PCS Ke liye best book – दोस्तों अधिकतर मित्रों का यह प्रश्न रहता है कि पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें| या पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा निकालने के लिए कौन-कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए| दोस्तों बाजार में बहुत सारे राइटर्स की बहुत अच्छी-अच्छी किताबें पीसीएस की तैयारी के लिए उपलब्ध है PCS Ki Taiyari पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो एनसीईआरटी की किताबों से लेकर के कई पब्लिकेशन के किताबें आप पढ़ सकते हैं| इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी पुस्तकें आप खरीद सकते हैं- Best Books For PCS Exams – PCS Ki Taiyari Ke Liye Books
पीसीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए | Eligibility For PCS Exam
PCS , RO/ARO की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें
दोस्तों लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा समीक्षा अधिकारी परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा तथा प्रवक्ता जैसे पदों के लिए कुछ किताबें संयुक्त रूप से पढ़ी जा सकती हैं| अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आर ओ ए आर ओ एग्जाम के लिए कौन सी पुस्तक सही रहेगी तो हम आपको यहां पर अपने अनुभव के आधार पर सलाह देंगे|
PCS , RO/ARO की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें
कृषि के लिए आप वाणी पब्लिकेशन की किताब खरीद सकते हैं
इतिहास के लिए एसके पांडे या बर्नवाल की पुस्तक भी कर सकते हैं
प्राचीन इतिहास के लिए केसी श्रीवास्तव के पुस्तके बहुत उपयोगी है
इसके अतिरिक्त आप अलग-अलग विषयों की घटनाचक्र की परीक्षा सार पुनरावलोकन खरीद सकते हैं|
एम लक्ष्मीकांत की पुस्तक भारत की राजव्यवस्था का मैं व्यक्तिगत रूप से प्रशंसक हूं और इस पुस्तक की बहुत प्रशंसा करता हूं| परीक्षा वाणी पब्लिकेशन की किताबें भी बहुत बेहतर है खासतौर से कृषि की पुस्तक तो बहुत ही ज्यादा अच्छी है|
करंट अफेयर्स के लिए आप घटना महासागर या समसामयिकी जैसी पुस्तकों का भी प्रयोग कर सकते हैं| भूगोल की पुस्तक के लिए आप महेश कुमार बरनवाल की पुस्तक ले सकते हैं| करंट अफेयर्स के लिए यूथ कंपटीशन टाइम्स का वार्षिक अंक भी या अर्धवार्षिक अंत भी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है|
📘 PCS Exam के लिए उपयोगी विषयवार किताबें (Pre + Mains दोनों के लिए)
1. भारतीय इतिहास (History)
- Spectrum’s Modern History – Rajiv Ahir
- Ancient India – R.S. Sharma (Old NCERT)
- Medieval India – Satish Chandra (Old NCERT)
- History of Modern India – Bipan Chandra
- भारत का सांस्कृतिक इतिहास – Nitin Singhania
2. भारतीय राजव्यवस्था (Polity)
- Indian Polity – M. Laxmikanth (हिंदी व अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध)
- भारतीय संविधान का संक्षिप्त परिचय – DD Basu (Advanced level के लिए)
3. भूगोल (Geography)
- Certificate Physical Geography – G.C. Leong
- NCERT Geography Class 6 to 12 (अनिवार्य)
- भारत का भूगोल – Majid Husain
- World Atlas – Oxford या Orient Blackswan Atlas
4. भारतीय अर्थव्यवस्था (Economy)
- Indian Economy – Ramesh Singh
- NCERT Class 11 & 12 Economics
- Current Budget & Economic Survey – PIB और Vision/Drishti सारांश
5. पर्यावरण और पारिस्थितिकी (Environment & Ecology)
- Environment – Shankar IAS Book
- एनसीईआरटी विज्ञान की किताबें (6th से 10th तक)
- Drishti या Vision Environment Summary (Quick Revision के लिए)
6. विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Tech)
- NCERTs (6th to 10th)
- Lucent’s General Science
- Current Affairs-based Science updates – PIB, The Hindu, Vision Magazine
7. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
- Lucent’s GK (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध)
- Arihant GK Book
- Drishti या Vision PCS Samanya Gyan Book
8. समसामयिकी (Current Affairs)
- दैनिक समाचार पत्र – The Hindu / Dainik Jagran National Edition
- Monthly Magazine – Drishti Current Affairs, Vision IAS, Chronicle
- Yojana, Kurukshetra (optional but useful for essay & GS)
- UP Specific Current Affairs – UPPCS Targeted PDF (Vision, Drishti, Exampur)
9. निबंध लेखन (Essay Writing)
- Drishti PCS Essay Book (Hindi में)
- Nirman PCS Essay Book
- Selected Essays – Arihant Publication
- Newspaper Editorials से दृष्टिकोण सीखना फायदेमंद रहेगा।
10. उत्तर प्रदेश विशेष (UP Special)
- Uttar Pradesh General Knowledge – Arihant Publication
- Drishti Uttar Pradesh PCS Guide
- UPPCS के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र – (Arihant, Youth, Drishti द्वारा संकलित)
✅ अतिरिक्त उपयोगी किताबें और संसाधन
विषय | पुस्तक | प्रकाशक |
---|---|---|
रीजनिंग व गणित | Quantitative Aptitude – R.S. Aggarwal | S. Chand |
हिंदी व्याकरण | Samanya Hindi – Lucent | Lucent Publication |
उत्तर लेखन | Drishti Mains Answer Writing Practice Book | Drishti IAS |
🎯 PCS की तैयारी के लिए सुझाव:
- NCERT से शुरुआत करें (Class 6–12)
- सभी विषयों के बेसिक्स मजबूत करें
- रोज़ाना करंट अफेयर्स पढ़ें
- मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर लगाएँ
- उत्तर लेखन अभ्यास करें (UPPCS Mains के लिए बहुत ज़रूरी)
PCS ke liye Best Book
इसके अलावा आप कक्षा 6 से लेकर के कक्षा 12 तक एनसीआरटी अवश्य खरीद लीजिए और अगर आपके पास विस्तृत अध्ययन के लिए समय है और आप पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं या समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं एक बार एनसीईआरटी की सारी पुस्तकों का अध्ययन कर लीजिए और उसी के अनुसार अपने नोट्स को प्रिपेयर कर लीजिए फिर आपको अन्य पुस्तकों को पढ़ने में और समझने में कोई परेशानी नहीं आएगी
तो दोस्तों यह ही जानकारी की पीसीएस एग्जाम के लिए कौन सी बुक खरीदें – PCS ke liye best book- PCS ke liye Best Book
Tags : UP PCS Books in Hindi, UP PCS Preparation Material, PCS books, पीसीएस बुक,UPPSC Syllabus
आलोक वत्स बीएड धारक , TET / CTET क्वालिफाइड हैं और साथ ही MCA डिग्री धारक भी हैं | विगत 15 वर्षो से सरकारी जॉब्स जैसे समीक्षा अधिकारी , PCS एग्जाम और तमाम सरकारी नौकरियों से सम्बंधित आर्टिकल लिख रहे हैं और हज़ारो छात्रों को गाइडेंस दे चुके हैं |