Govt Career

बीएड कैसे करें – बीएड की पूरी जानकारी – बीएड की फीस

दोस्तों आज हम आपको बीएड के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं | बीएड B. Ed. का फुल फॉर्म क्या है पहले ये जानते हैं – Bachelor Of Education – शिक्षा शास्त्र स्नातक | आज के इस प्रतिश्पर्धा के दौर में निजी स्कूल में भी टीचर बनने के लिए बीएड होना अनिवार्य कर दिया गया है | प्राथमिक या पूर्व माध्यमिक शिक्षा में बीएड किये हुए अध्यापको की बहुत मांग है | आज इस पोस्ट में  ये जानेंगे कि बीएड कब कर सकते हैं | बीएड कैसे करें | बीएड करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है | बीएड में कौन से विषय होते हैं | बीएड करने में कितना समय लगता है या बीएड करने में कितने वर्ष लगते हैं | बीएड की फीस कितनी होती है | बीएड कौन कौन से वर्ग में किया जा जा सकता है| 

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको B.Ed प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम तथा B.Ed एग्जाम पैटर्न के बारे में भी बताएंगे ताकि आप अपने बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकें| 

बीएड के लिये योग्यता . B. Ed बीएड कैसे करें

सबसे पहले बात करेंगे कि B.Ed के लिए क्या न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए? बीएड में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) व अन्य स्नातक, जो कम से कम 50% अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से किया हो। बीएड करने के लिए आपके पास बीएससी , BA या BCA जैसे कोई भी स्नातक की डिग्री होनी चाहिए|

B.Ed Shiksha Snatak का कोर्स कितने वर्ष का होता है

आज से कुछ वर्ष पहले B.Ed का कोर्स सिर्फ 1 वर्ष का हुआ करता था मगर अब अधिकतर राज्यों में B.Ed का कोर्स की अवधि 2 साल कर दी गई है| B.Ed की पढ़ाई का पैटर्न अब सेमेस्टर वाइज हो गया है| यानी कि अब आपको कुल मिलाकर के 4 सेमेस्टर पढ़ने होंगे और आपकी परीक्षाएं भी सेमेस्टर वाइज होगी

अगर आप ऑनलाइन B.ed करना चाहते हैं तो इस लिंक को विजिट करिए

B. Ed. करने में फीस कितनी लगती है

यह विश्वविद्यालय या संसथान के ऊपर निर्भर करता है | तब भी लगभग 50000-100000 तक का खर्च आ सकता है प्रति वर्ष | बहुत सारे बैंक बीएड करने के लिए एजुकेशन लोड भी प्रदान करते हैं

क्यों है बीएड Bachelor Of Education  ज़रूरी

टीचिंग में कॅरियर बनाने के लिए आप दो साल का बीएड कोर्स कर सकते हैं। टीचर बनने के लिए बीएड कोर्स एक पॉपुलर एवं बेस्ट कोर्स है। यह अंडरग्रेजुएट कोर्स उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हैं, जो अपना कॅरियर टीचिंग क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। बीएड कोर्स आप सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज या डिस्टेंस एजुकेशन यानि ओपन कॉलेज से भी पूरा कर सकते हैं।

बीएड का फॉर्म उत्तर प्रदेश में कब आता है

बीएड प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होते हैं। एक पेपर में दो अलग-अलग पार्ट होते हैं। पहला पार्ट थ्योरी और दूसरा पार्ट प्रैक्टिकल होता है। उत्तर प्रदेश में बीएड में एडमिशन के लिए हर साल परीक्षा का आयोजन होता है | इस परीक्षा का उत्तरदायित्व  किसी न किसी विश्व विद्यालय के पास रहती है | आमतौर पर हर साल बीएड का पेपर अप्रैल में आयोजित किया जाता है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, योग्यता, अंकगणित शिक्षण क्षमता और राज्य भाषा से पूछे जाते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के उम्मीदवारों को इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल और भाषा को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। साइंस स्टूडेंट्स को गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीवविज्ञान विषयों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

 

उत्तर प्रदेश शिक्षा स्नातक/ बैचलर ऑफ एजुकेशन या  बीएड पेपर-1 पैटर्न –

पार्ट विषय प्रश्नों की संख्या अंक कुल समय
सामान्य ज्ञान 50 100

3 घंटे

बी हिंदी या अंग्रेजी 50 100
  • पेपर- 1 में ए पार्ट अनिवार्य होता है।
  • पेपर- 1 का बी पार्ट हिंदी या अंग्रेजी भाषा में से किसी एक को चुन कर करना होता है।
  • यह परीक्षा कुल 200 अंक की होती है।

