PCS Exam Without Coaching बिना कोचिंग के ऐसे बनते हैं PCS

PCS Exam Without Coaching आजकल के जो पढ़ाई है और कोचिंग इंस्टिट्यूट का जो ट्रेंड चल रहा है, गरीब घर के बच्चों के लिए इतनी महंगी फीस का खर्चा संभाल पाना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के मन में एक ही प्रश्न आता है कि क्या स्वयं से पीसीएस की तैयारी की जा सकती है? क्या हम बिना किसी कोचिंग की सहायता के पीसीएस जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं? तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे घर बैठे पीसीएस की तैयारी कैसे करें. बिना कोचिंग के PCS कैसे बने – PCS Exam Preparation without Coaching. Self Study से PCS परीक्षा में सिलेक्शन पाना| अब सवाल ये है कि क्या बिना कोचिंग की मदद के क्या PCS जैसे एग्जाम की तैयारी की जा सकती है

राज्य सिविल सेवा में PCS अधिकारी का पद काफी सम्मानजनक होता है और सैलरी भी अच्छी होती है. सैलरी और सम्मान के साथ पीसीएस अधिकारी को मिलने वाली सुविधाएं भी काफी ज्यादा होते हैं. किसी भी राज्य में पीसीएस अधिकारी बनना लोगों का ख्वाब होता है.

बिना कोचिंग की मदद के क्या PCS जैसे एग्जाम की तैयारी की जा सकती है

अच्छे मित्रों का संपर्क सूत्र बनाएं – Top Scholar Circle

बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के द्वारा बहुत सारे छात्रों का सिलेक्शन हुआ है. ऐसे मित्रों की सर्किल का चुनाव करें जो लोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप ही की तरह जुझारू हो. जितने संसाधन आपके पास है उतने ही संसाधनों उनके पास हो. जो हर वक्त सकारात्मक माहौल बनाकर रखें और आपको लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रखें.

अच्छे किताबों का चयन करें- Selection of Good Book and Quality Content

स्वयं से पीसीएस की तैयारी करने के लिए सबसे बड़ी शर्त है कि आपके पास पीसीएस के लिए क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए. आपके पास वह किताबें होनी चाहिए. जिनसे पीसीएस की परीक्षा चाहे वह Prelims या फिर PCS Mains आपको पूरी सहायता मिले. कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए इसके लिए आप इंटरनेट पर भी कर सकते हैं. विगत वर्षों में छात्रों का चयन हुआ है उनके इंटरव्यूज भी आपको PCS preparation Self Study Book Selection में सहायता कर सकते हैं

Self Study से PCS परीक्षा में सिलेक्शन पाना है तो सोशल मीडिया से बना ले दूरी

सबसे बड़ी सलाह यह है कि अगर आप Self Study से PCS परीक्षा में सिलेक्शन पाना चाहते हैं. तो आज ही अपने सोशल मीडिया को बंद कर दो. इससे आपका व्यर्थ का समय नहीं जाएगा. और मानसिक रूप से आप उचित हो करके अपनी तैयारी कर सकते हैं . एक टारगेट ले करके आपको चलना होगा कि आप अपना सिलेक्शन कितने महीने में सुनिश्चित करना चाहते हैं. अगर आपको 1 साल में PCS Exam की तैयारी करके सलेक्शन पाना है तो आपको काफी कुछ चीजों से अपने आप को बचा कर रखना होगा. संवेदनशील छात्रों को तो इस तरह के प्लेटफार्म से भरसक दूर ही रहना चाहिए.

पढ़ाई का रूटिंग बनाएं- Make Schedule of Daily Study

PCS सिलेबस को अच्छी तरह से देख ले और फिर Prelims Exam और उसके बाद PCS Mains Exam का शेड्यूल बनाएं. यह निर्धारित करें क्यों प्रीलिम्स परीक्षा में आपको किस स्तर की पढ़ाई करनी है और कितने दिनों तक पढ़ाई करनी है. लेकिन प्रीलिम्स की तैयारी के साथ साथ मेंस परीक्षा की तैयारी भी आवश्यक है. अब क्योंकि अधिकतर राज्यों में ऑप्शनल सब्जेक्ट को हटा दिया गया है तो मेंस की तैयारी Prelims परीक्षा की तैयारी के साथ साथ बड़े आराम से की जा सकती है. PCS Exam Without Coaching भी की जाती है | कई उदहारण है इसके

पीसीएस की अच्छी तैयारी के लिए नोटबुक बनाएं और Sticky Notes बनाएं

पढ़ाई के दौरान बनाए गए नोट्स और sticky notes परीक्षा से कुछ दिन पहले रिवीजन में बहुत ही ज्यादा हेल्प करते हैं. इसलिए हर विषय की नोट बनाएं और उसमें कंटेंट को बिंदुवार लिखते जाए. हर हफ्ते के शनिवार को अपनी नोटबुक को एक बार रिव्यु जरूर करें. इससे आपका रिवीजन भी हो जाएगा और अगर आपको लगता है कि आपके कंटेंट में कुछ छूट रहा है तो आप उसको भी अपने नोटबुक में कवर कर लेंगे. Creak PCS exam Without Coaching

देश विदेश में हो रही गतिविधियों की खबर रखें और उन्हें नोट करते जाए

Current Affairs का किसी भी अभ्यर्थी के Selection या चयन होने में बहुत अहम रोल होता है. अच्छे समाचार पत्रों को पढ़ें और देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों का एक नोट बनाते चले. बाद में विस्तृत जानकारी के लिए विगत 6 महीने की करंट अफेयर्स को खरीद लीजिए. इससे आपका करंट अपडेट होता रहेगा. Self Study से PCS परीक्षा में सिलेक्शन पाने वाले अभ्यर्थी इस तकनीक का हमेशा इस्तेमाल करते हैं.

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर देखें और सेक्शन वाइज रणनीति बनाएं

PCS Exam Without Coaching -Self Study के लिए आवश्यक है कि आप विगत वर्षों के PCS Question Papers Previous Year को जरूर देखें. आपको इंटरनेट पर आसानी से PCS Question Papers Previous Years मिल जाएंगे.

डिमोटिवेटेड फील ना करें – PCS Exam Without Coaching

PCS Exam Without Coaching – एनर्जी लेवल को High रखें. संतुलित आहार लें, पैदल चलें. स्वस्थ मानसिकता रखें समय के पाबंद रहे और किताबों के साथ अधिकतर समय बिताएं

PCS Exam Without Coaching -Self Study के लिए आवश्यक Books

PCS परीक्षा को स्वअध्ययन द्वारा निकालने के लिए हम आपको कुछ किताबों के बारे में बता रहे हैं

  1. भारतीय संविधान- डीडी बसु या एम लक्ष्मीकांत ज्यादा आसान एम लक्ष्मीकांत है
  2. भारतीय इतिहास के लिए परीक्षा वाणी या दृष्टि की किताबें ले सकते हैं
  3. अन्य विषयों की किताबों के लिए आप इंटरनेट पर रिसर्च कर लीजिए समय-समय पर लोगों की किताबों की प्राथमिकता चेंज होती रहती है
  4. अगर PCS Exam Self Study के लिए बुक्स देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़ें
  5. आपके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं

अगर बात करें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित PCS एग्जाम की तो UPPSC अपने PCS Notification में PCS Exam Pattern और PCS Exam Syllabus की जानकारी उपलब्ध करा देता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top