NTA Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2021 - इलाहबाद हाईकोर्ट में आरओ व एआरओ के 396 पदों पर भर्ती- Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2021
दोस्तों जो लोग हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनके लिए बहुत अच्छी खबर है| Allahabad High Court RO/ARO परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी हो गया है| NTA Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2021 : इलाहबाद हाईकोर्ट में आरओ व एआरओ के 396 पदों पर भर्ती– Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू ऑफिसर (आरओ) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) के 396 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें रिव्यू ऑफिसर की 46 और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर की 350 वैकेंसी है। इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर तक recruitment.nta.nic.in और allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 18 सितंबर से 21 सितंबर के बीच एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन कर सकेंगे। Allahabad High Court Review Officer /Assistant Review Officer Exam 2021
दोस्तों आपको बताते चले कि यह परीक्षा लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी परीक्षा / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा से बिलकुल अलग है | इसके एग्जाम का नेचर , जॉब , सब कुछ अलग है | कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि दोनों पद अलग अलग नहीं है बल्कि एक ही हैं | अगर आप लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ARO RO परीक्षा की जानकारी चाहते हैं तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
UPPSC RO /ARO कैसे बने – लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा
Allahabad High Court RO/ARO परीक्षा 2021 के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष है | नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान और उम्र सीमा में छूट मिलेगी
सहायक समीक्षा अधिकारी हाई कोर्ट असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
एवं
कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट
एवं
कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
एवं
कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट
एवं
कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग
समीक्षा अधिकारी हाई कोर्ट रिव्यू ऑफिसर (आरओ) – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
एवं
कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट
एवं
कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग
आयु सीमा – 21 वर्ष से 25 वर्ष।
एआरओ – लेवल-7 – 44900-142400 (7वां सीपीसी)
आरओ – लेवल -8 : 47600-151100 (7वां सीपीसी)
ऑनलाइन लिखित परीक्षा व कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट।
क्लिक कर देखें पूरा नोटिफिकेशन
सामान्य व ओबीस – 800 रुपये
उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी वर्ग – 600 रुपये
अभी हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 आवेदन हो रहा है | हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 परीक्षा की तिथि घोषित नहीं है
तो दोस्तों ये थी जानकारी हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 परीक्षा के बारे में – हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 14 जून 2025 को NEET-UG Result UG 2025 का…
दोस्तों आज की पोस्ट का विषय है- Radio Jockey कैसे बने , Radio jockey Career After…
PCS Ke liye best book - दोस्तों अधिकतर मित्रों का यह प्रश्न रहता है कि…
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको केंद्रीय पुलिस कोर्स (CPF) के एक बल…
दोस्तों आपने IAS और PCS के बारे में अवश्य सुना होगा मगर क्या आप जानते…
दोस्तों आपने अकसर समाचार और सुर्खियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई FDI का नाम सुना…