करंट अफेयर्स 2023 – भाग 1

current affairs 2023 in Hindi for IAS PCS ARO RO Exam

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े हुए कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं और किसी भी अभ्यर्थी के सिलेक्शन में करंट अफेयर्स की जानकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको 2023 तक के करेंट अफेयर्स 2023 को कई भागों में पब्लिश करेंगे| हमारा यह प्रयास है कि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को Current Affairs की जानकारी Updated अपडेटेड रहे|

करंट अफेयर्स होता क्या है

आपके आसपास हो रही सामान्य गतिविधियों का संकलन करंट अफेयर कहा जाता है| हाल फिलहाल में घटित हो रही आर्थिक राजनैतिक सामाजिक एवं वैश्विक घटनाओं का संक्षिप्त विवरण करंट अफेयर कहा जाता है| IAS, PCS , Teacher Exam, SI Exam, PET Exam , SSC Exam तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं| इस भाग में हम करंट अफेयर्स 2023 को कवर करने वाले हैं|

Question – हाल ही में किस शहर की पुलिस ने ‘नो हॉर्निंग डे’ घोषित किया है?

उत्तर: मुंबई पुलिस ने 14 जून को ‘नो हॉर्निंग डे घोषित किया है

Question – प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा हाल ही में ‘नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव’ का उद्धघाटन कहाँ किया गया है?

उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली में ‘नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया गया है

Question – भारतीय शेयर बाजार में किस शेयर ने ₹100000 का आंकड़ा छुआ है

उत्तर- टायर बनाने वाली अग्रणी कंपनी MRF ने हाल ही में ₹100000 प्रति शेयर के आंकड़े को छुआ है | भारतीय शेयर इतिहास में यह पहली बार हुआ है

Question . किस विश्वविद्यालय ने 2023-24 में हिन्दू अध्ययन केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है?

उत्तर: दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi Unversity)

Question भारत के संसद का नए भवन का उद्घाटन किस तिथि को हुआ है

उत्तर- 28 मई 2023 को

Question . संसद के नए भवन के उद्घाटन के उपलक्ष में प्रधानमंत्री ने कितने रुपए का सिक्का जारी किया है

उत्तर- संसद भवन के नए भवन के उद्घाटन के उपलक्ष में प्रधानमंत्री ने ₹75 का सांकेतिक सिक्का जारी किया है

Question : किसने 2023 में FIFA U-20 विश्वकप ख़िताब जीता है?

Answer- उरूग्वे ने इटली को फाइनल में 1-0 से हरा करके यह खिताब अपने नाम किया

Question : एक आउटरीच प्रोग्राम जूली लद्दाख का आयोजन किसने किया था

उत्तर – भारतीय नौसेना एक आउटरीच कार्यक्रम “जूली लद्दाख” (Julley Ladakh) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. 

Question – उड़ने वाली छिपकली किस राज्य में पाई गई है

Answer – उड़ने वाली छिपकली की प्रजाति मिजोरम राज्य में पाई गई है

Question- दो दिवसीय साइंस-20 सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

Answer- मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में दो दिवसीय साइंस-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

Question- जी20 के डेवलपमेंट मिनिस्टर की मीटिंग कहां होनी है

उत्तर- वाराणसी में 11 से 13 जून तक फिर से G-20 डेवलपमेंट मिनिस्टर्स की मीटिंग होगी

Question – G20 अंतिम मीटिंग भारत में कहां होनी है

Answer – भारत 2023 में पहली बार G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा, क्योंकि 43 प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख – G20 में अब तक के सबसे बड़े – इस साल के अंत में सितंबर में अंतिम नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

दोस्तों यह भी जानकारी हाल फिलहाल के करंट अफेयर्स| इस कड़ी का अगला भाग हम जल्दी ले करके आएंगे| वापस सलाह देते हैं कि आप अपने पास करंट अफेयर की एक नोट बना लीजिए ताकि आपको चीजों को याद रखने में आसानी होगी| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि आप अपने मित्रों को भी उसका लाभ मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *