भोपाल 25 जनवरी 2023 : MP ESB Forest Guard, Jail Prahari, Field Guard Vacancy Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षकों तथा क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक ) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक (कार्यपालिक ) पदों पर बम्पर जॉब्स लाया है |
क्या है खबर ?
Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Direct Recruitment Test- 2023 हाइलाइट्स
- MP में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
- इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं।
- आवेदन करने की आखिरी तारीख 08/02/2023 है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी आयोग MP ESB Forest Guard, Jail Prahari, Field Guard जैसे पदों के लिए विज्ञापन लाया है | मध्य प्रदेश में जेलर या वन रक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है | इस पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे
जेल प्रहरी भर्ती 2023 – कब से आवदेन प्रारम्भ हो रहे हैं
भोपाल 25 जनवरी 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षकों तथा क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक ) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक (कार्यपालिक ) पदों के आवेदन 25 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे हैं | इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित,लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर
जेल प्रहरी भर्ती 2023 क्या है पात्रता
उम्मीदवार का हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है | हम उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि पात्रता सम्बंधित सारी जानकारियों को आधिकारिक वेबसाइट पर ज़रूर चेक कर लें| आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक होनी चाहिए
हाइट- Male : 163 CMS, Female : 150 CMS
सीना Male : 79-84 CMS
पदों की कुल संख्या कितनी है
पदों की संख्या का विवरण निम्नवत है
वन रक्षक – 1772
क्षेत्र रक्षक -140
जेल प्रहरी – 200
कुल पद – 2112
अगर आप मध्य प्रदेश जेल प्रहरी / वन रक्षक / क्षेत्र रक्षक भर्ती 2023 का विस्तृत विज्ञापन देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
जेल प्रहरी / वन रक्षक / क्षेत्र रक्षक भर्ती 2023 / MP ESB Forest Guard, Jail Prahari, Field Guard 2023