BA के बाद क्या करें – Career After BA

दोस्तों b.a. का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ आर्ट्स- परंपरागत शिक्षा प्रणाली में बीए स्नातक स्तर का बहुत प्रचलित कोर्स है| आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे हैं की BA ke Baad Kya Kare.| हर वर्ष स्नातक की सभी विधाओं में सबसे अधिक छात्र बीए से ही निकलते हैं।क्या आपने भी बीए की पढाई की है और आप समझ नहीं पा रहे है कि इसके आगे क्या करे? ba ke baad kya kare और Bachelor of Arts या BA Ke Baad Career कैसे बनाये| बीए के बाद आगे कौनसी पढाई करे जिससे आपको बेहतरीन भविष्य मिले सके,तो आज के हमारे इस ब्लॉग में हम जानेंगे की बीए करने के बाद क्या कर सकते हैं,किस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं| आईये देखते है कि बीए के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं|

B.a. का फुल फॉर्म क्या होता है

B.a. का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ आर्ट्स| कला स्नातक

BA कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में

जैसा कि हमने आपको बताया बी ए का पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स है| BA एक स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स है।12th के बाद की जाने वाली सबसे लोकप्रिय पढ़ाई में से एक है BA । भारत में अधिकतर विद्यार्थी इंटरमीडिएट या12th पास करने के बाद बीए को ही चुनते हैं क्योंकि भारत में यही एकमात्र ऐसी पढ़ाई हैं जो सरल और न्यूनतम फीस में होती है और इसके बाद विद्यार्थियों के सामने अपने सुनहरे भविष्य के कई मार्ग खुल जाते हैं।बी ए करने के बाद आपके पास कई सारे विकल्प होते है जिससे आप आपका भविष्य बना सकते है।आप अध्यापक बन सकते है या फिर मेहनत कर किसी सरकारी विभाग में नौकरी कर सकते हैं। 

बीए के बाद करियर विकल्प क्या क्या है

दोस्तों भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा आयोजित किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता का स्नातक होना आवश्यक है तो इसका तात्पर्य है कि अगर आपने 12वीं क्लास पास करने के बाद b.a. कर लिया है तो आप कुछ सेवाओं को छोड़कर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अधिकतर परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पात्र हो जाते हैं|

बी ए करने के बाद करियर ऑप्शन क्या-क्या होते हैं? बीए के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं

B.a. करने के बाद आपके सामने कई सारे करियर ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं जिसमें आप अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते है।B.a. करने के बाद आप निम्नलिखित कोर्सेस में अपना करियर बना सकते हैं-

  • B.Ed(bachelor of Education)- दोस्तों हम भी से बहुत लोगों का अध्यापन क्षेत्र में जाने का सपना होता है|अगर आपकी रुचि टीचिंग में है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं और आपको बच्चों को पढ़ाना पसंद है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।इसे करने के लिए आपके पास बीए की डिग्री होना जरूरी है तथा यह 2 साल का कोर्स होता है। 

    टीचर कैसे बने/अध्यापक कैसे बने
    यह भी पढ़ें: B.Ed के बाद क्या करें
  • M.A(मास्टर ऑफ आर्ट)- एमए,BA के बाद किया जाने वाला सबसे पसंदीदा कोर्सेस में से एक है। यह एक पोस्ट ग्रैजुएट लेवल डिग्री प्रोग्राम है जो बीए के बाद किया जाता है।MA किसी एक सब्जेक्ट में अपना प्रोफेशन बनाने के लिए किया जाता है इंडिया में सभी यूनिवर्सिटीज में यह कोर्स कराया जाता है। स्कूट को करने के बाद आप पीएचडी PhD के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा पीजीटी या सहायक प्रवक्ता जैसे पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं
  • MBA(मास्टर ऑफ बिजनेस)– यह BA के बाद सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला कोर्स हैं जिसमें छात्रों को बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को हल करना और बिजनेस करने के तरीके सिखाए जाते है।यह कोर्स 2 साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं इसमें काफी अच्छी सैलरी दी जाती है। 
  • M.Ed(मास्टर ऑफ एजुकेशन)– यह एक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम(पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री)कोर्स है। इसकी समय अवधि 2 वर्ष(4 सेमेस्टर)की होती है। 
  • L.L.B(बचेलोर ऑफ़ लॉस)- बी ए करने के बाद एल एल बी की पढ़ाई कर सकते हैं,LLB कर आप वकील बन सकते है। अगर आपकी रुचि वकील बनने में है तो आप इस कोर्स के साथ अपनी आगे की पढाई कर सकते है। 
  • पीजीडीसीए- स्नातक होने के बाद आप 1 वर्ष का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन अर्थात पीजीडीसीए का कोर्स भी कर सकते हैं\

बीए के बाद आप निम्नलिखित कोर्सेज में भी दाखिला ले सकते हैं

  1. डिप्लोमा
  2. होटल मैनेजमेंट कोर्स(Hotel Management) 
  3. फैशन डिजाइनर(Fashion Designer) 
  4. बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट(B.T.C) 
  5. बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स(B.S.T.C) 

B.a. करने के क्या-क्या लाभ है

B.a. करने के बाद आप संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा आईएएस, राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा, समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी, बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर, समूह ग में बाबू, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी की परीक्षा, हाई कोर्ट में रिव्यु ऑफ, पटवारी लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं| b.a. में चयनित विषयों के आधार पर आप अपने प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं| बीए के बाद m.a. करके आप पीजीटी सहायक प्रवक्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं आगे की पढ़ाई हेतु पीएचडी जैसे कोर्स में दाखिला भी ले सकते हैं|

निजी संस्थानों में भी नौकरी शुरू कर सकते हैं

दोस्तों आजकल निजी संस्थानों में भी जॉब पाने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट या स्नातक होना अति आवश्यक है| अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद किसी संस्थान में प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं तो उस स्थिति में भी आपको कम से कम BA तो कर ही लेना चाहिए| सेवा में गुणवत्ता के लिए आप अपने संबंधित क्षेत्र में कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए भी आपका बीए करना अति आवश्यक है|

तो दोस्तों यह थी जानकारी की बीए के बाद क्या क्या कैरियर ऑप्शन है या बीए के बाद क्या करें या बीए के बाद कौन सी पढ़ाई की जा सकती है| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करने का प्रयास करें और हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें ताकि भविष्य में हम आपको आपके करियर से जुड़े हुए तमाम प्रश्नों के उत्तर को आप तक पहुंचा सके|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top