RAILWAY TTE - TC Kaise Bane - Travelling Ticket Examiner - Ticket Collector Kaise Bane
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि भारतीय रेलवे में टिकट संग्राहक या टीसी और टीटी TTE , TC कैसे बने | Railway TTE , Railway TC kaise Bane, TTE ka Full Form, TC Ka Full Form – TC Ki poori jankari – Railway TTE कैसे बने – TC कैसे बने
दोस्तों टीटी TTE का फुल फॉर्म होता है – Travelling Ticket Examiner
रेलवे TC का फुल फॉर्म होता है – Ticket Collector – या टिकट संग्राहक
TTE का Full Form Travelling Ticket Examiner होता है. भारतीय रेल से सफ़र करने वाले यात्री की सुविधा के लिए एक व्यक्ति को तैनात किया जाता है. जो सभी यात्री का टिकट चेक करता है और उन्हें उनका सही जगह बताता है. यदि किसी यात्री के पास उचित यात्रा टिकट नहीं है तो TTE उसे कुछ फाइन भी करता है.|
सामान्यतया TTE ट्रेन में सफर करता है और TC प्लेटफार्म पर उतरने वाले यात्रियों का टिकट संग्रह करता है या कलेक्ट करता है इसीलिए इसे टिकट संग्रह कहा जाता है
यह भी पढ़ें: रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने
TC और TTE टी.टी.ई पद की की लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, तथा सामान्य मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके लिए इन विषयों की किताबें खरीदकर अभ्यर्थी को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी करनी चाहिए.
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करने का अभ्यास करके आगामी परीक्षा के लिए तैयारी करना किसी भी अभ्यर्थी के लिए बहुत ज्यादा हितकर रहेगा इससे परीक्षा में सफ़ल होने के प्रतिशतता बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं.
प्रिय दोस्तों अब बात कर लेते हैं रेलवे के टीटी की परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है| RRB टी.टी.ई की लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें जनरल इंग्लिश, मैथ्स, जनरल नॉलेज,मैथेमेटिकल रीजनिंग, कोम्प्रीहेन्सिव इंग्लिश, करेंट अफेयर और रेलवे से सम्बंधित प्रश्न होते हैं. इंडियन रेलवे के डिफरेंट जोन्स के सभी आर.आर.बी समय-समय पर रेलवे टी.टी.ई की जॉब्स के लिए अधिसूचनाएं जारी करते रहते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इन में से किसी भी पद के लिए योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं.
1 – भारतीय रेलवे के सभी 17 आर.आर.बी जोन टी.टी.ई की जॉब के लिए समय समय पर नोटिफिकेशन निकालते रहते हैं. इन नोटिफिकेशंस को चेक करते हुए अभ्यर्थियों को जॉब के लिए आवेदन करते रहना चाहिए. टी.टी.ई बनने के लिए इन एग्जाम में अपीयर होना होता है.
2 – टी.टी.ई के लिए आयोजित 150 नंबर की परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को किसी ख़ास स्टेशन या ट्रेन में जॉब की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग की समाप्ति के बाद कैंडिडेट्स को जॉब के लिए पोस्टिंग दे दी जाती है.
TTE/TC टी.टी.ई बनने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 50 % अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए . Railway TTE Kaise Bane
वैसे तो छठे पे कमीशन के अनुसार इस पद के लिए निम्न वेतनमान तय है, लेकिन सातवें पे कमीशन के अनुसार अब पे बैंड सिस्टम ख़त्म हो गया है और इससे और भी बढे वेतन अभ्यर्थियों को प्राप्त होंगे.
रु 5200 /- – रु 20200 /- + रु 1900 /- ग्रेड पे + DA + HRA + अन्य अलाउंस
कुल मिलाकर लगभग रु 14 ,000 /- प्रतिमाह
तो दोस्तों यह थी जानकारी रेलवे में टिकट संग्राहक TC या ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर TTE बनने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए| टीटी कैसे बने TTE Kaise Bane – TTE ya TC कि सैलरी कितनी होती है और परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है| हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि रेलवे की नौकरी की तैयारी करने वाले युवा साथी को इसका लाभ मिल सके
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 14 जून 2025 को NEET-UG Result UG 2025 का…
दोस्तों आज की पोस्ट का विषय है- Radio Jockey कैसे बने , Radio jockey Career After…
PCS Ke liye best book - दोस्तों अधिकतर मित्रों का यह प्रश्न रहता है कि…
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको केंद्रीय पुलिस कोर्स (CPF) के एक बल…
दोस्तों आपने IAS और PCS के बारे में अवश्य सुना होगा मगर क्या आप जानते…
दोस्तों आपने अकसर समाचार और सुर्खियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई FDI का नाम सुना…
View Comments
मैंने google पर खोजा की "TT Kaise Bane"तो मुझे कई लेख मिले,लेकिन उनमे से सबसे वेहतरीन जानकरी आपके लेख में मिली.... thanks
क्या भविष्य में नौकरी मिलेंगे ....