Railway Exam Ki रेलवे एग्जाम की तैयारी? जानें एक्सपर्ट टिप्स

Railway Exam Ki Taiyari : भारतीय रेलवे में नौकरी पाना काफी लोगो का स्वप्न होता है| रेलवे में मिलने वाली सैलरी और अन्य सुविधाओं की वजह से रेलवे की नौकरी का क्रेज कभी ख़त्म नहीं हुआ | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि कैसे करें रेलवे एग्जाम की तैयारी| कौन कौन से पद होते हैं रेलवे में | आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आसान शब्दों में आपको भारतीय रेलवे की परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं |

Railway Exam Ki Taiyari Kaise Kare? जानें एक्सपर्ट टिप्स रेलवे एग्जाम की तैयारी

रेलवे में जॉब पाना तो ठीक है मगर प्रश्न ये है कि रेलवे में भर्ती के लिए तैयारी कैसे करनी है और इसका सबसे आसान तरीका क्या है | तो आईये इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंते है कि रेलवे परीक्षा कि तैयारी कैसे करनी है और इसका सरल तरीका क्या है-कैसे करे रेलवे एग्जाम की तैयारी HOW TO PREPARE FOR RAILWAY EXAM | परन्तु इससे पहले हम आपको रेलवे के बारे में कुछ जानकारी देना चाहेंगे |Tips for Railway Exams- Railway pariksha ki taiyari kaise kare इससे आपको कुछ General Knowledge की जानकारी  भी प्राप्त हो  जाएगी |

Table of Contents

कैसे करे रेलवे एग्जाम की तैयारी HOW TO PREPARE FOR RAILWAY EXAM

भारत में रेलवे की शुरुआत 19वी सदी के मध्य में हुई थी | सं 1850 से पहले भारत में कोई भी रेलवे लाइन नहीं थी | भारत में रेलवे कि शुरुआत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने कि थी | वह इसके ज़रिये अपने सैनिको को युद्ध के समय में एक जगह से दूसरी जगह भेजते थे और साथ ही वह रेलवे का इस्तेमाल UK में Cotton भेजने के लिए भी करते थे |

जब भारत 1947 में आज़ाद हुआ तो भारतीयों ने रेलवे का सही तरीके से इसका सही इस्तेमाल करने के लिए इसका निर्माण करना शुरू कर दिया | इस समय भारतीय रेलवे देश में सब से ज़यादा रोजगार देने वाले कुछ सरकारी departments में से एक है | आपको शायद यह भी पता ही होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छे  मुकाम पर पहुचने  वाले महेन्द्र सिंह धोनी भी किसी समय में खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकेट कलेक्टर की जॉब करते थे |

रेलवे एग्जाम की तैयारी कैसे करे

तो आईये अब हम आपको बताते है कि रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे – तो आप नीचे दिए गए इन तरीको को धयान से पढ़े | ये टिप्स आपके लिए काफी सहायक  साबित हो सकते है | Tips for Railway Exams- Railway pariksha ki taiyari kaise kare

1. परीक्षा सम्बन्धी विषयों कि पूरी जानकारी

अगर आप रेलवे कि परीक्षा देने जा रहे है तो आपको इसकी परीक्षा में आने वाले सभी सम्बन्धी विषयों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | रेलवे कि परीक्षा में मुख्यत:  चार विषयों से सम्बंधित प्रशन पूछे जाते है | अगर आप इन चार विषयों को धयान से और पूरी लगन के साथ पढ़ कर जाते है तो ये हमारा विश्वास है  कि आप इसमें सफलता ज़रूर प्राप्त  करेंगे |

a) जनरल अवेयरनेस (General Awareness) – सामान्य ज्ञान भी कह सकते हैं

b) रीजनिंग (Reasoning)

c) टेक्निकल एबिलिटी (Technical Ability)

d) अरिथमेटिक (अंक गणित) एबिलिटी

तो इस तरह आपको ऊपर बताये गए इन चार विषयों पर अच्छी तरह  से ध्यान केन्द्रित  करना है |

