिटेल्स आप बताइये कितने प्रतिशत marks लेन होंगे ग्रेजुएशन में tell me fast सर… और आप अभी बता दीजिये की मेरे लिए option subject में किसपर ज्यादा फोकस करू .

    Reply
    • हलो डिअर सर मैं बी.कॉम १स्ट ईयर में हु मैंने कॉमर्स से १२ पास आउट करा है मुझे कोई अच्छा सा सलाह दीजिये की मई कैसे pcs की परीक्षा की तयारी कर सकता हु और क्या यह परक्षा ग्रेजुएशन लेवल पर होता ह मई बहुत excitted हु एग्जाम के लिए सर इसकी क्विअलिफिकेशन की डिटेल्स आप बताइये कितने प्रतिशत marks लेन होंगे ग्रेजुएशन में tell me fast सर… और आप अभी बता दीजिये की मेरे लिए option subject में किसपर ज्यादा फोकस करू .

      Reply
    • स्नातक होना ज़रूरी है – प्रतिशत मार्क की कोई अनिवार्यता नहीं है

      Reply
  20. Sir me BA 2nd year ka student hu or sub economic ir Englishlitrature hai or psc clear krna chahta hu but Englishme weak hu btaiye me kyaa kru

    Reply
  21. सर प्रणाम
    मेरा नाम महेन्द्र कुमार है

    मैं यु.पी.पी. मे नौकरी करता हूं। मै भी यु.पी. पी.सी.एस. की तैयारी करना चाहता हूँ। कैसे तैयारी करे कृपया हमें मार्गदर्शन दे।मेरा विषय हिंदी प्राचीन इतिहास समाजशास्त्र हैं। कौन सा विषय चुने और प्री परीक्षा की तैयारी कैसे करे।

    Reply
  22. Namaste sir, sir mera graduation me Sanskrit,geography and psychology tha.sir mai inme se kaunsa subject Choose karu jisse mujhe aage taiyari me koi problem Na हो

    Reply
    • तीनो ही बेहतरीन है मगर geography and psychology का कॉम्बिनेशन ज्यादा असरदार होगा

      Reply
  23. Sir meri bsc puri ho gayi hai mera subject pcm tha lekin me physics se taiyari nhi krna chahta to me kaun sa subject choose karu please mujhe batayen ki me kaun sa subject loon.

    Reply
  24. मैं b.SC final बायो group से हुं PC’s कैसे बनूं-केशव मिश्रा

    Reply
  25. Sir Mera graduation complete ho gaya hai, maine BA me sociology, ancient history , and music subject liya tha .Sir pcs ke liye koun sa subject sahi hoga…..

    Reply
    • अच्छा है … कुलदीप … हमेशा से ट्रेंड एक जैसा ही रहा है मैथ्स का

      Reply
  26. Sir,
    Mera m.com complete ho gaya hai,maine m.com account , optional group she , consumer behavior &management research, international marketing , advertising & sales management . Subject le hu ..koun sa subject sahi hoga …….

    Reply
    • रेखा जी नमस्ते | देखिये पीसीएस की परीक्षा के लिए विषयो का चुनाव आपकी पकड़ , रूचि पर निर्भर करता है | आप इन्टरनेट से सिलेबस डाउनलोड करके मैन्स पेपर के अनुसार खुद का आंकलन कर लीजिये | अगर दी हुयी विषय सूचि में आपको कोई ऐसा विषय समझ में आता है तो आप उसका भी चुनाव कर सकती हैं चाहे भले ही आपने स्नातक या परास्नातक उस विषय से नहीं किया हो

      Reply
  27. Sir me army se pension aaya hu Aur me uppcs ki tayari KARNA chata hu me graduate hu. Mere liye kya Koi reservation hai.

