Updated On 9 July, 2025 : दोस्तों 12वीं के बाद करियर विकल्प में बीसीए BCA एक अच्छा ऑप्शन है| आज पोस्ट में आपको यह बताएंगे BCA kya hota hai – BCA Kya hai , BCA ka Full Form kya hai और BCA क्या है? जानें कोर्स, करियर और एडमिशन की पूरी जानकारी| दोस्तों 12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्रों को यह समझ में नहीं आता कि वह किस दिशा में अपना कैसे बनाएं और BCA को लेकर के तो अधिकतर छात्र भ्रमित रहते हैं कि बीसीए क्या है और बीसीए क्यों करें

12वीं के बाद क्या करें? BCA कोर्स: करियर, फीस, और एडमिशन प्रोसेस की पूरी गाइड!
दोस्तों आज किस पोस्ट में यह आपको बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा इंटरमीडिएट पास करने के बाद बीसीए करना आपके लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है| दोस्तों इंटरमीडिएट पास करने के बाद कई लोग कानून की पढ़ाई मेडिकल फील्ड मैनेजमेंट फील्ड क्षेत्र में अपने आगे की पढ़ाई जारी करते हैं | जो लोग कंप्यूटर फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इंजीनियरिंग की महंगी फीस नहीं देना चाहते हैं उनके लिए BCA एक अच्छा ऑप्शन है|
दोस्तों कंप्यूटर के क्षेत्र में प्लस टू के बाद कई सारे विकल्प है जैसे आप बीसीए बीएससी इन कंप्यूटर साइंस बीएससी इन आईटी बी टेक आईटी बीटेक कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्स इसको करने के बाद कंप्यूटर क्षेत्र में एक प्रोग्रामर के तौर पर या एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर या एक हार्डवेयर इंजीनियर या एक नेटवर्क इंजीनियर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं| इस पोस्ट में हम आपको बीसीए के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं कि बीसीए क्या है बीसीए कैसे करें उसकी पूरी जानकारी हिंदी में
BCA kya Hota Hai – BCA ka Full Form Kya hota hai
BCA Full Form- Bachelor of Computer Application – BCA का फुल फॉर्म बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशनहोता है ये एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है ये एक ग्रेजुएशन डिग्री के तौर पर काम करता है तथा ये एक टेक्निकल कोर्स होता है इसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन और कम्प्यूटर साइंस के बारे में पढ़ाया जाता है।
Bachelor of Computer Application कोर्स में कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, हार्डवेयर की जानकारी कंप्यूटर नेटवर्क कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर के डेटाबेस की जानकारी तक को पढ़ाया जाता है कि आगे जाकर कम्प्यूटर या आईटी (IT) फील्ड में काम कर सके इस कोर्स को करने के बाद कम्प्यूटर का लगभग पूर्ण जानकारी हो जाती है तथा कंप्यूटर फील्ड में कोई भी काम आसानी से कर सकता है।
मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि अगर आपने BCA में मेहनत कर ली है तो आगे MCA में आपको बहुत आसानी हो जायेगी | BCA करते वक़्त आप AI जैसे कोर्सेज भी कर सकते हैं | Alok Vatsa
BCA कोर्स पूरा कर लेने के बाद कई सारी चीजों का ज्ञान हो जाता है जैसे कि सॉफ्टवेयर किस तरीके से बनता है तथा आप एक सॉफ्टवेयर कैसे बना सकते है तथा BCA कोर्स पूरा करने के बाद एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब भी कर सकते है | यदि आप यह जानना चाहते हैं कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है और सॉफ्टवेयर डेवलपर क्या होता है और दोनों में क्या फर्क होता है तो यहां क्लिक करें| BCA कोर्स के बाद आप MCA कोर्स भी कर सकते है।
BCA कैसे करे – Bachelor of Computer Application kaise kare hindi?
