Govt Career

ये है आर्मी में पदों की रैंकिंग

दोस्तों आज हम आप को आर्मी में रैंकिंग(Ranking in Indian Army) के बारे में बताने जा रहे हैं | आर्मी में रैंकिंग का मतलब हुआ पदों का श्रेणीवार विवरण | सिपाही से सूबेदार तक और कैप्टेन से लेकर जनरल तक जो पद बने हैं आज हम उन्ही के बारे में बात करने जा रहे हैं | इस पोस्ट के बाद आप को काफी कुछ समझ में आ जायेगा जैसे कि आर्मी में भर्ती कैसे हों ? सेना में अधिकारी कैसे बने | आर्मी में कमीशंड अधिकारी क्या होता है | जूनियर कमीशंड अधिकारी क्या होता है या फिर आर्मी में JCO क्या होता है | इस पोस्ट को पढने के बाद आप खुद समझ जायेंगे कि आर्मी कैसे ज्वाइन करे या सेना में कैसे भर्ती होते हैं | अलग अलग पदों या रैंक के लिए अलग अलग एग्जाम और अलग अलग शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है | सेना में सिपाही बनने की प्रक्रिया सेना में अधिकारी बनने की प्रक्रिया से बिलकुल अलग है | तो चलिए शुरुआत करते हैं और सेना में भर्ती से जुड़े तथ्यों को समझने का प्रयास करते हैं- आर्मी में रैंकिंग की जानकारी हिंदी में

आर्मी में पदों की रैंकिंग- Indian Army Ranks in Hindi

दोस्तों आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले हमें आर्मी में पदों की रैंकिंग के बारे में पता होना चाहिए | किसी भी निजी या सरकारी महकमे में अलग अलग ज़िम्मेवारियों का निर्वहन करने के लिए अलग अलग पद बनाये जाते हैं | हर पद के कुछ दायित्व होते हैं और कुछ अधिकार भी | पदों की संरचना से ही किसी भी महकमे का कार्य कुशलता पूर्वक सम्पादित होता है |

Indian Army Ranks in Hindi

ये है आर्मी में पदों की रैंकिंग Indian Army Ranks Insignia

 

भारतीय थल सेना में कमीशंड अधिकारी- Ranking in Army

भारतीय सेना में यह केटेगरी अधिकारी की होती है जिसे पाने के लिए आपको NDA या CDS एग्जाम और फिर SSB का इंटरव्यू क्लियर करना पड़ता है | लेफ्टिनेंट से लेकर जनरल तक जाने का यही रास्ता है

रैंकफील्ड मार्शल (कमीशंड )

पहचानः क्रॉस बैटन पर राष्ट्रीय चिह्न और खिलते कमल की माला में कृपाण

फील्ड मार्शल भारतीय थलसेना की सर्वोच्च रैंक हैं। यह रैंक युद्ध और विशेष अवसरों पर ही प्रदान की गई है। भारत के करीब सात दशक के इतिहास में सिर्फ दो ही सैन्य अधिकारियों को इस पद तक पदोन्नत किया गया है। एक हैं फील्ड मार्शल सैम मानेकशा और दूसरे हैं फील्ड मार्शल केएम करियप्पा।

रैंकजनरल (कमीशंड)

पहचानः पांचकिनारे वाले सितारे पर राष्ट्रीय चिह्न, वह भी दोनों तरफ क्रॉस बैटन और कृपाण के ऊपर।

फील्ड मार्शल की मानद रैंक के बाद, यह किसी भी सैन्य अधिकारी की सर्वोच्च रैंक होती है। सिर्फ चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ही यह रैंक हासिल कर सकता है।

मौजूदा पदाधिकारीजनरल दलबीर सिंह, सीओएएस

सेवानिवृत्तिसीओएएस पद पर तीन साल या 62 वर्ष उम्र, जो भी पहले हो

रैंकलेफ्टिनेंट जनरल (कमीशंड)

