Govt Career

अब अगला लक्ष्य बनायें .. UP PCS Pre Exam 2018 को

मित्रो नमस्कार .. समीक्षा अधिकारी परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश लोअर का रिजल्ट आया है | जिन दोस्तों ने सफलता अर्जित की है उन्हें ढेर सारी बधाईयाँ | मगर जो अभी भी अपने लक्ष्य तक पहुचंने के लिए प्रयासरत हैं उनके लिए फिर से बहुत जल्द ही मौका मिलने वाला है | और वो अवसर है   UP PCS Pre Exam  2018   जी हाँ दोस्तों | अब अगला लक्ष्य बनायें .. UP PCS Pre Exam 2018  को |

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर के अनुसार ये परीक्षा जून के महीने में होने वाली है | लगभग 24 जून 2018 के आस पास | बहुत जल्दी ही इसका विज्ञापन या नोटिफिकेशन भी आ जाएगा | तो आप लोगों को हमारी तरफ से यही सलाह है कि अब आप अपनी तैयारी को ज़ोरदार तरीके से करना आरम्भ कर दें | प्रश्नोत्तर को सोल्व करना | रिविज़न करना और क्वेश्चन बैंक को सोल्व करना और साथ ही साथ करंट की तैयारी भी आरम्भ कर दें |

uppsc 2018 Calendar – Exams Date – 2018 – Exam Calendar 2018 PCS Exam Date

PCS परीक्षा क्या है  – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा –

दोस्तों, राज्य स्तरीय परीक्षाओं में सबसे पहले पायदान पर आता है उस राज्य का सिविल सर्विसेज एग्जाम- पीसीएस परीक्षा (PCS Exam UPPSC Exam) को लेकर लोगों के दिमाग में कई सारे सवाल होते हैं – जैसे कि पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) में कितने पेपर होते हैं , पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) में कितने एग्जाम होते हैं , पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) के लिए Age कितनी चाहिए -पीसीएस परीक्षा (PCS Exam) के लिए कौन सी बुक पढ़े -तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं जो PCS Pre Exam aur PCS Main Exam से सम्बंधित हैं तो – चलिए सबसे पहले हम आपको पीसीएस परीक्षा के प्रारूप के बारे में बता दें , उसके बाद फिर देखते हैं कि UPPSC पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे

पीसीएस परीक्षा के प्रारूप के बारे में

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप – PCS Pre Exam का प्रारूप

PCS Pre में Paper की संख्या : PCS Pre. एग्जाम मे 2 Compulsory Paper होगे वो भी २ शिफ्ट में
PCS Pre में Marks अंक :दोनो Paper 200-200 Marks को होगे. जिनका समय 2-2 घण्टे का होगा।
PCS Pre एग्जाम Questions की संख्या : Objective Type के इन Papers मे 100-150 Questions पूछे जा सकते है।
Qualifying Marks : इसमे दूसरे Paper CSAT Pattern पर होगा. जिसमे 33% Qualifying Marks होगा

पीसीएस मुख्य (लिखित) परीक्षा का प्रारूप – PCS Mains Exam का प्रारूप

PCS Mains First Paper :PCS Mains मे 150 अंक की General Hindi, 150 अंक का General Studies
PCS Mains Second Paper :PCS Mains मे 150 अंक की General Hindi, 150 अंक का General Studies
Time :दोनो Paper के लिए 2-2 घण्टे का कुल समय निर्धारित

Subject in Main Exam – UPPSC – PCS 2017 Exams – वैकल्पिक विषय के बारे में जानकारी

UPPSC में अभी दो विषय लेने होते हैं।ये दोनों 800 नंबर के होते हैं।इनके कुल चार पेपर होते हैं यानि प्रत्येक पेपर 200 नंबर का। Uppcs में GS का पेपर 400 नंबर का वस्तुनिष्ट (Objective)प्रकार का होता है।इसमें 200 नंबर के के दो पेपर होते हैं । Uppcs में हिंदी का 150 नंबर का एक पेपर होता है। इसी तरह निबंध का 150 नंबर का एक पेपर होता है जिसमे 3 निबंध लिखने होते हैं।ये निबंध तीन खण्डों में बटे होते हैं और हर खण्ड से एक निबंध करना होता है। Uppcs में इंटरव्यू 200 नंबर का होता है। इस प्रकार Uppcs की परीक्षा कुल 1700 की होती है।जिसमें से यदि 1150 अंक आ जाएं तो SDM का पद प्राप्त हो जाता है। इससे कम नंबर आने पर बाकी की पोस्ट मिलती है जैसे पुलिस उप अधीक्षक, जिला पंचायत अधिकारी , चकबंदी अधिकारी , सेवायोजन अधिकारी जैसे पद होते हैं |

जैसा हमने आप को बताया UPPSC मेंस की परीक्षा में 2 पेपर आपको वैकल्पिक विषय (Optional Subjects) के रूप में लेने होंगे |\

अगर आप को ये नहीं पता कि pcs का एग्जाम क्या है या और pcs के बारे में और ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

 

 

kaisebane

Share
Published by
kaisebane
Tags: UPPSC

Recent Posts

ब्लॉकचेन क्या है हिंदी में जानकारी

ब्लॉकचेन(blockchain) एक वितरित डेटाबेस या लेज़र होता है जो लगातार बढ़ते रिकॉर्ड्स, जिन्हें ब्लॉक्स कहा…

2 weeks ago

प्रभाव शाली आवेदन पत्र लिखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहली प्रक्रिया होती है उसे…

2 weeks ago

CBSE Results 2024: इस तारीख को घोषित होगा कक्षा 10 और 12 बोर्ड परिणाम

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है| CBSE 2024 कक्षा 10 और…

3 months ago

भारत की पहली महिला रेसलर हमीदा बानो – Google Doodle Hamida Banu tribute

भारत खेलो और खिलाड़ियों का देश है| भारत के तमाम खेलों में कुश्ती बहुत ही…

3 months ago

NET / JRF Exam 2024 Notification| Oppertunity to Apply

National Testing Agency (NTA) has relased UGC NET / JRF Exam June 2024 Notification. राष्ट्रीय…

3 months ago

UPPSC ARO/RO के Mains Exam की अच्छी तैयारी कैसे करें

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको ये बताया था कि समीक्षा अधिकारी कैसे बने -…

3 months ago