BDO Kaise Bane | खंड विकास अधिकारी कैसे बने – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर कैसे बने

BDO Officer Kaise Bane | खंड विकास अधिकारी कैसे बने – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर कैसे बने  -दोस्तों बीडीओ अधिकारी (BDO officer) जिसे अलग अलग नाम से भी जाना जाता है, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी, अंग्रेजी में Block development officer आदि आज हम आपको BDO बनने की जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं |हम इस लेख में  बीडीओ कैसे बनते है, बीडीओ अधिकारी बनने के लिए क्या करे, इसके लिए कौनसी पढाई करनी पड़ती है, खंड विकास अधिकारी बनने के लिए कितनी शिक्षा की आवश्यकता है, खंड विकास अधिकारी बनने के लिए कौनसी परीक्षा देनी पड़ती है, बीडीओ परीक्षा पास होने के लिए कितनी बार प्रयास कर सकते है, कितनी आयु सीमा है इसके लिए निर्धारित, कौन बन सकता है बीडीओ ये सारी जानकारी आपको देने वाले हैं |  BDO kaise bane, BDO ki padhai kaise kare, BDO officer banane ke liye kya kare, BDO exam tips in hindi.

 

दोस्तों  खंड विकास अधिकारी या ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) और  VDO (ग्राम विकास अधिकारी) दोनों पद अलग अलग होते हैं | खंड विकास अधिकारी का पद ग्राम विकास अधिकारी से काफी बड़ा  होता है |

बीडीओ के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है  – Educational Qualification for BDO

बीडीओ बनने के लिए अथवा खंड विकास अधिकारी बनने के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरुरी है। यदि उम्मीदवार स्नातक पास है तो वो बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कर सकता है।

.

बीडीओ के लिए आयु सीमा क्या है – Age limit for BDO

Block Development Officer – खंड विकास अधिकारी – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर  बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है तथा ओबीसी (OBC) उम्मीदवार के लिए 3 साल की छूट दी गई है और एससी / एसटी (Sc / St) उम्मीदवार के लिए 5 साल की छूट दी गई है। वैसे अलग अलग राज्यों में बीडीओ के लिए अलग अलग आयु सीमा हो सकती है | हम उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में बात कर रहे हैं

.

बीडीओ पोस्ट के लिए परीक्षा  – Exam for BDO Post

ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पोस्ट के लिए आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। pcs कैसे बने 

.

बीडीओ की चयन प्रक्रिया  क्या है – Selection process of BDO

उत्तर प्रदेश में Block Development Officer – खंड विकास अधिकारी – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर की पोस्ट को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित pcs की परीक्षा से भरा जाता है | कुछ वर्ष पहले इस पोस्ट को लोअर पीसीएस के माध्यम से या अलग विज्ञापन से भरा जाता था | मगर अब ये प्रवर परीक्षा द्वारा ही भरा जाना है |

 

.

बीडीओ पोस्ट के लिए वेतन – Salary for BDO Post

बीडीओ अधिकारी पद के लिए वेतनमान राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है। जानकारी के अनुसार 9300 रूपये से 34800 रपये तक। वैसे हर राज्य के लिए बीडीओ अधिकारी पद की सैलरी अलग अलग रखी गई है।
.
.

बीडीओ परीक्षा पास होने के टिप्स – BDO exam passing tips

पूरी डिटेल्स निचे दिए गए पोस्ट में पढ़े

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि  BDO Officer Kaise Bane | खंड विकास अधिकारी कैसे बने – ब्लाक डेवलपमेंट ऑफिसर कैसे बने |

.
.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top