पहचानः क्रॉस बैटन और कृपाण पर राष्ट्रीय चिह्न

लेफ्टिनेंट जनरल को (कमीशंड सेवा में 36 साल तक रहने के बाद) चुना जाता है और वह वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ या आर्मी कमांडर्स का पद भी संभाल सकते हैं।

सेवानिवृत्ति– 60 वर्ष की उम्र होने पर

रैंकमेजर जनरल (कमीशंड)

पहचानः क्रॉस बैटन और कृपाण पर पांच किनारों वाला सितारा

मेजर जनरल पद पर प्रमोशन चयन के जरिए (कमीशंड सेवा में 32 साल तक रहने के बाद) होता है।

सेवानिवृत्ति– 58 वर्ष की उम्र होने पर

रैंकब्रिगेडियर (कमीशंड)

पहचानः तीन पांचकिनारों वाले सितारों के त्रिकोणीय संरचना पर राष्ट्रीय चिह्न।

ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोशन चयन के जरिए (कमीशंड सेवा में 25 साल रहने के बाद) होता है।

सेवानिवृत्ति– 56 वर्ष की उम्र होने पर

रैंककर्नल (कमीशंड)

पहचानः दो पांचकिनारों वाले सितारों पर राष्ट्रीय चिह्न।

कर्नल के पद पर प्रमोशन चयन के जरिए (कमीशंड सेवा में 15 साल रहने के बाद) होता है। समयमान के हिसाब से 26 साल की कमीशंड सेवा के बाद भी प्रमोशन मिलता है। हालांकि, समयमान से कर्नल पद तक पहुंचे अफसरों के पास लेफ्टिनेंट कर्नल का पोर्टफोलियो ही रहता है।

सेवानिवृत्ति – 54 वर्ष की उम्र होने पर

रैंकलेफ्टिनेंट कर्नल (कमीशंड)

पहचानः पांच किनारों वाले सितारे पर राष्ट्रीय चिह्न।

कमीशंड सेवा में 13 साल रहने के बाद समय सीमा के आधार पर प्रमोशन मिलता है।

रैंकमेजर (कमीशंड)

पहचानः राष्ट्रीय चिह्न

समय सीमा के हिसाब से 6 साल की कमीशंड सेवा पूरी करने पर प्रमोशन मिलता है और यह पद मिलता है।

रैंककैप्टन(कमीशंड)

पहचानः तीन पांचकिनारों वाले सितारे

दो साल की कमीशंड सेवा पूरी होने पर समय सीमा के आधार पर यह प्रमोशन मिलता है।

रैंकलेफ्टिनेंट(कमीशंड)

पहचानदो पांच किनारों वाले सितारे

भारतीय थलसेना में एक अधिकारी के नाते कमीशन होने पर यह रैंक मिलता है।

भारतीय थलसेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी

रैंकसुबेदार मेजर (इंफेन्ट्री या पैदल सेना) या रिसालदार मेजर (कैवलरी और आर्मर्ड रेजिमेंट्स या अश्वरोही और बख्तरबंद रेजिमेंट्स(जूनियर कमीशंड या JCO)

पहचानः स्ट्राइप के साथ सुनहरा राष्ट्रीय चिह्न।

चयन के आधार पर प्रमोशन से इस रैंक तक  पंहुचा जाता है 

सेवानिवृत्ति– 34 साल की सेवा या 54 वर्ष उम्र, जो भी पहले हो।

रैंकसुबेदार (इंफेन्ट्री या पैदल सेना) या रिसालदार (कैवलरी और आर्मर्ड रेजिमेंट्स या अश्वरोही और बख्तरबंद रेजिमेंट्स)  (जूनियर कमीशंड या JCO)

पहचानः स्ट्राइप के साथ दो सुनहरे सितारे

इस रैंक पर चयन के जरिए प्रमोशन होता है।

सेवानिवृत्ति– 30 साल की सेवा या 52 वर्ष की उम्र में से जो भी पहले हो जाए

रैंकनायब सुबेदार (पैदल सेना) या नायब रिसालदार (अश्वरोही और बख्तरबंद रेजिमेंट्स)  (जूनियर कमीशंड या JCO)

