उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से जल्दी ही Block Education Officer 2023 के पदों की विज्ञप्ति देने के आसार नजर आ रहे हैं| क्योंकि अभी खंड शिक्षा अधिकारी 2023 का विज्ञापन नहीं आया है ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करने का और समय मिल गया है | आज इस पोस्ट के माध्यम से हम यही बताने जा रहे हैं कि BEO Prelims Exam Preparation खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें
वर्ष 2020 में BEO खंड शिक्षा अधिकारी एग्जाम के लिए कितने लोगों ने आवेदन किया था
बता दें कि यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी 2020 के 309 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 5 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस प्रकार देखा जाए तो यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती के पहले चरण में आयोजित हो रही प्रारंभिक परीक्षा में एक पद के लिए सौ नहीं, बल्कि 1700 दावेदारों की लंबी फौज है। ऐसे में परीक्षा उत्तीर्ण करना उम्मीदवारों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
Block Education Officer BEO प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें BEO Pre Exam
ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर के पाठ्यक्रम को देखें
किसी भी परीक्षा को पास करने से पहले उस परीक्षा में क्या क्या पूछा जाएगा यह जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है| अगर आप खंड शिक्षा अधिकारी या ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको सबसे पहले सलाह देंगे कि आप BEO Exam 2023 Prelims Exam Syllabus लेटेस्ट सिलेबस देखो| सिलेबस के अनुसार ही आप अपनी तैयारी को अच्छी तरीके से कर सकते हैं और बिंदुवार तरीके से कर सकते हैं
अच्छी किताबों का चयन करें और रिवीजन पर फोकस करें
लगातार स्टडी के बिना और पुरानी चीजों को रिवाइज किए बिना आप किसी भी परीक्षा को आसानी से प्राप्त नहीं कर सकते| हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आप ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर BEO परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आप अच्छे किताबों का चयन करें| भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत एवं विश्व का भूगोल, नगरीकरण एवं जनसंख्या, पर्यावरण, भारत में शिक्षा का विस्तार, रिजनिंग था लॉजिक जैसे विषयों की अच्छी किताबों को खरीद कर रखो| प्रतिदिन पढ़ाई करिए और जो आपने पढ़ा हुआ है उसको आप रिवाइज करते रहिए बगैर रिवीजन के BEO Exam Crack करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है
पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र का करें अवलोकन
विगत वर्षों के प्रश्न पत्र का अध्ययन करना आपके लिए हर लिहाज़ से सही रहेगा | पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र का अवलोकन कर लेना परीक्षा की तैयारी के लिए उत्तम स्रोत माना जाता है। उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र की जांच करके अनुमान लगा सकते हैं कि अधिकारी प्रश्न पत्र कैसे तैयार करेंगे। यदि उम्मीदवार UPPSC BEO के पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र के अनुसार तैयारी करेंगे तो निश्चित ही लाभ होगा।
वहीं, जनसंख्या, पारिस्थितिकी एवं नगरीकरण, भारत और विश्व का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन के अलावा सामान्य बौद्धिक और तार्किक क्षमता से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही इसमें हाईस्कूल स्तर के अंकगणित, बीजगणित और रेखागणित के कुछ प्रश्न शामिल होंगे।
इसके अलावे, उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार, रहन-सहन व सामाजिक प्रथाओं की विशिष्ट जानकारी का अध्ययन कर लेना चाहिए।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में कितने प्रश्न पत्र होंगे
UPPSC खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन का एक ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। जिसमें 120 प्रश्नों के लिए 300 अंक निर्धारित होंगे। वहीं, परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
खंड शिक्षा अधिकारी कैसे बने – Block Education Officer (BEO) कैसे बने
आलोक वत्स बीएड धारक , TET / CTET क्वालिफाइड हैं और साथ ही MCA डिग्री धारक भी हैं | विगत 15 वर्षो से सरकारी जॉब्स जैसे समीक्षा अधिकारी , PCS एग्जाम और तमाम सरकारी नौकरियों से सम्बंधित आर्टिकल लिख रहे हैं और हज़ारो छात्रों को गाइडेंस दे चुके हैं |