MP Rojgar ,MP Rojgar Panjiyan , MP Rojgar Panjiyan मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी योजना है| बेटियों के लिए तथा युवाओं के लिए शिवराज सिंह की सरकार हमेशा कुछ न कुछ योजना लेकर के आती रहती हैं| मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन एक ऐसा पोर्टल बनाया गया जहां पर जॉब खोजने वाले तथा नौकरी देने वाले एक ही प्लेटफार्म पर जुड़ सकते हैं|
Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan के लक्ष्य क्या है
- जॉबसीकर्स (जिन्हें जॉब या नौकरी की जरूरत है) व नियोजकों(जो नौकरी देने वाले हैं) हेतु मैचमेकिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराना।
- नवीन परिप्रेक्ष्य में रजिस्टर्ड युवाओं के लिए व कंपनी के लिए एस.एम.एस./ ईमेल के माध्यम से उनके स्कूल से मैच खाती हुई जॉब या नौकरी संबंधी सूचनाएं उपलब्ध कराना एवं ऑनलाइन/ऑफलाइन करियर काउंसिलिंग के माध्यम से गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से परिचित कराना।
- mp rojgar panjiyan का उद्देश्य प्रदेश के ST, SC , अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला सभी को EMployement के अधिकतम अवसर उपलब्ध हो सकें, ऐसा प्रयास करना
- मध्य प्रदेश में एंप्लॉयमेंट चाहने वाले अधिक से अधिक आवेदकों को रोजगार संबंधी अवसरों की जानकारी मुहैया कराना एवं प्राइवेट सेक्टर के इंडस्ट्री में नियोजन को बढ़ावा दिया जाना।
Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan के क्या लाभ हैं
मध्यप्रदेश राज्य में युवाओं को रोजगार देने के लिए वर्तमान स्थिति के अनुसार कुल 53 रोजगार कार्यालय फंक्शनल हैं। इनमें से 51 जिला रोजगार कार्यालय हैं। एक एंप्लॉयमेंट ऑफिस दिव्यांगों के लिए जबलपुर में चलाया जा रहा है। महाकाल की नगरी उज्जैन में एक कोचिंग CUM गाईडेन्स सेन्टर (एससी/एसटी) स्थापित है। MP Employement Head Office प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है एवं Employement Head Office का Extension पटल जबलपुर में स्थित है।
निजी क्षेत्र में या सरकारी सेवा में नौकरी चाहने वाले छात्र या युवा Rojgar Panjiyan Portal पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और अपनी शैक्षणिक योग्यता और वरीयताओं के आधार पर अलग-अलग संस्थानों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों को एम्पलाई की जरूरत है ऐसी कंपनी या Employer अपनी नौकरी की रिक्तियों को पोस्ट कर सकते हैं और अपनी जरूरतों के आधार पर Suitable Candiate की खोज कर सकते हैं। Rojgar Panjiyan Portal रोजगार और कौशल विकास Skill India से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है । मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल MP Employement Panjiyan मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और राज्य में अधिक कुशल और पारदर्शी एंप्लॉयमेंट के अवसर उपलब्ध कराता है। यह पोर्टल छात्रों और जॉब सीकर्स के कैरियर मार्गदर्शन और व्यावसायिक मार्गदर्शन में भी सहायताप्रदान करता है।
मध्य प्रदेश सरकार के इस पोर्टल पर आपको नियोक्ता जो कि जवाब देने वाला है, कैंडिडेट जिसे जॉब की जरूरत है तथा काउंसलर जो कैंडिडेट को गाइड करें और जॉब पाने में मदद करें सभी उपलब्ध है|
निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं के लिए जॉब फेयर का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा जॉब सीकर्स को एंप्लॉयमेंटदिया जा सके ।
म.प्र. रोजगार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य रोजगार कार्यालयों में पंजीयन(एंप्लॉयमेंट ऑफिस रजिस्ट्रेशन Employement Office Registration) Madhya Pradesh Rojgar Panjiyan के लिये आने वाले/ पंजीकृत बेरोजगार युवकों के साथ-साथ स्कूल, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के विभिन्न करियर विकल्पों के लिये काउंसिलिंग करना तथा व्यवसायिक मार्गदशन देना है। Profession Guidance एवं करियर काउंसिलिंग में छात्रों/ बेरोजगारों की शैक्षणिक योग्यता मानसिक स्तर, रूचि, अभिरूचि एवं उपलब्ध रोजगार अवसरों पर विचार किया जाता है।
MP Rojgar , rojgar panjiyan , mp rojgar panjiyan योजना के अंतर्गत व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम नि:शुल्क, स्वैच्छिक एवं एंप्लॉयमेंट ऑफिस में पंजीयन कराने वाले/ पंजीकृत स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और छात्रों सभी के लिये उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य में हर 3 महीने की अवधि के लिये रोजगार अवसरों की संभावना का अध्ययन किया जाता है। एंप्लॉयमेंट से संबंधित आंकड़ों के संग्रहण और एनालिसिस के बात रोजगार महानिदेशालय, श्रम मंत्रालय, नई दिल्ली एवं राज्य आयोजना बोर्ड को भेजा जाता है।
MP Rojgar Panjiyan कैसे भरें
अगर आप एमपी रोजगार पंजीयन भरना चाहते हैं तो https://services.mp.gov.in/main/citizen/login?p=16&t=2 इस वेबसाइट पर जाकर के आप MP Rojgar Panjiyan कर सकते हैं | पहले आपके सामने Sign Up का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करने पर नीचे दी गई विंडो खुलेगी| इसमें आपको अपना First Name, Last Name, Mobile Number, Email Address भरना होगा और फिर आपको वह पासवर्ड देना होगा जिससे आप बाद में Rojgar Panjiyan पे लॉगिन करना चाहते हैं| अगर आप चाहेंगे तो आपको रोजगार कार्यालय की तरफ से आपके व्हाट्सएप नंबर पर भी आपकी योग्यता के अनुसार वैकेंसीज के डिटेल मिलती रहेगी| यह ऑप्शन आपके ऊपर निर्भर करता है
MP Rojgar Panjiyan Latest Update हिंदी में
अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप बेरोजगार युवक हैं मध्य प्रदेश सरकार के रोजगार पोर्टल पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए ताकि समय-समय पर मिलने वाली अपडेट से आपकी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाए| यह उपलब्धि काउंसलर से आप अपने डाउट्स को भी दूर कर सकते हैं| और कौशल विभाग द्वारा जारी अन्य प्रोग्राम के डिटेल भी आपको मिल जाती है| रोजगार पोर्टल के फीचर्स के माध्यम से आप अपने करियर को और अच्छी तरीके से सवार सकते हैं
MP Rojgar Panjiyan Renewal Last Date कब है
माह जून 2023 में जिन आवेदकों का MP Rojgar , rojgar panjiyan , mp rojgar panjiyan Renewal होना था एवं नवीनीकरण नहीं कर पाए है वे 31 – अगस्त -2023 तक अपने पुराने पंजीकरण का नवीनीकरण कर सकते हैं
माह मई 2023 में जिन आवेदकों का MP Rojgar , rojgar panjiyan , mp rojgar panjiyan Renewal होना था एवं नवीनीकरण नहीं कर पाए है वे 31 – जुलाई -2023 तक पुराने पंजीकरण का नवीनीकरण कर सकते हैं
माह अप्रैल 2023 में जिन आवेदकों का नवीनीकरण होना था एवं रिन्यूअल नहीं कर पाए है वे 30 – जून -2023 तक पुराने पंजीकरण का नवीनीकरण कर सकते हैं
नवम्बर माह में जिन आवेदकों का रिन्यूअल होना था एवं रिन्यूअल नहीं कर पाए है, उनका Renewal पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका हैІ आवेदक अपने रिन्यूअल हुए पंजीयन को प्राप्त करने के लिए सर्च रजिस्ट्रेशन Search Registration टैब में जाए .
पूर्व से पंजीकृत आवेदको को इस पोर्टल में दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है आपके पंजीयन को देखने , रिन्यूअल करने तथा Registration Number पंजीयन क्रमांक जानने की सुविधा प्रारंभ कर कर दी गई है
म.प्र. रोजगार संचानालय द्वारा म.प्र के निवासी युवाओं के ऑनलाइन MP Rojgar , rojgar panjiyan , mp rojgar panjiyan हेतु म.प्र. रोजगार पोर्टल का निर्माण किया गया हैं |
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल की आधिकारिक साइट http://mprojgar.gov.in/aboutus.html है
Tags mp rojgar.gov.in login, rojgar portal registration, rojgar panjiyan, mp rojgar panjiyan renewal, rojgar sangam, रोजगार पंजीयन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र download e rojgar