पर्यावरण से संबधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Top 100 Questions of environment In Hindi

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है | विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हम आपके लिए परीक्षा के लिए उपयोगी प्रश्न लाये हैं आज कोई भी परीक्षा हो पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न ज़रूर पूछे जाते हैं | कई बार तो इन प्रश्नो की संख्या काफी ज़्यादा होती है | सामान्य विज्ञान की परीक्षाओं में पर्यावरण से संबंधित सभी प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पोस्ट में हम आपको पर्यावरण से संबधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दे रही हैं जो आपको उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC के हर एग्जाम जैसे PCS, BEO, ARO/RO, CSAT  और एसएससी के द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पूछे जाते हैं | Top 100 Questions of environment In Hindi पर्यावरण से संबधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-

वन संरक्षण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1980 में।

पर्यावरण ( Environment) क्या है?
उतर. हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें व अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है

किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है ?
(Ans) – यूकेलिप्टस

सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?
उतर. CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )

पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?
उतर. ओजोन परत

पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1986 में।

जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना ?
(Ans) – 1974 में।

पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य है इसका उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत जोड़ा गया है ?
(Ans) – अनुच्छेद 51a 42 वें संविधान संशोधन द्वारा।

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां है ?
(Ans) – भोपाल।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

वन अनुसंधान संस्थान केंद्र कहां है ?
(Ans) – देहरादून।

वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहां है ?
(Ans) – जोरहाट में।

वन आनुवंशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान कहां है ?
(Ans) – कोयंबटूर में।

वन उत्पादकता केंद्र कहां है ?
(Ans) – रांची।

 भारत की प्रथम वन नीति का निर्माण हुआ था ?
(Ans) – 1894 में।

गिद्ध संरक्षण परियोजना कब से प्रारंभ की गई ?
(Ans) – 2006 से।

 गैंडा संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?
(Ans) – 1987 में।

कछुआ संरक्षण परियोजना कब शुरू हुई ?
(Ans) – 1975 में।

बाघ संरक्षण परियोजना कब से शुरू हुई ?
(Ans) – 1973 में।

केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(Ans) – जोधपुर में।

विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?
उतर. सिवटजरलैण्ड

मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संबंधित है ?
(Ans) – 1987 में ओजोन परत के संरक्षण से।

 वियना समझौता कब हुआ ?
(Ans) – 1985 में।

पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया ?
(Ans) – 1992 में।

पृथ्वी शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?
(Ans) – रियो डी जेनेरियो में।

 क्योटो प्रोटोकॉल संधि किस वर्ष से लागू की गई ?
(Ans) – 2005 से।

 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस किस सम्मेलन में घोषित किया गया ?
(Ans) – स्टाकहोम सम्मेलन 1972 में।

टाइगर मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ?
(Ans) – कैलाश सांखला को।

 भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है ?
(Ans) – डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथ।

भारत में पारिस्थितिकी के जनक कौन हैं ?
(Ans) – डॉक्टर रामदेव मिश्रा।

 विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 16 सितंबर को।

 विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 3 मार्च को।

 पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 22 अप्रैल को।

विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 22 मार्च को।

तंबाकू मुक्त दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 31 मई को।

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 5 जून को।

विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 11 जुलाई को।

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 26 नवंबर को।

 राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?
(Ans) – 2 दिसंबर को।

भारत सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया था ?
(Ans) – 1986 में।

 एक्स किरणों की खोज किसने की ?
(Ans) – विल्हेम रोंटजन ने।

भारत में सर्वाधिक रेडियोधर्मी प्रदूषण कहां पाया जाता है ?
(Ans) – केरल में।

 नाभिकीय विकिरण अवपात से बचने के लिए खाया जाता है ?
(Ans) – पोटेशियम आयोडाइड।

 सौर विकिरण पृथ्वी पर प्राप्त होती है ?
(Ans) – विद्युत चुंबकीय लघु तरंगों के रूप में।

ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?
उतर. ग्लेशियर पिघलने लगेंगे

उपग्रह संचार में किस तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
(Ans) – माइक्रोवेव।

 टीवी पर सारे में किन तरंगों का प्रयोग होता है ?
(Ans) – रेडियो तरंगों का।

कोहरे के आर पार देखने में सहायक है ?
(Ans) – अवरक्त विकिरण।

भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है ?
(Ans) – देहरादून में।

भारत का पर्यावरण शिक्षा केंद्र कहां है ?
(Ans) – अहमदाबाद।

पर्यावरण का रक्षा कवच है ?
(Ans) – ओजोन परत।

 भविष्य का ईंधन किसे कहते हैं ?
(Ans) – हाइड्रोजन को।

 भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?
उतर. मध्य प्रदेश

​_ सबसे ज्यादा जैव विविधता कहां पाई जाती है ?
(Ans) – ट्रापिकल रेन फॉरेस्ट।

 ग्रीन हाउस प्रभाव का परिणाम क्या होगा ?
(Ans) – ग्लेशियर पिघलने लगेंगे।

 सामान्य बातचीत करने में ध्वनि तीव्रता होती है ?
(Ans) – 60 डेसीबल।

 समुद्र की गहराई मापने, सिग्नल देने में, छुपी वस्तुओं का पता लगाने में किस ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है ?
(Ans) – पराश्रव्य ध्वनि तरंग।

ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?
उतर. ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है

रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?
उतर. विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से
‘ग्रीन’ पीस क्या है?
उतर. पर्यावरण योजना

 भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?
उतर. अहमदाबाद ( गुजरात )
विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?
उतर. पांडा
वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था?
उतर. के. एम. मुंशी
ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य कारण क्या है?
उतर. अम्लीय वर्षा
एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?
उतर. विस्कॉसिन
फोटो कॉपी मशीन में कौन-सी गैस उत्पादित होती हैं?
उतर. ओजोन
वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?
उतर. नाइट्रोजन
भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?
उतर. स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?
उतर. नैरोबी ( केन्या )

भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?
उतर. मध्य प्रदेश
विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
उतर. 5 जून

सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?
उतर. ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट
राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
उतर. नागपुर ( महाराष्ट्र )
चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उददेश्य क्या है?
उतर. वनों की सुरक्षा
कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौनसा प्रदूषण होगा?
उतर. वायु प्रदूषण

परॉक्सीएसेटिल  नाइट्रेट (PAN) क्या है?
उतर. वायु प्रदूषक
इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ स्थित है?
उतर. देहरादून
विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?
उतर. मैकिसको सिटी
जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?
उतर. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड
भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उतर. देहरादून में
वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है?
उतर. पराबैंगनी किरणों से
जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?
उतर. ग्रीन हाउस गैस
भारतीय वन प्रबंध संस्थान कहाँ है?
उतर. भोपाल में
 मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?
उतर. ब्राह्म वायुमण्डल में
भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?
उतर. सुन्दरलाल बहुगुणा
‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?
उतर. बढ़ जाता है
 ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?
उतर. क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)
भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई?
उतर. 1980 में

 देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है?
उतर. बंगलौर ( कर्नाटक )
 आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है?
उतर. प्रकीर्णन के कारण
बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?
उतर. जल प्रदूषण
पौधे अपनी खाध निर्माण प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) गैस वायुमण्डल से लेते हैं और बदले में जीवधारियों को सांस लेने के लिए………..मुक्त करते हैं।
उतर. ऑक्सीजन

विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?
उतर. 21 मार्च
ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?
उतर. 65 डेसीबल
CNG की फुल फार्म क्या है?
उतर. कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?
उतर. खजूर
 राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?
उतर. 33 प्रतिशत
पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
उतर. 22 अप्रैल
सफोकेशन क्या है?
उतर. ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव
 बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?
उतर. लखनऊ

1 thought on “पर्यावरण से संबधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Top 100 Questions of environment In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top