BCA कोर्स करने के लिये सबसे पहले 10th और 12th पास करना जरूरी है 12th आप किसी भी स्ट्रीम तथा किसी भी विषय से पास होने चाहिए ये मैटर नहीं करता है लेकिन जो अगर आप 12th मैथ या कॉमर्स से पास हो तो आपको इससे बहुत सारे Help Available है अन्थया आप किसी विषय से 12th पास करके इस कोर्स को कर सकते है।
Bachelor of Computer Application कितने साल का कोर्स होता है- BCA Course Duration in Hindi
ये एक Professional Degree कोर्स है इसको करने के लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है ये कोर्स 3 साल और 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है इस कोर्स को किसी अच्छे कालेज से रेगुलर में करना जरूरी होता है अन्थया इस कोर्स को डिस्टेंस से करने का कोई मतलब नहीं होता है।
BCA के लिए Qualification क्या होना चाहिए? BCA Qualification In Hindi
BCA कोर्स को करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है किसी भी विषय से इंटरमीडिएट में 45% से 55% मार्क्स होना अनिवार्य है किसी भी कालेज में Admission के लिए 45% से 55% मार्क्स की मांग होती है लेकिन कुछ कालेज में 60% भी मांगा जाता है। पत्राचार में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है
BCA Fees कितनी होती है BCA Fees in Hindi
BCA kya hai ये तो अब आप जान चुके होंगे तो दोस्तों अब बात करते है कि BCA कोर्स की फीस कितनी होती है| Bca के इंडिया में बहुत सारे कालेज है जिनकी फीस बहुत ही ज्यादा होती है लेकिन कुछ नार्मल कालेज यानि न ज्यादा हाई लेबल हो न ही लोअर लेबल का हो. तो उसकी फीस लगभग 30 हजार से 50 हजर प्रति सेमेस्टर होती है तथा फीस प्रति वर्ष घटती बढ़ती रहती है तो जिस भी कालेज में एडमिशन लेना चाहते हो उस का फीस पहले जरूर पता कर ले।
बीसीए कहां से करें- BCA Kahan Se Karen
दोस्तों अगर आप चाहें तो बीसीए इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से कर सकते हैं जिसे हम इग्नू IGNOU के नाम से भी जानते हैं| भारत के लगभग सभी विश्वविद्यालय(जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त है) Bachelor of Computer Application का कोर्स कर आते हैं| आप रेगुलर छात्र के तौर पर या पत्राचार के माध्यम से भी BCA का कोर्स कर सकते हैं|
BCA में क्या पढ़ाया जाता है Couse Content Of BCA
इस कोर्स में छात्र Students को क्या सिखाया तथा क्या पढ़ाया जाता है ऐसे Courses में स्टूडेंट्स को सारी तकनीकी चीजों को सिखाया जाता है आइये डिटेल में जानते है।
- Computer Software के बारे में
BCA कोर्स में सॉफ्टवेयर के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी जाती है एक अच्छा और रेस्पॉन्सिव सॉफ्टवेयर को डेवलोप करना सिखाया जाता है तथा उस सॉफ्टवेयर को कैसे मैनेज करना है बहुत अच्छे तरीके से BCA कोर्स में सिखाया जाता है। - Computer Network – कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में
इस कोर्स में कंप्यूटर नेटवर्क को बहुत अच्छे से पढ़ाया जाता है कंप्यूटर नेटवर्क क्या है इस कोर्स में एक कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से कैसे जोड़ा जाये तथा एक कंप्यूटर सिस्टम से प्रिंटर सीपीयू मॉनिटर प्रोजेक्टर तथा की बोर्ड माउस जैसे बहुत सारी डिवाइस को कैसे जोड़ा जाता है जहा कम्प्यूटर से कुछ अन्य डिवाइस को कनेक्ट करना सिखाया जाता है उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहते है। - Web Development and Web Designing – कंप्यूटर के क्षेत्र में वेब डेवलपमेंट और वेब डिजाइनिंग का Area बहुत ज्यादा Private Job देने वाला क्षेत्र है| वेब डिज़ाइन के बारे में
इस कोर्स का एक बड़ा हिस्सा वेब डिज़ाइन का होता है वेब डिज़ाइन क्या होता है वेब डिज़ाइन में स्टूडेंट्स को Website तथा Apps कैसे बनाये सिखाया जाता है जैसे एक Professional वेबसाइट कैसे बनाना तथा उस मैनेज कैसे किया जाता है Application के बारे भी अच्छी जानकारी दी जाती है तथा इस कोर्स में वेबसाइट मेकिंग के सारे टूल्स को सीखते है एक प्रकार से इस कोर्स को करने के बाद अच्छे वेब डिजाइनर और वेब डेवलपर बन सकते है। - कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में
इस कोर्स में कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को पढ़ाया जाता है जैसे Python, PhP, Data Structure, Computer Network , C language, C++, Java, VB, Foxpro, Sql, Net, Xml, कंप्यूटर लैंग्वेज के बारे सिखाया जाता है। Programmer क्या होता है उसकी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें - कंप्यूटर बेसिक Knowledge जानकारी
BCA कोर्स में कंप्यूटर से सम्बंधित छोटी बड़ी जानकारीयो को सिखाया तथा पढ़ाया जाता है जैसे कम्प्यूटर फंडामेंटल से लेकर कंप्यूटर कैसे Access किया जाता है ये सारी चीजे कंप्यूटर बेसिक में आ जाती है और एक BCA स्टूडेंट्स को कंप्यूटर के फील्ड में बेहतर ज्ञान हो जाता है।
BCA के बाद क्या कर सकते हैं?
दोस्तों BCA करने के बादके बाद आपके लिए कई सारे करियर के विकल्प के अवसर खुल जाते हैं| यदि आप चाहें तो किसी कंपनी में नौकरी भी कर सकते हैं या आप अपनी आगे की पढ़ाई जारी कर सकते हैं सामान्य तौर पर बीसीए का कोर्स करने के बाद छात्र एमसीए एमबीए कोर्स ही करते हैं
IGNOU BCA Syllabus
📚 Semester 1 Courses:
📝 FEG-2: Foundation Course in English-II
➡️ Credits: 4
💬 A basic course to strengthen your English writing, reading & comprehension.
💻 BCS-111: Computer Basics and PC Software
➡️ Credits: 4
💬 Learn foundational computer concepts & software applications.
🧮 BCS-012: Basic Mathematics
➡️ Credits: 4
💬 Covers algebra, matrices, sets & logic useful in computer applications.
🧪 BCSL-013: Computer Basics and PC Software Lab
➡️ Credits: 2
💬 Hands-on PC software & computer basics practical.
🌱 BEVAE-181: Environmental Studies
➡️ Credits: 4
💬 Understand environmental science and sustainability.
🗣️ BEGLA-136: English at Work Place
➡️ Credits: 6
💬 Workplace communication skills and business English.
📚 Semester 2 Courses:
💻 MCS-201: Programming in C and Python
➡️ Credits: 4
💬 Core programming concepts using C and Python.
🧠 MCS-202: Computer Organisation
➡️ Credits: 4
💬 Learn how computers work internally — CPU, memory, etc.
🖥️ MCS-203: Operating Systems
➡️ Credits: 4
💬 Operating system concepts including processes and memory management.
🖱️ MCSL-204: WINDOWS and LINUX Lab
➡️ Credits: 2
💬 Practice OS commands and file system structure.
👨💻 MCSL-205: C and Python Lab
➡️ Credits: 2
💬 Apply your programming skills practically in C and Python.
📚 Semester 3 Courses:
📦 MCS-208: Data Structures and Algorithms
➡️ Credits: 4
💬 Learn arrays, stacks, queues, trees, graphs & sorting algorithms.
