UPSESSB TGT PGT की तैयारी कैसे करें - TGT PGT Teacher कैसे बने Exam Date news
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि अगर आप TGT/PGT की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको क्या करना पड़ेगा| दोस्तों टीचिंग की जॉब हमेशा से ही सम्मानजनक जॉब मानी जाती है| अगर सरकारी नौकरी की बात करें तो सरकारी स्कूल में अध्यापक की नौकरी बहुत ही सम्मान और आराम की नौकरी है| सरकारी स्कूल मास्टर प्राइमरी स्कूल से लेकर के इंटर कॉलेज तक भर्ती के जाते हैं| आज की पोस्ट का विषय ही है TGT/PGT हिंदी की तैयारी कैसे करें | सबसे पहले हम बात करेंगे कि TGT क्या है और PGT क्या है | उसके बाद हम आपको ये बताएँगे कि आप TGT/PGT की परीक्षा कैसे पास करें TGT PGT Teacher कैसे बने
कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले अध्यापकों को प्राइमरी मास्टर या सहायक मास्टर कहा जाता है| कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाली टीचर को जूनियर हाई स्कूल टीचर कहा जाता है| किसी भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में Class 9 और Class 10 के छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकारी अध्यापक नियुक्त किये जाते हैं | ऐडेड स्कूलों में नौवीं और दसवीं स्तर के छात्रों को शिक्षा देने के लिए TGT ( प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक) टीजीटी टीचर की जॉब दी जाती है
किसी भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में Class 11 और Class 12 के छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकारी अध्यापक नियुक्त किये जाते हैं | ऐडेड स्कूलों में ग्यारहवीं और बारहवीं स्तर के छात्रों को शिक्षा देने के लिए PGP ( पोस्ट ग्रेजुएट टीचर ) टीचर की जॉब दी जाती है
TGT और PGT दोनों ही परीक्षाओं में आपको कुछ विषय लेने हैं | पहले हम बात करेंगे TGT परीक्षा के बारे में | कि TGT कैसे बने
टीजीटी एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है | नवोदय विद्यालय , केंद्रीय विद्यालय , आर्मी पब्लिक स्कूल जैसे केंद्रीय स्कूल में भी हर वर्ष TGT Teacher Vacancy निकलती रहती है | हालांकि एलटी टीचर स्तर की परीक्षा भी टीजीटी के बराबर ही होती है मगर एलटी टीचर से चयनित अध्यापक राजकीय विद्यालयों में अध्यापन करते हैं| नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएसएसएसबी टीजीटी सब में टीजीटी की पात्रता की शर्तें अलग-अलग है| कहीं पर अधिकतम आयु 35 वर्ष मांगी गई है तो कहीं पर अधिकतम आयु 40 वर्ष तक है|
टीजीटी की भांति पीजीटी परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर द्वारा भी होता है नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में PGT शिक्षकों की भर्ती विज्ञापन आते रहते हैं|
अगर आप किसी भी सरकारी स्कूल में टीजीटी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको उन विषयों में स्नातक होना जरूरी है जिन विषयों के लिए आप टीजीटी पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं| साथ ही B.Ed का होना आवश्यक है| टीजीटी टीचर बनने के लिए अभ्यर्थी का शिक्षा स्नातक या B.Ed होना जरूरी है| जैसे आप टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो b.a. में आपके विषयों में सामाजिक विज्ञान के विषय जैसे कि इतिहास भूगोल राजनीति शास्त्र अर्थशास्त्र का सम्मिलित होना आवश्यक है| जैसा कि हमने आपको बताया B.Ed की डिग्री के बिना टीजीटी अध्यापक के लिए आवेदन नहीं कर सकते| केंद्रीय विद्यालय में और नवोदय विद्यालय में टीजीटी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन स्तर पर 50% अंको का होना आवश्यक है| कुछ राज्य राज्य स्तरीय टीजीटी परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंको की शर्तों को नहीं रखते हैं
अगर आप उत्तर प्रदेश टीजीटी पद के लिए योग्यता का विवरण देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़ें- TGT ke liye qualification – TGT ke Liye Yogyta
आप जिस विषय में पीजीटी अध्यापक बनना चाहते हैं आपका उस विषय में परास्नातक(पोस्ट ग्रेजुएट) होना आवश्यक है| कुछ संस्थानों में अगर आप पीजीटी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंको की बाध्यता को पूरा करना पड़ेगा| पीजीटी बनने के लिए B.Ed का होना आवश्यक नहीं होता है सिर्फ उस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन ही काफी है
अगर आप टीजीटी की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको अपने संबंधित विषय के विगत 10 वर्षों के सोल्ड या टीजीटी पीजीटी क्वेश्चन पेपर्स को पूरी तरीके से पढ़ ले| एक बात ध्यान देने की जरूरत है अन्य परीक्षाओं की तुलना में इसमें विषय विशेषज्ञ ही बैठते हैं इसीलिए प्रतियोगिता काफी कठिन होती है| अपने विषय से संबंधित हर छोटे-बड़े तथ्य को ध्यान से पढ़ें| टॉपिक वाइज छोटे-छोटे नोट्स बनाएं और परीक्षा आने से पहले दोहराते रहे| टीजीटी के 2022 के विज्ञापन के बाद अभी तक परीक्षा की तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है मगर यह मान के चलने की जरूरत है की परीक्षा की तिथि कभी भी घोषित हो सकती है और UPSESSB TGT PGT 2022 Exam Date Latest Update घोषणा के बाद आपके पास बहुत कम समय बचेगा| इसीलिए अपनी तैयारी को पूरा रखें|
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया है कि टीजीटी का फुल फॉर्म होता है ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर अर्थात प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक और पीजीटीका अर्थ होता है पोस्ट ग्रैजुएट टीचर अर्थात परास्नातक अध्यापक| नवमी तथा दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीजीटी अध्यापकों का चयन किया जाता है वही 11वीं तथा 12वीं के बच्चों को पढ़ाने के लिए पीजीटी अध्यापकों का तथा प्रवक्ताओं का चयन किया जाता है| दोनों सेवाओं की वेतन सीमा अलग-अलग होती है | पीजीटी टीचर की सैलरी टीजीटी अध्यापक की तुलना में अधिक होती है|
अन्य संबंधित पोस्ट: pgt ke liye qualification,up tgt syllabus art,tgt ka paper kab hoga,qualification for pgt teacher,tgt ki taiyari,tgt ke liye qualification,tgt kya hai
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग में हर वर्ष निरीक्षक पदों पर भर्ती की जाती है|… Read More
Computer Kya hai- कंप्यूटर क्या है : दोस्तों आज का दौर कम्प्यूटर का दौर है… Read More
English kaise sikhe ? English Bolna Kaise Sikhe ? अंग्रेजी या इंग्लिश बोलना कैसे सीखे ? दोस्तों ये… Read More
How to Create Powerpoint Presentation In Hindi- PPT Slides in Hindi आपने कई बार सुना… Read More
What is Web Designing Course in Hindi आज हम वेब डिजाइनिंग के बारे में समझने… Read More
Blogging Me Career: दोस्तों नमस्कार, आज की इस पोस्ट का विषय है कि ब्लॉगिंग में… Read More