jailer kaise bane डिप्टी जेलर कैसे बने , Jailer बनने की क्या योग्यता है
अगर आप भी डिप्टी जेलर, जेलर, जेल सुपरिटेंडेंट या जेल अधीक्षक, और जेल वार्डन पदों को लेकर के जानकारी चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है| आज हम बात करने वाले हैं कि उत्तर प्रदेश में या भारत में किसी भी जेल में कौन कौन से पद होते हैं? डिप्टी जेलर कैसे बने , Jailer बनने की क्या योग्यता है? जेल अधीक्षक Jail Superintended क्या होता है और जेल वार्डन क्या होता है? हमें जेलर बनने के लिए या कारागार अधीक्षक बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होगा और उसकी क्या योग्यता एवं पात्रता की क्या शर्ते हैं
इस पोस्ट में हम डिप्टी जेलर को केंद्र में रखकर के चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे| सबसे पहले हम जेल में अधिकारियों का क्या क्रम होता है यह समझेंगे| इसके बाद हम जानेंगे कि डिप्टी जेलर कैसे बने
अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य की कारागार विभाग का प्रशासकीय संगठनात्मक ढांचे की विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को देखें
अगर आप भारत के किसी भी राज्य में जेल अधीक्षक या जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्य करना चाहते हैं तो आपको राज्य स्तर की पीसीएस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा| पीसीएस परीक्षा के माध्यम से ही जेल अधीक्षक या डिप्टी जेलर दोनों पदों पर नियुक्ति होती है| जिन उम्मीदवारों की रैंक ज्यादा अच्छी होती है उन्हें जेल अधीक्षक का पद मिलता है और जिनकी रैंक कम होती है उन्हें डिप्टी जेलर की पोस्ट दी जाती है
यूपीपीसीएस 2023 एक संक्षिप्त जानकारी
भारत के कई राज्यों में आपको सीधे जेलर पद पर कभी भी नियुक्ति नहीं मिलती| शुरुआती दौर में आपको डिप्टी जेलर का पद मिलता है| डिप्टी जेलर के कंधे पर 3 स्टाफ लगे होते हैं और एक रिबन लगा होता है| कुछ वर्षों तक डिप्टी जेलर के पद पर कार्य करने के बाद आपको जेलर पद के लिए प्रोन्नत कर दिया जाता है| और फिर अगला प्रमोशन होने पर आप जेल अधीक्षक पद पर नियुक्त हो जाते हैं| डिप्टी जेलर एक non-gazetted पोस्ट है| जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया अगर आप अपनी पीसीएस की परीक्षा में उच्च रैंक हासिल करते हैं तो आपको सीधे जेल सुपरिटेंडेंट के पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाएगा| आपकी पीसीएस फाइनल रिजल्ट में रैंक कम होने की दशा में ही आपको डिप्टी जेलर का पद मिलता है| डिप्टी जेलर के नीचे मुख्य प्रधान वार्डर , हेड वार्डर तथा वार्डर कर्मचारी काम करते हैं|
अगर आप भी डिप्टी जेलर बनना चाहते हैं या जेल सुपरिटेंडेंट बनना चाहते हैं तो आप अपने राज्य में होने वाली राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा में भाग ले सकते हैं| डिप्टी जेलर या जेल सुपरिटेंडेंट बनने के लिए आपके अंदर वही योग्यता और क्षमता होनी चाहिए जो पीसीएस के फॉर्म भरते वक्त राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा मांगी जाती है| कुछ राज्यों में जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी जेलर के पदों के लिए कुछ विशेष शारीरिक क्षमताओं की भी मांग की जाती है जैसे की हाइट, सीना, दौड़.
तो आप समझ गए होंगे जेलर या डिप्टी जेलर का या जेल सुपरिटेंडेंट का कोई भी विज्ञापन अलग से नहीं आता है आपको पीसीएस की परीक्षा में ही भाग लेना पड़ेगा| पीसीएस की परीक्षा में भाग लेने के लिए अगर आप इच्छुक हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इससे आपको काफी सहायता मिलेगी और आप ही तय कर सकते हैं कि आप डिप्टी जेलर बनने के योग्य है कि नहीं|
पीसीएस कैसे बने? PCS ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? पीसीएस में कौन कौन से पद होते हैं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 14 जून 2025 को NEET-UG Result UG 2025 का…
दोस्तों आज की पोस्ट का विषय है- Radio Jockey कैसे बने , Radio jockey Career After…
PCS Ke liye best book - दोस्तों अधिकतर मित्रों का यह प्रश्न रहता है कि…
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको केंद्रीय पुलिस कोर्स (CPF) के एक बल…
दोस्तों आपने IAS और PCS के बारे में अवश्य सुना होगा मगर क्या आप जानते…
दोस्तों आपने अकसर समाचार और सुर्खियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई FDI का नाम सुना…