ARO/RO Reexam Date 2025 समीक्षा अधिकारी 2023 की पुनः परीक्षा की तिथि हुई घोषित

ARO/RO Reexam Date 2025 Lastes Update : UPPSC उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सहायक समीक्षा अधिकारी समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा कुछ गड़बड़ियों की वजह से और अभ्यर्थियों के मांग के बाद निरस्त कर दी गई थी अब इस परीक्षा की तिथि लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने घोषित कर दी है| इस पोस्ट के माध्यम से हम आप तक यह जानकारी पहुंचाने वाले हैं कि RO ARO 2023 के Reexam की नई तिथि क्या है| अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करेंगे क्या पुराना OTR इस परीक्षा में वैलिड होगा कि नहीं

यूपीपीएससी आरओ, एआरओ समीक्षा अधिकारी 2023 पुन: परीक्षा अनुसूची 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने , 4 जून, 2024 को यूपीपीएससी आरओ, एआरओ पुन: परीक्षा अनुसूची 2024 जारी कर दी है।परीक्षा के कैंसिल होने के बाद यह उम्मीद थी कि आयोग द्वारा यह परीक्षा यूपीपीएससी आरओ, एआरओ पुन:- परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। मगर छात्रों के धरना और प्रदर्शन के कारण तथा आयोग की नीतियों के कारण इस परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया और तिथि को निश्चित नहीं रखा गया

रिव्यू ऑफीसर असिस्टेंट रिव्यू ऑफीसर या समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच के लिए आयोग द्वारा एक समिति का गठन किया गया है समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश परीक्षा की तिथियां का निर्धारण करेगा| लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर में कुछ तिथियां को आरक्षित रख लिया गया है| अगर इस पर विचार करें तो ARO/RO Reexam अप्रैल 2025 से लेकर के जुलाई 2025 के बीच में कभी भी आयोजित हो सकती है

ARO/RO Reexam Date 2025 परीक्षा की तिथिअप्रैल से जुलाई महीने के बीच में
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिपरीक्षा की तिथि से दो हफ्ता पहले
टेलीग्राम चैनलज्वाइन करें
व्हाट्सएप चैनलज्वाइन करें
Official Websitehttps://uppsc.up.nic.in/
  • आयोग द्वारा ARO/RO Reexam Date घोषित तिथि के दो हफ्ता पहले आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जारी कर देगा|
  • अभ्यर्थियों के लिए यह जानना आवश्यक है कि उनका पुराना OTR नंबर ही ARO RO Reexam के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए प्रयोग होगा |
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद प्रवेश पत्र के नीचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ ले| नि
  • र्देशों का अनुपालन न करने की दशा में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है

UPPSC ARO/RO exam Date 2025 Lastes Update उत्तर प्रदेश की परीक्षा दो चरणों में होती है पहले चरण होता है प्रारंभिक परीक्षा का तथा दूसरा चरण होता है मुख्य परीक्षा का| सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा का भी प्रावधान है

प्रारंभिक परीक्षा या ARO/RO Prelims Exam में दो प्रश्न पत्र होते हैं पहला प्रश्न पत्र होता है सामान्य ज्ञान का और दूसरा प्रश्न पत्र होता है सामान्य हिंदी का जिसमें तद्भव तत्सम विलोम पर्यायवाची वर्तनी शुद्ध तथा विशेषण विशेष के प्रश्न पूछे जाते है| अगर सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की बात करें तो सामान्य अध्ययन के अंतर्गत भारत का आधुनिक इतिहास, भारत का भूगोल भारतीय अर्थव्यवस्था राज व्यवस्था तथा समसामयिक समाचार एवं कंप्यूटर के भी प्रश्न पूछे जाते हैं एक दो प्रश्न तार्किक क्षमता से भी संबंध हो सकते हैं

अगर RO/ARO Pre Exam प्रारंभिक परीक्षा में बात करें तो 200 नंबर में अगर आपने 140 नंबर या उसके ऊपर प्राप्त किया है तो आप रिव्यू ऑफीसर या समीक्षा अधिकारी की पद की लिए मुख्य परीक्षा हेतु चयनित हो जाते हैं| वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी या ARO के लिए 125 नंबर या उससे ऊपर नंबर प्राप्त होने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए आपका चयन लगभग तय माना जाता है| ध्यान देने की बात यह है कि सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए वही छात्र योग्य माने जाएंगे जिनके पास ओ लेवल या उसके समक्ष डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट हो और हिंदी में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए

विगत वर्षों में आयोग द्वारा UPPSC ARO Typing Test टाइपिंग परीक्षा का आयोजन टाइपिंग मशीनों द्वारा किया जाता था| मगर आधुनिक समय में यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है इस कंप्यूटर की टाइपिंग परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले फॉन्ट का नाम है कृति देव 10 Kruti Dev 10. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपनी UPPSC ARO Typing Test टाइपिंग परीक्षा पर बहुत शुरुआती दौर से ही ध्यान देना शुरू कर दें

ARO/RO Mains Exam पत्र लेखन हिंदी सामान्य अध्ययन के साथ-साथ 200 अंकों का एक प्रश्न पत्र निबंध का भी होता है जिसमें समसामयिक विषयों पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है| पत्र लेखन में विज्ञप्ति शासकीय पत्र अर्ध शासकीय पत्र जैसे प्रारूप लिखने के लिए आते हैं| हिंदी की परीक्षा का स्तर प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में थोड़ा सा कठिन होता है

सामान्य अध्ययन का पेपर भी प्रारंभिक परीक्षा के स्तर से कठिन पूछा जाता है

UPPSC ARO/RO Preparation Tips एआरओ आर ओ से संबंधित अन्य खबरों को भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top