दोस्तों बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी मार्च महीने से स्टार्ट होने वाली | हर पढने वाला बच्चा चाहता है कि वो क्लास , स्कूल , जिला , या पूरे बोर्ड में टॉप करे | | आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के टिप्स बताएँगे जिन्हें अमल में लाकर कर आप बोर्ड में , स्कूल में या क्लास में टॉप कर सकते हैं | बोर्ड टॉपर कैसे बने – बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के टिप्स (How to top Board Exam)
Table of Contents
बोर्ड टॉपर कैसे बने- बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के टिप्स
मेरे दोस्तों जिंदगी में हर चीज का समय होता है जैसे समय पर खाना खाना, स्कूल जाना , समय पर एग्जाम का होना, समय पर नये क्लास में एडमिशन, मतलब ये है कि दुनिया का हर काम के लिए एक समय निर्धारित होता है तो हमे अपने पढाई के लिए भी Time Table Set या समय सारिणी को बना कर प्रयोग करना चाहिए| हमारा यही प्रयास है कि हम आपको बताएं कि आप अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें और बोर्ड एग्जाम में अच्छे से अच्छे नंबर कैसे लाएं
Time Table को बनाते वक़्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की हम जिस विषय में काफी कमजोर हो तो उसे तैयार या Study के लिए अधिक समय और फिर साथ में हर विषय के लिए पढने का समय दे और कभी कभी ऐसा भी होता है की हम सिर्फ एक ही विषय पर ज्यादा ध्यान देते है तो बाकी अन्य विषय पीछे रह जाते है ऐसा कदापि नही करना चाहिए
1. लिखने की आदत डालें
हमे अपने Time Table में Study के साथ साथ लिखने के लिए भी वक्त देना चाहिए क्यू की Exam में Examinner के सामने हमारे लिखे हुए Solve Question ही जाते है इसलिए हम जो भी कुछ पढ़ते हो उसे पढने के साथ साथ लिखते रहना भी चाहिए क्यू की लिखने से कोई भी चीज Mind में Set हो जाती है और हमारा लिखावट (Writing) भी सुंदर होती जाती है जो की Exam के लिए बहुत महत्वपूर्ण है |
2. नियमित अध्ययन करना – Regular Study
करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सूजान
रसरी आरी आवत जात से सिल पर पडत निसान
दोस्तों ये लाइन्स नियमित अभ्यास की महत्ता को बताते हैं | ये एकदम सीधी सी बात है जैसे हम अपने काम नियमित रूप से हर रोज करते है जैसे सूर्य अपने समय पर निकलता है और और अपने समय पर रोज अस्त होता है ठीक उसी प्रकार हमे भी अपनी Study रोज करनी चाहिए| हमने बहुत से बच्चो को देखा है कि वो Daily न पढ़ते हुए जब Exam नजदीक आता है तो वे रात दिन पढने लगते है ऐसा करना ठीक नही है क्योकि इससे हमारे Health पर बुरा असर पड़ता है इसलिए हमे पढाई Regular Basis पर करनी चाहिए
3. नियमित स्कूल क्लास में पढाई करना / To Daily Class Attend –
स्कूल में पढाया जाने वाला हर विषय बहुत महत्वपूर्ण है और उससे भी महत्वपूर्ण है आपका स्कूल की कक्षा में उपस्थित रहना| पढाई का मूलमंत्र है रोज स्कूल जाना और स्कूल में अपने अपने सभी विषय के कक्षा में उपस्थित होकर अध्यन करना, क्योकि आजकल विद्यार्थियों में सबसे बड़ी यही कमी देखी जाती है की वे नियमित School नही जाते है और यदि जाते भी है तो अपने सारे Class Attend नही करते है जो की एक तरह से अपने आप को धोखा देने के बराबर है
3. परीक्षा में तनाव को नियंत्रित करना / Exam Tension Ka Hona
जैसा की हम सभी जानते है तनाव या Tension में किया गया कोई भी काम अक्सर खराब हो जाता है इसलिए हमे अपने Exam का Tension कभी नही लेना चाहिए| बल्कि हमें तो अपना सारा ध्यान विषय को अच्छे से तैयार करने पर Focus करना चाहिए और नियमित अध्यन करने से तो हमारे सभी Subject टाइम पर तैयार हो जायेगे और फिर फिर हम अपने एग्जाम में सबसे अच्छे Number ला सकते है| पानी का प्रयोग ज्यादा करे | योग और हल्का १० मिनट का व्यायाम ज़रूर करे | खाना पौष्टिक खाए | ज्यादा समय इधर उधर की बातों में या चीजों में न गवाए अन्यथा बाद में बहुत ज्यादा तनाव हो सकता है
