PCS Exam के लिए उपयोगी किताबें – PCS Ke liye Best Books

PCS Ke liye best book – दोस्तों अधिकतर मित्रों का यह प्रश्न रहता है कि पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें| या पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा निकालने के लिए कौन-कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए| दोस्तों बाजार में बहुत सारे राइटर्स की बहुत अच्छी-अच्छी किताबें पीसीएस की तैयारी के लिए उपलब्ध है जरा पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो एनसीईआरटी की किताबों से लेकर के कई पब्लिकेशन के किताबें आप पढ़ सकते हैं| इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि पीसीएस की तैयारी के लिए कौन सी पुस्तकें आप खरीद सकते हैं- Best Books For PCS Exams – PCS Ki Taiyari Ke Liye Books

पीसीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए | Eligibility For PCS Exam

PCS , RO/ARO की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें

दोस्तों लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा समीक्षा अधिकारी परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा तथा प्रवक्ता जैसे पदों के लिए कुछ किताबें संयुक्त रूप से पढ़ी जा सकती हैं| अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आर ओ ए आर ओ एग्जाम के लिए कौन सी पुस्तक सही रहेगी तो हम आपको यहां पर अपने अनुभव के आधार पर सलाह देंगे

कृषि के लिए आप वाणी पब्लिकेशन की किताब खरीद सकते हैं

इतिहास के लिए एसके पांडे या बर्नवाल की पुस्तक भी कर सकते हैं

प्राचीन इतिहास के लिए केसी श्रीवास्तव के पुस्तके बहुत उपयोगी है

इसके अतिरिक्त आप अलग-अलग विषयों की घटनाचक्र की परीक्षा सार पुनरावलोकन खरीद सकते हैं|

एम लक्ष्मीकांत की पुस्तक भारत की राजव्यवस्था का मैं व्यक्तिगत रूप से प्रशंसक हूं और इस पुस्तक की बहुत प्रशंसा करता हूं| परीक्षा वाणी पब्लिकेशन की किताबें भी बहुत बेहतर है खासतौर से कृषि की पुस्तक तो बहुत ही ज्यादा अच्छी है|

करंट अफेयर्स के लिए आप घटना महासागर या समसामयिकी जैसी पुस्तकों का भी प्रयोग कर सकते हैं| भूगोल की पुस्तक के लिए आप महेश कुमार बरनवाल की पुस्तक ले सकते हैं| करंट अफेयर्स के लिए यूथ कंपटीशन टाइम्स का वार्षिक अंक भी या अर्धवार्षिक अंत भी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

PCS ke liye Best Book

इसके अलावा आप कक्षा 6 से लेकर के कक्षा 12 तक एनसीआरटी अवश्य खरीद लीजिए और अगर आपके पास विस्तृत अध्ययन के लिए समय है और आप पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं या समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं एक बार एनसीईआरटी की सारी पुस्तकों का अध्ययन कर लीजिए और उसी के अनुसार अपने नोट्स को प्रिपेयर कर लीजिए फिर आपको अन्य पुस्तकों को पढ़ने में और समझने में कोई परेशानी नहीं आएगी

तो दोस्तों यह ही जानकारी की पीसीएस एग्जाम के लिए कौन सी बुक खरीदें – pcs ke liye best book- PCS ke liye Best Book

Tags : UP PCS Books in Hindi, UP PCS Preparation Material, PCS books, पीसीएस बुक,UPPSC Syllabus

हिंदी में UPPCS अध्ययन सामग्री, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए विशेष पाठन सामग्री Best books for UPPCS Pre Exam in Hindi PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top