Assistant Engineer Kaise bane उत्तर प्रदेश में सहायक अभियंता कैसे बने

दोस्तों आज हम बात काने वाले हैं कि  उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर कैसे बने – Assistant Engineer Kaise bane  उत्तर प्रदेश में सहायक अभियंता कैसे बने – UPPSC AE Recruitment 2019-2020-

UPPSC Assistant Engineer Recruitment 2019-20 Recruitment ki jankari hindi me सहायक अभियंता (एई) 

UPPSC Assistant Engineer Recruitment 2019-20 Recruitment ki jankari hindi me  : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में  सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 के तहत 22 विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 712 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 30 जनवरी तक अपनी वेबसाइट uppsc.nic.in ऑनलाइन आवेदन लेगा। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है।

उम्र सीमा क्या है

21 से 40 आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांग एवं अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उनके लिए अनुमन्य आयु का लाभ मिलेगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश उपलब्ध हैं। सामान्य व विशेष चयन के तहत क्रमश 692 व 20 पद हैं। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियों की संख्या शासन के अनुरोध पर घट या बढ़ सकती है।UPPSC Assistant Engineer Recruitment 2019-20 Recruitment

किस किस  विभाग में हैं पद

सिंचाई विभाग में सर्वाधिक 244 पद: सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता सिविल के 171 व यांत्रिक के 73 पद, लघु सिंचाई विभाग में कृषि के 9, सिविल 4, यांत्रिक 5, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में सिविल के 57, लोक निर्माण विभाग में सिविल के 108, विद्युत/यांत्रिक के 46, मंडी परिषद में सिविल के 31, विद्युत/यांत्रिक के 5, आवास एवं शहरी नियोजन में सिविल के 26, विद्युत/यांत्रिक के 25, नगर विकास विभाग में सिविल के 24, विद्युत/यांत्रिक के 6, एई जल)/‘बी’ श्रेणी जलकल अभियन्ता सिविल/ विद्युत यांत्रिक के 9, चिकित्सा विभाग में सिविल के 4, पंचायती राज विभाग में सिविल के एक, कृषि विभाग में कृषि सेवा समूह ‘ख’ अभियन्त्रण शाखा के तहत एई कृषि के 12, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में भूमि संरक्षण अधिकारी/ प्राविधिक अधिकारी के तहत एई कृषि/सिविल के 31 पद, ऊर्जा विभाग में विद्युत सुरक्षा के 21, श्रम विभाग एई कारखाना(सिविल/यांत्रिक/विद्युत/ रासायनिक/औद्योगिक) के 13 और सहायक निदेशक ब्वायलर यांत्रिक के एक पद हैं। विशेष चयन में नगर विकास विभाग एई जल/‘बी’ श्रेणी जलकल अभियन्ता के 18 और मंडी परिषद के एई विद्युत/यांत्रिक के दो पद हैं।

हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी माइनस मार्किंग व्यवस्था अप्लाई होगी – न्यूनतम दक्षता भी तय

UPPSC Assistant Engineer Recruitment 2019-20 Recruitment सहायक अभियंता परीक्षा 2019-2020 में  हर  प्रश्न के एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए नियत अंकों का 1/3 (0.33) दंड के रूप में काटा जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा, यद्यपि दिए गए उत्तरों में से एक उत्तर सही होता है, फिर भी इस प्रश्न के लिए उसी तरह का दंड दिया जाएगा। यदि उम्मीदवार कोई प्रश्न हल नहीं करता तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं दिया जाएगा। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 35 प्रतिशत निर्धारित है। यानि इन श्रेणियों के अभ्यर्थी यदि परीक्षा में 35 फीसदी से कम अंक प्राप्त करते हैं तो वे श्रेष्ठता/चयन सूची में सम्मिलित नहीं किए जाएंगे। इसी प्रकार, अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 40 प्रतिशत निर्धारित है।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि  Assistant Engineer Kaise bane  उत्तर प्रदेश में सहायक अभियंता कैसे बने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top