HomeGovt Careerअगर चाहते हैं SSC CGL परीक्षा में Selection तो आज से ही...

अगर चाहते हैं SSC CGL परीक्षा में Selection तो आज से ही शुरू कर दें ऐसे तैयारी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि SSC CGL Kya Hai और SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करे,Cut off,SSC CGL Ki Salary In Hand Kitni Milegi आज की इस पोस्ट में हम आपको SSC CGL Ki Puri Jankari देने की कोशिश करेंगे | हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आएगी SSC CGL परीक्षा में Selection

मित्रों, जब भी सरकारी नौकरी की बात की जाती है, तब SSC का नाम ज़रूर आता है। अब बात आती है – SSC क्या है और SSC की फुल फॉर्म क्या है? तो इसका उत्तर है कि SSC (कर्मचारी चयन आयोग) एक चयन आयोग है, जो योग्यतम अभ्यर्थियों का चयन करता है और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार केंद्रीय सेवाओं में पद प्रदान करता है।

SSC का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) है। यह आयोग विभिन्न परीक्षाएँ आयोजित करता है, जिनमें SSC CGL, SSC CHSL (जिसे हम 10+2 भी कहते हैं), SSC Stenographer, SSC Multitasking आदि शामिल हैं।

यदि आप SSC के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करे 

SSC द्वारा आयोजित होने वाले एग्जाम कौन-कौन से हैं – SSC CGL परीक्षा में Selection

SSC CGL , SSC CHSL ,SSC Stenographer , SSC Multitasking जैसे एग्जाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आयोजित करता है| SSC द्वारा आयोजित होने वाली Common Graduate Level Exam द्वारा सीबीआई, इनकम टैक्स, सुरक्षा विभाग कस्टम विभाग जैसे कई भारतीय सरकार के विभागों में स्नातक स्तर के छात्रों को कर्मचारी ग्रेट 3 तथा अधिकारी ग्रेड 3 लेवल पर भर्ती किया जाता है

Staff Selection Commission CGL , SSC CHSL ,SSC Stenographer , SSC Multitasking Me Kya Kaam \ Works Karna Padta Hai Aur Isme BEST Kaun Hai :

दोस्तों, जब हम SSC मल्टीटास्किंग की बात करते हैं, तो सबसे पहले इसमें बहुत ही निम्न-स्तरीय पद शामिल होते हैं, जहाँ आपको फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना, अधिकारियों को पानी पिलाना और अन्य छोटे-मोटे काम निपटाने जैसे काम करने होते हैं।

दूसरी ओर, SSC स्टेनोग्राफर में आप अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं। सबसे पहले आपको उनके भाषण के शॉर्टहैंड नोट्स लेने होते हैं और उसके बाद आपको उन्हें टाइप करके अपने अधिकारी को जमा करना होता है।

इसी तरह, SSC CHSL में आप क्लर्क पद पर काम करते हैं, जबकि SSC CGL में आपको अधिकारी स्तर की ज़िम्मेदारियाँ मिलती हैं। इसलिए, इन सभी विकल्पों में से SSC CGL को सबसे अच्छी नौकरी माना जाता है।

SSC CGL से जुडी जानकारी हिंदी में  SSC CGL परीक्षा में Selection

# SSC CGL के लिए क्या Qualification और Age Limit होती है

एसएससी CGL के लिए  आयु सीमा 

इस JOB को apply करने के लिए आपकी agelimit अब 18 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए | 2016 में केवल 18 साल से 27 के प्रतिभागी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते थे , लेकिन अब इसे 27 से बढ़ाकर 32 वर्ष कर दिया गया है |

एसएससी CGL के लिए  Educational Qualification : इस परीक्षा में आपको apply करने के लिए आपको किसी भी मान्यताप्राप्त  विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरुरी है |

#SSC CGL Ka Paper Offline Hai Ya ONLINE : एसएससी के पेपर अब ऑनलाइन होते हैं

पिछले साल यानि की 2016 से SSC Paper का Pattern Online हो गया है , इसका Tier – 1 और Tier 2 भी ONLINE ही होगा | इससे पहले पेपर का माध्यम Offline ही होता था , लेकिन पेपर में धोखाधड़ी के चलते यह कदम उठाया गया | आपको पेपर में जाने के लिए अब पेन भी ले जाना नहीं पड़ता , पेन और पेपर को Solve करने के लिए Pages भी आपको परीशा केंद्र में ही दिए जायेंगे |

[SSC-एसएससी- संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा – कॉमन ग्रेजुएट लेवल – SSC CGL की जानकारी हिंदी में – SSC CGL 2025- syllabus of SSC Exam – Pattern of SSC CGL in Hindi] 

SSC CGL Paper Pattern : SSC CGL के परीक्षा को 3 चरण में बांटा गया है : Tier 1 , Tier 2 , Essay Writing

#SSC CGL Tier 1 Exam Pattern : की हिंदी में जानकारी  SSC CGL परीक्षा में Selection

यह Online Exam होता है और Question का Type Multiple Choice Question का होता है , जिसमे आपसे 100 सवाल पूछे जाते हैं और इसके लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जाता है , प्रत्येक प्रश्न 2 Marks का होता है , यानि की आपका Tier – 1 कुल मिलकर  200 Marks का होता है | पेपर में नीचे दिए गये श्रेणी में होता है

Reasoning – 25 प्रश्न

Quantitative Apptitude– 25 प्रश्न

General English – 25 प्रश्न

General Awareness – 25 प्रश्न

हर गलत उत्तर का .50 यानि की १/२ marks काट लिए जायेंगे |

#SSC CGL Tier 2  Exam Pattern : हिंदी में जानकारी

2016 से एसएससी cgl टियर 2 का EXAM भी Online ही होता है , इसमें 4 पेपर होते हैं जिसमे आपके 2 Compulsory और 2 Optional होते हैं | Quantitute Apptitude और General English का Paper सभी Posts के लिए Compulsory है यानि की यह पेपर आपको देना ही होगा | Statistics केवल Statistics Investigator और Compiler के लिए है और Finance And Accounting भी केवल Assistant Audit Officer के लिये है |

Quantitute Apptitude – यह Paper 2 घंटे का होता है , और इसमें 100 सवाल पूछे जाते हैं | यह Compulsory पेपर है , और यह 200 Number का आता है |

General English : यह Paper 2 घंटे का होता है , और इसमें भी 100 सवाल पूछे जाते हैं | यह Compulsory पेपर है , और यह भी 200 Marks का है |

Statistics :यह Paper केवल Statistics Investigator और Compiler के लिए है, यह Optional Paper है , यह भी आपका 2 घंटे के लिए होगा |

Finance And Accounting – यह एक ऑप्शनल Paper है , जोकि Assistant Audit Officer Post के लिये है , इस Paper ज्यादा जानकारी अभी Notification में नहीं दी गई है |

Note – इसमें भी Negative Marks का प्रावधान है , गलत उत्तर का 0.25 काट लिए जायेंगे |

#SSC CGL Tier – 3 Exam की हिंदी में जानकारी 

इस पेपर में आपको अपने साथ Pen और Paper ले जाना होगा , यह Paper Offline Mode का होगा | इसमें आपसे Essay , Letter , Application पूछा जायेगा | यह exam 100 Marks का होगा , और इसके लिए आपको 1 घंटा मिलेगा |

SSC Cgl Me Interview Hota Hai Ya Nahi –

ssc cgl में अब कोई भी Interview नहीं होता |

[SSC-एसएससी- संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा – कॉमन ग्रेजुएट लेवल – SSC CGL की जानकारी हिंदी में – SSC CGL 2025- syllabus of SSC Exam – Pattern of SSC CGL in Hindi] 

#SSC CGL का पिछले साल का  CUTOFF क्या है 

Official Cut Off for SSC CGL 2016 Tier I & No. of Qualifying Candidates 

CategoriesCut Off MarksNo. of Candidates
(Papers I+II
in Tier II)
No. of Candidates
(Papers III
in Tier II)
No. of Candidates
(Papers IV
in Tier II)
UR137.0046422*1005316002
OBC125.505619211351 16667
SC114.02422742367186
ST103.011352 1073 3301
OH97.002742262753
VH68.001411132 240
HH20.00 2008 168 438
Ex-S92.004965329 706
TOTAL 1493192823445293

