आज जिस तरह कंप्यूटर जगत का विस्तार हो रहा है , इस क्षेत्र में नए नए पदों पर रोज़गार का सृजन हो रहा है |जिनमे एक अच्छी सैलरी , सम्मान और सुरक्षा भी मिल रही है | ऐसे ही एक बड़े जॉब प्रोफाइल का नाम है- प्रोग्रामर |सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने| programmer या प्रोग्रामर को लोग सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer) भी कहते हैं | आज की इस पोस्ट में हम यही बात करने वाले हैं कि प्रोग्रामर क्या होता है या सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer)क्या होता है | प्रोग्रामर का काम क्या होता है और प्रोग्रामर को सैलरी कितनी मिलती है और आखिर प्रोग्रामर कैसे बने – Programmer kaise bane Hindi me Computer Programmer ki Jankari.
प्रोग्रामर क्या होता है – What is Computer programmer in Hindi
दोस्तों आज कि तारीख में हम अपने चारो ओर कंप्यूटर से ही घिरे हैं | कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहाँ कंप्यूटर न हो | और हम जानते हैं कि कंप्यूटर एक हार्डवेयर होता है जिससे काम लेने के लिये या जिसे चलाने के लिए सॉफ्टवेयर कि भी ज़रुरत होती है | सॉफ्टवेयर ई प्रकार के होते हैं | अगर आपको सॉफ्टवेयर के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो यहाँ क्लिक करे
जितने भी सॉफ्टवेयर हम देखते हैं या जिनका प्रयोग हमारे आस पास होता है उन सभी सॉफ्टवेयर को एक निश्चित प्रक्रिया के तहत बनाया जाता है जिसे हम सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कहते हैं | सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में किसी भी सॉफ्टवेयर को बनाने के कई चरण होते हैं जैसे कि
- Analysis
- Design
- Coding (Programming)
- Testing
- deployment
- support and maintenance
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के तीसरे चरण में प्रोग्रामिंग आता है | प्रोग्रामिंग का मतलब है कि सॉफ्टवेयर निर्माण के लिए किसी निर्धारित कंप्यूटर लैंग्वेज में सॉफ्टवेयर बनाने का कोड लिखना | क्योकि सॉफ्टवेयर कि एक परिभाषा ये भी है कि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर भाषा में लिखे गए ( स्टेटमेंट के समूहों जिन्हें हम प्रोग्राम कहते हैं ) प्रोग्राम का समूह होता है |और जो व्यक्ति कंप्यूटर लैंग्वेज का प्रयोग करके कंप्यूटर के प्रोग्राम्स को लिखता है उसे प्रोग्रामर कहते हैं | तो दोस्तों ये तो थी जानकारी कि प्रोग्रामर क्या होता है | अब चलिए जानते हैं कि प्रोग्रामर कैसे बने ? Programmer kaise bane- how to be a computer programmer in hindi
टैग्स : प्रोग्रामर कैसे बने – Computer Engineer kaise bane- Software Developer kaise bane- Programmer kaise bane- Career in Computer Engineering in Hindi सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
Programmer kaise bane- प्रोग्रामर कैसे बने ? सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
एक सफल प्रोग्रामर बनने के लिए, अपको प्रोग्रामिंग भाषा जिसका आप प्रयोग कर रहे है उसके वाक्यविन्यास (syntax) का विस्तृत ज्ञान आवश्यक है | लेकिन syntax इस कहानी का छोटा सा हिस्सा भर है ,सिर्फ वो प्रोग्राम लिखना काफी नहीं जो सिर्फ रन करे , परन्तु यह भी आवश्यक है की प्रोग्राम का रिजल्ट भी आशा अनुरूप ही हो | अर्थात जो प्रोगाम अपने अर्थ को कंप्यूटर को स्पष्ट तरीके से समझा सकता है वो ही सही प्रोग्राम माना जाता है |सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
साथ ही , अच्छे प्रोग्रामर प्रोग्राम को इस तरीके से लिखते है की वो दुसरे प्रोग्रामर को आसानी से समझ में आ जाये | ज्यादातर प्रोग्राम हम टीम में बनाते है , और अगर कभी अकेले भी बनाते तो भी हमे उसको कही बार पढ़ना और बदलना पड़ता है , इसीलिए अच्छे से जमा के लिखा गया प्रोग्राम लंबे समय में बहुत ही उपयोगी साबित होता है | इसीलिए प्रोग्रामर को चाहिए के वो इस बात का ध्यान रखे |
