Career in Law- लॉ में करियर कैसे बनायें-

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Career Options in Lawलॉ में करियर कैसे बनायें और लॉ में करियर के क्या क्या आप्शन हैं ..क़ानून की पढाई का मतलब सिर्फ जज या अधिवक्ता तक सिमित नहीं रह गया है -ऐसा नहीं है कि लॉ में करियर सिर्फ एडवोकेट या वकील के तौर पर ही बनाया जा सकता है | प्रैक्टिस करने या वकालत करने के अतिरिक्त भी ढेरो और अच्छे विकल्प मौजूद हैं लॉ के क्षेत्र में | आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन्ही करियर विकल्प के बारे में अवगत कराने जा रहे हैं |

लॉ करने के बाद वकालत के अतिरिक्त आप ये कर सकते हैं – Career Options in Law-

वर्तमान में कानून की पढाई कोर्ट और कचहरी से बहुत आगे निकल चुकी है। यदि इससे अलग करियर बनाना चाहते हैं, तो नए-नए अवसर के द्वार खुले हुए हैं। आज लॉ की डिग्री लेने के बाद आप कंप्यूटर फॉरेंसिक (Computer Forensic) से लेकर एन्वॉयरनमेंटल एक्सपर्ट (Environmental Expert) तक बन सकते हैं। बस जरूरत है लॉ की डिग्री लेने की और अपनी रुचि के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने की। 12वीं के बाद एलएलबी छात्रों के लिए कानून के क्षेत्र में एक आकर्षक और प्रासंगिक शैक्षणिक कार्यक्रम बनता जा रहा है। एक एलएलबी कोर्स संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून, संविदा कानून, और प्रशासनिक कानून जैसे विभिन्न विषयों का अध्ययन करता है, और आप इनमें से किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं।

Career Options in Law- लॉ में करियर कैसे बनायें-वक़ालत के अतिरिक्त भी हैं अच्छे विकल्प
Career Options in Law- लॉ में करियर कैसे बनायें-वक़ालत के अतिरिक्त भी हैं अच्छे विकल्प

यदि आपने बीए एलएलबी के बाद यह सवाल किया है कि “बीए एलएलबी के बाद मैं क्या कर सकता हूँ?” या “एलएलबी के बाद कॉर्पोरेट और सरकारी नौकरियां कौन सी हो सकती हैं?” तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। एलएलबी के बाद कई निजी और सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं, और आप अपनी रुचियों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, आर्थिक मंदी, पुलिस सुधार और स्वास्थ्य सेवा में असामान्यताएँ आने वाले समय में पेशेवर कानूनी सहायता की आवश्यकता को बढ़ा सकती हैं। इसलिए, एलएलबी के बाद कई ऐसे करियर अवसर हैं जो महान पेशेवर विकास प्रदान करते हैं। यहां हम एलएलबी के बाद उपलब्ध कुछ प्रमुख पेशेवर अवसरों की सूची दे रहे हैं, जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं।

वक़ालत के अतिरिक्त भी हैं अच्छे विकल्प Career Options in Law Sector

लॉ में ग्रेजुएशन करने के बाद आपके पास सिर्फ वकील बनने का ही विकल्प नहीं है, बल्कि आप अपनी इच्छानुसार देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों में भी नौकरी कर सकते हैं। अनुभव के बाद सरकारी विभागों और निजी कंपनियों के लिए लीगल कंसल्टेंट का काम भी कर सकते हैं। राज्य और केंद्र सरकारों में अटॉर्नी जनरल भी लीगल सेक्टर के एक्सपर्ट और बेहद अनुभवी होते हैं। एजुकेशन और रिसर्च से जुडे रहने के इच्छुक युवा एलएलएम और एलएलडी करने के बाद टीचिंग के प्रोफेशन में भी जा सकते हैं। भारतीय व भारतीय मूल की तमाम देसी और मल्टीनेशनल कंपनियां तेजी से आगे बढ रही हैं।

