दोस्तों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने कई बर्षों बाद बीईओ खंड शिक्षा अधिकारी BEO Block Education Officer के पदों के लिए विज्ञापन निकाला है | आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि खंड शिक्षा अधिकारी कैसे बने | सबसे पहले ये जानते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी का पद होता क्या है| इस पद के लिए Education Qualifications और उम्र सीमा क्या है | क्या खंड शिक्षा अधिकारी का पद राजपत्रित (गैजेटेड ) होता है | बीईओ खंड शिक्षा अधिकारी BEO Block Education Officer परीक्षा का स्वरुप कैसा होगा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बीईओ खंड शिक्षा अधिकारी BEO Block Education Officer पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अर्थात BEO Block Education Officer खंड शिक्षा अधिकारी की कुल 309 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीपीएससी बीईओ भर्ती 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या खंड शिक्षा अधिकारी Block Education Officer – BEO का पद राजपत्रित (गैजेटेड ) होता है
जी हाँ खंड शिक्षा अधिकारी का पद राजपत्रित (गैजेटेड) होता है
क्या बीईओ खंड शिक्षा अधिकारी BEO Block Education Officer परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी |
जी हाँ यूपीपीएससी UPPSC की हर बहु विकल्पीय प्रश्न वाली परीक्षा मेंनेगेटिव मार्किंग होगी |
बीईओ भर्ती 2020 पदों का विवरण (Description of posts)
विभाग- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
पद का नाम- ब्लॉक शिक्षा अधिकारी Block Education Officer (BEO)
पदों की संख्या- 309
खंड शिक्षा अधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता (BEO Eligibility)
खंड शिक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को किसी भी यूनिवर्सिटी या बोर्ड से बीएड की डिग्री या समकक्ष होनी चाहिए।
(हालांकि वर्तमान में निकली भर्तियों के अनुसार अभ्यर्थी को बीएड की डिग्री होनी चाहिए, यदि अभ्यर्थी के पास बीएड की डिग्री नही है, तो सरकारी प्रशिक्षण कॉलेज या सरकारी बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज का एल.टी.डिप्लोमा होना अनिवार्य है।)
आयु मापदंड (Age)
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बननें के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।उम्र लाभ नियमानुसार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी कैसे बने
बीईओ चयन प्रक्रिया (Selection Process)
बीईओ पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा| अभी तक इस परीक्षा में साक्षात्कार परीक्षा भी शामिल थी, परन्तु वर्तमान में साक्षात्कार परीक्षा नही होगी|
बीईओ परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
खंड शिक्षा अधिकारी के पद के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में सफल होने वाले मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होंगे। चयन मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 300 नंबर की होगी। इसमें ढाई-ढाई नंबर के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे दिए जाएंगे।
मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला 200 नंबर का सामान्य अध्ययन और दूसरा 200 नंबर का सामान्य हिन्दी एवं निबंध का पेपर होगा। दूसरे पेपर में 100 नंबर सामान्य हिन्दी और 100 नंबर हिन्दी निबंध के लिए होंगे। मुख्य परीक्षा में कुल 40 दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसमें 10 प्रश्न सामान्य उत्तरीय होंगे, जिसका उत्तर 125-125 शब्दों में देना होगा, 10 लघु उत्तरीय होंगे, उत्तर 50-50 शब्दों में लिखना होगा। शेष 20 अति लघु उत्तरीय होंगे, जिसका उत्तर 25-25 शब्दों में लिखना होगा। सामान्य उत्तरीय प्रश्न 10-10 नंबर, लघु उत्तरीय प्रश्न 6-6 नंबर तथा अति लघु उत्तरीय 2-2 नंबर के होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम (Pre Exam Syllabus)
समय-दो घन्टे। प्रश्न-120 | पूर्णांक-300
सामान्य विज्ञान
भारत का इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
भारतीय राज्य तंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
जनसंख्या, पारिस्थितिकी एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में)
विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
अधुनातन राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम
सामान्य बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता
उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी।
प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-अंकगणित, बीजगणित व रेखागणित
मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम (Main Exam Syllabus)
सामान्य अध्ययन समय-3 घन्टे, पूर्णांक-200
भारत का इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन और भारतीय संस्कृति
भारत का भूगोल
भारतीय राजनीति
भारतीय कृषि
वर्तमान राष्ट्रीय मामले और सामाजिक सुसंगति के विषय भारत और विश्व
भारतीय अर्थशास्त्र
अन्तर्राष्ट्रीय मामले और संस्थायें
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संचार और अन्तरिक्ष के क्षेत्र में विकास
शिक्षा में अद्यतन विकास
उत्तर प्रदेश की संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी।
ज़रूर पढ़े – उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा कैसे बने – सब इंस्पेक्टर कैसे बने
सामान्य हिन्दी एवं निबन्ध (परम्परागत) प्रथम खण्ड | सामान्य हिन्दी | निर्धारित अंक-100
अपठित गद्यांश का संक्षेपण, उससे सम्बन्धित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।
शासकीय एवं अर्द्धशासकीय पत्र, कार्यालय आदेश / ज्ञाप, अधिसूचना, प्रेस विज्ञप्ति और परिपत्र संबंधी पत्र लेखन/आलेखन।
वाक्यों का हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद ।
अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, तत्सम एवं तद्भव, क्षेत्रीय, विदेशी (शब्द भण्डार), वर्तनी, अर्थबोध, शब्द-रूप, संधि, समास, क्रिया, हिन्दी वर्णमाला, विराम चिन्ह, शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, उ0प्र0 की मुख्य बोलियाँ तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ।
द्वितीय खण्ड हिन्दी निबन्ध
निर्धारित अंक-100
इसके अंतर्गत दो उपखण्ड होंगे, प्रत्येक उपखण्ड से एक-एक निबन्ध (कुल मिलाकर दो निबन्ध) लिखने होंगे। प्रत्येक निबन्ध की विस्तार सीमा 700 शब्द होगी।
निबन्ध हेतु क्षेत्र- (खंड अ)
(i) साहित्य, संस्कृति (ii) राष्ट्रीय विकास योजना/क्रियान्वयन (iii) राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय, सामयिक सामाजिक समस्या /निदान
(खंड ब)
(i) विज्ञान, पर्यावरण (ii) प्राकृतिक आपदाएं एवं उनके निवारण (iii) कृषि, उद्योग एवं व्यापार
खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन कितना होता है (BEO Salary)
इन पदों पर अभ्यर्थी की नियुक्ति के पश्चात ग्रुप ‘सी’ गैजेटिड, वेतनमान 9,300/- से लेकर 34,800/- और ग्रेड पे-4,800/- रुपये प्राप्त होगा|
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि बीईओ खंड शिक्षा अधिकारी BEO Block Education Officer कैसे बने | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी होतो इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि मित्रो लाभ मिल सके