पहचानः स्ट्राइप के साथ एक सुनहरा सितारा

इस रैंक पर प्रमोशन चयन के आधार पर होता है , कुछ स्थिति में सीधे भर्ती भी होती है | 

सेवानिवृत्ति– 28 साल की सेवा या 52 वर्ष की उम्र, जो भी पहले आ जाए

भारतीय सेना के गैरकमीशंड अधिकारी

रैंकहवलदार (पैदल सेना) या दफादार (अश्वरोही और बख्तरबंद रेजिमेंट्स)

हवालदार रैंक की पहचान होती है तीन रैंक शेवरॉन और इस रैंक पर चयन के आधार पर प्रमोशन होता है 

हवालदार रैंक की सेवानिवृत्ति– 26 साल की सेवा या 49 वर्ष की उम्र, जो भी पहले हो जाए

रैंकनायक (पैदल सेना) या लांस दफादार (अश्वरोही और बख्तरबंद रेजिमेंट्स)

पहचानः दो रैंक शेवरॉन

प्रमोशन चुनाव के आधार पर

सेवानिवृत्ति– 24 साल की सेवा या 49 वर्ष की उम्र, जो भी पहले हो जाए

रैंकलांस नायक (पैदल सेना) या प्रभारी लांस दफादार (अश्वरोही और बख्तरबंद रेजिमेंट्स)

इस रैंक की पहचान  होती है एक रैंक शेवरॉन और प्रमोशन चुनाव के आधार पर होता है 

सेवानिवृत्ति– 22 साल की सेवा या 48 वर्ष की उम्र, जो भी पहले आ जाए

सैनिक 

ये रैंक  सिपाही की होती है और इनकी पहचान  होती है प्लेन शोल्डर बैच जिसमे कुछ नहीं होता |किसी भी सिपाही  की पहचान उनके कॉर्प्स से होती है, जिसमें वह सेवा देते हैं। उदाहरण के लिए सिग्नल्स के सिपाही को सिग्नलमैन, पैदल सेना के सिपाही को राइफल मैन और बख्तरबंद कॉर्प्स के सिपाही को गनर कहा जाता है। 

तो हमने देखा कि भारतीय सेना में सारी रैंक तीन श्रेणी में विभाजित की जा रही है | पहले कमीशंड अधिकारी , फिर जूनियर कमीशंड और फिर नान कमीशंड |

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि अब आप भारतीय सेना में रैंक किस प्रकार होती है समझ गए होंगे | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे लाइक और शेयर ज़रूर करे | Indian Army Ranks in Hindi

kaisebane

View Comments

    • टेरीटोरिअल आर्मी या धर्म गुरु के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं |CDS का भी एक मौका मिल सकता है

  • Concutt
    Exdantalprierdmahamrtunjaya&narayanbli +९१९४१०२७०२६५
    अकस्मिकनिधनपूजामहांमृर्त्युन्जयमन्त्रजापअभिषेकहवन
    आदि केलियेबुलायेंमिलेंसम्पर्ककरें

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

हिंदी के विलोम शब्द

Vilom Shabd in Hindi (ARO/RO Exam Vilom Shabd Hindi Mein)-अक्सर परीक्षा में विलोम शब्द से…

1 week ago

कब होगी उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी की पुनः परीक्षा

11 फरवरी रविवार 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समीक्षा अधिकारी परीक्षा का…

1 week ago

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने – ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में 10 करियर टिप्स

दोस्तों आज की दुनिया ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर की दुनिया है | आज कल ग्राफ़िक्स डिजाईन…

3 months ago

फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने

इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल…

3 months ago

इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न- top 50 interview questions

top 50 interview questions-इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न - अगर हम…

3 months ago

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 के लिए- अगर आप भी समीक्षा…

3 months ago