दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय सेवा में नौकरी के लिए परीक्षा का आयोजन करता है| आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस वर्ष 2023 में कौन कौन से पदों की परीक्षा कराने की सम्भावना है | upcoming govt job in uttar pradesh in 2023 | हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट ज़रूर पसंद आएगी |
2023 में लोक सेवा आयोग की संभावित नौकरी के बारे में
2023 मे खंड शिक्षा अधिकारी २०२३ LT ग्रेड टीचर , समीक्षा अधिकारी , पीसीएस , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जैसे पदों की आने की सम्भावना हैतो चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि वर्ष 2023 मे लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा किन किन पदों के विज्ञापन आने की संभावना है
ब्लॉक एजुकेशन अफसर – Block Education Officer – खंड शिक्षा अधिकारी २०२३ –
सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष से ब्लॉक एजुकेशन अफसर – Block Education Officer – खंड शिक्षा अधिकारी २०२३ के पदों का अधियाचन आ चूका है जिसके लिए आयोग द्वारा मार्च में विज्ञापन लाये जाने की सम्भावना है| अगर आप भी खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के बारे में जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को पढ़े जिसमे हमने बहुत विस्तार से खंड शिक्षा अधिकारी पद और उसकी परीक्षा में बारे में बताया है
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कैसे बने
समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2023
छात्रों के बीच में पिछले अगस्त से ही लेकर इस पद के विज्ञापन का मुद्दा बना हुआ हैं | इस पद का भी अधियाचन आ चूका है और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार रिव्यु ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के पदों की संख्या बहुत ही ज़्यादा होगी
अगर आप को समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानना है तो आप हमारी इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं
समीक्षा अधिकारी कैसे बने – Review Officer kaise bane – RO/ARO kaise bane
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी कैसे बने – UPPSC Assitant Review Officer kaise bane
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी कैसे बने – UPPSC Assitant Review Officer kaise bane
ग़लत उत्तर के लिए कटेंगे नंबर -Minus Marking Samiksha Adhikari – UPPSC RO/ARO Negative Marking –
उपरोक्त पदों के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग हर वर्ष की भांति उत्तर प्रदेश pcs परीक्षा के लिए भी विज्ञापन देगा | राजकीय विद्यालयों के LT Grade के टीचर्स की भी भर्ती की चर्चा है | स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी , चिकित्सा अधिकारी , और अन्य पदों के लिए भी वर्ष २०२३ में हर वर्ष की भांति विज्ञापन आएंगे | पदों की संख्या और अधिकतम आयु सीमा तथा अन्य विवरण उस परीक्षा के विस्तृत विज्ञापन के माध्यम से पता चल पाएंगे |
तो दोस्तों हम आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आप इसे अन्य लोगो के साथ भी शेयर करेंगे