Indian Economics से सम्बंधित 100 Important General Knowledge Question

Indian Economics से सम्बंधित 100 Important General Knowledge Question

दोस्तों , अगर आप एसएससी परीक्षा , SSC CPO ,  Bank Po, Lower PCS , Lekhpal , All Clerical Exam और Other Competitive Exam और Government Job की तैयारी कर रहे है, तो आज की पोस्ट आप ही लोगों के लिए हैं | आज हम आपको बताने जा रहे हैं अर्थशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और और उनके जवाब – Economics General Knowledge Question से सम्बंधित 100 महत्वपूर्ण Question+ Answer के साथ आप लोगो तक साझा  करेगे, जो आपके आने वाले परीक्षा –  Upcoming Government Job तथा Bank Po, Upcoming UPPSC, UP दरोगा ,  UKPCS, Uttarakhand Group C, Uttarakhand Patwari, Lekhpal, VDO ,आईएएस , एसएससी SSC CGL , SSC CPO और हर  exam की Preparation के लिए बहुत ज्यादा Important है| हमारा आप से आग्रह है कि दिए गए सवालो और जवाबो को ध्यान से पढ़ लीजिये | ये आप के बहुत काम आयेंगे – Indian economics question in hindi – 100 Question-100 important Indian economics notes

 

Indian Economics General Knowledge Question

  1. किस अर्थशास्त्री ने मानव सूचकांक का अविष्कार किया?  – महबूब –उल –हक
  2. मुद्रास्फीति inflation के कारण कौन सा किस वर्ग को सबसे अधिक हानि होती है?  – लेनदार
  3. किसके संस्था द्धारा भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित की जाती है ? – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
  4. किस सूचकांक द्धारा भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है ?  – थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
  5. किस प्रणाली पर भारत में नोट निर्गम प्रणाली आधारित है ? –न्यूनतम कोष प्रणाली
  6. किस प्रकार की वाणिज्य बैंकिंग व्यवस्था भारत में अवस्थित है ? – मिश्रित बैंकिंग
  7. किस वर्ष भारत में मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति लागू की गयी ? – वर्ष 1957
  8. भारत में भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या होता है ? – अप्रैल और मार्च
  9. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना हेतू कौन सी पद्धति अपनायी जाती है ? – आय व उत्पादन पद्धति
  10. भारत में किसके द्धारा विदेशी वस्तु के आयात के लिए विदेशी विनिमय की स्वीकृति दी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
  11. भारत में किस उद्देश्य के लिए free trade zone (स्वतन्त्र व्यापार क्षेत्र ) की स्थापना की गयी है ?– उद्योगों के निर्यात संवर्द्धन
  12. मुद्रास्फीति “(Inflation) से बाजार की वस्तुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है ? – वस्तुएँ महंगी हो जाती है
  13. ” मुद्रास्फीति ” (Inflation) के समय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में किस वर्ग को सर्वाधिक हानि होती है ? – लेनदेन वर्ग को
  14. ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” ((Supply demand)) की अपेक्षा अधिक हो क्या कहलाती है ? – सॉफ्ट करेन्सी (Soft currency)
  15. ऐसी मुद्रा जिसकी ” आपूर्ति माँग ” (Supply demand) की अपेक्षा कम हो क्या कहलाती है ? – हार्ड करेन्सी (Hard currency)
  16. ” विदेशी मुद्रा विनिमय ” (foreign currency exchange) का का अवशेष कारोबार क्या कहलाता है ? – हवाला (Hawala)
  17. वह मुद्रा जिसमे ” शीघ्र पलायन ” कर जाने की प्रवृत्ति होती है क्या कहलाती है ? – हॉट मनी (Hot money)
  18. भारत का ” आर्थिक सर्वेक्षण ” (Economic survey) प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ? – भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) द्वारा 
  19. भारत में सबसे पुराना ” स्टॉक एक्सचेंज ” (Stock exchange) कौन सा है ? –BSE  बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज (Bombay Stock Exchange)
  20. किसके द्धारा भारत के ” शेयर बाज़ार ” (Stock market) पर प्रभावशाली नियन्त्रण रखा जाता है ? – सेबी (SEBI )
  21. भारत की ” राष्ट्रीय आय “(National income) का अंश किस क्षेत्र से आता है ? – तृतीया क्षेत्र
  22. ” गाँधीवादी अर्थव्यवस्था ” (Gandhi economy) किस सिद्धान्त (The theory) पर आधारित थी ? – ग्रामीण सहकारिता (Rural co-operatives)
  23. किस वर्ष SEZ विशेष आर्थिक क्षेत्र की नीति की घोषणा की गयी थी ? – वर्ष 2000
  24. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ? – 1 अप्रैल 1957
  25. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्धारा बनायी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक

Indian Economics Gk in Hindi – Indian economics question in hindi – 100 Question-100 important Indian economics notes

  1. भारत में किस वर्ष दशमलव मुद्रा प्रणाली किस वर्ष लागू हुई थी ? – 1 अप्रैल 1957
  2. किसने ” सर्वोदय योजना ” (Sarvodaya Yojana) का विकास ? – जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)
  3. भारत में मौद्रिक नीति किस संस्था द्वारा  बनायी जाती है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
  4. भारत के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा किस वर्ष लागू हुआ था ? – 1 अप्रैल 2008
  5. भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर खर्च करता है ? – पेट्रोलियम पदार्थ
  6. भारत में किस संगठन द्वारा  ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि को बनाये रखता है ? – नाबार्ड NABARD
  7. भारत में रिजर्व बैंक करेन्सी नोट जारी करने के लिए कौन सी प्रणाली अपनाता है ? – न्यूनतम कोष प्रणाली
  8. किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने एक उच्चस्तरीय “इंफ़्रा फाइनेंस कमेटी का गठन किया था ? – राकेश मोहन की अध्यक्षता में
  9. विदेश (foreign) में वस्तुएँ घरेलू विक्रय दाम (Domestic sales) से कम दाम पर बेचने को क्या कहते है ? – पाटना (डंपिंग )
  10. किसी अर्थव्यवस्था (Economy) में क्षेत्रों को सार्वजानिक (Public) और निजी क्षेत्रों (Private areas) में किस आधार पर वर्गीकृत (Classified) किया जाता है ? – उद्यमों का स्वामित्व (Enterprises ownership)
  11. किसे भारत में ” रोलिंग प्लान ” (Rolling plan) को लागू करवाने का श्रेय दिया जाता है ? – डी.टी.लकड़ावाला (T. Lakdawala)
  12. भारत की किस सरकार द्वारा   देश में ” विकेंद्रित नियोजन ” (Decentralized planning) की धारणा को लागू किया ? – (Janata Party Government) द्वारा 
  13. किस वर्ष भारत में ” किसान क्रेडिट कार्ड योजना ” (Kisan Credit Card Scheme) प्रारम्भ हुआ ? – वर्ष 1998
  14. भारत में ” राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान ” (National agricultural marketing institute) कहाँ स्थित है ? – जयपुर (Jaipur )
  15. HUMAN DEVELOPMENT INDEX 2015 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा ? – नार्वे
  16. भारत में किस वर्ष ” विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम ” (Foreign exchange management act) लागू किया गया ? – वर्ष 2003
  17. भारत में संसद द्धारा किस वर्ष ” विशेष आर्थिक जोन अधिनियम ” (Special Economic Zone Act) पारित किया गया ? – वर्ष 2005
  18. कौन ” न्यूनतम समर्थन मूल्य ” (Minimum Support Price) का निर्धारण करता है ? – कृषि लागत व मूल्य आयोग (Agricultural cost and value commission)
  19. जिस ” विदेशी मुद्रा ” (foreign currency) में ” शीघ्र देशांतरण ” (Quick migration) की प्रवृत्ति ” हो उसे क्या कहा जाता है ? – गरम मुद्रा (Hot money)
  20. भारत में राज्य सरकार की आय का मुख्य श्रोत क्या है ? – बिक्री कर
  21. भारत की राष्ट्रीय आय की समिति का गठन कब किया गया ? –1949
  22. वर्ष 2010 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार को कितने अर्थशास्त्रियों ने शेयर किया था ? – 3 अर्थशास्त्रियों ने
  23. वार्षिक “विश्व निवेश रिपोर्ट “किस संस्था द्वारा   प्रकाशित की जाती है ? – अंकटाड
  24. केंद्रीय बजट सामन्यता ;हर वर्ष किस महीने में पेश किया जाता है ? – फरवरी में
  25. राष्ट्रीय आय क्या होती है ? –उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद

 

अर्थशास्त्र  के कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

100 Question-100 important Indian economics notes

 