4. सुबह जल्दी उठकर अध्ययन करना-To Early Morning Study
सुबह का समय अध्यन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है | इसके पीछे कारण यह होता है कि यह वह वक़्त होता जब आस पास का वातावरण एकदम शांत होता है और अध्ययन के लिए एक शोरगुलरहित तो सुबह जल्दी उठकर पढने से पढ़ी गयी चीजे जल्दी से याद हो जाती है | इसलिए हमे सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए और यह प्रश्न उठता है की हमने तो देर रात तक पढाई की तो सुबह जल्दी कैसे उठे|
तो इसके लिए जब हम रात में अध्ययन करते है तो हमे देर रात तक पढाई नही करनी चाहिए क्योंकि इससे इससे हमारे नीद पर फर्क पड़ता है जिससे आगे चलकर स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है इसलिए हमे देर रात की अपेक्षा सुबह जल्दी उठकर पढने पे जोर डालना चाहिए|
5. ध्यान एकत्रित करना – Concentrate Of Mind With Attention
ध्यान को एकत्रित करने के लिए योग करे | कोई भी फालतू विचार दिमाग में न आने दे | ध्यान भटकाने वाली वस्तुओ जैसे टीवी, मोबाइल , खेल कूद से दूर रहे | पानी खूब पिए | अच्छा सोचे | बहुत ज्यादा पढाई की थकावट होने पर परिवार के बड़े सदस्यों से बात चित करे | हल्का खाना खाए | किसी भी बहस या झगडे से बचे | भूल जाएँ की दुनिया में क्या हो रहा है |
6. परीक्षा से पहले सरसरी निगाह डालना –
परीक्षा से ठीक एक रात पहले अच्छी नीद ज़रूर ले | कुछ भी नया पढने की कोशिश न करे | पुरानी पढ़ी हुयी चीजों को दुहरा ले ओ ज्यादा बेहतर है | एक सर्स्सारी निगाह अपने नोट बुक पर डाल ले |
7. परीक्षा हाल में संयमित रहना
एक बात याद रखे आपकी एक साल की मेहनत आपके इन्ही तीन या २ घंटो पर निर्भर करती है | इसलिए परीक्षा हाल में पेपर को सोल्वे करते वक़्त स्थिर और संयमित रहे | अगर पेपर आपके अनुकूल नहीं जा रहा तो कोई बात नहीं | ये कोई दुनिया का अंत नहीं है | गंभीरता से जिन प्रश्नों के उत्तर पता हो उन्हें लिखे | और समय सीमा का ध्यान शुरुआत से ही दें | घबराए बिलकुल नहीं
8. अवधारणाओं को समझें (Focus on Conceptual Clarity)
- रट्टा लगाने से बचें और हर विषय को समझने की कोशिश करें।
- टीचर या ऑनलाइन माध्यमों से कठिन विषयों को स्पष्ट करें।
9. ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें (Avoid Distractions)
- पढ़ाई के दौरान मोबाइल, सोशल मीडिया और अन्य ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें।
- शांत और सुविधाजनक माहौल में पढ़ाई करें।
10. आत्मविश्वास और सकारात्मकता बनाए रखें (Stay Positive and Confident)
- खुद पर भरोसा रखें और तनाव से बचें।
- ध्यान (Meditation) और गहरी सांस लेने की तकनीक अपनाएं।
आशंकाओं से दूर रहे
हर छात्र को यही चाहिए कि वह अपनी भरपूर कोशिश करें चाहे परिणाम जैसा भी आए| अगर आपने कठिन परिश्रम किया है तो परिणाम आपके पक्ष में ही आएगा|
(आप पढ़ रहे हैं कि बोर्ड टॉपर कैसे बने , How to Top Board Exams in hindi )
तो दोस्तों ऊपर दी गयी टिप्स से आप ने सिखा कि बोर्ड टॉपर कैसे बने – बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के टिप्स क्या क्या है | उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी | आगामी सभी परीक्षाओं के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाये | परीक्षा के दिनों में यूँ तो बहुत प्रेशर रहता है मगर फिर भी पूरे साल अच्छी तैयारी से आप अपने बोर्ड एक्साम्स को अच्छे से पास कर सकते हैं| वैसे आज कल सिर्फ पास कर लेना बड़ी बात नहीं रह गयी
tags : Board Examinations , बोर्ड टॉपर कैसे बने , How to Top Board Exams
ये भी पढ़े
गवर्नमेंट जॉब कैसे पाए
GOOD INFORMATION SIR
Thanks for sharing this collection with us…
your thoughts are great…and it is very useful for me and my brother also
Very Nice tips for Best study. Thanks . Keep continue
Nice Post For Me