Govt Career

SSC की नौकरी – SSC Govt Job कौन कौन सी हैं

एसएससी या SSC- कर्मचारी चयन आयोग  से सम्बंधित आज की ये पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है – आज हम आपको SSC की नौकरी – SSC Govt Job कौन कौन सी हैं  के बारे में बताने जा रहे हैं | आपने SSC CGL , एसएससी सीपीओ , एसएससी 10+2 के बारे में सुना तो होगा ही | सबसे पहले हम ये जानने का प्रयास करेंगे कि SSC क्या है – और कर्मचारी चयन आयोग अर्थात SSC के द्वारा हम किन किन नौकरी में जा सकते हैं –  About SSC in Hindi

ऐसे बहुत से छात्र है जो एसएससी SSC   कर्मचारी चयन आयोग और  कर्मचारी चयन आयोग में होने वाले एग्जाम के बारे में काफी कुछ नहीं  | एसएससी किन किन भर्तियों का आयोजन करता है या SSC के द्वारा नौकरियां पायी जा सकती हैं | इस पोस्ट में आपको हम बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं जिससे SSC से सम्बंधित आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे –  About SSC in Hindi

 

SSC क्या  है- कर्मचारी चयन आयोग की जानकारी हिंदी में

SSC का मतलब है  Staff Selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) की स्थापना 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं ग्रुप C के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं, ठीक वैसे ही जैसे आईबीपीएस IBPS सरकारी बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता हैं | अगर आप केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप एसएससी के अलग अलग एग्जाम देकर अपना  सपना सच कर सकते हैं-  About SSC in Hindi

SSC Govt Job कौन कौन सी हैं

जैसा की मैंने बताया ssc एक सिलेक्शन बोर्ड है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे  CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकता हैं| SSC क्या होता है पूरी जानकारी

  1. CGL : सीएलजी यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं| इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी, ऑडिटर आदि |
  2. CHSL : CHSL यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं इस एग्जाम को देने के बाद आप एलडीसी, क्लर्क इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं | इस परीक्षा को हम SSC 10+2 के नाम भी जानते हैं
  3. Steno : Stenography आशुलिपि में कैरियर बनाने वाले छात्र यह परिक्षा दे सकते हैं |
  4. SSC JE : JE यानि जूनियर इंजिनियर यह एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का अवसर मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता हैं |
  5. CPO SI : CPO यानि Central Forces में  Police बनने के लिए होता है जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल जिसमे कि BSF, CISF, SSB , ITBP, CRPF आदि फोर्सेज में इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर आदि के लिए यह एग्जाम क्लियर करना होती हैं |
  6. JHT : JHT Junior Hindi Translators इस परिक्षा को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होना अनिवार्य हैं |

SSC का परीक्षा का प्रारूप  कैसा होता हैं

SSC एक प्रतियोगी परिक्षा संचालित कर्ता है और यह ऊपर बताई गई कई परिक्षा लेता हैं तो इसका एग्जाम पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसा ही होता है जिसमे गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग के ही प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्तर ऊपर बताई गई परीक्षाओं में अनुसार भिन्न हो सकता हैं |

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि SSC की नौकरी – SSC Govt Job कौन कौन सी हैं- एसएससी CGL क्या है , एसएससी कर्मचारी चयन आयोग के बारे हिंदी में जानकारी – अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर और लाइक ज़रूर करे – About SSC in Hindi

kaisebane

View Comments

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

हिंदी के विलोम शब्द

Vilom Shabd in Hindi (ARO/RO Exam Vilom Shabd Hindi Mein)-अक्सर परीक्षा में विलोम शब्द से…

1 week ago

कब होगी उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी की पुनः परीक्षा

11 फरवरी रविवार 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समीक्षा अधिकारी परीक्षा का…

1 week ago

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने – ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में 10 करियर टिप्स

दोस्तों आज की दुनिया ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर की दुनिया है | आज कल ग्राफ़िक्स डिजाईन…

3 months ago

फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने

इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल…

3 months ago

इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न- top 50 interview questions

top 50 interview questions-इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न - अगर हम…

3 months ago

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 के लिए- अगर आप भी समीक्षा…

3 months ago