इस पोस्ट में, हम आपको विस्तार से बताएंगे कि पत्रकार कैसे बनें, जर्नलिस्ट कैसे बने, और पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर – Patrakar Kaise Bane से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देंगे। हम पत्रकारिता में करियर बनाने से लेकर इस चुनौतीपूर्ण और साहसिक रास्ते पर सफल होने तक की पूरी जानकारी हिंदी में साझा करेंगे। यदि आप में सच्चाई को सामने लाने का जुनून है, तो यह क्षेत्र आपके लिए बिल्कुल सही है!

मीडिया, जिसे अक्सर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, आज के समय में पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। इसी वजह से पत्रकारिता एक बेहद आकर्षक और उज्ज्वल करियर विकल्प बनकर उभरा है। चाहे वह डिजिटल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, या प्रिंट मीडिया हो, हर क्षेत्र में जर्नलिस्ट के लिए नए और रोमांचक अवसर बन रहे हैं।
पत्रकारिता क्या है
पत्रकारिता (Journalism) एक ऐसा पेशा है जिसमें समाचारों को इकट्ठा करना, लिखना, संपादित करना और विभिन्न माध्यमों (जैसे अखबार, पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविज़न और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म) के ज़रिए जनता तक पहुँचाना शामिल है। इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है, क्योंकि यह समाज को जागरूक रखने और सत्ता पर नज़र रखने में अहम भूमिका निभाती है।
जाने-माने न्यूज़ एंकर और वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी का कहना है कि पिछले 20 सालों में न्यूज़ ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में ज़्यादा बदलाव नहीं आया है, यही वजह है कि लोग धीरे-धीरे अपनी ख़बरें पाने के लिए दूसरे प्लेटफ़ॉर्म की ओर रुख़ कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि न्यूज़ इंडस्ट्री में कोई स्टार नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं जिनके लाखों फ़ॉलोअर्स होते हैं।
पत्रकार कैसे बनें-जर्नलिस्ट कैसे बने-Journalist Kaise bane
पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर को लेकर अक्सर लोगों के पास कई सवाल होते हैं जैसे कि पत्रकारिता क्या हैं ? एक सफल पत्रकार कैसे बनें? पत्रकारिता में करियर कैसे बनायें ? Journalist क्या हैं ? Photography में करियर कैसे बनाये ? News reporter कैसे बनें ? पत्रकारिता के लिए कौनसा कौर्स करें ? News एडिटर कैसे बनें ? journalist salary
ऐसे कई सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट को पूरी तरह पढने के बाद मिल जायेंगे | जर्नलिज्म के फील्ड में करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपका मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार और मजबूत होना यानी किसी भी परिस्थिति में खुद पर विश्वास करके काम पर ध्यान देना
- UPPSC ARO/RO 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर
- BCA Kya Hai? जानें Eligibility, Scope और Admission Process
पत्रकारिता क्या हैं ? जर्नलिज्म क्या है ??
रिता एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें किसी भी न्यूज़, घटना या कोई जानकारी को एकत्रित करके मिडिया के माध्यम से घर घर पहुँचाना ही पत्रकारिता हैं | पत्रकारिता के कई अंग हैं जैसे जैसे कैमरा मेन, न्यूज़ रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर, एंकर, फोटोग्राफर आदि | आपको इनमे से किसी एक विषय को चुनकर आगे बढ़ना होगा हलाकि पत्रकारिता में कुछ पोस्ट ऐसी भी होती है जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद ही मिलती है |
पत्रकार बनने के लिए कौन सा कौर्स करें?
