दोस्तों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी का फॉर्म आ चूका है – आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी और समाचार देना है आप को इस परीक्षा के सन्दर्भ में – ग़लत उत्तर के लिए कटेंगे नंबर -Minus Marking Samiksha Adhikari – UPPSC RO/ARO Negative Marking
ग़लत उत्तर के लिए कटेंगे नंबर -Minus Marking Samiksha Adhikari – UPPSC RO/ARO Negative Marking
जी हाँ दोस्तों , संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज़ पर इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भी गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक व्यवस्था ले कर आया है | वैसे तो इस व्यवस्था की औपचारिक घोषणा कुछ महीने पहले ही हो गयी थी कि 2018 के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समस्त परीक्षाओं में माइनस मार्किंग किया जाएगा | मगर विज्ञापन के तौर पर माइनस मार्किंग का सिस्टम इस परीक्षा के माध्यम से लागू किया जा रहा है | अधिक जानकारी के लिए हम आप को निचे आयोग के ओर से जारी विज्ञापन के उस अंश को प्रदर्शित कर रहे हैं जिसमे नेगेटिव मार्किंग व्यवस्था का ज़िक्र किया गया है | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के 30 Dec 2018 को जारी समीक्षा अधिकारी – सहायक समीक्षा विज्ञापन के पेज नंबर 2 के बिंदु संख्या 19 में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गयी है | जिसमे कहा गया है कि उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक उत्तर के लिए प्रश्न हेतु निर्धारित किये गए अंकों का 1/3 अंक या 0.33 अंक दंड के रूप में काट लिया जाएगा
घबराने की आवश्यकता नहीं है नेगेटिव मार्किंग से
दोस्तों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा माइनस मार्किंग प्रणाली से घबराने की ज़रूरत नहीं है | आप अपनी तैयारी को ज़बरदस्त रखें | और आत्मविश्वास रखे | परीक्षा हॉल में सवालों के जवाब देते वक़्त संयम और ध्यान की ज़रुरत है | तैयारी को और ज्यादा मज़बूत करें | पढ़े हुए तथ्यों को दुहरायें |पुराने क्वेश्चन पेपर सोल्व करें | माडल पेपर भी सोल्व करें | हडबडाने और जल्दीबाज़ी करने की ज़रुरत नहीं है
ये भी पढ़े