    Reply
  28. सर मै अभी बी ए 3rd मे हू मै आगे पी सी एस की तैयारी करना चाहता हू मैंने भूगोल, हिंदी और समाज शास्त्र लिया है । मै इसकी तैयारी कैसे करू

    Reply
  29. नमस्ते सर मैं बीएससी का छात्र हू ,ओर मेरा स्नातक हो गया है मैं पी एस सी करना चाहता हूँ मुझे समझ नहीं आ रहा है सर में कैसे पढ़ू कितने विषय होते है और किस तरह से पढ़ा जाए …

    Reply
    • रवि जी पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए | आपके काफी सवालों के जवाब छुपे हैं इस पोस्ट में

      Reply
  30. सर में एम ए हिन्दी सहित्य हूँ एस डी एम बनना चाहता हूँ सर कोन से सबजेक्ट हमारे लिए उचित रहेंगे हमारी उम्र 24 साल है सर मेंस में कितने पेपर होते हैं कृपया हमारा मागृ दर्षन कीजिए धन्यवाद सर

    Reply
    • पियूष जी पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए | सारे सवालों के जवाब मिल जायंगे

      Reply
  31. Sir mera naam seema h or maine B.A. Hindi, English , economics se kiya h or M.A. Hindi se.. sir maine M.B.A Human Resource se kiya h PCS k liye mujhe kon sa subject select krna hoga or iski taiyyari kaise shuru kar sakti hu mai.. plz sir mera margdarsan kare..

    Reply
  32. सर मैं 30 साल का हु और प्राथमिक विद्यालय टीचर {9am to 3pm}हु और सादी शुदा हूँ काफी समय से pcs की तैयारी करना चाह रहा हु समय प्रबंधन को लेके रणनीति सफल नही हो पा रही कई बार प्रयास किया लेकिन प्रयाप्त समय नही निकाल पा रहा तैयारी को टाइम टेबल बनाने और तैयारी कैसे प्रारम्भ करे में मदद करे
    धन्यवाद

    Reply
    • निचे कमेंट में देखिये _ अभिषेक जी की भी ऐसी ही समस्या थी – निवारण का तरीका भी वही है – समय प्रबंधन से पहले समय को बचाना और चुराना सीखना पड़ेगा | ऐसा तो नहीं कि परिश्रम सही दिशा में नहीं हो रहा | इस बात पर ध्यान दीजियेगा |

      Reply
  33. sir maine B.tech (ME) FINAL year me hu. or mai PCS ki taiyari karna chahta hu .pls sir advise de ki kaun sa subject choice kre or kitna samay dena padega dally.

    Reply
    • पुष्पेन्द्र विषय रूचि और ट्रेंड पर निर्भर करते हैं …

      Reply
  34. नमस्कार श्रीमान जी।मै उ प्र में शिक्षा मित्र की जॉब करता हूँ ।उम्र 34वर्ष हैpcmसे Bscहूँ।साथ ही हिंदी और मैथ पर पकड़ अच्छी है. Pcs की तैयारी कहाँ से शुरुआत करूँ। मार्गदर्शन करें।

    Reply
    • नमस्कार हरिओम जी .. सबसे पहले ये मान कर चलिए कि आपको जीरो से आरम्भ करना है – सबसे पहले भारतीय संविधान को पढना स्टार्ट करिए – और NCERT की किताबे – एक महीने बाद Question Bank ले कर सोल्व करना स्टार्ट कर दीजिये | अभी इतना कीजिये – फिर विमर्श करते हैं –

      Reply
    • प्रवीण .. पहले विषय चुनिए फिर एक सही सही रणनीति बनाईये | अपने समय का प्रबंधन करिए और जुट जाईये | किताबे NCERT की खरीद लीजिये | संविधान की किताब भी खरीद लीजिये

      Reply
  35. सर, मेरा नाम बबीता है मेरी उम्र ३४ हो चुकी है , कुछ पारिवारिक कारणों से पढाई पुरी नहीं हो सकी सोशियोलॉजी से बी. ए. कीया है क्या मैं ३४ की उम्र में तैयारी करके uppcs की परीक्षा पास कर सकती हूं कृपया मेरा मार्गदर्शन करें

    Reply
    • बबिता जी सबसे पहले हम आप से देर से रिप्लाई देने के लिए क्षमा चाहते हैं | दूसरी बात हम आप के जज्बे को सलाम करते हैं | आप अगर सोच सकती है तो कर सकती है | आप जैसे लोगों के लिए उम्र बस एक गिनती मात्र होनी चाहिए | आप डट कर कड़े समय प्रबंधन के साथ सही सामग्री का अध्ययन करना आरम्भ करिए | आप निश्चित सफल होंगे | हमारी अपार शुभकामनाये आप के साथ