यदि आप एलएलबी के बाद सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक प्राप्त करना चाहते हैं, तो शिक्षा क्षेत्र एक आदर्श विकल्प है। बीए एलएलबी के बाद, आप LLM (लेगिसलेटिव लॉ मास्टर) कोर्स कर सकते हैं, जो आपको किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञ बनने का अवसर प्रदान करता है और आपको उसमें निपुणता हासिल करने का रास्ता खोलता है।

LLM आपको उस विशेष क्षेत्र में आगे की विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए डॉक्टरेट (PhD) करने के दरवाजे भी खोलता है। शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यह एक सामान्य मार्ग है, और इसके तहत कई लोग एलएलएम करते हैं। एक कानून प्रोफेसर के रूप में, आप औसत वेतन Rs. 305,209 प्राप्त कर सकते हैं, जैसा कि PayScale के अनुसार है।

अनुभव के साथ, वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है, जिससे यह एलएलबी के बाद के सबसे अच्छे करियर अवसरों में से एक बन जाता है। इसके अलावा, शिक्षा क्षेत्र में आपको अकादमिक क्षेत्र में कई अन्य बीए एलएलबी करियर विकल्प भी मिल सकते हैं, जैसे कि शिक्षाविद, संशोधनकर्ता या शोधकर्ता।

लॉ के बाद ज्वाइन कर सकते हैं इन क्षेत्रों को Career in Law- लॉ में करियर

मर्जर, डी-मर्जर, अधिग्रहण, डिस्प्यूट्स आदि की बढती गतिविधियों के चलते ये कंपनियां अट्रैक्टिव पैकेज पर प्रतिभाशाली लॉ ग्रेजुएट्स को नियुक्त करने लगी हैं। डेवलपर्स और बिल्डर्स को भी वकीलों और भूमि से जुडे कानूनी मामलों के जानकारों की बडी संख्या में जरूरत महसूस हो रही है। लॉ को कॅरियर के रूप में चुनने वाले अधिकांश विद्यार्थियों का सपना होता है न्यायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Examination) में चयनित होकर सिविल न्यायाधीश (Civil Judge) का पद प्राप्त करना। आप परीक्षा पास करके प्राप्त कर सकते हैं। सिविल जज के प्रतिष्ठापूर्ण पद के अतिरिक्त वकीलों (Lawyers) को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा उनके अनुभव के आधार पर केंद्रीय सेवाओं में भी नियुक्त किया जाता है। केंद्रीय स्तर पर लॉ ऑफिसर, लीगल एडवाइजर, डिप्टी लीगल एडवाइजर आदि के पद हैं।

ज्वाइन कर सकते हैं राज्य स्तरीय न्यायिक पदों को Career Options in Law

राज्यों में राज्य पुलिस, राजस्व एवं न्यायिक विभागों में वकीलों की नियुक्ति की जाती है। विभिन्न स्तर के अधीनस्थ न्यायालयों (Subordinate Courts) में न्यायिक दंडाधिकारी (Judicial Magistrate), जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सब मजिस्ट्रेट, लोक अभियोजक, एडवोकेट जनरल, नोटरी एवं शपथ पत्र आयुक्त के पद उपलब्ध हैं। इन पदों पर न्युक्ति के लिए आपको राज्य लोक सेवा आयोग  की ओर से PCS(J) की परीक्षा को पास करना पड़ता है  |सरकारी स्तर पर जजों तथा अन्य लॉ सेवकों का वेतन, वेतन आयोग द्वारा निर्धारित होता है। इसी तरह सॉलीसिटर, पब्लिक डिफेंडर, अटार्नी जनरल, एडवोकेट जनरल और डिस्ट्रिक अटॉर्नी जैसे पद भी पाए जा सकते हैं।

