UPSC EPFO का एडमिट कार्ड हुआ जारी! ऐसे करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO एनफोर्समेंट ऑफीसर/अकाउंट ऑफिसर तथा असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है| इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप Enforcement Officer/Accounts Officer  EO/AO तथा Assistant Provident Fund Commissioner APFO Admit Card कैसे डाउनलोड कर सकते हैं|

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2023 ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी ईओ / लेखा अधिकारी एओ, सहायक भविष्य निधि आयुक्त एपीएफओ परीक्षा प्रवेश पत्र 577 पोस्ट के लिए ऑनलाइन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा माने गए थे| Enforcement Officer/Accounts Officer  EO/AO तथा Assistant Provident Fund Commissioner APFO पदों के लिए आवेदन यूपीएससी ने मांगे थे | इंफोर्समेंट ऑफिसर के लिए कुल 418 पद थे तथा सहायक प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के लिए 159 पद थे

कब है ईपीएफओ असिस्टेंट कमिश्नर की परीक्षा

EPFO Enforcement Officer/Accounts Officer  EO/AO तथा Assistant Provident Fund Commissioner APFO Exam Date Pre : 02/07/2023 | यह परीक्षा दो चरणों में होगी| पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी और उसके बाद मेंस की परीक्षा होगी| ईपीएफओ अस्सिटेंट कमिश्नर और अकाउंट ऑफिसर के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 2 जुलाई को होनी है| इसीलिए आयोग ने 14 जून 2023 से ही उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया है ताकि समय रहते उम्मीदवार अपने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकें|

UPSC EPFO Admit Card प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के अकाउंट ऑफिसर तथा असिस्टेंट फंड कमिश्नर के पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए या तो आप रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर रोल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं| EPFO 2023 Admit Card डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

Download EPFO 2023 APFC / EO/ AO Admit Card

दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक वेब पेज खुलेगा जिसने या तो आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपना रोल नंबर डालकर के अपने ईपीएफओ के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं| ध्यातव्य है कि यह एडमिट कार्ड सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा EPFO Prelims Exam 2023 के लिए ही मान्य है| लॉग इन करने के लिए उम्मीदवार को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ अपने डेट ऑफ बर्थ को भी डालना होगा| लोडिंग करने के बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

UPSC EPFO EO/AO/APFO Eligibility 2023

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री।
अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।

यूपीएससी ईपीएफओ अधिसूचना 2023 आयु सीमा 17/03/2023 तक
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: ईओ/एओ के लिए 30 वर्ष
अधिकतम आयु: एपीएफओ के लिए 35 वर्ष
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय भर्ती नियम 2023 में यूपीएससी प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी / एपीएफओ के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top