Actor kaise bane- How o be an Actor इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल हर इंसान चाहता है कि पूरी दुनिया उसे पहचाने | सब उसे पसंद करे सब मुझे पसन्द करे।आज हम आपको बताएँगे कि फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने |फिल्मो में काम करना या एक्टिंग करना सबका शौक होता है | मगर एक्टर बनना इतना आसान नहीं है | आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्टर कैसे बने | फिल्म में हीरो हो या साइड हीरो या विलेन सब एक्टर ही होते हैं
फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने
OTT वेब सीरीज के आने के बाद एक्टिंग में कैरियर बनाना थोड़ा सा आसान हो गया है| पहले सिर्फ मुख्य धारा की फिल्मों में ही लोगों को कम मिलता था और बहुत सारे लोगों को धारावाहिकों में काम करना पड़ता था|
कुछ नाम चिन अभिनेता तो धारावाहिकों से ही फिल्मों की तरफ मूव हुए हैं| नवाजुद्दीन सिद्दीकी मनोज बाजपेई जैसे अभिनेताओं ने एक नए मानदंड सेट किया है की एक्टर बनने के लिए आपके पास खूबसूरत चेहरा कोई मायने नहीं रखता| तो अगर आपके दिमाग में यह भ्रम है कि एक्टर बनने के लिए आपका खूबसूरत होना मायने रखता है तो इस भ्रम को दिमाग से निकाल दीजिए
ओम पुरी जैसे दिग्गज अभिनेता अपनी एक्टिंग के बलबूते पर ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा पाए| अब बात करते हैं कि एक्टर बनने के लिए क्या-क्या खासियत होनी चाहिए
अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर संवेदनाओं की समझ होनी आवश्यक है| आप किसी भी किरदार को तभी बखूबी निभा सकते हैं जब उसे किरदार को आप अपनी निजी जिंदगी में उतर कर देखें और उसके अनुसार अपने बर्ताव को बनाएं|
एक्टर बनना और फिल्म में हीरो बनना दो अलग बाते हैं
फिल्म में हीरो बनना और एक्टर बनना दोनों बिलकुल अलग अलग बाते हैं | अपने अभिनय कला में दक्षता विकसित करे | शेष अपने आप ठीक हो जाएगा | एक्टिंग के साथ साथ फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे | फिटनेस का मतलब सिर्फ बॉडी बनाकर उसी के दम पर एक्टिंग करना नहीं है | चुस्त और फिट रहे
थिएटर से सीखिए एक्टिंग की A B C फ़िल्म एक्टर कैसे बने
आप चाहे तो अपनी एक्टिंग को और ज़्यादा सुधारने के लिए थिएटर भी ज्वाइन कर सकते हैं | आप थिएटर में एक दर्शक की तरह भी जाकर बहुत कुछ सीख सकते हैं| नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में एडमिशन के लिए अपनी तैयारी जरूर करें
देते रहे लगातार ऑडिशंस
आजकल आये दिन बड़े बड़े शहरो में नए स्टार कास्टिंग के लिए ऑडिशंस होते रहते हैं | आप अपना पोर्टफोलियो लेकर वह ट्राई ज़रूर करे | हो सकता है कि ऑडिशंस वाली जगह पर आप को असुविधा उठानी पड़े | मगर यार रखिये आत्मविश्वास से बढ़कर कुछ और नहीं है |
असफलता से हार नहीं माने
हमने जितने बड़े स्टार्स के बारे में सुना है , उनके पीछे उनकी हिम्मत वाली और टिके रहने के ज़ज्बे की दास्ताँ है | फिर वो चाहे अमिताभ बच्चन हो या शाहरूख खान | शुरुवाती सालों में आपके हाथ सिर्फ असफलता ही लगती है | ऐसी परिस्थियों में घबराए नहीं , डट कर सामना करे |
किसी की नक़ल न करे | खुद की शैली है काफी
अक्सर देखा जाता है कि नए लोग अपने अभिनय शैली में दूसरे का नक़ल करते हैं | इससे आपकी मौलिकता समाप्त हो जाती है | अपनी खुद की शैली विकसित करे | कॉपी बिलकुल भी न करे करे | आप की अपनी मौलिक शैली काफी है | उसी को और बेहतर बनाये | हालाँकि आप अपने एक्टिंग में बड़े स्टार्स के अभिनय से कुछ सीख कर बदलाव ला सकते हैं मगर आप को ये ध्यान देना होगा कि आप की एक्टिंग मौलिक रहे
कांटेक्ट बढ़ाये और जागरूक रहे
लोगो से मिलने जुलने का सिलसिला बनाये रखे | अपने व्यवहार को शालीन रखे | कांटेक्ट से भी कई बार सोई सी किस्मत जाग जाती है| लोगों के पर्सनल कॉन्टैक्ट्स महत्वपूर्ण मायने रखते हैं| अपना पोर्टफोलियो तैयार करते रहे और लोगों से मिलते रहे| लोगों को बताएं कि आप अभिनेता है और आप अच्छा अभिनय कर सकते हैं और आपको काम की आवश्यकता है| शुरुआत में कोई भी शर्त ना रखें| अगर काम की क्वालिटी अच्छी है लेकिन बहुत कम समय की है तभी उसे जरूर कर ले
पहले पेज को लेकर के कोई भी शर्त ना रखें| ओवर एक्टिंग से बचना होगा| बड़े अभिनेताओं के एक्ट को फॉलो करें| मगर उनकी नकल ना करें| अपनी एक्टिंग को मौलिक रूप से ही अपने दर्शकों के बीच में ले जाएं
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न
ये थी जानकारी कि फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें|