करियर

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों आज किसी भी क्षेत्र में नौकरी या एडमिशन लेने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है ? आज की इस पोस्ट में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि प्रतियोगिता की तैयारी कैसे करें | How to Prepare for Competitive Exam? ये तैयारी आप किसी नौकरी के लिए कर सकते हैं या फिर किसी कोर्स में एडमिशन लेने के भी आपको प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं | तो चलिए पोस्ट के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ते हैं कि कम्पटीशन की तैयारी कैसे करें | Competition Exam की तैयारी के लिए एक प्रतियोगी छात्र के अंदर ये गुण विकसित होने चाहिए |

आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए | आप अगर सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप को ये पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है और आप उसके लिए कितना समय दे सकते हैं | अर्जुन की तरह आपका भी लक्ष्य मछली की आँख पे होना चाहिए | स्पष्ट लक्ष्य आपको अपने मार्ग से भटकने नहीं देता है |

अपनी क्षमता को पहचाने

आप अगर किसी परीक्षा में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो आपको उसके अनुकूल अपने स्किल्स को बढ़ाना होगा | आप अपनी क्षमता को पहचाने बिना अपने लक्ष्य को तय नहीं कर सकते | आप ये ज़रूर देखे कि जिस प्रतियोगिता की आप तैयारी करना चाहते हैं आप उसके लिए कितने तैयार है और आप का इंटरेस्ट या रूचि उस लक्ष्य में कितनी है

समय का पूरा ध्यान रखें

दोस्तों किसी भी विद्यार्थी के लिए उसका समय ही उसकी पूँजी होती है | अब वो उसे व्यर्थ करे या इन्वेस्ट करे | आप अपने समय का सही संतुलन बिठा कर के आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं | समय सारणी का प्रयोग , नियमित दिनचर्या ये साड़ी चीज़े आपको बहुत सहाय्यता पहुचायेंगी |

सकारात्मक लोगों के संपर्क में रहे

दोस्तों इस प्रतियोगिता के दौर में जहाँ हर व्यक्ति एक दूसरे को पीछे करने में लगा है वहां आप के आस पास लोग बहुत पॉजिटिव होने चाहिए | जैसा कि हम जानते हैं कि आज कल सरकारी नौकरी में बहुत ज़्यादा कम्पटीशन है | जो आप का प्रतियोगी है आवश्यक नहीं वो आप का हितैषी हो | वो आपके मनोबल को गिराने के लिए आपके सामने नकारात्मकता फैला सकता है | ऐसे लोगों से बहुत ज़्यादा दूर रहना चाहिए |

नवीनतम जानकारियों से खुद को अपडेटेड रखें |

अद्यतन और नवीन जानकारियां आपको भीड़ अलग करती हैं | खुद को अपडेटेड रखें | समाचार पत्र में से अपने परीक्षा के लिए उपयोगी कंटेंट को छांट कर रखें | अच्छी किताबों का सहारा लें | आकाशवाणी के समाचार को ज़रूर सुने | अच्छी संगत बनायें |

तय समय पर पाठ्यक्रम को ख़त्म करें

बेहतर प्लैनिंनग बनाकर अगर कोई छात्र अपनी परीक्षा के सिलेबस को तय समय पर ख़त्म कर लेता है तो उसे रिवीजन करने का पर्याप्त समय मिल जाता है और एग्जाम के लास्ट मोमेंट पर कोई घबराहट नहीं होती है और परीक्षा हाल में एक अच्छा और मज़बूत मानसिक संतुलन रहता है जिससे सिलेक्शन की प्रायिकता बढ़ जाती है | सरकारी नौकरी की प्रिपरेशन कर रहे सभी अभ्यर्थियों को चाहिए कि वो अपने सिलेबस को तय समय पर ही ख़त्म करें |

ये भी पढ़े – बीए के बाद क्या करें

समय समय पर मॉक टेस्ट देते रहें

अपनी परीक्षा के कुछ हफ्ते पहले तक मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें और मॉडल पेपर को ज़रूर देखें | इससे आपको बेहतर रणनीति बनाने में सहायता मिलती है और आपको ये पता चल जाता है कि आप कहाँ चूक कर रहे हैं और इससे आप अपनी गलती को समय रहते सुधार सकते हैं |

ख़र्च कम करें

छात्र जीवन बहुत आर्थिक दबाव में रहता है क्योंकि इस समय आप कोई धन अर्जित नहीं कर रहे होते हैं तो स्वाभाविक रूप से आप दूसरे पर निर्भर रहते हैं | ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को मेरी यही सलाह रहेगी कि आप फिजूलखर्ची से खुद को बचाएं |

अपने मेमोरी को दुरुस्त रखने के लिए मैडिटेशन करें |

अपनी मानसिक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग , और मैडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें | मेमोरी को बढ़ाने के लिए ये पोस्ट पढ़े

तो दोस्तों ये थी जानकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? इस तरह की आदतों को खुद के जीवन में ढाल कर आप किसी भी गवर्नमेंट जॉब या एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को बहुत कम समय में पास कर सकते हैं | पोस्ट के पसंद आने पर प्लीज इसे लाइक और शेयर ज़रूर करें

kaisebane

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

हिंदी के विलोम शब्द

Vilom Shabd in Hindi (ARO/RO Exam Vilom Shabd Hindi Mein)-अक्सर परीक्षा में विलोम शब्द से…

1 week ago

कब होगी उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी की पुनः परीक्षा

11 फरवरी रविवार 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समीक्षा अधिकारी परीक्षा का…

1 week ago

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने – ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में 10 करियर टिप्स

दोस्तों आज की दुनिया ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर की दुनिया है | आज कल ग्राफ़िक्स डिजाईन…

3 months ago

फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने

इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल…

3 months ago

इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न- top 50 interview questions

top 50 interview questions-इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न - अगर हम…

3 months ago

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 के लिए- अगर आप भी समीक्षा…

3 months ago