      Reply
  36. मैं पुलिस विभाग मे कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हुँ मुझे पीसीएस की तैयारी करने के लिए सुझाव चाहिए

    Reply
    • प्रदीप समय प्रबंधन और उपयुक्त विषय सामग्री ही आपको सफलता की ओर ले जाएँगी | समय का प्रबंधन करके सही रणनीति और समय सारिणी बनाईये |

      Reply
      • नमस्त्य सर, मेरा नाम वरुण शर्मा है . मैं नई दिल्ली म्युनिस्पल कौंसिल मैं ग्रुप डी पद पर कार्य करता हु. मैं ३१ ईयर का हु मै PCS की तयारी करना कहता हु. मैंने ग्रेजुएशन आर्ट्स मै किया हुआ है. मुझे किस तरीके से PCS की तयारी स्टार्ट करनी चाहिए. और न.स.इ.र.टी की बुक्स कोण सी क्लास से किस क्लास तक की पड़नी पड़ेगी. क्या लुसेंट की जनरल अवेयरनेस की बुक्स इसमे फायदा देंगी. सर प्लीज सुझाव दीजिये.

        Reply
  37. Sir abhi hum 10+2 pass kiye h aage hum PCs ki tyari karna chahte h lekin sir mera math bahut jyada weak h hum kya kare sir

    Reply
  38. Hello सर
    सर मने बी.टेक final कर लिया ह मैकेनिकल ब्रांच से सर मुझे कोण कोण से सब्जेक्ट लेने ह

    Reply
  39. सर मैं हिंदी संस्कृत भुगोल से बी.ए. कर रहा हु सर मैं P.C.S. बनना चाहता हुं इसके लिए मुझे क्या पढ़ना होगा?

    Reply
    • भूगोल एक बहुत बढ़िया सब्जेक्ट है इसके साथ राजनीति विज्ञान या हिंदी भी लेकर आप तैयारी आरम्भ कर सकते हैं |

      Reply
    • ग्रेजुएशन करना होगा और साथ ही PCS एग्जाम की तैयारी भी करो आप

      Reply
  40. नमस्त्य सर, मेरा नाम वरुण शर्मा है . मैं नई दिल्ली म्युनिस्पल कौंसिल मैं ग्रुप डी पद पर कार्य करता हु. मैं ३१ ईयर का हु मै PCS की तयारी करना कहता हु. मैंने ग्रेजुएशन आर्ट्स मै किया हुआ है. मुझे किस तरीके से PCS की तयारी स्टार्ट करनी चाहिए. और न.स.इ.र.टी की बुक्स कोण सी क्लास से किस क्लास तक की पड़नी पड़ेगी. क्या लुसेंट की जनरल अवेयरनेस की बुक्स इसमे फायदा देंगी. सर प्लीज सुझाव दीजिये.

    Reply
  41. sir ma psc ki tyare krna chata hu to ma starting kha sa kru ma bsc secund dear ma hu sir kuch mdat kra ma aap ka bhut bhut avare rhunga

    Reply
  42. सर हमने बीएसस किया है मैथमेटिक्स से सर मुझे आईपीएस की तैयारी के लिए क्या करना होगा सर

    Reply
    • UPSC संघ लोक सेवा परीक्षा की तैयारी सही रणनीति के साथ कर दीजिये

      Reply
  43. सर मैंने बीएससी मैथ से की है तो मुझे सुझाव दीजिये क्या मैं उत्तर प्रदेश पी सी ऐस की तयारी कर सकता हु

    Reply
    • LLB के बाद विषयों के चुनाव का दायरा बढ़ जाएगा | पहले अच्छे से LLB को ख़त्म कीजिये और धीरे धीरे अभी से समय प्रबंधन पर ध्यान देना शुरू कर दीजिये |

      Reply
  44. Mam mere B.A k subject rahe hain..
    English, Drawing, Home science.
    Plz mujhe guide kijiye k PCS ki taiyari k liye kon se 2 main subject lu main.