1. किस देश ने हाल ही में अपने बेरोजगार नागरिकों को प्रतिमाह बेसिक सैलरी दिए जाने की घोषणा की? – फ़िनलैंड
2. किस अफ्रीकी देश में बुर्के के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है? – मोरक्को
3. नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना के लिए विश्व बैंक द्वारा कितनी धनराशि का लोन जारी किया गया? – 48 मिलियन डॉलर
4. किस प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है? – झारखंड
5. यूरोपीय संघ ने भारत से कुछ सब्जियों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया, यह प्रतिबन्ध कितने वर्ष से लागू था? – तीन
6. प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना का उद्घाटन किया? – प्रवासी कौशल विकास योजना
7. प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने किस हाउसिंग कंपनी के साथ विलय की घोषणा की? – हाउसिंग डॉट कॉम
8. कोका कोला ने भारत के किस राज्य में 750 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की? – मध्य प्रदेश
9. किस बैंक ने ब्लॉकचेन सेवा की पेशकश करने वाला देश का तीसरा बैंक बना? – एक्सिस बैंक
10. राष्ट्रपति द्वारा नोटबंदी से सम्बंधित किस अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की गयी? – बैंक नोट अध्यादेश-2016 (देनदारियों की समाप्ति)
11. विश्व बैंक ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत किया? – 7%
12. किसे भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया ? – सुरेखा मरांडी
13. किस बैंक ने कस्टमाइजेबल बचत खाता लांच किया? – यस बैंक
14. किस राज्य सरकार ने एनटीआर आरोग्य रक्षा योजना की शुरूआत की? – आंध्र प्रदेश सरकार
15. चेन्नेई, अहमदाबाद और वाराणसी को स्माबर्ट सिटी बनाने हेतु किए जाने वाले विकास कार्यों से जुड़ने का निर्णय किस देश ने लिया? – जापान
16. किस देश ने बेरोजगारों के लिए एक बुनियादी मासिक आय का भुगतान करने वाला यूरोप का पहला देश बना? – फिनलैंड
17. हरिद्वार और किस शहर में नमामि गंगे के तहत कई परियोजनाओं को मंजूरी मिली? – वाराणसी
18. बिजली क्षेत्र की कम्पनी टाटा पावर ने किस व्यक्ति को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नामित किया? – एस. पद्मनाभन
19. किस राज्य में पर्यटकों को मदद करने हेतु पिनाकिन नामक मोबाइल एप की शुरूआत की गयी? – तमिलनाडु
20. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने किस राज्य सरकार के साथ पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रीकेंट डिपो स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? – छत्तीसगढ़
21. केंद्र सरकार की किस योजना हेतु आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है? – मनरेगा
22. किस टेलीकॉम कंपनी ने पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया? – भारती एयरटेल
23. डिजिटलीकरण की एक और पहल में किस बैंक ने एक कॉंटेक्टलैस क्रेडिट कार्ड लांच किया है? – पंजाबनेशनल बैंक
24. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किस ई-वॉलेट को पेमेंट बैंक खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी? – पेटीएम
25. केन्द्र सरकार की नई ‘स्टैण्ड अप इंडिया’ अनु. जाति, अनु. जनजाति और महिलाएं इन योजनाओं में से किस वर्ग के लाभार्थ है? – ये सभी
26. एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला है? – नई दिल्ली 
27. आन्ध्र प्रदेश में कुडनकुलम में नाभिकीय ऊर्जा संयन्त्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की जा रही है? – रूस
28. BPL के लिए खाद्यान्नों का निर्गम मूल्य आर्थिक लागत का कितने प्रतिशत निर्धारित किय गया है? – 50%
29. सेल (SAIL) की स्थापना कब की गई थी? – 1974 में 
30. विभिन्न राष्ट्रों के लिए ‘लॉजिस्टिक्स निष्पादन सूचकांक’ की गणना किस अन्तर्राष्ट्री संस्था द्वारा की जाती है? – विश्व बैंक 
31. किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural Holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थी? – राज समिति 
32. भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौनसा बैंक सम्पादित करता है? – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
33. इण्डिया ब्राण्ड ईक्विटी फण्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई? – 1996 में 
34. ‘ब्रिक्स’ (BRICS) देशों की फिल्मों का पहला ब्रिक्स फिल्म महोत्सव सितम्बर 2016 में भारत में हुआ। यह महोत्सव किस शहर में आयोजित किया गया था? – नई दिल्ली
35. भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है? – केरल
36. ‘मंदड़िया’ व ‘तेजड़िया’ शब्दावली किससे सम्बन्धित है? – शेयर बाजार 
37. भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है? – गेहूँ और चावल 
38. भारत में नवी-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना किस देश के वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग से की जा रही है? – जापान
39. एम.आर.टी.पी. आयोग को निरस्त करके उसके स्थान पर किसकी स्थापना की गई है? – प्रतिस्पर्द्धा
40. ब्याज पर नीति किसके अन्तर्गत आती है? – मौद्रिक नीति 
41. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है? – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 
42. महिलाओं की साक्षरता दर सबसे ऊँची किस राज्य में है? – केरल
43. अब तक कुल कितने वित्त आयोग गठित किए जा चुके हैं? – 14 
44. भारत रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के लिए कितने प्रतिनिधियों की नियुक्ति सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल हेतु सितम्बर 2016 में की है? – 
45. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था? – पी.सी. महालनोबिस
46. नए स्थापित किए गए ब्रिक्स विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है? – शंघाई में 
47. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना अवधि में की गई थी? – छठवीं
48. किस दिन को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है? – 24 फरवरी 
49. वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था का वार्षिक प्रकाशन है? – अंकटाड (UNCTAD) 

डाटा क्रेडिट – educationmasters

Ye bhi Padhe

 

Recent Jobs

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top