🧪 MCSL-209: Data Structures & Algorithms Lab
➡️ Credits: 2
💬 Implement data structures and algorithms.
💾 MCS-207: Database Management Systems
➡️ Credits: 4
💬 Concepts of relational databases, SQL & data modeling.
👨💻 BCS-131: Programming in C++
➡️ Credits: 4
💬 Dive into Object Oriented Programming with C++.
🧪 BCSL-135: DBMS and C++ Lab
➡️ Credits: 2
💬 Lab work in SQL queries and C++ coding.
📚 Semester 4 Courses:
📊 BCS-040: Statistical Techniques
➡️ Credits: 4
💬 Introduction to probability, statistics & distributions.
🌐 BCS-041: Fundamentals of Computer Networks
➡️ Credits: 4
💬 Learn network models, protocols, and Internet fundamentals.
📐 BCS-042: Introduction to Algorithm Design
➡️ Credits: 2
💬 Covers design techniques like greedy, divide & conquer.
💻 MCS-206: Object Oriented Programming using Java
➡️ Credits: 4
💬 Learn Java syntax, OOP concepts, exception handling, etc.
🧪 BCSL-146: OOP using Java Lab
➡️ Credits: 2
💬 Java practical programming & OOP implementation.
🧪 BCSL-147: Web Programming Lab
➡️ Credits: 2
💬 Practical work in HTML, CSS, JavaScript, etc.
📚 BCOC-131: Financial Accounting
➡️ Credits: 6
💬 Basics of accounting, ledgers, P&L, balance sheets.
📚 Semester 5 Courses:
🌐 BCS-053: Web Programming
➡️ Credits: 2
💬 Web development technologies like HTML, CSS, JavaScript.
🖥️ BCS-151: Introduction to Software Engineering
➡️ Credits: 4
💬 Covers SDLC, requirement analysis, and testing.
🧪 BCSL-159: Algorithm Design Lab
➡️ Credits: 2
💬 Algorithm design and analysis through coding exercises.
💼 BCOS-184: E-Commerce
➡️ Credits: 4
💬 Understand online business, payment systems, security.
📈 BECS-184: Data Analysis
➡️ Credits: 4
💬 Data visualization, statistics, and analysis tools.
🔐 MSEI-023: Cyber Security
➡️ Credits: 4
💬 Concepts of digital safety, hacking, and threat prevention.
📚 Semester 6 Courses:
🧪 BCSP-165: Project
➡️ Credits: 12
💬 Develop a real-world software project with documentation.
🕵️ MSEI-027: Digital Forensics
➡️ Credits: 4
💬 Investigation tools, digital evidence & case studies.
🚀 BCOS-185: Entrepreneurship
➡️ Credits: 4
💬 Learn business planning, start-up basics, funding, etc.
दोस्तों यह थी जानकारी के बी सी ए क्या है, बीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है बीसीए कैसे करें बीसीए कहां से करें बीसीए की फीस कितनी होती है और बीसीए के बाद जॉब के क्या-क्या अवसर है| BCA Course Kaise Karen :Private Job In IT Field से संबंधित अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे लाइक करें और अधिक से अधिक मित्रों के साथ शेयर करें अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं
READ THIS ALSO
- UPPSC RO ARO 2025: जानिए वर्तनी से जुड़े जरूरी शुद्ध-अशुद्ध शब्द
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है – What is Computer Software in Hindi
- शॉर्टहैंड क्या है? स्टेनो कैसे बनें | आशुलिपि कोर्स, सैलरी की पूरी जानकारी
आलोक वत्स बीएड धारक , TET / CTET क्वालिफाइड हैं और साथ ही MCA डिग्री धारक भी हैं | विगत 15 वर्षो से सरकारी जॉब्स जैसे समीक्षा अधिकारी , PCS एग्जाम और तमाम सरकारी नौकरियों से सम्बंधित आर्टिकल लिख रहे हैं और हज़ारो छात्रों को गाइडेंस दे चुके हैं |