    Reply
    • अंशु और विषयों में क्या रुझान और पकड़ है आपकी पहले ये क्लियर करें आप |

      Reply
  45. सर मेने B.com पास कर रखी हैं में pcs ki तेयारी कर सकता हूं क्या

    Reply
  46. सर मेने B.com पास कर रखी हैं में pcs ki तेयारी कर सकता हूं क्या

    Reply
  47. Namaskar bhai sahab main Gagan Nagar pracharak from RSS main PCS ki tayari karna chahta Hoon Main Commerce M.Com 1st year kar raha hoon aur song Main Agar pachara ki De Toh Main Hoon Main Banaras Mein Samaya Nagar pracharak ho toh aap Kripa kar mujhe margdarshan Kare Ki Kya Main PCS Ban sakta Hoon aur PCS banne ke liye kya kya Karni Hogi main aap ke sare rules Pade hai lekin mujhe Sadiq jawab nahi mil Paya Hai To Kripa kar mujhe Marg Darshan Kare mera number hai 7068324585 is par Sher Pe Sawar bhai sahab aap so jao mujhe de sakte hai mujhe kuch bhi nahi aata PCS ke baare mein Kripa kar mujhe Marg Darshan Kare Agar Meri aapko Ye sochna Milti Hai To Mujhe Marg Darshan ke liye ek baar Avast Samay nikaal Bharat Mata Ki Jai Rashtriya Swayamsevak Sangh

    Reply
    • गगन जी नमस्कार .. आप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हैं इस बात की बधाई आप को… आप अपना सवाल पूछिए | क्या आप जानना चाहते हैं .. कांटेक्ट नंबर पर बात कर पाना तो संभव नहीं पर यही कमेंट के माध्यम से हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे | अपनी समस्या को बिन्दुवार तरीके से पूछेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा जवाब देने में

      Reply
  48. Mujhe apna jawab Jarur send kijiye ga Mai aapke jawab ki Pratiksha mein hoon Gagan Nagar pracharak Rashtriya Swayamsevak Sangh Kashi brand Kasi Jila bada gaon Nagar Mera yeah Sampark number hai 7068324585 Apne chote bhai mann kar ek baar Jarur contact karne ki koshish kijiye Bharat Mata Ki Jai Jai Hind

    Reply
  49. थैंक सर हमें ऐसा लगता है हम पास हो जायेंगे नमस्कार सर हमे अच्छा ज्ञान देने के लिए फिर से थैंक

    Reply
  50. सर मेरा नाम रवि मिश्रा है मै बी.sc बायो से किया हूँ अब हमें आगे क्या करना चाहिए

    Reply
  51. Comment: sir Namsakar me MBA ka student hu Aur mera MBA complicate ho chuka hai Aur me pcs ki preparation karna chahta hu to mere liye mains optinal subject ke liye .. management Aur giography kesa rahega kya optional me 2 subject lene hi padta hai ?

    Reply
  52. Sir मैंने 12th के बाद BCA किया है क्या मैं भी pcs की तैयारी कर सकता हूं उचित मार्गदर्शन करें आपकी महान क्रिपा होगी

    Reply
  53. respected sir mai bsc ag kar raha hu 2nd year me hu… maine 1 weak pahle se hi tayri suru kr dii hai pcs ki.. kya sir ye shi smay hai..?? … aur sath me bsc ag bhi…
    sir mai SDM banana chahta hu… but ye cnfrm nhi hai ki 1150 no. lane pr post mil jati hai ya cut-off pr based hoti hai SDM ki post… plzz guide me sir…. plzzzz

    Reply
  54. मेरा नाम अखिल शुक्ला है इस इयर मतलब २०१८ म मेरा ग्रेजुएशन पूरा हो रहा है मैं पीसीएस की तैयारी करने चाहता हु।

    क्रप्या मार्गदर्शित करें।।
    अति महान कृपा होगी।।

    Reply
  55. Sir namashty sir may 2018 may B.A last year ke paper denea hai kaya sir may 2018 ki PCs ke paricha may bath sakta hu sir karpa kar key bataey sir Mary subject English history political science hai sar pori tayari ke sath bataye kya kya padhna hai kiyabo ke naam and writer sir jaldi bataye

    Reply
  56. नमस्त्य सर, मेरा नाम वरुण शर्मा है . मैं नई दिल्ली म्युनिस्पल कौंसिल मैं ग्रुप डी पद पर कार्य करता हु. मैं ३१ ईयर का हु मै PCS की तयारी करना कहता हु. मैंने ग्रेजुएशन आर्ट्स मै किया हुआ है. मुझे किस तरीके से PCS की तयारी स्टार्ट करनी चाहिए. और न.स.इ.र.टी की बुक्स कोण सी क्लास से किस क्लास तक की पड़नी पड़ेगी. क्या लुसेंट की जनरल अवेयरनेस की बुक्स इसमे फायदा देंगी. सर प्लीज सुझाव दीजिये.

