Categories: करियर

भारत के उपराष्ट्रपति के बारे में जानकारी -Vice President of India in Hindi

दोस्तों आज हम भारतीय उपराष्ट्रपति पद के बारे में बात करने जा रहे हैं| इंडिया के उपराष्ट्रपति के बारे में जानकारी भारतीय संविधान के अनुसार इंडिया का राष्ट्रपति भारत का राष्ट्र प्रमुख होता है| आर्टिकल 62 के बाद इंडिया के उपराष्ट्रपति पद के बारे में संविधान में लिखा गया है –vice president of India. आज इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि भारत का उपराष्ट्रपति क्या होता है? भारत के Vice President की कौन-कौन सी शक्तियां है? भारत का उप राष्ट्रपति कौन कौन बन सकता है ? इंडिया में अब तक कितने राष्ट्रपति हुए हैं और वर्तमान में भारत का उपराष्ट्रपति कौन है– साथ ही हम यह भी डिस्कस करेंगे कि भारत का पहला उपराष्ट्रपति कौन था- First Vice President of India

भारत के उपराष्ट्रपति के बारे में जानकारी

भारत के संविधान का अनुच्छेद 63 यह व्यवस्था करता है कि भारत गणराज्य का एक उपराष्ट्रपति Vice President Of India होगा। अनुच्छेद 66(3) के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी व्यक्ति ने निम्नलिखित योगिता यह नीचे-1. वह भारतवर्षका नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो| अनुच्छेद 64 और 89 के अंतर्गत यह उपबंध है कि भारतीयगणराज्य का उपराष्ट्रपति अप्पर हाउस या संसद के राज्य सभा का पदेन सभापति होगा और अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा। इंडिया की संवैधानिक व्यवस्था में उपराष्ट्रपति पद का धारक व्यक्ति कार्यपालिका का भाग है परंतु राज्य सभा के सभापति के रूप में वह संसद का भाग है। इस तरह भारतीय उपराष्ट्रपति की भूमिका दोहरी हो जाती है और वह एक ही समय में दो अलग-अलग और पृथक पदों को धारण करता है

उपराष्ट्रपति संसद के किस सदन का या किसी राज्य के विधान मंडल का सदस्य नहीं होगा और यदि संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विधान मंडल का सदस्य उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता है तो उसे अपना पूर्व पद छोड़ना होगा

इंडियाके प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे – First Vice President of India

इंडिया के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे

इस समय इंडिया का उपराष्ट्रपति कौन है

इस समय भारत के वाइस प्रेसिडेंट श्री धनकर जी हैं| वेंकैया नायडू  देश के 13वें उप-राष्ट्रपति थे | इनसे पहले हामिद अंसारी वाइस प्रेसिडेंटथे जिन्होंने दो कार्यकाल तक उपराष्ट्रपति के पद को संभाला |

ये भी पढ़े – टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी कैसे बने

अब तक उप राष्ट्रपति की लिस्ट list of vices president of India

भारत के उपराष्ट्रपति के बारे में जानकारी

नामकार्यकाल
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975)1952-1962
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969)1962-1967
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980)1967-1969
गोपाल स्वरूप पाठक (1896 – 1982)1969-1974
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002)1974-1979
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992)1979-1984
आर. वेंकटरमण (जन्म – 1910)1984-1987
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999)1987-1992
के. आर. नारायणन (1920 – 1925)1992-1997
कृष्णकांत (1927 – 2002)1997-2002
भैरों सिंह शेखावत (1923-2010)2002-2007
मोहम्मद हामिद अंसारी (जन्म – 1937)2007-2017
मुप्पवरपु वेंकैया नायडू (जन्म – 1949)अगस्त 11, 2017 से वर्तमान तक

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि भारत के उपराष्ट्रपति के बारे में जानकारी – भारत का उपराष्ट्रपति कौन होता है| भारत के पहले वाइस प्रेसिडेंट कौन थे और भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति कौन हैं| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करने का प्रयास करें ताकि हम आने वाले समय में भी आपके लिए भारतीय संसद भारतीय संविधान व अन्य रोचक तथ्यों से जुड़ी हुई पोस्ट लेकर के आए |

kaisebane

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

NET / JRF Exam 2024 Notification| Oppertunity to Apply

National Testing Agency (NTA) has relased UGC NET / JRF Exam June 2024 Notification. राष्ट्रीय…

6 days ago

UPPSC ARO/RO के Mains Exam की अच्छी तैयारी कैसे करें

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको ये बताया था कि समीक्षा अधिकारी कैसे बने -…

6 days ago

UPPSC ARO/RO 2024 Prelims Re-exam Latest Update

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को दो शिफ्ट में उत्तर प्रदेश लोक…

6 days ago

How to make graphics designing career Top 10 tips

दोस्तों आज की दुनिया ग्राफ़िक्स और कंप्यूटर की दुनिया है | आज कल ग्राफ़िक्स डिजाईन…

4 months ago

फ़िल्म एक्टर कैसे बने- अभिनेता कैसे बने

इस दौर में फ़िल्मी चकाचौंध और ग्लैमरस लाइफ किसी से छुपी नहीं है | आजकल…

4 months ago

Top 50 Interview Questions जो अधिकतर पूछे जाते हैं

Many Times Asked Interview Questions -Top 50 interview questions-इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले Top…

4 months ago