SSC CGL Tier 2 Cutoff 2016 – 

Category Cutoff
General सामान्य415
OBC395
SC370
ST350

 SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करेSSC CGL परीक्षा में Selection

दोस्तों , SSC CGL एक समान्नित नौकरी है , किसी ने सच ही कहा है – अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट जॉब की तरह मेहनत करनी पड़ेगी | ऐसा नहीं हो सकता की बिना तैयारी के आप पेपर देने गये और आप पेपर Qualify कर लेंगे , चलिए मान भी लिया कि आपने Tier 1 बिना Preparation के Pass भी कर लिया तो क्या आप बिना तैयारी के , बिना बेहतर रणनीति  के साथ आप  Tier 2 भी Pass कर लेंगे ? नहीं संभव ही नहीं है  इसलिए दोस्तों , अगर आपको SSC में नौकरी पानी है तो आपको सटीक प्लानिंग के साथ तैयारी करनी पड़ेगी | यहाँ हम आपको कुछ अमूल्य और अनुभवी छात्रों द्वारा अमल किये गए सुझाव दे रहे हैं जिससे आप अपनी रणनीति को और बेहतर बना सकते हैं

Class 6th to 10th से स्टार्ट करें – अगर आप बहुत हाई लेवल जॉब level Jobs की तैयारी कर रहे हैं ,तो भी इसके लिए आपके concept तैयार होना बहुत जरुरी है जिसके लिए आपको 6 class से लेकर 10 class तक की सारी books की study करनी पड़ेगी | क्योंकि आपने पहले से इन सभी class को study किया हुआ है , इसलिए अगर आप ध्यान देंगे तो यह सारा course आप 2 महीने में पूरा कर देंगे ।

आप सभी Subjects पर बराबर ध्यान दे –

अगर आप सोचते हैं कि आप Reasoning और English के बल पर आप exam पास कर लेंगे , तो भाई साहब आप गलत Track पर हैं क्योंकि इस समय जो cutoff आ रहा है उसको देखते हुए आपकी सभी विषयों पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए | आपको Perday  सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना होगा |

[SSC-एसएससी- संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा – कॉमन ग्रेजुएट लेवल – SSC CGL की जानकारी हिंदी में – SSC CGL 2025- syllabus of SSC Exam – Pattern of SSC CGL in Hindi] 

SSC CGL 2025 SYLLABUS/ PATTERN क्या है 

TIER -I — COMPUTER BASED (OBJECTIVE MULTIPLE CHOICE TYPE) 75 MINUTES

  • Reasoning 25 Questions
  • General Studies 25 Questions
  • General English 25 Questions
  • Mathematics 25 Questions

TIER -II — COMPUTER BASED (OBJECTIVE MULTIPLE CHOICE TYPE)

  • Paper-1 Mathematics – 100 Questions (200 marks)
  • Paper-2 English- 200 Questions (200 marks)
  • Paper-3 Statistics 100 Questions (200 marks)(सिर्फ Statistical
  • Investigator Grade-II और Compiler के लिये)

SSC CGL 2025 AGE LIMIT FOR ALL POSTS – SSC CGL परीक्षा में Selection

SSC ने हाल ही में कुछ posts के लिए Age Limit बढ़ा दी है, जो कि निम्न हैं

इन पोस्ट के लिए आयुसीमा बढ़ा कर  30 की गयी है

  • Assistant 4600 Central Vigilance Commission
  • Assistant 4600 M/o Home Affairs
  • Assistant 4600 M/o Railways
  • Assistant 4600 M/o External Affairs
  • Assistant 4600 M/o Defence
  • Assistant 4600 Other Ministries
  • Inspector of Income Tax 4600 D/o Revenue
  • Inspector (Central Excise)
  • Inspector (Preventive Officer)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant Enforcement Officer
  • Inspector of Posts 4200 D/o Posts
  • Divisional Accountant 4200 D/o Expenditure
  • Inspector 4200 Central Bureau of Narcotics

तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई होतो प्लीज इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें – SSC CGL परीक्षा में Selection

- Advertisement -
Latest Gov Jobs
- Advertisement -
Related News