यूपी शिक्षा स्नातक/ बैचलर ऑफ एजुकेशन या  बीएडपेपर-2 पैटर्न –

पार्ट विषय प्रश्नों की संख्या अंक कुल समय
सामान्य योग्यता परीक्षण 50 100

3 घंटे

बी विषय क्षमता (आर्ट, विज्ञान, कॉमर्स, कृषि) 50 100
  • पेपर- 2 का पार्ट ए सभी कैंडिडेट्स के लिए करना अनिवार्य होता है और पार्ट 2 में किसी एक स्ट्रीम विषय को चुनना होता है।
  • यह परीक्षा कुल 200 अंक की होती है।

(पाठ्यक्रम बदलते रहते हैं )

परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार आप काउंसलिंग में विश्वविद्यालय या उसके अंतर्गत किसी महाविद्यालय का चयन करते हैं जहाँ से आप अपना बीएड पूरा करेंगे | आज के समय में बीएड में सेमेस्टर व्यव्य्स्था लागू है | बीएड में अध्ययन के दौरान माइक्रो टीचिंग और तमाम शैक्षणिक गतिविधियाँ आपको सीखने को मिलती है |

दोस्तों ये थी जानकारी बीएड कैसे करें – | अगर आपको कोई अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो कमेंट के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं

B.Ed के बाद आप टीजीटी की परीक्षा, एलटी ग्रेड टीचर की परीक्षा जूनियर हाई स्कूल के मास्टर की परीक्षा और प्राइमरी स्कूल सहायक अध्यापक की परीक्षा में भाग ले सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप किसी भी निजी स्कूल में अगर अध्यापन करने के इच्छुक हैं तो B.Ed की डिग्री आपको बहुत ही सहायता देगी| और एक नॉर्मल बी ए एम ए स्टूडेंट की तुलना में आपको ज्यादा वेटेज मिलेगा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एलटी टीचर के बारे में जानकारी

अब सवाल उठता है कि B.Ed के बाद क्या करना चाहिए अगर आपको यह जानना है कि B.Ed के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं हमारी इस पोस्ट को आप पढ़िए

बीएड के बाद क्या करें – B.Ed Ke baad kya kare

UPBED 2023-2025 प्रतिभागी विश्वविद्यालय -बीएड कैसे करें


लखनऊ विश्वविद्यालय, यूओएल लखनऊ, एलयू
महात्मा ज्योति भाई फुले विश्वविद्यालय एमजेपीआरयू बरेली
डॉ भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, डॉ बी आर ए यू आगरा
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, डॉ. आरएमएलएयू फैजाबाद
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, सीसीएसयू मेरठ
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीयू झांसी (आयोजित विश्वविद्यालय)
महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ, MGKVP वाराणसी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, एसएसवीवी वाराणसी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, वीबीएसपीयू जौनपुर
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, डीडीयू गोरखपुर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, CSJMU कानपुर
इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, एएसयू इलाहाबाद (रज्जू भैया विश्वविद्यालय, प्रयागराज)
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय जेसीयू बलिया
सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
ख्वाजा मोईद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी, लखनऊ
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय जीबीयू, नोएडा
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़
मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें

kaisebane

Recent Posts

ब्लॉकचेन क्या है हिंदी में जानकारी

ब्लॉकचेन(blockchain) एक वितरित डेटाबेस या लेज़र होता है जो लगातार बढ़ते रिकॉर्ड्स, जिन्हें ब्लॉक्स कहा…

3 weeks ago

प्रभाव शाली आवेदन पत्र लिखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहली प्रक्रिया होती है उसे…

3 weeks ago

CBSE Results 2024: इस तारीख को घोषित होगा कक्षा 10 और 12 बोर्ड परिणाम

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है| CBSE 2024 कक्षा 10 और…

3 months ago

भारत की पहली महिला रेसलर हमीदा बानो – Google Doodle Hamida Banu tribute

भारत खेलो और खिलाड़ियों का देश है| भारत के तमाम खेलों में कुश्ती बहुत ही…

3 months ago

NET / JRF Exam 2024 Notification| Oppertunity to Apply

National Testing Agency (NTA) has relased UGC NET / JRF Exam June 2024 Notification. राष्ट्रीय…

3 months ago

UPPSC ARO/RO के Mains Exam की अच्छी तैयारी कैसे करें

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको ये बताया था कि समीक्षा अधिकारी कैसे बने -…

3 months ago