Difference between Software Developer and Software Engineer in Hindi. “सॉफ्टवेयर डेवलपर” और “सॉफ्टवेयर इंजीनियर” में क्या अंतर है? बहुत सारे सॉफ्टवेयर से जुड़े व्यक्तिओं को ये पता नहीं होता कि वो सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं या सॉफ्टवेयर इंजीनियर | आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि “सॉफ्टवेयर डेवलपर” और “सॉफ्टवेयर इंजीनियर” में क्या अंतर है? Software Engineer aur Software Developer me kya antar hai -hindi me . इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी साडी शंकाओं का समाधान हो जाएगा| तो चलिए कंप्यूटर फ़ील्ड्स से जुड़े इस करियर के बारे में जानकारी लेते हैं| Software Engineering in Hindi – सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
क्या है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट –
जैसे किसी घर को बनाने के लिए पहले नक्शे को बनाना पड़ता है वैसे ही किसी सॉफ्टवेयर के निर्माण के लिए पहले उसके प्रोटोटाइप को बनाना होता है या उसका फ्लो चार्ट पहले बनाना होता है एनालिसिस और डिजाइन यह दोनों ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के या सॉफ्टवेयर software engineering ke अहम हिस्से हैं। वॉटरफॉल मॉडल , आज आइल मॉडल विन विन मॉडल यह सारे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के प्रोसीजर्स है जिन के थ्रू सॉफ्टवेयर निर्माण की क्रिया संपादित की जाती है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर आप इन सारे प्रोसीजर्स को फॉलो करते हैं और सॉफ्टवेयर निर्माण के हर चरण में आपका रोल होता है मगर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में आप सिर्फ कोडिंग के वक्त उपयोग में लाए जाते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने