MCA Course Kya Hai- MCA Ki Jankari Hindi me

दोस्तों अगर आप भी कंप्यूटर में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो आपके लिए एमसीए कोर्स बहुत अच्छा विकल्प रहेगा| आज पोस्ट में हम आपको एमसीए कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि MCA Course Kya Hai- MCA Ki Jankari Hindi me – MCA kaha se kare | एमसीए कोर्स करने के बाद कैरियर के क्या-क्या अवसर (MCA jobs) प्राप्त होते हैं हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे और इस पोस्ट में हम आपको एमसी का फुल फॉर्म क्या होता है यह भी बताएंगे MCA Ka Full Form Kya Hota hai| MCA Kya Hai एमसी करने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और एमसीए के बाद जॉब MCA govt jobs कहां कहां मिलती है हम आपको यह भी बताएंगे

MCA Kya Hai aur MCA ke Fayde Kya hain

दोस्तों आज कंप्यूटर फील्ड में जितने ज्यादा रोजगार के अवसर है इतनी ज्यादा किसी भी फील्ड में नहीं है मगर अगर आप कंप्यूटर फील्ड में अच्छी सैलरी और अच्छे सुविधाओं वाली नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर के किसी भी क्षेत्र की अच्छी जानकारी और अच्छा अनुभव होना आवश्यक है ऐसे मैं हमें किसी ऐसे कोर्स को करना चाहिए जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड हो और जिस में पढ़ाई करने के बाद हमें सरकारी या प्राइवेट नौकरी के अच्छे-अच्छे अवसर(MCA jobs) मिले इसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे हैं कि एमसीए क्या है और एमसीए के फायदे क्या क्या है| दोस्तों अगर आप कंप्यूटर मास्टर डिग्री चाहते हैं तो आपको एमसीए कोर्स करना चाहिए यह एक कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर कोर्स होता है जिसकी अवधि 3 वर्ष की होती है|

MCA Ka Full Form Kya Hota hai

दोस्तों एमसीए का फुल फॉर्म होता है मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन Full Form of MCA is Master in Computer Application – कंप्यूटर अनुप्रयोग में मास्टर| पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है

MCA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

साधारण तौर पर एमसीए का कोर्स 3 वर्षों का होता है और इसे करने के लिए आपका BCA होना या bs-cit बीएससी कंप्यूटर साइंस होना आवश्यक है एमसी करने के बाद आप कई सारी सरकारी नौकरियों की भी तैयारी कर सकते हैं कुछ विश्वविद्यालयों में बीसीए करने के बाद अगर आप वहीं से एमसी करते हैं तो आपका एम सी ए का कोर्स सिर्फ 2 सालों का हो जाता है

अगर आपने साधारण b.a. किया हुआ है लेकिन इंटरमीडिएट में आपने गणित विषय ले रखा है तो आप इग्नू से एमसीए कर सकते हैं मगर आपको पहले सीआईसी का कोर्स करना पड़ेगा

MCA के बाद जॉब के क्या-क्या अवसर है MCA Jobs | MCA govt jobs

एमसीए करने के बाद आप किसी प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हार्डवेयर इंजीनियर या नेटवर्क इंजीनियर के तौर पर काम कर सकते हैं कुछ विश्वविद्यालय कैंपस भी प्रोवाइड करते हैं| MCA Course करने के बाद आप कई सारी सरकारी जॉब mca govt jobs की भी तैयारी कर सकते हैं| कई विभागों में कंप्यूटर प्रोग्रामर की जगह खाली होती है और समय-समय पर इनके विज्ञापन आते रहते हैं जिसमें बीटेक और एमसीए जैसे कोर्सेज की योग्यता मांगी जाती है| एमसी करने के बाद कुछ सालों के जॉब अनुभव के बाद अच्छा वेतन मिलना शुरू हो जाता है| अच्छी कंपनी मिलने पर लाखों के पैकेज की सैलरी मिलती है

MCA का कोर्स कहां से कर सकते हैं- MCA Kahan Se kare

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान भी एम सी ए का कोर्स कराते हैं और अच्छा प्लेसमेंट देते हैं मगर इन विश्वविद्यालयों में एम सी ए का कोर्स करने के लिए आपको इनकी प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी और स्नातक स्तर पर आपको बीसीए या बीएससी होना चाहिए


कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जो आपको 12 वीं के बाद भी एडमिशन देती है पर PCM सब्जेक्ट होना चाहिए

एमसीए कोर्स की फीस कितनी होती है

MCA की फीस अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अलग-अलग है राजर्शी टंडन विश्वविद्यालय और इग्नू में यह फीस काफी कम है

एमसीए कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है

एमसीए के अध्ययन के दौरान आपको कई सारे विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे वेब प्रोग्रामिंग सी प्लस प्लस जावा PHP-

वैसे तो एम सी ए का कोर्स थोड़ा कठिन होता है मगर मेहनत और लगन के साथ आप कई सारी लैंग्वेज सीख सके और कंप्यूटर के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं

दोस्तों यह जानकारी एमसीए कोर्स के बारे में एमसीए का फुल फॉर्म क्या है |MCA Kya Hai | MCA kahan Se Kare | एमसीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और MCA कोर्स के बाद जॉब्स ( mca govt jobs ) के क्या क्या अवसर हैं | अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें

kaisebane

View Comments

  • आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । parivahan की सभी जानकारी यहां देखें

  • आपका यह आर्टिकल बहुत ही लाभकारी साबित हुआ हैं। आपसे निवेदन हैं की आप सभी विज़िटर्स को Sarthi के बारे में भी जानकारिया प्रदान करे।

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

NET / JRF Exam 2024 Notification| Oppertunity to Apply

National Testing Agency (NTA) has relased UGC NET / JRF Exam June 2024 Notification. राष्ट्रीय…

5 days ago

UPPSC ARO/RO के Mains Exam की अच्छी तैयारी कैसे करें

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको ये बताया था कि समीक्षा अधिकारी कैसे बने -…

5 days ago

UPPSC ARO/RO 2024 Prelims Re-exam Latest Update

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को दो शिफ्ट में उत्तर प्रदेश लोक…

5 days ago

How to make graphics designing career Top 10 tips

दोस्तों आज की दुनिया ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर की दुनिया है | आज कल ग्राफ़िक्स डिजाईन…

4 months ago

फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने

इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल…

4 months ago

Top 50 Interview Questions जो अधिकतर पूछे जाते हैं

Many Times Asked Interview Questions -Top 50 interview questions-इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top…

4 months ago