एसएससी या SSC- कर्मचारी चयन आयोग से सम्बंधित आज की ये पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है – आज हम आपको SSC की नौकरी – SSC Govt Job कौन कौन सी हैं के बारे में बताने जा रहे हैं | आपने SSC CGL , एसएससी सीपीओ , एसएससी 10+2 के बारे में सुना तो होगा ही | सबसे पहले हम ये जानने का प्रयास करेंगे कि SSC क्या है – और कर्मचारी चयन आयोग अर्थात SSC के द्वारा हम किन किन नौकरी में जा सकते हैं –
Table of Contents About SSC Govt Job in Hindi
SSC क्या है- कर्मचारी चयन आयोग की जानकारी हिंदी में
SSC का मतलब है Staff Selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) की स्थापना 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं ग्रुप C के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं, ठीक वैसे ही जैसे आईबीपीएस IBPS सरकारी बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता हैं | अगर आप केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप एसएससी के अलग अलग एग्जाम देकर अपना सपना सच कर सकते हैं-
About SSC in Hindi कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक प्रमुख भारतीय संगठन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। SSC विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिनमें ग्रुप B, C और D सेवाओं के अलावा 20 से अधिक प्रकार की नौकरी प्रोफाइल के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। यदि आप कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद एक शानदार करियर बनाना चाहते हैं, तो SSC परीक्षा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आइए, SSC के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।
SSC Govt Job कौन कौन सी हैं
जैसा की मैंने बताया ssc एक सिलेक्शन बोर्ड है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकता हैं| SSC क्या होता है पूरी जानकारी – SSC Govt Job
- CGL : सीएलजी यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं| इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी, ऑडिटर आदि |
- CHSL : CHSL यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं इस एग्जाम को देने के बाद आप एलडीसी, क्लर्क इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं | इस परीक्षा को हम SSC 10+2 के नाम भी जानते हैं
- Steno : Stenography आशुलिपि में कैरियर बनाने वाले छात्र यह परिक्षा दे सकते हैं |
- SSC JE : JE यानि जूनियर इंजिनियर यह एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का अवसर मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता हैं |
- CPO SI : CPO यानि Central Forces में Police बनने के लिए होता है जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल जिसमे कि BSF, CISF, SSB , ITBP, CRPF आदि फोर्सेज में इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर आदि के लिए यह एग्जाम क्लियर करना होती हैं |
- JHT : JHT Junior Hindi Translators इस परिक्षा को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होना अनिवार्य हैं |
SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रमुख परीक्षाओं की सूची SSC Govt Job
- केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) में उप निरीक्षक परीक्षा
- संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) 10+2 परीक्षा
- संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (CGL)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा
- मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा
- IMD वैज्ञानिक सहायक परीक्षा
- SSC कांस्टेबल (GD) CAPF, NIA और SSF परीक्षा
- अनुभाग अधिकारी (ऑडिट/वाणिज्यिक) परीक्षा
- भारतीय खाद्य निगम (FCI) परीक्षा
- जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा
- जूनियर अनुवादक (CSOLS) / जूनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा
- लोअर डिवीजन ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDC)
- SSC डायरेक्ट भर्ती (चयन पद)
ऐसे बहुत से छात्र है जो एसएससी SSC कर्मचारी चयन आयोग और कर्मचारी चयन आयोग में होने वाले एग्जाम के बारे में काफी कुछ नहीं | एसएससी किन किन भर्तियों का आयोजन करता है या SSC के द्वारा नौकरियां पायी जा सकती हैं | इस पोस्ट में आपको हम बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं जिससे SSC से सम्बंधित आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे – About SSC in Hindi
SSC Govt Job का परीक्षा का प्रारूप कैसा होता हैं
SSC एक प्रतियोगी परिक्षा संचालित कर्ता है और यह ऊपर बताई गई कई परिक्षा लेता हैं तो इसका एग्जाम पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसा ही होता है जिसमे गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग के ही प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्तर ऊपर बताई गई परीक्षाओं में अनुसार भिन्न हो सकता हैं |