    Reply
    • ऑप्शनल विषय का आपके स्नातक के विषय के तौर पर होना ज़रूरी नहीं है

      Reply
  57. सर,
    मेरा नाम-शिवम द्विवेदी s/o श्री रामकृपाल द्विवेदी है।
    निवास-औरास,उन्नाव(उ.प्र.)
    मोबाइल नंबर-9794607813,9454451897
    हमें PCS की तैयारी करनी है कौन सी किताबें खरीदें और कितना समय देकर पढ़ें, जिससे हमें uppcs ki job मिल जाये।
    हमें सर जरूर बता दीजियेगा, हम आपकी बातों का पूर्ण रूप से ध्यान देकर तैयारी करेंगें।

    धन्यवाद ‘सर’

    Reply
  58. सर मै एक किसान का पुत्र हु मै एक private स्कूल में पढ़ता हु मै हिंदी और समाजशाष्त्र से graduate हु मुझे sarkari जॉब के लिए kis पद की तयारी कारिणी चाहिए

    Reply
    • अपनी उम्र बताये तो ज्यादा आसानी होगी सुरेन्द्र जी

      Reply
  59. namasty sir, mera naam varun sharma hai. mai new delhi municipal council mai group D pad per karya karta hu. maine graducation arts mai kiya hai. mujhy kis tarike say UP PCS ki prepration karni cahiye or kya NCERT ki books kon si class say ki class ki books padni padegi. kya lucent ki general awarness ki book fayda degi. sir please sujhav dijiye.

    Reply
    • क्लास ६ से १२ तक – लुसेंट से प्री तक तो ठीक है पर आगे की सलाह हम आप को लुसेंट के आधार पर नहीं देंगे

      Reply
    • अंकुर ये कोई कोर्स नहीं अपितु प्रतियोगिता परीक्षा है | आप स्नातक के बाद तय उम्र सीमा के अन्दर जब पास कर लें

      Reply
    • Ji Manisha Bilkul… Der se replay ke liye Kshama chahte hain .. magar aap ab Graduation complete kar chuki hongi

      Reply
  60. हमे जान करि दो पीसियस के बारे में और बताओ की पिसियस क्या होता है

    Reply
  61. Maine bsc bio se kii h ….complt ho gai h …
    M kon se subject choose kru orr sb subject ke etne publication h kon sa sbse acha hoga….
    Orr pcs m maths subject nahi hota h kya

    Reply
  62. Sir mera abhi graduation 2nd year hai aur mai sath me ssc ki taiyari kar rha हु
    Bad me sir mai pcs ki taiyari karunga isliye aap ye bataiye mai abhi se kon sa book aur kaise taiyari kru…

    Reply
  63. नमस्कार सर जी क्या आप बता सकते है की मेने बी कॉम किया है क्या मै पिसियस कर सकता हु मेरी उम्र १९९६ है और आईटीआई कर रहा हु मुझे आप ज्ञान दे सकते है की आगे किस विषय में पिसियस कर सकता हु

    Reply
  64. Sir me BA.llb kar raha hu…..kya me pcs pass karke tehsil daar ya judge ban skta hu…iske liye muje kya krna hoga ?