पत्रकार बनने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा महत्त्व रखता हैं आपका व्यक्तित्व, साहसी, इमानदार, परिश्रमी, संयमी होना आदि यही सब गुण अगर आपमें हैं तो आप पत्रकारिता की पढाई कर सकते हैं |पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है| 12वीं के बाद आप चाहें तो डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते हैं. भारत के कई बड़े कॉलेजों में डिग्री लेवल पर मास मीडिया की पढ़ाई होती है
पत्रकार बनने के लिए योग्यता (Eligibility to become a journalist)

न्यूज़ रिपोर्टर बनने का तरीका (Way to become a news reporter) : अगर आप ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी| ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन, डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन कर सकते हैं| वहीं, सीधे दो वर्षीय पीजी डिग्री भी हासिल कर सकते हैं. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप सीधे पीएचडी या एमफील भी कर सकते हैं|
- SDM बनने का सपना होगा पूरा – जानिए Selection Process और तैयारी टिप्स
- शॉर्टहैंड क्या है? स्टेनो कैसे बनें | आशुलिपि कोर्स, सैलरी की पूरी जानकारी
- गोल्डन दशहरी आम: जानिए इस स्वादिष्ट आम की खासियत और रेट
पत्रकारिता के प्रमुख कोर्सेज:
एक सफल पत्रकार बनने के लिए आप निम्न कौर्स में से कोई एक या उससे अधिक भी कर सकते हैं |
- बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
- पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
- एमए इन जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
- पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया
बैचलर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म) | Bachelor of Art (JOURNALISM)
12th के बाद किया जाने वाला यह कौर्स आपके पत्रकार बनने के सपने को पूरा कर सकता हैं | इस कौर्स में आपको बेसिक पत्रकारिता एवं पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराया जायेगा |
- शैक्षणिक योग्यता : 12th न्यूनतम 50 % अंकों के साथ
- समय : 3 वर्ष
- अनुमानित फ़ीस : 25 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष
बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन & मल्टीमीडिया) | B.Sc. (Animation & Multimedia) में करियर
बैचलर ऑफ़ साइंस (एनीमेशन & मल्टीमीडिया )यह एक टेकनिकल डिग्री हैं, अगर आप यह कौर्स करते हैं तो आपको न्यूज़ चेनल प्रिंट मीडिया, आदि जगहों पर बड़े पदों पर जॉब मिल सकती हैं | इस कौर्स में आप एनीमेशन, मल्टीमीडिया के साथ साथ ग्राफिक्स, विसुअल एडिटिंग, विडियो मेकिंग आदि पढ़ेंगे |
- शैक्षणिक योग्यता : 12th (science) न्यूनतम 50 % अंकों के साथ
- समय : 3 वर्ष
- अनुमानित फ़ीस : 50 हजार से 1.5 लाख प्रति वर्ष
बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन [B.J.M.C.]
अगर आप पत्रकारिता में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह कौर्स बिलकुल सही रहेगा यह कौर्स विशेषकर पत्रकारिता एवं उससे जुड़े अन्य विषयों से सम्बंधित हैं | इस कौर्स में आप बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
इस कौर्स को करने के बाद आप न्यूज़ चेनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर आदि पदों पर जॉब पा सकते हैं | पत्रकारिता के लिहाज से यह एक बहुत ही सही कौर्स हैं | इस कौर्स से जुड़ी अन्य जानकारी इस प्रकार हैं |
- शैक्षणिक योग्यता : 12th न्यूनतम 50 % अंकों के साथ
- समय : 3 वर्ष
- अनुमानित फ़ीस : 50 हजार से २.5 लाख प्रति वर्ष
ये थे 12th के बाद किये जाने वाले under graduate कौर्स| इसके आलावा और भी कई कौर्स हैं जो आप ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं जिनमे डिप्लोमा एवं पी.जी. डिप्लोमा शामिल हैं
पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के लिए क्या करें
अगर आप पत्रकारिता में डिप्लोमा करना चाहते है तो आप एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कर सकते हैं जो सिर्फ 1 इयर का कौर्स हैं जिसे आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं | इस डिप्लोमा कौर्स को करने के दौरान आप कम समय में पत्रकारिता को बेहतर समझ सकेंगे | और अगर आप ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुकें हैं और मास्टर करना चाह रहे हैं तो भी इस क्षेत्र में आपके लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं | जो इस तरह हैं | पत्रकार कैसे बनें (Journalist kaise bane)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (जर्नलिज्म)
- मास्टर ऑफ़ आर्ट (मॉस कम्युनिकेशन)
- एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन
- पी जी डिप्लोमा इन ब्रोडकास्ट जर्नलिज्म
[पत्रकार कैसे बनें -जर्नलिस्ट कैसे बने-Journalist Kaise bane -पत्रकारिता की हिंदी में जानकारी]
पत्रकारिता के प्रमुख कॉलेज | पत्रकारिता कहाँ से करें
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन [IIMC] नई दिल्ली
- सेंट . ज़ेवियरस कॉलेज – मुंबई
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बंगलौर
- जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी : भोपाल
- फिल्म एवं टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया : पुणे
- टाइम्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म : नई दिल्ली
- माखनला चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय
- एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म
- मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया
- जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
जर्नलिज्म कोर्स के महत्वपूर्ण फील्ड: पत्रकारिता के प्रमुख क्षेत्र
[ पत्रकार कैसे बनें -जर्नलिस्ट कैसे बने-Journalist Kaise bane -पत्रकारिता की हिंदी में जानकारी]
प्रिंट जर्नलिज्म: यह पत्रकारिता का सबसे पुराना फील्ड है जो भारत में अभी भी लोकप्रिय है. देश के कई भाषाओं में प्रिंट जर्नलिज्म के मौके उपलब्ध हैं. प्रिंट में मुख्य रूप से मैग्जीन, अखबार के लिए काम कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म: इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म पत्रकारिता को अक्षरों की दुनिया से निकालकर विजुअल की दुनिया में ले आया. ऑडियो, वीडियो, टीवी, रेडियो के माध्यम से यह दूर-दराज के क्षेत्र में भी लोकप्रिय होने लगा. टीवी सैटेलाइट, केबल सर्विस और नई तकनीकों के माध्यम से पत्रकारिता का यह सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है.