2. अब रेलवे की परीक्षा होगी ऑनलाइन

रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए निर्णयों के अनुसार अब रेलवे कि परीक्षा ऑनलाइन करवाई जाएगी | तो इस हिसाब से अभियार्थियो को परीक्षा ऑनलाइन ही देनी पड़ेगी | रेलवे कि परीक्षा ऑनलाइन होने के कारण  अभ्यर्थीयों में काफी उत्साह भी है और इसका एक फायदा यह भी है कि इससे परीक्षा लीक होने का खतरा नहीं रहेगा |

3.भारतीय रेलवे में  ग्रुप A, B, C और D की पोस्ट 

भारतीय रेलवे के ग्रुप A और B के स्टाफ ऑफिसर ग्रेड में गिने जाते है | उम्‍मीदवारों की भर्ती सिविल सर्विस एग्‍जाम/इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम के जरिए होती है | परन्तु ग्रुप B के लिए कोई स्पेशल परीक्षा नहीं होती | इस ग्रुप में ग्रुप C लेवल वालो को प्रमोट करके कि जाती है | ग्रुप सी और डी के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पोस्‍ट के अंतर्गत आते है | और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते है |

रेलवे की परीक्षा की तैयारी के लिए कौन कौन सी किताबे ख़रीदे

गणित के सवालो को समझने के लिए आप आर एस अग्रवाल की अंक गणित की किताब खरीद सकते हैं | जनरल अवेयरनेस के लिए यूनिक या उपकार या लुसेंट की सामान्य ज्ञान की पुस्तक ले सकते हैं |

रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों की सूची

रेलवे की प्रमुख परीक्षाएं होती हैं:

इन सभी परीक्षाओं में सामान्यतः निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  1. सामान्य ज्ञान (General Awareness)
  2. गणित (Mathematics/Arithmetic)
  3. रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)
  4. सामान्य विज्ञान (General Science)
  5. करंट अफेयर्स (Current Affairs)

1. गणित (Mathematics)

  • “Fast Track Objective Arithmetic” – Rajesh Verma (Arihant)
  • “Quantitative Aptitude” – R.S. Aggarwal
  • “Advance Maths” – Rakesh Yadav (अगर आप गहन अभ्यास करना चाहते हैं)

2. रीजनिंग (Reasoning Ability)

  • “A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning” – R.S. Aggarwal
  • “Lucent Reasoning Book” – Lucent Publications

3. सामान्य विज्ञान (General Science)

  • “Lucent’s General Science” – Lucent Publications
  • NCERT Books (कक्षा 6–10 तक की) – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के लिए

4. सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स (General Awareness & Current Affairs)

  • “Lucent’s General Knowledge” (हिंदी या अंग्रेज़ी में उपलब्ध)
  • “Manorama Yearbook”
  • करंट अफेयर्स मासिक पत्रिका – Arihant, Disha, या Pratiyogita Darpan

5. ऑल-इन-वन गाइड (Complete Guide Books)

  • “Railway NTPC Guide” – Arihant Experts
  • “RRB Group D Guide” – Arihant या Kiran Publication
  • “RRB ALP/Technician Practice Sets” – Kiran Publication
  • “RRB Junior Engineer Book” – GKP या Made Easy (टेक्निकल परीक्षाओं के लिए)

अतिरिक्त सुझाव

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर हल करें – Kiran Publication या Arihant से
  • मॉक टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से नियमित अभ्यास करें – जैसे Testbook, Gradeup, Oliveboard, Adda247
  • प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़ें और रिवाइज करें

किताबें कहां से खरीदें?

  • Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट से
  • पास के बुकस्टोर से
  • Kindle या PDF फॉर्मेट में भी उपलब्ध हैं (डिजिटल पढ़ाई के लिए)

रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (Step-by-Step गाइड)

1. परीक्षा को समझें

  • सबसे पहले यह तय करें कि आप कौन सी रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं – NTPC, Group D, ALP, JE या Technician।
  • परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस समझें:
    • CBT (Computer Based Test) – 1st Stage & 2nd Stage
    • विषय: गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स

2. सटीक सिलेबस के अनुसार पढ़ाई शुरू करें

  • समय बर्बाद करने के बजाय सिर्फ सिलेबस में दिए गए विषयों पर फोकस करें।
  • NCERT स्तर से शुरू करके स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाएं।

3. विषयवार रणनीति अपनाएं

गणित (Mathematics):

  • रोज़ाना प्रैक्टिस करें।
  • समय और गति, अनुपात, प्रतिशत, त्रिकोणमिति, बीजगणित, सांख्यिकी पर अधिक ध्यान दें।
  • किताब: Fast Track Arithmetic – Rajesh Verma

रीजनिंग (Reasoning):

  • कोडिंग-डिकोडिंग, सिलेगिज़्म, पजल्स, दिशा ज्ञान, वेन डायग्राम आदि से शुरू करें।
  • किताब: R.S. Aggarwal की “A Modern Approach to Reasoning”

सामान्य विज्ञान (General Science):

  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी – कक्षा 6 से 10 तक की NCERT किताबें पढ़ें।
  • Lucent की General Science बुक का रिविजन करें।

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स:

  • रोज़ाना अखबार या ऑनलाइन पोर्टल से करंट अफेयर्स पढ़ें।
  • मासिक मैगज़ीन – Pratiyogita Darpan या Arihant
  • GK के लिए Lucent की GK बुक जरूर पढ़ें।

4. मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट लगाएं

  • हफ्ते में कम से कम 2 मॉक टेस्ट लगाएं।
  • गलतियों का विश्लेषण करें और दोबारा उन विषयों को पढ़ें।

5. टाइम टेबल बनाएं और अनुशासन से पढ़ाई करें

  • हर विषय को समय दें। रोज़ाना कम से कम 6–8 घंटे पढ़ाई करें।
  • हर 15 दिन में एक बार पूरा सिलेबस रिवाइज करें।

6. पिछले सालों के पेपर हल करें

  • कम से कम पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें।
  • इससे परीक्षा के पैटर्न और पूछे जाने वाले सवालों की समझ मिलेगी।

7. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लें

  • Testbook, Adda247, Gradeup, Oliveboard जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्री और पेड कोर्स, मॉक टेस्ट, डेली क्विज़ उपलब्ध हैं।

8. नकारात्मक मार्किंग का ध्यान रखें

  • जितने ही प्रश्नों के उत्तर में पूरी तरह से आश्वस्त हों, वही करें।
  • गलत उत्तरों से अंक कटते हैं, इसलिए अंधाधुंध अनुमान से बचें।

उपयोगी किताबों की सूची (Buy from Amazon/Flipkart)

  • Lucent General Knowledge (हिंदी/अंग्रेज़ी)
  • Fast Track Objective Arithmetic – Rajesh Verma
  • R.S. Aggarwal – Quantitative Aptitude & Reasoning
  • Arihant / Kiran की NTPC / Group D Guide
  • NCERT Class 6 to 10 Science Books

रेलवे परीक्षा की 3 महीने की स्टडी योजना

अगर आपके पास 3 महीने का समय है तो आप रेलवे परीक्षा (NTPC, Group D, ALP आदि) की पूरी तैयारी एक स्मार्ट रणनीति के साथ कर सकते हैं। नीचे मैं एक 90-दिन (3 महीने) की स्टडी प्लान / टाइम टेबल दे रहा हूँ जो आपको गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान, और सामान्य ज्ञान में मास्टर बना देगा।

कुल समय: 90 दिन
रोज़ाना पढ़ाई का समय: 6 से 8 घंटे


पहला महीना (दिन 1–30): बेसिक मजबूत करना

विषयसमय (प्रति दिन)कार्य
गणित (Maths)2 घंटेहर दिन 1 टॉपिक पढ़ें: प्रतिशत, अनुपात, समय-गति-दूरी, लघुगणक आदि। अभ्यास करें।
रीजनिंग1.5 घंटेकोडिंग-डिकोडिंग, दिशा, सिलॉगिज्म, कैलेंडर, पजल्स की प्रैक्टिस करें।
सामान्य विज्ञान1.5 घंटेLucent General Science पढ़ें – रोज़ 1 टॉपिक: Biology, Physics, Chemistry
सामान्य ज्ञान/करेंट अफेयर्स1 घंटाLucent GK और दैनिक समाचार पढ़ें, नोट्स बनाएं।
प्रैक्टिस सेट/मॉडल पेपर1 घंटा (3 दिन/सप्ताह)Basic level questions लगाएं। गलत सवालों को अलग नोट करें।

उद्देश्य: सिलेबस का पूरा आधार समझना और खुद को विषयों से परिचित कराना।


दूसरा महीना (दिन 31–60): प्रैक्टिस और तेज़ी बढ़ाना

विषयसमय (प्रति दिन)कार्य
गणित2 घंटेपिछले सीखे हुए टॉपिक्स की प्रैक्टिस करें + नए टॉपिक्स जोड़ें (Profit & Loss, Mensuration)।
रीजनिंग1.5 घंटेमिक्स क्वेश्चन सेट्स हल करें, टाइमर के साथ पजल्स और बैठकी व्यवस्था।
सामान्य विज्ञान1.5 घंटेटॉपिक-वाईज़ MCQ लगाएं (Lucent और Previous Year Papers से)।
करेंट अफेयर्स1 घंटापिछले 2-3 महीने की मासिक पत्रिकाएं पढ़ें, नोट्स बनाएं।
मॉक टेस्ट2 बार प्रति सप्ताहफुल या सेक्शनल मॉक टेस्ट दें, उसका विश्लेषण करें।

उद्देश्य: स्पीड, एक्यूरेसी और सिलेबस का 70–80% कवरेज।


तीसरा महीना (दिन 61–90): रिवीजन और मॉक टेस्ट

विषयसमय (प्रति दिन)कार्य
फुल मॉक टेस्ट1.5 घंटारोज़ाना 1 फुल मॉक टेस्ट दें (NTPC या Group D Pattern पर)।
गणित रिविजन1 घंटाफॉर्मूला रिवाइज करें, गलत किए गए सवालों की दोहराई।
रीजनिंग रिविजन1 घंटाकठिन पजल्स, सिलॉगिज्म, सीरीज को दोहराएं।
विज्ञान व GK रिविजन1.5 घंटेLucent और खुद के नोट्स से दोहराव।
करेंट अफेयर्स1 घंटापिछली 6 महीनों की करंट अफेयर्स का रिविजन।

उद्देश्य: रेलवे एग्जाम से पहले सभी टॉपिक को दोहराना, समय प्रबंधन में सुधार करना और आत्मविश्वास बढ़ाना।


हर रविवार को करें ये:

टाइमर के साथ सवाल हल करने की प्रैक्टिस करें

पिछले सप्ताह की दोहराई (Revision Day)

एक Full-Length Mock Test लगाएं

Doubts Clear करें

निष्कर्ष

रेलवे एग्जाम की तैयारी कोई कठिन कार्य नहीं है, यदि आप नियमित अभ्यास, सटीक योजना और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें। सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है – निरंतरता और आत्म-विश्वास।

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि ऐसे करें रेलवे एग्जाम की तैयारी – Tips for Railway Exams- Railway pariksha ki taiyari kaise kare| अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ  शेयर करें ताकि और लोगों को भी इससे   लाभ मिल सके |

Scroll to Top