बन सकते हैं कॉरपोरेट क्षेत्र में लीगल एडवाइजर

कॉरपोरेट घरानों और कंपनियों से जुडे वकीलों का भी वेतन आकर्षक होता है।  कई जगह कंपनी सेक्रेटरी के रूप में और लॉ रिपोर्ट लिखने हेतु राइटर की भूमिका में भी रोजगार पाया जा सकता है।

लॉ के बाद सेना, नवरत्न और महारत्न कंपनियों में भी हैं करियर के अवसर

लॉ में स्नातक और परास्नातक करने के बाद आपके लिए करियर के कई दरवाज़े खुल जाते हैं | सेना , कोल इंडिया , बैंकिंग जैसे संस्थानों में भी आप बतौर लॉ प्रोफेशनल काम कर सकते हैं | सबसे ख़ास बात ये है कि इन विभागों में आप को काफी अच्छा वेतन और एनी सुविधाएं भी दी जाती है |

लॉ के बाद बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर

लॉ में स्नातक और परास्नातक करने के बाद अगर आपने 55 प्रतिशत मार्क अर्जित किया है तो आप नेट के एग्जाम को दे सकते हैं | शोध करने के बाद या शोध के दौरान ही आप असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं

शिक्षण और रक्षा सेवा में भी जाने के विकल्प इस पेशे में हैं। लॉ कोर्स के तहत सिविल लॉ, क्रिमिनल लॉ, कॉरपोरेट लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, इन्कम टैक्स लॉ, इंटरनेशनल लॉ, फैमिली लॉ, लेबर लॉ, प्रेस लॉ, एक्साइज लॉ, कॉन्स्टीटयूशनल लॉ, एडमिनिस्ट्रेशन लॉ, सेल ऑफ गुड्स लॉ, ट्रेड मार्क, कॉपीराइट, पेटेंट लॉ आदि के बारे में पढाया जाता है। लॉ के इन विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर इनमें भी करियर बनाया जा सकता है।

कानूनी लेखक/लेखिका

प्रकाशन और मीडिया के क्षेत्र में एलएलबी स्नातकों के लिए कई करियर अवसर उपलब्ध हैं। वकील और कानूनी सलाहकार छापे मीडिया जैसे अखबारों, पत्रिकाओं और समाचार चैनलों में लेखकों और प्रकाशकों के रूप में कार्य करते हैं। वे सार्वजनिक रूप से कानूनी ज्ञान साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मीडिया में काम करने वाले वकील इन जटिल कानूनी मुद्दों को सरल बनाकर आम जनता के लिए समझने योग्य बना देते हैं। इस प्रकार, एलएलबी के बाद कानूनी लेखक या लेखक का पेशा एक लाभकारी और आकर्षक करियर विकल्प हो सकता है।

नौकरी की शुरुआत के बाद, पेशेवरों के लिए मानवाधिकार वकील के रूप में कार्य करना एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। मानवाधिकार वकील वे कानूनी पेशेवर होते हैं जो मानवाधिकारों की रक्षा और प्रचार के लिए विशेष रूप से कार्य करते हैं। ये वकील सरकारी, अंतर-सरकारी और विभिन्न संगठनों में कार्य कर सकते हैं।

भारत ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र जैसे संस्थानों में मानवाधिकार वकीलों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध होते हैं।

टैग्स : PCS J , Law Career , लॉ में करियर के विकल्प , प्रैक्टिस के अतिरिक्त करियर लॉ में – लॉ में करियर की पूरी जानकारी हिंदी में  Career Options in Law

तो दोस्तो ऐसा नहीं है कि लॉ की पढाई सिर्फ आपको वकालत करने का ही अवसर देती है | अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे लाइक और शेयर ज़रूर करे ताकि और लोगों को इस जानकारी का लाभ मिल सकते

टैग्स : Career in Law- लॉ में करियर कैसे बनायें-वक़ालत के अतिरिक्त भी हैं अच्छे विकल्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top