दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीबीआई में कैसे जाये- सीबीआई अधिकारी कैसे बनें – CBI अफसर कैसे बने | How to Become a CBI Officer hindi me – –सीबीआई कैसे ज्वाइन करे – cbi kaise join kare– आपने अक्सर सुना होगा सीबीआई जांच के बारे में | सीबीआई में नौकरी करने का लोगो के अन्दर एक अलग ही आकर्षण होता है | प्रतिष्ठा और जिम्मेवारी के साथ साथ सीबीआई अधिकारी की सैलरी भी अच्छी होती है | अगर आप भी अपने करियर को प्लान कर रहे हैं एक सीबीआई अधिकारी बनने के लिए तो तो पोस्ट आपको बहुत हेल्प करेगी | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कई सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं जैसे कि सीबीआई का पूरा नाम क्या है? सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है? सीबीआई में कैसे जाये? सी बी आई में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें ? CBI अफसर कैसे बने | तो चलिए स्टार्ट करते हैं
Table of Contents
सीबीआई क्या है – What is CBI in Hindi
सीबीआई में करियर आप्शन को जानने से पहले हमारा सीबीआई को जानना ज़रूरी | CBI Full Form kya है सीबीआई क्या है – What is CBI in Hindi -CBI – सी.बी.आई. या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो भारत सरकार की एक ऐसी जांच एजेंसी है जो सीधे केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अन्दर आती है. ये एक प्रमुख जांच एजेंसी है जो भारत की सुरक्षा से जुड़े हुए अलग-अलग मसलों को सुलझाती है. सी.बी.आई से जुड़ने का रास्ता सरल नहीं तो कठिन भी नहीं, पर हाँ अगर आप स्नातक यानी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तो आप इस पद के लिए उपयुक्त हैं और यहाँ बतायी गई बातों का अनुसरण करके आप सी.बी.आई ऑफिसर आसानी से बन सकते हैं.
C:- सेंट्रल Central (केंद्रीय)
B:- ब्यूरो Bureau (ब्यूरो)
I:- ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन Of Investigation (अन्वेषण)
tags : सीबीआई में कैसे जाये- सीबीआई अधिकारी कैसे बनें – CBI अफसर कैसे बने– CBI officer kaise bane
सीबीआई में पदों की रैंकिंग – Rank in CBI In Hindi
किसी भी राज्य या केंद्र पुलिस सेवा की तरह सीबीआई में भी कांस्टेबल से लेकर डायरेक्टर ऑफ़ सीबीआई तक की रैंकिंग होती है |
- Constable
- Head Constable
- Sub Inspector
- Assistant Sub Inspector
- Inspector
- Additional Superintendent of Police
- Superintendent of Police
- Senior Superintendent of Police
- Deputy Inspector General of Police
- Additional Director
- Joint Director
- Special Director
- Director
सीबीआई कैसे ज्वाइन करें – सीबीआई में कैसे जाये- सीबीआई नौकरी की जानकारी हिंदी में
सीबीआई अपने अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए दो तरीके अपनाता है | पहला सीधी भर्ती जो की एसएससी के माध्यम से होती है और दूसरा डेपुटेशन पर –
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर होती है एसएससी के माध्यम से सीधी भर्ती
पहले हम बात करेंगे कि डेपुटेशन या प्रतिन्युक्ति क्या है – डेपुटेशन पर सीबीआई में जाने का मतलब होता है कि अगर आप केंद्र या राज्य कि पुलिस या अन्य महत्वपूर्ण सेवा में हैं तो आप सीबीआई में जा सकते हैं | सीबीआई में सीधी भर्ती सिर्फ और सिर्फ सब इंस्पेक्टर या दरोगा रैंक के लिए होती हैं और इस भर्ती को एसएससी करता है CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा द्वारा ) | अगर आप एसएससी के CGL एग्जाम के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे | एसएससी के CGL एग्जाम के मदद से आप सीबीआई में सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं
सीबीआई में भर्ती होने के लिए टिप्स
सी.बी.आई ऑफिसर बनने के लिए और सी.जी.एल परीक्षा को पास करने के लिए आपको थोड़ा बहुत ज्ञान इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, हिंदी, गणित इत्यादि वो सभी विषय जिन्हें दसवीं कक्षा तक सभी छात्र पढ़ते हैं, उन सभी विषयों का ज्ञान होना अनिवार्य है. ये सभी विषय एस.एस.सी. की वेबसाइट पर भी दर्शाए गए हैं और आप इन्हें वहां से देख कर खुद घर बैठ कर या किसी कोचिंग संस्थान से भी कोचिंग लेकर पढ़ना शुरू कर सकते हैं.