    Reply
    • प्रशांत जी जज बनने के लिए PCS J और तहसीलदार के PCS का फॉर्म भरना होगा

      Reply
  65. Sir. मै B. El. Ed कर रहा हूँ क्या में pcs की तैयारी कर सकता हूँ

    Reply
    • क्यों नहीं भर सकती । आप निश्चिन्त होकर तयारी कीजिये

      Reply
  66. Sir mera naam Rahul Yadav hai. Mai BA mai admission liya hu sociology, geography ,Hindi subject se. Mera age October mai 15 sall completely hoga. Mughe PCS banna hai.Kaese taiyari karoo aur kitne saal baad mai PCS ke liye yogeya Ho jawoona. Mera enter mai 53% aya hai percent se agee koe problem too nhi hogi

    Reply
    • PCS का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न बदल गया है 2018 से । जल्द ही नयी पोस्ट के माध्यम से आप को जानकारी दी जायेगी

      Reply
  67. सर जी, मैंने इसी साल B.TECH पास किया है ,मुझे सामान्य अध्ययन में बहुत ही कम जानकारी है,पढ़ते समय समस्या तो आएगी,अधिकतम कितने वर्षो में मेरा चयन हो सकता है कृपया मार्गदर्शन करें

    Reply
  68. sir mai suraj rajbhar bsc 1st year me hu maine PCM liya hai mai pcs adhikari banne ke liye kya karoo kaun sa subject lu mujhe geography me ruchi hai sir bataiye mai kya करू

    Reply
  69. Thanks for all this.. Sir maine MSc mathematics se aur BSc pcm s kiya h.. Kis prakaar se mai pcs ki preparation karu .plz ? apna guidance dijiye.

    Reply
  70. सर में बी.कॉम ३ ईयर में हो तोह मुझे कोण सा सब्जेक्ट लू इकनोमिक और मैनेजमेंट ले सकता हु या हिस्ट्री और जियोग्राफी ले sakta हु और सर ये pcs दिल्ली में अवेलेबल hai

    Reply
  71. or सर में वेब डेवलपर ओर एंड्राइड डेवलपर का कोर्स कर रहा तोह में pcs अफसर के liye अप्लाई कर सकता hu

    Reply
  72. सर मै बीएससी कर चुकी हूँ अब pcs की तैयारी करना चाहती हूँ सर प्लीज मुझे बताये की कौन सी बुक से पड़े जिससे की मै अच्छा दे पाऊ प्लीज सर मेरी हेल्प कीजिये

    Reply
  73. B.A 2nd year me social ,polity and geography subject liya hu mai civil service ki taiyari karni hai best strategy bataiye

    Reply
  74. Hello sir mera name abhay Singh hai sir Maine 2013 me B.A History & Philosophy se 40% marks se kiya hai. Is samay mai computer operator ki job Karta hu mujhe samay bhi kafi mil jata hai. Sir mai pcs ki teyari karna chahta hu par iske baare me mujhe koi jankaari nahi hai kripya sahi rasta dikhaye.plz

    Reply
  75. Sir me 2019 me 12th ka exam 70% se qualifi huye h Sir mujhe graduation me kon sa sub se admission lena chahiye plzz help me or mujhe IAS ya PCS ka tyari krni h kese kre

    Reply
  76. सर मैंने B.A First year में प्राचीन इतिहास, राजनीतिशास्त्र, और समाजशास्त्र लिया था और final year में विषय चयन को लेकर बहुत परेशान हूँ, PCS की दृष्टि से किस विषय के साथ आगे बढ़ना सही होगा????

    Reply
  77. Namaste sir ji
    Aap bahut accha marg Darshan krte hai
    Mai bsc agriculture se hu aur pcs ki taiyari krna chahta hu mujhe aap thora sa marg Darshan kra de

    Reply
  78. श्रीमान जी, मेरा नाम आनंद सागर चतुर्वेदी है, मै छत्तीसगढ़ में बाबू के पद में हूं,
    किन्तु मै उत्तर प्रदेश का हूं, मै अपने क्षेत्र में नौकरी करना चाहता हूं, मै छत्तीसगढ़ से बीए की पढ़ाई कंप्लीट किया हूं। बी ए मैं मैंने राजनीति शास्त्र समाजशास्त्र का विषय लिया है, क्या मैं उत्तर प्रदेश पीएससी और पीसीएस का एग्जाम दे सकता हूं। मुझे किस प्रकार तैयारी करना चाहिए। ?

