करियर

ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाये-Blogging Me Career Kaise Banaye

Blogging Me Career: दोस्तों नमस्कार, आज की इस पोस्ट का विषय है कि ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाएं , ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाएं। ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है या ब्लॉगिंग को आप एक वैकल्पिक करियर ऑप्शन भी बना सकते हैं? अक्सर ये प्रश्न पूछता जाता है कि क्या ब्लॉगिंग में करियर विकल्प क्या है? तो चलिये आज सिखते हैं की ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाएं?

ब्लॉगिंग करने के फायदे – Blogging Me Career Ke Fayde

दोस्तों ब्लॉगिंग के करियर के बहुत सारे फायदे हैं| कई लोगों ने तो ब्लॉगिंग के करियर को अपना फुल टाइम करियर बना रखा है| वह कोई सरकारी जॉब नहीं करते ना ही किसी प्राइवेट नौकरी में काम करते हैं फिर भी वह हर महीने 50000 से लेकर के ₹500000 तक ब्लॉगिंग से कमा लेते हैं| हालांकि इस कमाई में गूगल ऐडसेंस के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग, डायरेक्ट प्रोडक्ट सेलिंग, ऑनलाइन विज्ञापन यह सब सम्मिलित होते हैं| मगर अगर आप एक बार किसी ब्लॉग को सफलतापूर्वक चला लेते हैं तो यह सारे ऑप्शन आपके पास खुद चल के आते हैं| तो आइए देखते हैं कि ब्लॉगिंग में कैरियर के क्या क्या-क्या फायदे हैं

  1. आप अपनी रुचि के क्षेत्र में काम करते हैं | आप अपनी रुचि के हिसाब से ब्लॉगिंग लिख सकते हैं| अगर आपको घूमना पसंद है तो आप ट्रैवलिंग पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं| अगर आपको खाना बनाना पसंद है तो आप रेसिपी के ब्लॉगिंग चला सकते हैं|
  2. आपका कोई बॉस नहीं होता| आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं
  3. आप की राइटिंग स्किल इम्प्रूव होती है
  4. आप की अपनी ऑडियंस तैयार होती है
  5. आप अपनी स्किल के अनुसर काम कर सकते हैं
  6. आप का खुद का सोशल नेटवर्क बढ़ता है
  7. डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में भी आप करियर बना सकते हैं

यह भी पढ़ें

ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाये  – Blogging Me Career Kaise Banaye

आप अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी विषय चुन सकते हैं और ब्लॉगर या वर्डप्रेस की मदद से अपने ब्लॉग को बना सकते हैं। ब्लॉग बनते वक्त टॉपिक का पूरा ध्यान रखें, आपका ब्लॉग SEO फ्रेंडली होना चाहिए। एसईओ के अनुकूल ब्लॉग होने पर आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आएगी।

ब्लॉग को रोज़ाना अपडेट करें। मैक्सिमम वक्त अपने ब्लॉग पे दे। ब्लॉग पर ऐसी पोस्ट डालें जो आपके विजिटर्स के लिए योगी हो। कॉपी पेस्ट करने की गलती न करें। कंटेंट यूनिक होना चाहिए

ब्लॉग के लिए सही थीम या टेम्प्लेट का चुनाव करें। ऐसा टेम्प्लेट जिससे इस्तेमाल को नेविगेट करने में सहुलियत हो और आपके ब्लॉग से असनी से जानकारी को पा सके। जानकारी प्रदान करना ही आपके ब्लॉग का मकसद होना चाहिए

ब्लॉगर कैसे बने blogger kaise bane

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप को पब्लिश बनाना पड़ता है। किसी अच्छी कंपनी का विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर लगाए जैसे कि ऐडसेंस या फ्लाईएड, बिडवाइजर या विज्ञापन जैसे विज्ञापन।

आप अपनी साइट से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। Amazon, Flip Kart Tamam ऐसी कंपनियां हैं जहां से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Affiliate Marketing का कोड ले सकते हैं। आपके ब्लॉग के द्वार की गई शॉपिंग पर आपको कुछ पैसे मिलते हैं।

अगर आप के ब्लॉग का स्टैटस अच्छा है तो आप लोकल लेवल पर किसी वेंडर से भी बात कर सकते हैं उसका विज्ञापन दिखाने के लिए अपने ब्लॉग पर।

अच्छे ब्लॉग से इनकम होना सुनिश्चित होता है। कॉपी राइट मुद्दा है न हो और कंटेंट अच्छे ब्लॉग के व्यूअर और रीडर हमेशा ही ब्लॉग ओ विजिट करते हैं। ऐसे सारे लोग हैं तो ब्लॉग से ही लाखों काम रहे हैं।

अपना ब्लॉग कैसे बनाएं Apna Blog Kaise Banaye

अपना ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल की ब्लॉगर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं| या फिर अपना खुद का डोमेन खरीद करके उस पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करके अपना वर्डप्रेस ब्लॉग चला सकते हैं| डोमेन नेम खरीदने और वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए आपको इंटरनेट से थोड़ी रिसर्च खरीद करनी पड़ेगी| आपको होस्टिंग भी खरीदनी पड़ेगी| बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी आपके पास होनी चाहिए और वेबसाइट के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए कि वेबसाइट कैसे काम करते हैं

सफल ब्लॉगर का उदाहरण – अमित अग्रवाल जी

दोस्तों ऐसे ही एक पुराने और सफल ब्लॉगर में से एक हैं मिस्टर अमित अग्रवाल जिनकी ब्लॉग https://www.labnol.org/about/ पिछले कई सालों से ब्लॉगिंग की दुनिया में काफी सफल है

हम आपसे अपील करते हैं कि इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये पोस्ट पाहुचे और लॉग इस पोस्ट को पढ़ सके- अगर आपके पास कोई भी सवाल है तो किसी भी सवाल या सुझाव के लिए निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर लिखे। अगली पोस्ट में फिर मिलते हैं

kaisebane

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

UPSESSB TGT/PGT की तैयारी कैसे करें – TGT PGT Teacher कैसे बने

दोस्तों  आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि अगर आप  TGT/PGT की परीक्षा पास करना चाहते… Read More

8 घंटे ago

आबकारी निरीक्षक कैसे बने | Excise Inspector in Hindi

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग में हर वर्ष निरीक्षक पदों पर भर्ती की जाती है|… Read More

2 सप्ताह ago

कंप्यूटर क्या है Computer Kya hai – Computer Ki Jankari Hindi Me

Computer Kya hai- कंप्यूटर क्या है : दोस्तों आज का दौर कम्प्यूटर का दौर है… Read More

4 सप्ताह ago

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे – How to Speak Fluent English

English kaise sikhe ? English Bolna Kaise Sikhe ? अंग्रेजी या इंग्लिश बोलना कैसे सीखे  ? दोस्तों ये… Read More

4 सप्ताह ago

PowerPoint presentation PPT कैसे बनाये – PPT in Hindi

How to Create Powerpoint Presentation In Hindi- PPT Slides in Hindi आपने कई बार सुना… Read More

4 सप्ताह ago

वेब डिजाइनिंग क्या है ? वेबसाइट डिजाइनिंग कैसे करते हैं Web Page Design

What is Web Designing Course in Hindi आज हम वेब डिजाइनिंग के बारे में समझने… Read More

4 सप्ताह ago