जनगणना से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न For ARO/RO Exam 2025, सरकारी परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2025 में जनगणना से सम्बंधित 4 -5 प्रश्न पूछे जा सकते हैं| दोस्तों भारतीय जनगणना से जुड़े प्रश्न अधिकतर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं | हम इस पोस्ट में ऐसे ही तथ्यों और प्रश्नों को लेकर आये हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं | सरकारी परीक्षाओं में जनगणना से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न – 2011 census of India questions and Fact की जानकारी हिंदी में

सरकारी परीक्षाओं में जनगणना से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
सरकारी परीक्षाओं में जनगणना से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

जनगणना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

जनसँख्या के आधार पहले पांच बड़े राज्य हैं (घटते क्रम में)

  • 1. उत्तर प्रदेश 2. महाराष्ट्र 3. बिहार 4. पश्चिम बंगाल 5. आंध्र प्रदेश

जनसँख्या के आधार पहले पांच छोटे  राज्य हैं (बढ़ते  क्रम में)

  • 1. सिक्किम 2. मिजोरम 3. अरुणाचल प्रदेश 4. गोवा 5. नागालैंड

जनसँख्या के आधार पर सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश – लक्षद्वीप

जनसँख्या के आधार पर सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश – दिल्ली 

भारत में लिंगानुपात 

  • वर्ष 2011 – 1000/940
  • वर्ष 2001 – 1000/933
जनसंख्याकुल1,210,854,977
पुरुष623,270,258
महिलायें587,584,719
साक्षरताकुल74.04%
पुरुष82.14%
महिलायें65.46%
जनसंख्या घनत्वप्रति वर्ग किमी382
लिंगानुपातप्रति 1000 पुरुषों पर940 महिलायें

सरकारी परीक्षाओं में जनगणना से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर?

(A) दिल्ली नगर समूह (B) कोलकाता नगर समूह
(C) चेन्नई नगर समूह (D) वृहत्तर मुम्बई नगर समूह
Ans : (D)

2. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक अनुसूचित जाति वाला राज्य
(A) मेघालय (B) मिजोरम (C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश
Ans : (C)

3. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केंद्र शासित प्रदेश का शिक्षा प्रतिशत सबसे ज्यादा है?
(A) दिल्ली (B) पुदुचेरी (C) लक्षद्वीप (सबसे कम जनसँख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश ) (D) अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
Ans : (C) केरल राज्य के बाद सबसे अधिक 91.85%

4. भारत का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला कौन–सा है?
(A) चेन्नई (B) उत्तरी–पूर्वी दिल्ली (C) पूर्वी दिल्ली (D) थाणे
Ans : (D)

5. वर्ष 2011 की जनगणना मे जनसंख्या की आधार पर देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है–
(A) बिहार (B) बंगाल (C) महाराष्ट्र (D) राजस्थान
Ans : (C) (पहला उत्तर प्रदेश है )

6. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य?
(A) नागालैंड (B) सिक्किम (C) गोवा (D) अरुणाचल प्रदेश
Ans : (B) १. सिक्किम 2. मिजोरम 3. अरुणाचल प्रदेश 4. गोवा 5. नागालैंड

7. भारत की पहली जनगणना किस साल शुरु हुई।
(A) 1872 (B) 1881 (C) 1891 (D) 1894
Ans : (A) लार्ड मेयो 

8. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता केरल के बाद स्थान किसका स्थान है–
(A) चण्डीगढ़ का (B) दिल्ली का (C) मिजोरम का (D) पाण्डिचेरी का
Ans : (C)

9. 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का सही क्रम क्या है–
(A) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड तथा सिक्किम (B) अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मिजोरम तथा सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम तथा नागालैण्ड (D) सिकिकम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड तथा मिजोरम
Ans : (C)

10. जनसंख्या के आधार पर शहरों का कौन–सा क्रम सही है?
(A) मुम्बई–कोलकाता–दिल्ली–चेन्नई (B) कोलकाता–मुम्बई–दिल्ली–चेन्नई
(C) दिल्ली–कोलकाता–चेन्नई–मुम्बई (D) दिल्ली–चेन्नई–मुम्बई–कोलकाता
Ans : (A)

11. 2011 की जनगणना के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत का दूसरा सबसे ज्यादा  जनसंख्या वाला राज्य है–
(A) आंध्र प्रदेश (B) बिहार (C) महाराष्ट्र (D) पश्चिम बंगाल
Ans : (C)

12. निम्न दिए गए देशो के समूहों में किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से कम है?
(A) बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा जापान (B) बांग्लादेश, ब्राजील तथा जापान
(C) ब्राजील, जापान तथा नाइजीरिया (D) इंडोनेशिया, जापान तथा जर्मनी
Ans : (A)

13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या में उच्चतम दशकीय वृ​द्धि किस राज्य मे हुई है–
(A) अरुणाचल प्रदेश में (B) मेघालय में (C) त्रिपुरा में (D) उत्तर प्रदेश में
Ans : (B)