    Reply
  79. सर मेरा नाम हारिश हैं
    मैंने 12th जीवविज्ञान से किया हुआ है
    क्या मैं पी सी एस का एग्जाम दे सकता हु
    सर ये ही जानकरी चाहिये थी ।

    Reply
  80. सर,,,,,,,मैंने इसी साल 12th पास किया
    और मैं officers बनाना चाहता हु
    सर मैं BA में कौन कौन सा subject लू जो PCS में सहायक हो,,,,,,,,,
    और मुझे ग्रेजुएशन के एक साल बाद मे क्लियर करना है उसके लिए कितना घंटे पढ़ना पड़ेगा,,,,,,,,, please Reply सर

    Reply
  81. Hello Sir mera name baby hai sir maine 12 psychology se kiya h or graduation bhi psychology se kiya h to kiya sir mai pcs ki taiyari kar sakti hu kiya sir aap meri help kijiy plizz sir …..

    Reply
  82. नमस्ते सर ,
    मैने 2015 बीएसी स्नातक परिक्षा पास किया , गैर सरकारी
    नौकरी कर रहा हू लेकिन अब पीसीएस की तैयारी करना चाहता हू ,सर मुझे बताए की कितने साल की तैयारी करनी चाहिए ,मुझे स्पट करे ताकी सटीक तैयारी करू क्योकि सेल्फ स्टडी ही कर रहा हू ।

    Reply
  83. Sir mera graduation complete hai mai up police employee hu , mujhe up Psc KO preparation Karna jai, meta final year me history aur philosophy hai , KIs subject me sath option Ki taiyari Kru
    Plz sir guide me and reply my gmail

    Reply
  84. सर मै अपनी लाइफ का बहुत सा टाइम कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाने में बर्बाद कर दिया हू लेकिन अब मै गवर्मेंट जॉब करना चहेता हू मेरी उम्र ३३ वर्ष है मुझे अपना मार्गदर्शन प्रदान करे .

    Reply
  85. सर नमस्कार मैं बाल्मीकि वर्मा हरदोई उत्तर प्रदेश से हूं मैंने हिंदी शिक्षाशास्त्र व संस्कृत बी.ए की परीक्षा उत्तीर्ण की है और एल एल बी के साथ साथ पी सी एस जे की तैयारी करने के लिए क्या करूं

    Reply
    • Balmiki Ji .. PCS J ke liye English aur Law ke Subject pe dhyan dene aarambh kar dijiye. Kam se kam 4-6 GHante nikaaliye aur GS pe bhi Dhyan Dete rahiye.

      Reply
  86. Sir m es baar diploma mechanical engineering se kar raha hu or es baar 4th sem. Me hu sir muje pcs ki tayari ke liye b.a me kon kon se subject lene chahiye plz sir help me.

    Reply
  87. Sir mene MSc food tech se kiya h ..PCS k liye jana chahati hu..pleace guide kriye..kya krna chahiye kese karna chahiye konsa subject lena chahiye..

    Reply
  88. मैडम/सर भविष्य में PCS की तैयारी करना चाहते हैं तो B.A में Hindi, Sociology और Political Science विषय सही रहेगा या और कुछ इससे बेहतर भी हो सकता है अगर मेरी रुचि ज्यादा सामाजिक, संविधानिक, राजनीतिक व G.K जैसी चीजों में है तो?

    Reply
  89. Sir mera btech complete ho Chuka ..Maine private sector me job ki hai….Mai pcs 2021 ki trayri karna chahti hu….plz bataiye kaise preparation Suru Karu……optional me subj Kaun sa lu

    Reply
    • Nishi वैकल्पिक विषय (Optional) के चुनाव के साथ साथ अहम् है अन्य पक्षों पर भी ज़ोर देना जिसमे सामन्य अध्ययन के चारों पेपर्स बहुत महत्वपूर्ण है (मुख्य परीक्षा से दृष्टिकोण से )|वैकल्पिक विषय (Optional) का चुनाव आपकी सहूलियत और रूचि पर निर्भर करता है काफी हद तक

      Reply
  90. Maine B.A English Lt. & Economics se apna graduation complete kiya h ab aage PCS Ki prepation Karna chahta hu…pls guide me what Will be right for me next…

    Reply
    • Aditya Pahle Syllabus aur Apni Kshamta ka mulyankan kijiye. Agar aapko lagta hai ki aap Katheen parishram aur Honestly apne aim ke liye to aap kar sakte hain.

      Reply
  91. सर मै 2013 का BA pass किया हूँ। सर मै PCS बनना चाहता हूँ। जो कि डाकखाना में postman भी हु।

    Reply

Leave a Comment