सॉफ्टवेयर डेवलपर या प्रोग्रामर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें | सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
दोस्तों हम अक्सर यही सवाल पूछते हैं कि
सॉफ्टवेयर डेवलपर या प्रोग्रामर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें | सॉफ्टवेयर डेवलपर या कंप्यूटर प्रोग्रामर बनने के लिए कितने साल का कोर्स होता है Computer Programmer Banne ke liye Kaun Sa Course Kare तो आप ये कोर्स कर सकते हैं|
आप कुछ संस्थानों के सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते है किसी अन्य ब्रांच से बी टेक करने के बाद
- A Level
- MCA
- BCA
- B. Tech(CS, IT)
- B.Sc.(CS,IT)
- M.Sc. (CS, IT)
- GNIIT
Programmer Banne Ke Tips – प्रोग्रामर बनने के टिप्स हिंदी में | Software Engineer Kaise Bane
- कंप्यूटर लैंग्वेज की अच्छी पकड़ और समझ | ऐसी लैंग्वेज जो चलन में हो
- अच्छी तार्किक क्षमता (Reasoning and Logic)
- कंप्यूटर के बेसिक फंक्शन की विस्तृत जानकारी
- computer फ्लो चार्ट की जानकारी
- निर्णय लेने की अच्छी समझ
- Englsih की ठीक ठाक जानकारी
प्रोग्रामर की सैलरी कितनी होती है – Software Developer की तनख्वाह – Salary of Programmer in Hindi
किसी भी बहुदेशीय कंपनी में या प्रतिष्ठित संसथान में प्रोग्रामर की प्रोफाइल बहुत अच्छी और सम्मानजनक होती है | किसी भी प्रोग्रामर या सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी उसके ज्ञान और अनुभव पर निर्भर करती है | फिर भी आप प्रोग्रामर के तौर पे प्रतिमाह 25000 से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं | आपके अनुभव और कम्पनी कि ग्रोथ के अनुसार आपकी सैलरी बढती चली जाती है |
एक बात याद रखे – किसी भी प्रोग्रामर या डेवलपर का कार्य बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है | एरर फ्री प्रोग्रामिंग, प्रोग्रामिंग लिखने का तरीका , समय पर काम को अच्छे तरह से समाप्त करने का दबाव , और अपने मेनेजर के साथ अच्छे सम्बन्ध ये सारी चुनौतियों से अगर आप अच्छी तरह निपट पाते हैं तो आप कह सकते हैं कि आप प्रोग्रामर प्रोफाइल के लिए ही बने हैं | प्रोग्रामर के करियर में एक और बड़ी चुनौती होती है और वो चुनौती है – रोजाना कुछ न कुछ नया सीखते रहना और अपने कंप्यूटर लैंग्वेज की जानकारी को आईटी उद्योग के अनुसार समय समय पर अपडेट करते रहना |
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि प्रोग्रामर कैसे बने- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने- या सॉफ्टवेयर डेवलपर कैसे बने How to Be Software Engineer – अगर कोई सवाल है तो निःसंकोच आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं |Please like Your Facebook Page Also
tags -Computer Engineer, Software Developer kaise bane , Computer Programmer kaise bane , Programmer kaise bane , प्रोग्रामर कैसे बने ,
Sir, what is the placement after studying PHP from NIIT ?
चित्रांश आगे आपको कोई न कोई Framework भी करना पड़ेगा जैसे कि YII, या Zend. इससे आपको बेहतर करियर विकल्प मिलेंगे
Software engineer banane ke liye kya yogyata honi chaiye aur kitne month lagte hai.
Sir programmer bnne ke liye kya education honi chahiye
Language Sikhni Padegi … MCA/BCA/BTECH ya BSC CS
T
Comment: sir aapne bataya nahi kya 12th me kon se subject lena h..aur programmer bane ke liye kon se exam pas hona hai..
programmer ke liye bsc computer degree hona chahiye kya . mkcl programar diploma kaisa rahega
सर क्या प्रोग्रामर के बनाने के लिए कोई ऑनलाइन कोर्स है क्या…
Sir me bhi ek blogger hu kya apki website par apni post likh sakta hu Reply on
amansaharan019@gmail.com