वेब पत्रकारिता: पत्रकारिता के इस प्लेटफॉर्म ने रीडर, विजिटर्स को फीडबैक की सुविधा दी, यानी आप न्यूज मेकर से सीधे सवाल पूछ सकते हैं. स्मार्ट फोन के आ जाने से यह दिनप्रतिदिन आगे बढ़ रही है. पत्रकारिता के भविष्य के रूप में इस माध्यम को स्थापित किया जा रहा है.
पब्लिक रिलेशन: यह क्षेत्र पत्रकारिता से थोड़ा हटकर है, जर्नलिज्म की पढ़ाई के दैरान इसे भी पढ़ाया जाता है. किसी व्यक्ति, संस्थान की छवि को लोगों की नजर में सकारात्मक रुप से प्रस्तुत करना पब्लिक रिलेशन में आता है. पब्लिक रिलेशन का कोर्स करने के बाद बिजनेस हाउसेज, पॉलिटिकल पर्सन, सेलेब्रेटी और संस्थानों के लिए काम किया जाता है.
पत्रकारिता में करियर जॉब एवं सैलरी – मीडिया में करियर (Career in media)
अगर आप एक अच्छे कॉलेज से पत्रकारिता की पढाई करते हैं तो आपको आसानी से नौकरी मिल सकती हैं | पत्रकारिता हर दृष्टिकोण से एक अच्छा करियर विकल्प साबित होता है| इस क्षेत्र में नाम, पैसा, यश , सम्मान सब कुछ हैं |
मीडिया में करियर (Career in media) : इस क्षेत्र में हो सकता है आपको अपने करियर को फील्ड वर्क से स्टार्ट करना पड़ें लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आपकी सैलरी एवं पद में भी बढ़ोतरी होती जाएगी | स्टार्टिंग में आपको 15 हजार से 20 हजार की नौकरी मिल सकती हैं | हालाँकि ये निर्भर करता हैं कि आपकी जॉब किस शहर में लगी हैं| अगर आपका चयन किसी बड़े ब्रांड जैसे आज तक , ZEE न्यूज़, आज तक आदि में होता हैं तो आपको प्रारंभ से ही अच्छा पैकेज मिलने लगता हैं|
दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट “पत्रकार कैसे बनें -जर्नलिस्ट कैसे बने-Journalist Kaise bane -पत्रकारिता की हिंदी में जानकारी” पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को लाइक और शेयर ज़रूर करें
- पार्ट-टाइम अतिरिक्त आय कैसे करें: हर महीने कमाएं 40 हजार तक
- सरकारी नौकरी क्यों है सबसे बेहतर? जानिए फायदे और भविष्य की सुरक्षा
- ऑनलाइन स्टडी के लिए फ़र्ज़ी वेबसाइट छोड़कर इन पर करें पढ़ाई
आलोक वत्स बीएड धारक , TET / CTET क्वालिफाइड हैं और साथ ही MCA डिग्री धारक भी हैं | विगत 15 वर्षो से सरकारी जॉब्स जैसे समीक्षा अधिकारी , PCS एग्जाम और तमाम सरकारी नौकरियों से सम्बंधित आर्टिकल लिख रहे हैं और हज़ारो छात्रों को गाइडेंस दे चुके हैं |