14. 2001–2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सबसे ज्यादा वृ​द्धि दर्ज की है?
(A) बिहार ने (B) गुजरात ने (C) राजस्थान ने (D) उत्तर प्रदेश ने
Ans : (A)

15. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक वाला कौन–सा प्रदेश ऐसा है?
(A) केरल (B) तमिलनाडु (C) कर्नाटक (D) हिमाचल प्रदेश
Ans : (A)

16. भारत में दस वर्षीय जनगणना विधिवत रूप से किस साल में शुरु हुई?
(A) 1872 (B) 1881 (C) 1901 (D) 1951
Ans : (B)

17. भारत की जनगणना, 2011 के आँकड़ों के आधार पर किस एक की जनसंख्या न्यूनतम है?
(A) चण्डीगढ़ (B) मिजोरम (C) पुदुचेरी (D) सिक्किम
Ans : (A)

18. किस एक राज्य में साक्षरता का स्तर सर्वोच्च है?
(A) मिजोरम (B) प. बंगाल (C) गुजरात (D) पंजाब
Ans : (A)

19. भारत की जनसंख्या को संघटित करने वाले मुख्य प्रजातीय समूह द्रविड़, आर्य और मंगोलाभ कहाँ रहते हैं।
(A) पश्चिमी भारत (B) दक्षिणी भारत (C) उत्तर–पूर्वी भारत (D) दक्षिण–पश्चिमी भारत
Ans : (C)

20. भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला?
(A) अन्जा (B) लेह (C) लागलेंग (D) दिबांग घाटी
Ans : (D)

21. भारत की 2011 जनगणना के अनुसार, भारत में पुरुष तथा महिला साक्षरता दर में न्यूनतम अन्तर कौन–से राज्य में है?
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) केरल (C) मध्य प्रदेश (D) मिजोरम
Ans : (B)

22. किसमें महिला साक्षरता दर अधिकतम है?
(A) चण्डीगढ़ (B) दिल्ली (C) मिजोरम (D) पाण्डिचेरी
Ans : (C)

23. भारत आज ‘जनांकिकीय संक्रमण मे कौन से चरण में है?
(A) उच्च जन्म दर तथा उच्च मृत्यु दर (B) उच्च जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर
(C) उच्च जन्म दर तथा गिरती मृत्यु दर (D) निम्न जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर
Ans : (C)

25. भारत में किसका जनंसख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) दिल्ली (D) चण्डीगढ़
Ans : (C)

26. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) दिल्ली
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
Ans : (C)


27. जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) के अनुसार किस राज्य में सबसे कम वृद्धि दर दर्ज की गई?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) नगालैंड
(D) पंजाब
Ans : (C)


28. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन है?
(A) दादरा एवं नगर हवेली
(B) लक्षद्वीप
(C) चण्डीगढ़
(D) दमन और दीव
Ans : (B)


29. किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक पुरुष–स्त्री अनुपात दर्ज किया गया?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) गुजरात
Ans : (C)


30. भारत की जनगणना का संचालन किस संस्था द्वारा किया जाता है?
(A) राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन
(B) योजना आयोग
(C) भारत सरकार का गृह मंत्रालय
(D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Ans : (C)


31. किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर नकारात्मक (Negative) दर्ज की गई थी 2001–2011 के दौरान?
(A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) नगालैंड
(D) त्रिपुरा
Ans : (C)


32. जनसंख्या के आधार पर भारत का सबसे बड़ा गाँव कौन–सा है?
(A) गोपालपुरा
(B) गहमर
(C) मनिकपुर
(D) कन्हौली
Ans : (B)


33. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार कितने लोग शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं?
(A) लगभग 31%
(B) लगभग 25%
(C) लगभग 38%
(D) लगभग 45%
Ans : (A)


34. किस राज्य में जनसंख्या घनत्व 1000 से अधिक है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) ओडिशा
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans : (A)


35. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में कुल जिलों की संख्या कितनी थी?
(A) 593
(B) 640
(C) 672
(D) 698
Ans : (B)


36. भारत में साक्षरता की परिभाषा के अनुसार कौन साक्षर माना जाता है?
(A) 10 वर्ष से ऊपर पढ़-लिख सकता है
(B) 7 वर्ष से ऊपर पढ़-लिख सकता है
(C) 5 वर्ष से ऊपर पढ़-लिख सकता है
(D) कोई परिभाषा नहीं
Ans : (B)


37. जनसंख्या के आधार पर भारत में सबसे बड़ा धार्मिक समूह कौन–सा है?
(A) मुस्लिम
(B) ईसाई
(C) सिख
(D) हिन्दू
Ans : (D)


38. भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या वृद्धि की औसत वार्षिक दर क्या थी?
(A) 1.64%
(B) 1.76%
(C) 1.98%
(D) 2.10%
Ans : (A)


39. भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता दर कितनी थी?
(A) 68.4%
(B) 75.2%
(C) 82.1%
(D) 80.9%
Ans : (C)


40. भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार महिला साक्षरता दर कितनी थी?
(A) 64.6%
(B) 65.4%
(C) 70.2%
(D) 72.6%
Ans : (A)


41. भारत के किस राज्य में 2011 में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि प्रतिशत दर्ज की गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) मेघालय
Ans : (D)


42. भारत में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या क्या थी 2011 की जनगणना के अनुसार?
(A) 933
(B) 940
(C) 943
(D) 950
Ans : (C)


43. किस राज्य में 2011 के अनुसार आदिवासी जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़
Ans : (A)


44. भारत में नगरीकरण की दर किस राज्य में सबसे अधिक पाई गई?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) दिल्ली
(D) गोवा
Ans : (D)


45. भारत की कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
(A) 121.02 करोड़
(B) 122.06 करोड़
(C) 120.32 करोड़
(D) 123.11 करोड़
Ans : (A)

46. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का कौन–सा राज्य पूर्ण रूप से ग्रामीण नहीं है?
(A) मिजोरम
(B) गोवा
(C) सिक्किम
(D) केरल
Ans : (A)


47. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत अनुसूचित जनजातियों का है?
(A) 7.6%
(B) 8.6%
(C) 9.4%
(D) 6.5%
Ans : (B)


48. किस राज्य में अनुसूचित जातियों की संख्या सबसे कम है (2011 जनगणना)?
(A) नागालैंड
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
Ans : (A)


49. भारत के किस राज्य में नगरीकरण की दर सबसे कम है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Ans : (A)


50. किस केन्द्र शासित प्रदेश में साक्षरता दर सबसे कम दर्ज की गई है (2011)?
(A) दमन और दीव
(B) दादरा एवं नगर हवेली
(C) लक्षद्वीप
(D) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
Ans : (B)


51. 2011 जनगणना के अनुसार भारत में कितनी भाषाएं 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा बोली जाती हैं?
(A) 18
(B) 22
(C) 29
(D) 33
Ans : (D)


52. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में जनसंख्या का औसत वार्षिक वृद्धि प्रतिशत क्या है?
(A) 1.2%
(B) 1.5%
(C) 1.64%
(D) 2.0%
Ans : (C)


53. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में लिंगानुपात सबसे कम है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) दिल्ली
(D) चंडीगढ़
Ans : (D)


54. भारत के किस जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) कासरगोड (केरल)
(B) सेरामपुर (पश्चिम बंगाल)
(C) सैरपुर (मिजोरम)
(D) सेराईकिला खरसावां (झारखंड)
Ans : (A)


55. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में कितने राज्यों की जनसंख्या 10 करोड़ से अधिक है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Ans : (C) — उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार


56. भारत में जनगणना के लिए उपयोग की जाने वाली इकाई क्या होती है?
(A) व्यक्ति
(B) परिवार
(C) मकान
(D) नगर
Ans : (A)


57. 2011 की जनगणना में किस राज्य में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम
Ans : (B)


58. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में कामकाजी जनसंख्या (15-59 वर्ष) का प्रतिशत लगभग कितना था?
(A) 50%
(B) 55%
(C) 63%
(D) 70%
Ans : (C)


59. भारत की जनगणना का 2011 संस्करण कौन-सा था?
(A) 10वीं
(B) 12वीं
(C) 15वीं
(D) 16वीं
Ans : (C)


60. जनगणना 2011 के अनुसार देश की औसत साक्षरता दर कितनी थी?
(A) 72.99%
(B) 74.04%
(C) 76.02%
(D) 77.22%
Ans : (B)


61. 2011 जनगणना के अनुसार भारत में कुल कितनी महिलाएं थीं?
(A) 58.6 करोड़
(B) 59.8 करोड़
(C) 60.1 करोड़
(D) 62.4 करोड़
Ans : (B)


62. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या प्रतिशत में सबसे अधिक है?
(A) मणिपुर
(B) छत्तीसगढ़
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Ans : (C)


63. भारत में जनगणना करने वाले अधिकारियों को क्या कहा जाता है?
(A) पर्यवेक्षक
(B) गणक
(C) जनगणक
(D) सांख्यिकी निरीक्षक
Ans : (C)


64. भारत की जनसंख्या में सबसे बड़ा योगदान किस आयु वर्ग का है?
(A) 0–14 वर्ष
(B) 15–24 वर्ष
(C) 15–59 वर्ष
(D) 60+ वर्ष
Ans : (C)


65. भारत में किस वर्ग की जनसंख्या में सबसे तेज़ी से वृद्धि हुई है?
(A) वृद्ध
(B) किशोर
(C) बाल
(D) युवा
Ans : (A)

ये जानकारियां आप को सरकारी परीक्षाओं में बहुत ज्यादा हेल्प करेंगी | तो इन्हें और इनसे मिलती जानकारियों को अच्छे से तैयार कर लें आप |

Scroll to Top