भारत में स्टार्टअप कंपनी के चलन के शुरू के बाद हर बिज़नेस वाला व्यक्ति कोई न कोई New Business Idea खोजता ही रहता है | हम आप के लिए करियर से सम्बंधित जानकारियां हमेशा लेकर आते ही रहते हैं | आज हम बात करने वाले हैं गत्ते के बिज़नेस के बारे में – कार्डबोर्ड Cardboard Business आईडिया – कार्डबोर्ड या गत्ते का बिज़नेस कैसे करें

दोस्तों इन दिनों कार्डबोर्ड या गत्ते की डिमांड ज्यादा पड़ रही है| ऐसी स्थिति में अगर आप इस बिजनेस में सूझबूझ और समझदारी के साथ काम करते हैं तो बहुत अच्छा चांस है कि आप बहुत जल्दी महीने मैं लाखों रुपए कमा सकते हैं| इन दिनों कार्डबोर्ड की काफी डिमांड है. ऑनलाइन बिजनेस में कार्डबोर्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आजकल बड़े से बड़े और छोटे से छोटे सभी सामानों की पैकेजिंग के लिए कार्डबोर्ड की जरूरत होती है| गत्ते के डिब्बे को हम लोग Card Board, Carton Box और Corrugated box भी कहते हैं.
गत्ते या कार्डबोर्ड डिब्बे बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (Corrugated Cardboard Box Making cost, Investment, profit in Hindi)
बता दें इन दिनों कार्डबोर्ड की काफी डिमांड है. ऑनलाइन बिजनेस में कार्डबोर्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आजकल बड़े से बड़े और छोटे से छोटे सभी सामानों की पैकेजिंग के लिए कार्डबोर्ड की जरूरत होती है| बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा | व्यवसाय के रजिस्ट्रेशन से लेकर कच्चे माल की आपूर्ति और फिर तैयार गत्तों को या बॉक्सेस को बाजार में बेचने तक के लिए आपको एक सुनियोजित बिज़नेस प्लानिंग करनी होगी | इस बिजनेस को शुरू करके आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं और खास बात यह है कि इसकी डिमांड सालभर एक जैसी रहती है यानी इस बिजनेस में मंदी का सामना काफी कम करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे हर महीने 5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं

गत्ते के बॉक्स का मार्केट स्कोप एवं उपयोग (Market Scope and use)
गत्ते से बने बॉक्सेस की आज के समय में बहुत ज़्यादा मांग है. | आज कल डेलिवरी का ट्रेंड बढ़ने से गत्ते से बने बोक्सेक्स का काफी प्रचलन बढ़ गया है | सामानों की सुरक्षित पैकेजिंग के लिए गत्ते के बॉक्सेस का उपयोग करना पड़ता है. जिससे वे आइटम को सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकते हैं. इस तरह से इसका उपयोग लगभग 80% व्यवसायों में पैकेजिंग के लिए किया जाता है. यहाँ तक कि उनकी पैकेजिंग ही उनकी व्यवसाय को आकर्षक बनाती है.
गत्ते के डिब्बे बनाने का व्यापार के लिए लाइसेंस कैसे बनवाएं (Cardboard Box Making Business License and registration Process )
भारत में अगर आप कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो पहले आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करना होगा | आपको गत्ते के बॉक्सेस बनाने (Cardboard Box Making) का बिज़नेस शुरू करने के लिए लोकल ऑथोरिटी से व्यापार लाइसेंस लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप व्यवसाय को अकेले या पार्टनरशिप में स्टार्ट कर सकते हैं| आप स्थानीय स्तर पर लघु एवं कुटीर उद्योग विभाग से भी पंजीकरण करा सकते हैं | कर या टैक्स के लिए आपको GST का रेगसिट्रेशन कराना होगा |
For CardBoard Business कच्चा माल कैसे प्राप्त करें
रॉ-मैटेरियल की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है क्राफ्ट पेपर. यह आपको बाजार में करीब 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है. बता दें आपका क्राफ्ट पेपर जितना अच्छा होगा बॉक्स की क्वॉलिटी भी उतनी ही अच्छी होगी. Cardboard या गट्टे के बॉक्स बनाने के लिए कच्चा माल आप अपने नज़दीकी थोक विक्रेता से मंगा सकते हैं या फिर ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते हैं | ऑनलाइन आर्डर के लिए आप इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं

कार्डबोर्ड बॉक्स का बिजनेस करने के लिए कितनी जगह की होगी जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 5000 स्क्वॉयर फीट जगह की जरूरत होगी क्योंकि इस बिजनेस में आपको प्लांट भी लगाना होता है साथ ही माल को रखने के लिए गोदाम भी बनाना होता है. कार्डबोर्ड बॉक्स का बिजनेस आपको ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह पर शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे में आपको सामान लाने और ले जाने में परेशानी होगी. इस बिजनेस को ज्यादार लोग बड़े लेवल पर ही करते हैं.
मशीन की भी होती है जरूरत
इस बिजनेस में दो प्रकार की मशीनें होती है पहली Semi Automatic Machine और दूसरी है Fully Automatic Machine इन दोनों के अंदर जितना इन्वेस्टमेंट का फर्क है उतना ही आकार का भी फर्क है.
CardBoard Business- कितना होगा प्रॉफिट
इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात की जाए तो इसकी डिमांड पूरे सालभर एक जैसी रहती है और कोरोना काल में तो इस तरह के बॉक्स की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है. खास बात यह है कि इस व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है यदि आप ग्राहक बनाने में सक्षम हैं और इसकी अच्छी मार्केटिंग करते है तो इस बिजनेस को शुरु करके हर महीने 5 से 10 लाख रुपये आसानी से कमाये जा सकते है.
कार्डबोर्ड या गत्ते का बिज़नेस – कितना करना होगा निवेश
निवेश की बात करें तो अगर आप इसको छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो कम निवेश करना होगा. बता दें इस बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली मशीनें महंगी होती है. अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन लेते हैं तो आपको करीब 20 लाख तक का निवेश करना होगा. वहीं, फुल ऑटोमेटिक मशीन के लिए करीब 50 लाख रुपये तक खर्च हो जाएंगे.
- UPPSC BEO Notification 2025: खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती जल्द, जानिए योग्यता, सिलेबस और चयन प्रक्रिया
- पत्रकारिता में एंट्री के लिए क्या करें? बनिए एक सफल जर्नलिस्ट!
- UPPSC ARO/RO 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर
आलोक वत्स बीएड धारक , TET / CTET क्वालिफाइड हैं और साथ ही MCA डिग्री धारक भी हैं | विगत 15 वर्षो से सरकारी जॉब्स जैसे समीक्षा अधिकारी , PCS एग्जाम और तमाम सरकारी नौकरियों से सम्बंधित आर्टिकल लिख रहे हैं और हज़ारो छात्रों को गाइडेंस दे चुके हैं |