CCC course kaise kare – CCC ka full form kya hai

दोस्तों हम जिस टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं वो बहुत महत्वपूर्ण है। आज हम बात करने वाले हैं कि सीसीसी एग्जाम कैसे पास करे। CCC Exam kaise pass kare, CCC course Kaise kare, CCC Exam ki taiyari kaise Karen, CCC Exam kya hota hai , CCC ka syllabus kya hai. NIELIT CCC Exam को कैसे पास करें। CCC एग्जाम की तैयारी कैसे करते हैं । तो चलिए CCC एग्जाम की पूरी जानकारी हिंदी में हासिल करते हैं| CCC Ka full form Kya hai – Course On Computer Concepts – CCC ka Course kaha se hota hai –

CCC Exam kaise pass kare, CCC course Kaise kare

 

CCC COURSE आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे

  1. CCC COURSE KAISE KARE
  2. CCC COURSE KYA HAI
  3. CCC COURSE KHA SE KARE
  4. CCC COURSE KA Syllabus KYA HOTA HAI
  5. What are the advantages of doing a CCC?

तो चलिए शुरू करते है- CCC COURSE KAISE KARE, सीसीसी पूरी जानकारी हिन्दी में जानकारी की इस पोस्ट को

सबसे पहले ये जान लेना आवश्यक है कि CCC ka full form क्या है 

सीसीसी का Full-Form है कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट (Course on Computer Concepts)

CCC सर्टिफिकेट की आवश्यकता क्यों पड़ती है

विभिन्न सरकारी नौकरियों में Nielit (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) द्वारा प्राप्त यह CCC (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स) सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है ऐसे में लाखों लोग कम्प्यूटर सीखना चाहते है और सीसीसी कोर्स करना चाहते हैं

इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आईये आज हम सभी जानते हैं CCC COURSE KAISE KARE,What is CCC Computer Course – सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है

अपने आस-पास बहुत से विद्यार्थियों को देखते हैं उनके दिमाक में एक उलझन होती है. की वह कोन सा कोर्स करे क्योंकि हमारे पास आप्शन बहुत होते है.लेकिन सही कोस – सा है. इसका हम पता नहीं लगा पाते है. लेकिन यदि आपको NIELIT CCC और DOEACC CCC कोर्स को लेकर कोई दिक्कत है. तो हम बता दे की NIELITका पूरा नाम (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) यानि DOEACC CCC है और आपको यह भी बता दे की यह दोनों कोर्स एक जैसे ही होते है. तो आप इनमे से कोई सा भी कोर्स कर सकते है.

What is CCC Computer Course  – सीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स क्‍या है

सीसीसी कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा चलाया जाता है जिसे नाइलिट के नाम से भी जाना जाता है, NIELIT के द्वारा सीसीसी परीक्षा और बीसीसी परीक्षा पूरे वर्ष हर माह आयोजित कराई जाती है, सीसीसी को कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम और बीसीसी को मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम कहा जाता है, NIELIT से पहले सीसीसी कोर्स और बीसीसी कोर्स DOEACC द्वारा करायेे जाते थेे लेकिन अब सीसीसी कोर्स नाइलिट द्वारा आयो‍जित कराये जाते हैं सीसीसी कोर्स को करने से आपको Computer की बेसिक जानकारी हो जायेगी जो किसी भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिये जरूरी होती है

कई राज्यों ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती तथा पदोन्नति के प्रयोजन से ‘सीसीसी’ पाठ्यक्रम को मान्यता प्रदान की है, जिनमे से कुछ इस प्रकार है।

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश

सीसीसी कोर्स के लिए शैक्षिक योग्‍यता क्या होनी चाहिए Educational Qualifications for CCC Course

किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा

सीसीसी कोर्स के लिए परीक्षा फीस Exam fees for CCC course

360/- रु. (340/- रु. परीक्षा फीस + 20/- प्रकिया प्रभार)

सीसीसी कोर्स परीक्षा समय CCC Course Examination Time

हर माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होती है

सीसीसी कोर्स परीक्षा केंद्र CCC Course Examination Center

NIELIT द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत स्थानों द्वारा

सीसीसी कोर्स की अवधि Duration of CCC course

80 घंटे

सीसीसी कोर्स कैसे करे? How to do CCC course?