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि SSC की नौकरी – SSC Govt Job कौन कौन सी हैं- एसएससी CGL क्या है , एसएससी कर्मचारी चयन आयोग के बारे हिंदी में जानकारी – अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे शेयर और लाइक ज़रूर करे – About SSC in Hindi
SSC Govt Job Exam Year
SSC CGL कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination)।
SSC CGL एक प्रमुख ग्रैजुएट स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जिसे देशभर में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से आप ग्रुप B और C श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों के लिए चयनित हो सकते हैं। यह परीक्षा चार स्तरों में आयोजित की जाती है: टीयर I, टीयर II, टीयर III और टीयर IV। पहले दो स्तर कंप्यूटर आधारित होते हैं, जबकि टीयर III पेपर आधारित परीक्षा होती है। जो उम्मीदवार पहले तीन स्तरों को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें कंप्यूटर प्रवीणता या डेटा एंट्री स्किल टेस्ट देना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है।
SSC CHSL कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा (Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Examination)।
अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो SSC CHSL आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस परीक्षा के माध्यम से आपको आकर्षक जॉब प्रोफाइल, जैसे डेटा एंट्री ऑपरेटर या लोअर डिवीजन क्लर्क, मिल सकते हैं। जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच है और जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा टीयर I और टीयर II में आयोजित होती है, जिसके बाद एक स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट भी होता है।
SSC JE SSC Govt Job
SSC JE परीक्षा उन तकनीकी योग्य उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास B.Tech या B.E की डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा दो भागों में होती है: पेपर 1, जो सामान्य लिखित परीक्षा होती है, और पेपर 2, जो तकनीकी परीक्षा होती है, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन करना है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर उम्मीदवारों को JE (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल आदि) के तहत सरकारी विभागों में नौकरी मिल सकती है।
SSC स्टेनोग्राफी ‘C’ और ‘D’
SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो गणित में रुचि नहीं रखते और स्टेनोग्राफी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रेड C (ग्रुप B नॉन-गजेटेड) और ग्रेड D (ग्रुप C) के स्टेनोग्राफर पदों के लिए चयन किया जाता है। परीक्षा में केवल एक लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है, जो ऑनलाइन आयोजित किया जाता है, और इसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाता है। दोनों ग्रेडों के लिए लिखित परीक्षा समान होती है, जबकि कौशल परीक्षण के मानदंड अलग होते हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC मल्टी-टास्किंग (MTS) SSC Govt Job
जो उम्मीदवार 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, वे SSC MTS परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा देशभर में विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा दो चरणों में होती है: पहला कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दूसरा पेपर आधारित परीक्षा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा की डिग्री और आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SSC जूनियर ट्रांस्लेटर/जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर
SSC जूनियर ट्रांस्लेटर/जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को सरकारी विभागों में हिंदी अनुवादक और संबंधित पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर आप जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर या हिंदी शिक्षक जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है: कंप्यूटर आधारित परीक्षा और पेपर आधारित परीक्षा। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
SSC फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI)
यदि आप फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी पाना चाहते हैं, तो SSC FCI परीक्षा एक बेहतरीन अवसर हो सकती है। इस परीक्षा के माध्यम से आपको शैक्षिक योग्यता के आधार पर तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर चयनित किया जा सकता है। दोनों प्रकार के पदों के लिए लिखित परीक्षा समान होती है, लेकिन तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त डिसिप्लिन से गुजरना पड़ता है, जबकि गैर-तकनीकी पदों के लिए स्किल टेस्ट देना आवश्यक होता है।
लेखपाल कैसे बने – लेखपाल परीक्षा 2025 की जानकारी , Age, Salary
LIC में Insurance Agent कैसे बने- जीवन बीमा अभिकर्ता कैसे बने – LIC एजेंट कैसे बने
थैंक्स सर …फॉर थिस आर्टिकल्स.
Incom tax officer ya army ki job ke liye kya karna hoga
Pingback: SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करे