tags : सीबीआई में कैसे जाये- सीबीआई अधिकारी कैसे बनें – CBI अफसर कैसे बने– CBI officer kaise bane
सीबीआई ऑफिसर के लिए शैक्षिक योग्यता (Qualification for CBI officer)
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि सर्वप्रथम सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको सीजीपीइ (एसएससी) (Staff Selection Collection) परीक्षा पास करनी अनिवार्य है और सीजीपीइ एसएससी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 55% अंको के साथ स्नातक परीक्षा पास होनी चाहिए तभी उम्मीदवार एसएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीबीआई ऑफिसर के लिए आयु सीमा (Age Limit For CBI Officer)
उम्मीदवार जिस वर्ष फॉर्म भर रहे हैं उस वर्ष के जनवरी माह में उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिये। (विशेष कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गयी है)।
सीबीआई परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern for CBI exam)
सीबीआई के लिए भर्ती वाले एग्जाम अलग से नहीं होते | आपको cgl के लिए ही अप्लाई करना होता है | जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में ही CGL के एग्जाम के बारे में बता दिया है कि इस परीक्षा में आपसे निम्न विषयो से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं-
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)
- सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (Numerical Aptitude)
- अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट देखें SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करे
परीक्षा में हर विद्यार्थी के सामने 200 प्रश्न होते हैं जो अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और अंक गणित जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं, किसी सही जवाब का उत्तर देने पर विद्यार्थी को जितने अंक प्राप्त होते हैं उसका एक चौथाई भाग एक गलत जवाब देने से काट भी लिया जाता है. दो घंटे के समय में परीक्षार्थी को जितने हो सके उतने प्रश्नों को हल करना होता है वो भी ये ध्यान में रखते हुए की कम से कम प्रश्नों का हल गलत हो, क्यूंकि गलत जवाब का मतलब होगा प्राप्त अंकों में से कुछ और अंकों की कटौती होती है .
सीबीआई में ऑफिसर कैसे बने – सीबीआई में अधिकारी कैसे बनते हैं
सीबीआई में अधिकारी की पोस्ट प्रतिनियुक्ति या डेपुटेशन पर ही होती है | राज्य पुलिस सेवा PPS और IPS स्तर के अधिकारी सीबीआई में अपनी सेवाएँ डेपुटेशन पर देते हैं | Additional Superintendent of Police,Superintendent of Police,Senior Superintendent of Police,Deputy Inspector General of Police,Additional Director,Joint Director,Special Director,Director of CBI जैसे पदों के लिए अलग से भर्ती नहीं होती | आईपीएस और आईएस , पी पी एस को ही इन पदों पर नियुक्त किया जाता है
तो दोस्तों ये थी जानकारी सीबीआई में कैसे जाये- सी बी आई अधिकारी कैसे बनें – CBI अफसर कैसे बने | अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें |
tags : सीबीआई में कैसे जाये- सीबीआई अधिकारी कैसे बनें – CBI अफसर कैसे बने– CBI officer kaise bane
Main i. p.s officer banna chata hoon
Mera Naam Sahil. H main Air Force ya cbi afsar banana chahatu h eske liye kya Karna hoga.