CCC कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते है पहला ऐसे संस्थानों द्वारा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इस संस्थानों द्वारा सीसीसी परीक्षा का आयोजन नाइलिट (पूर्व में डीओईएसीसी सोसायटी) द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार किया जाता है, यह परीक्षा हर माह के प्रथम शनिवार को इन संस्थानों पर आयोजित कराई जाती है

दूसरा तरीका है कि आप स्‍वंय तैयारी करें और अपने घर पर ऑनलाइन परीक्षा दें .इसके लिए आपको CCC की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा और CCC कोर्स के एग्जाम के लिए Ccc Course Online Registration कराना होगा और स्वयं अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा

सीसीसी कोर्स पाठ्यक्रम CCC Course Syllabus क्या है

अब चलिए सीसीसी के पाठ्यक्रम के बारे में जान लेते हैं

यदि आपको कम्पुटर की कुछ भी जानकारी नहीं है और आप कंप्यूटर  सीखना चाहते है और आप कंप्यूटर सिखने के मामले में बिलकुल नए नये है तो आपको सबसे पहले CCC सिलेबस के बारे में जानने के लिए प्रयास करना चाहिए। पाठ्यक्रम को देख कर आप समझ सकत हैं कि आपको अपनी तैयारी कहां से आरंभ करने की जरूरत है

Correct Answer

Grade

50-54

D
55-64

C

65-74

B
75-84

A

>=85

S

अगर आप सीधे ऑनलाइन CCC एग्जाम के लिए अप्लाई करते है. तो इसके लिए आप किसी भी दुकान से ccc कोर्स की बुक ले सकते है. इसमें आपको theory  के साथ ccc के पुराने एग्जाम पेपर भी मिलते है. जिन से आप ccc की अच्छी तयारी कर सकते है.और एग्जाम में अच्छे नंबर ले सकते है. और यदि आप  institute से ccc कोर्स कर रहे है. तो आप वंहा से आपको इसके नोट्स भी मिल सकते है.

सीसीसी परीक्षा में प्रश्न कहाँ से आते हैं? Where do the questions come from the CCC exam?
  • कम्प्यूटर का परिचय(Introduction To Computer)
  • जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम परिचय (Introduction To GUI Operating System)
  • शब्द संसाधन के तत्व (Elements of word processing)
  • स्प्रेडशीट (Spreadsheets)
  • कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट (Computer communication and internet)
  • WWW तथा वेब ब्राउज़र (WWW and web browser)
  • संचार एवं सहयोग (Communication and cooperation)
  • छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण (Creation of small presentations)
सीसीसी ऑनलाइन परीक्षा कैसे दें? How to give CCC online exams?

CCC का एग्जाम भी जैसे और ऑनलाइन एग्जाम होते है. वैसे ही होता है जब आप अपना एडमिट कार्ड लेकर आपने सेंटर पर जाओगे वंहा पर आपको उस सेंटर पर एक कंप्यूटर दिया जाता है. उस  कंप्यूटर पर  आपको ऑनलाइन एग्जाम वेबसाइट होगी जो आपके रोल नंबर से लॉग इन होगी ऑनलाइन एग्जाम में आपसे 100 बहुविकल्पी प्रश्न  पूछे जाते है. इस एग्जाम पूछ गए 100 प्रश्न में से आपको पास होने के लिए 50 का सही होना जरुरी है इस एग्जाम  में आये नंबर के हिसाब से आपके प्रमाणपत्र में आपको ग्रेड मिलती है.

सीसीसी करने के क्या फायदे है? What are the advantages of doing a CCC?

यदि आप कंप्यूटर सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले सीसीसी कोर्स करना चाहिए क्योंकि सीसीसी कोर्स को करने से आपको सबसे बड़ा लाभ यह होगा की आपको कंप्यूटर की basic चीजों के बारे में जानकारी हो गाएगी. जैसे आपको Word, Excel, Powerpoint, इन्टरनेट चलाना, Microsoft office के फीचर का इस्तेमाल करना, browser ki history चेक करना, जैसे काम आसानी से सिख सकते है. और CCC कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की आज काल लगभग सभी सरकारी नोकरी और प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है. यदि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नोकरी के लिए अप्लाई कर रहे है. तो आप CCC सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते है.

ये थी सीसीसी कोर्स in Hindi, CCC COURSE KAISE KARE, सीसीसी पूरी जानकारी 

अगर आपको कुछ भी पूछना है तो भी आप कॉमेंट कर। केपूछ सकते हैं

CCC Exam kaise pass kare – CCC Exam ki taiyari hindi me
kaisebane

View Comments

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

हिंदी के विलोम शब्द

Vilom Shabd in Hindi (ARO/RO Exam Vilom Shabd Hindi Mein)-अक्सर परीक्षा में विलोम शब्द से…

1 week ago

कब होगी उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी की पुनः परीक्षा

11 फरवरी रविवार 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समीक्षा अधिकारी परीक्षा का…

1 week ago

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने – ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में 10 करियर टिप्स

दोस्तों आज की दुनिया ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर की दुनिया है | आज कल ग्राफ़िक्स डिजाईन…

3 months ago

फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने

इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल…

3 months ago

इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न- top 50 interview questions

top 50 interview questions-इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top 50 प्रश्न - अगर हम…

3 months ago

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा

Current affairs 2023 in hindi समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024 के लिए- अगर आप भी समीक्षा…

3 months ago