best-computer-courses-after-12th-eligibility-fees-top-colleges-salary-2023
दोस्तों आज कंप्यूटर का जमाना है| आप किसी भी फील्ड में जाएं हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है| कई बार हमारे पास छात्रों के प्रश्न आते हैं इंटरमीडिएट क्लास पास करने के बाद कौन-कौन से अच्छे कंप्यूटर कोर्स किए जा सकते हैं जिनसे एक अच्छी सैलरी मिल सके और अच्छा कैरियर बनहो सके| कैरियर बनाने की बात ना करें तो भी किसी भी सेक्टर में कंप्यूटर इस्तेमाल से हम इनकार नहीं कर सकते| तो किसी भी दशा में हमारे पास कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए|
हालांकि आजकल सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में 12वीं क्लास आते-आते बहुत कुछ कंप्यूटर में पढ़ा दिया जाता है मगर फिर भी कई सारे बोर्ड ऐसे हैं जहां पर इंटरमीडिएट क्लास तक कोई भी कंप्यूटर एजुकेशन नहीं दी जाती है| तो ऐसे में सवाल यही उठता है कि 10+2 पास करने के बाद कौन-कौन से कंप्यूटर के कोर्स करें|
12वीं के बाद कई कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं जो उम्मीदवार के कौशल को बढ़ा सकते हैं और करियर के विभिन्न अवसर खोल सकते हैं। इस डिजिटल युग में, कंप्यूटर पाठ्यक्रम किसी भी क्षेत्र के लिए एक आवश्यकता बन गया है, और कंप्यूटर ज्ञान प्राप्त करने से नौकरी के बाजार में प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिल सकती है।
अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम से लेकर शॉर्ट-टर्म कंप्यूटर कोर्स तक, विभिन्न रुचियों और करियर लक्ष्यों वाले छात्रों के लिए विकल्प हैं। 12वीं के बाद कुछ बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स में बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीटेक कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस कोर्स और साइबर सिक्योरिटी कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा, लेख में कुछ बेहतरीन कंप्यूटर पाठ्यक्रमों का उल्लेख किया गया है, जिन्हें छात्र 12वीं कक्षा के बाद अपना सकते हैं।
उपरोक्त सभी कोर्स इस ग्रेजुएशन लेवल के हैं और इनमें आपको लगभग 3 से लेकर के 4 साल तक का समय देना होता है| इनमें फीस ₹50000 से लेकर के ₹300000 तक लग सकती है| | अगर आप कोई छोटे बजट का और कम अवधि का कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए निम्नलिखित कोर्सेज उपर्युक्त होंगे
अब यह निर्भर करता है कि आपकी 12वीं की शिक्षा साइंस स्ट्रीम से हुई है, आर्ट स्ट्रीम से हुई है या फिर कॉमर्स स्ट्रीम से| अगर आपने अपना 10+2 मैथमेटिक्स से किया हुआ है तो आप बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं| कई संस्थानों में बीसीए में एडमिशन आर्ट एवं कॉमर्स वालों को भी दिया जाता है
12वीं के बाद नौकरी के लिए कौन से कंप्यूटर कोर्स सबसे अच्छे हैं?
बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीसीए, एमटेक कंप्यूटर साइंस या एमसीए 12वीं के बाद कुछ बेहतरीन फुल-टाइम यूजी और पीजी कंप्यूटर कोर्स हैं, जिन्हें आप नौकरी के बेहतरीन अवसर तलाशने के लिए अपना सकते हैं।
12वीं के बाद कंप्यूटर की पढ़ाई करने वालों के लिए कौन से कंप्यूटर कोर्स सबसे अच्छे हैं?
कंप्यूटर और ऑफिस प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर का परिचय, कंप्यूटर विज्ञान और प्रोग्रामिंग का परिचय, और कंप्यूटर कैसे काम करते हैं, ये 12 वीं ऑनलाइन के बाद कुछ अल्पकालिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम हैं जिन्हें आप शुरुआती स्तर पर करने पर विचार कर सकते हैं।
12वीं के बाद बेसिक कंप्यूटर कोर्स कौन से हैं?
एक बुनियादी कंप्यूटर पाठ्यक्रम वह है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, उसके भागों और की मूल बातें सिखाता है| इसके लिए आप किसी भी कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स में या कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स में 3 महीने से लेकर के 1 साल तक का कोर्स कर सकते हैं| 1 साल से लेकर 3 साल तक के कंप्यूटर कोर्स डिप्लोमा के लिए आप NIIT, Uptech जैसे संस्थानों में भी अध्ययन कर सकते हैं
What is the best computer course after 12th? Which computer course is best for all jobs?, What are normal computer courses after 12th?, Which computer course is best for 3 months in Hindi? 12th ke baad computer course in hindi,
12वीं के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है? मुझे कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? 12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि अगर आप TGT/PGT की परीक्षा पास करना चाहते… Read More
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग में हर वर्ष निरीक्षक पदों पर भर्ती की जाती है|… Read More
Computer Kya hai- कंप्यूटर क्या है : दोस्तों आज का दौर कम्प्यूटर का दौर है… Read More
English kaise sikhe ? English Bolna Kaise Sikhe ? अंग्रेजी या इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ? दोस्तों ये… Read More
How to Create Powerpoint Presentation In Hindi- PPT Slides in Hindi आपने कई बार सुना… Read More
What is Web Designing Course in Hindi आज हम वेब डिजाइनिंग के बारे में समझने… Read More