करियर

डिप्टी जेलर कैसे बने , Jailer बनने की क्या योग्यता है

अगर आप भी डिप्टी जेलर, जेलर, जेल सुपरिटेंडेंट या जेल अधीक्षक, और जेल वार्डन पदों को लेकर के जानकारी चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है| आज हम बात करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश में या भारत में किसी भी जेल में कौन कौन से पद होते हैं? डिप्टी जेलर कैसे बने , Jailer बनने की क्या योग्यता है? जेल अधीक्षक Jail Superintended क्या होता है और जेल वार्डन क्या होता है? हमें जेलर बनने के लिए या कारागार अधीक्षक बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होगा और उसकी क्या योग्यता एवं पात्रता की क्या शर्ते हैं

इस पोस्ट में हम डिप्टी जेलर को केंद्र में रखकर के चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे| सबसे पहले हम जेल में अधिकारियों का क्या क्रम होता है यह समझेंगे| इसके बाद हम जानेंगे कि डिप्टी जेलर कैसे बने

  • महानिरीक्षक कारागार : IG Jail वह Jail विभाग का मुखिया होता है।
  • डीआईजी कारागार DIG Jail : कारागार महानिरीक्षक की अनुपस्थिति में कारागार महानिरीक्षक की ड्यूटी सभी सरकारी कार्यों में सहायता करना। वह कारागार महानिरीक्षक की ओर से जेल का निरीक्षण करेंगे। वह आहरण एवं संवितरण अधिकारी भी हैं
  • एआईजी कारागारः AIG Jail वह डीआईजी का तात्कालिक अधिकारी होता है जिसकी ड्यूटी डीआईजी के अनुपस्थित रहने पर होती है। वह कारागार महानिरीक्षक की ओर से जेलों का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत है।
  • विशेष अधीक्षक/जेल अधीक्षक: Jail Superintended महानिरीक्षक कारागार के आदेश के अध्यधीन अनुशासन, श्रम, व्यय, दंड एवं नियंत्रण से संबंधित मामलों में कारागार का प्रबंधन विशेष अधीक्षक/जेल अधीक्षक को करना होता है। वह जेल के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट के कानूनी आदेश का पालन करने के लिए बाध्य है।
  • जेलर: Jailer वह जेल अधीक्षक तत्काल अधिकारी होता है और सभी निर्धारित, नियमों और व्यवस्था के पालन के लिए जिम्मेदार होता है और निम्नलिखित कर्तव्यों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार होता है:-
  • सहायक जेलर:Deputy Jailer वह उचित आदेश के तहत उसे सौंपी गई किसी भी ड्यूटी में जेलर की सहायता करेगा।
  • मुख्य प्रधान वार्डर:-Chief Head Warder वह कैदी से संबंधित सभी नियमों और विनियमों का पालन करने और जेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। अटेंडेंट रजिस्टर और ड्यूटी रोस्टर आदि का रखरखाव और रख-रखाव।
  • हेड वार्डर:Head Warder वार्ड ड्यूटी का पर्यवेक्षण और कैदी और जेल की सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों और विनियमों को पूरा करना।
  • वार्डर:Warder कैदी की रखवाली करना और उसकी निगरानी करना और जेल सुरक्षा ड्यूटी के लिए जिम्मेदार, जेल अधीक्षक और अन्य जेल अधिकारी द्वारा उसे सौंपे गए एक विशेष कर्तव्य सहित हिरासत की सुरक्षा।

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य की कारागार विभाग का प्रशासकीय संगठनात्मक ढांचे की विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को देखें

जेल अधीक्षक Jail Superintended कैसे बने

अगर आप भारत के किसी भी राज्य में जेल अधीक्षक या जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको राज्य स्तर की पीसीएस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा| पीसीएस परीक्षा के माध्यम से ही जेल अधीक्षक या डिप्टी जेलर दोनों पदों पर नियुक्ति होती है| जिन उम्मीदवारों की रैंक ज्यादा अच्छी होती है उन्हें जेल अधीक्षक का पद मिलता है और जिनकी रैंक कम होती है उन्हें डिप्टी जेलर की पोस्ट दी जाती है

यूपीपीसीएस 2023 एक संक्षिप्त जानकारी

डिप्टी जेलर कैसे बने – Jailer Kaise Bane

भारत के कई राज्यों में आपको सीधे जेलर पद पर कभी भी नियुक्ति नहीं मिलती| शुरुआती दौर में आपको डिप्टी जेलर का पद मिलता है| डिप्टी जेलर के कंधे पर 3 स्टाफ लगे होते हैं और एक रिबन लगा होता है| कुछ वर्षों तक डिप्टी जेलर के पद पर कार्य करने के बाद आपको जेलर पद के लिए प्रोन्नत कर दिया जाता है| और फिर अगला प्रमोशन होने पर आप जेल अधीक्षक पद पर नियुक्त हो जाते हैं| डिप्टी जेलर एक non-gazetted पोस्ट है| जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया अगर आप अपनी पीसीएस की परीक्षा में उच्च रैंक हासिल करते हैं तो आपको सीधे जेल सुपरिटेंडेंट के पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाएगा| आपकी पीसीएस फाइनल रिजल्ट में रैंक कम होने की दशा में ही आपको डिप्टी जेलर का पद मिलता है| डिप्टी जेलर के नीचे मुख्य प्रधान वार्डर , हेड वार्डर तथा वार्डर कर्मचारी काम करते हैं|

अगर आप भी डिप्टी जेलर बनना चाहते हैं या जेल सुपरिटेंडेंट बनना चाहते हैं तो आप अपने राज्य में होने वाली राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा में भाग ले सकते हैं| डिप्टी जेलर या जेल सुपरिटेंडेंट बनने के लिए आपके अंदर वही योग्यता और क्षमता होनी चाहिए जो पीसीएस के फॉर्म भरते वक्त राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा मांगी जाती है| कुछ राज्यों में जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी जेलर के पदों के लिए कुछ विशेष शारीरिक क्षमताओं की भी मांग की जाती है जैसे की हाइट, सीना, दौड़.

तो आप समझ गए होंगे जेलर या डिप्टी जेलर का या जेल सुपरिटेंडेंट का कोई भी विज्ञापन अलग से नहीं आता है आपको पीसीएस की परीक्षा में ही भाग लेना पड़ेगा| पीसीएस की परीक्षा में भाग लेने के लिए अगर आप इच्छुक हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इससे आपको काफी सहायता मिलेगी और आप ही तय कर सकते हैं कि आप डिप्टी जेलर बनने के योग्य है कि नहीं|

पीसीएस कैसे बने? PCS ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? पीसीएस में कौन कौन से पद होते हैं

kaisebane

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

हिंदी के विलोम शब्द

Vilom Shabd in Hindi (ARO/RO Exam Vilom Shabd Hindi Mein)-अक्सर परीक्षा में विलोम शब्द से…

1 week ago

कब होगी उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी की पुनः परीक्षा

11 फरवरी रविवार 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समीक्षा अधिकारी परीक्षा का…

1 week ago

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने – ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में 10 करियर टिप्स

दोस्तों आज की दुनिया ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर की दुनिया है | आज कल ग्राफ़िक्स डिजाईन…

3 months ago

फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने

इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल…

3 months ago

इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न- top 50 interview questions

top 50 interview questions-इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न - अगर हम…

3 months ago

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 के लिए- अगर आप भी समीक्षा…

3 months ago