दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने -Bank PO kaise bane – Bank PO – IBPS PO Exam hindi me – प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) परीक्षा की जानकारी हिंदी में |Bank Manager kaise Bane  सबसे पहले ये जानने का प्रयास करते हैं कि क्या होता है बैंक प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) पद? प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कैसा होता है प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) परीक्षा का प्रारूप? कैसे होते हैं प्रश्न पत्र? कैसे करें बैंक पीओ की परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी? ऐसे तमाम सवालो और जिज्ञासाओं को लेकर हम ये पोस्ट लिखने जा रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट से ज्यादा लाभ पहुचे |

सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने – Bank PO kaise bane – Bank PO – IBPS PO Exam hindi me – प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ)  परीक्षा की जानकारी हिंदी में – IBPS PO Ki Jankari hindi me Bank Manager Kaise Bane- 

प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) से सम्बंधित कुछ तथ्य Bank PO Exam

1. राष्ट्रकृत  और सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए 18 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है।

2. बैंक पीओ Bank PO Exam के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री है। बीए, बीकॉम, और बीएससी के अलावा प्रबंध कृषि और इंजीनियिंरग ग्रेजुएट भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

3.Bank PO Exam बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पी.अो) परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया दो स्टेप  में होती है। पहले स्टेप में लिखित परीक्षा होती है औऱ इसके प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी में होते हैं। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और हिन्दी अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

4.Bank PO Exam इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरे स्टेप में प्रतिभागी को सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी और गणित के विषयों के 200 प्रश्न होते हैं जिनके लिए दो घंटे पंद्रह मिनट का समय दिया जाता है। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है –

5.Bank PO Exam पेपर में प्रश्न ऑब्जैक्टिव या वस्तुनिष्ठ होते हैं-  पेपर के बीच-बीच में कई प्रश्न ऐसे दिए जाते हैं जिनसे प्रतिभागी को दुविधा हो। पेपर को हल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो प्रश्न आपको सरल लगे उन्हें पहले हल करें। कठिन प्रश्नों को बाकी बचे हुए समय में हल करने का प्रयास करें। गणित में दसवीं स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं –

6. बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा Bank PO Exam में सफलता के लिए ऑब्जैक्टिव या वस्तुनिष्ठ एक्जाम, समूह चर्चा और इंटरव्यू के लिए समुचित तैयारी जरूरी है। विभिन्न प्रकार के प्रश्नों की तैयारी के लिए अच्छे से अच्छे संदर्भ पिछले वर्षों के हल प्रश्नपत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका की मदद लें। सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए नियमित न्यूज पेपर पढ़ें। अंग्रेजी की तैयारी के लिए ग्रामर बुक्स पढ़ें। कक्षा छठवीं से 10वीं तक की NCERT  की गणित की किताबों से तैयारी की जा सकती है।

IBPS PO की तैयारी के टिप्स 
इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (आईबीपीएस) की अधिकारिक वेब साईट के सारिणी के अनुसार पीओ ibps po भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा अक्‍टूबर के महीने में हो सकती है. इस अनुसार एग्‍जाम होने में लगभग 3 महीने का समय है और कैंडिडेट्स को इसी दौरान पूरी तैयारी करनी है. यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ 3 महीने ही तैयारी करें, यह आपके ऊपर निर्भर करता है. आप तीन महीने से ज्‍यादा भी तैयारी कर सकते हैं. लेकिन यह निश्‍चित है कि आपको सभी विषयों की तैयारी और रीविजन के लिए छह महीने का समय पर्याप्‍त होता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार आप पूरी प्‍लानिंग के साथ तीन महीने में बैंक पीओ के लिए तैयारी कर सकते हैं.

कैसा है प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न : आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक और मेन परीक्षा के पेपर में पांच सेक्‍शन होते हैं.
– इंग्‍लिश कॉम्प्रिहेंशन
– क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
– रीजनिंग एबिलिटी
– बैंकिंग अवेयरनेस और जनरल नॉलेस
– कंप्‍यूटर अवेरनेस

सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने – PO kaise bane -Bank Manager Kaise Bane- प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) परीक्षा की जानकारी हिंदी में

कैसे करें 3 महीने में पूरी तैयारी

पहले महीने में ऐसे करे तैयारी  – 
बैंक पीओ की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है सिलेबस की जानकारी. पहले और दूसरे महीने में सिलेबस से सवालों को सेक्‍शन के हिसाब से बांटे जो एग्‍जाम में पूछे जाएंगे. इसके बाद सबसे पहले उन टॉपिक्‍स को पढ़ना शुरू करें जो आपको सबसे ज्‍यादा मुश्‍किल लगते हों. सभी टॉपिक पर एक-एक घंटे का समय दें और जिस टॉपिक में आपको ज्‍यादा समस्‍या है उस पर थोड़ा ज्‍यादा समय दें.

दूसरे महीने ऐसे करें तैयारी :
पहले और दूसरे महीने में सभी टॉपिक्‍स पर पढ़ाई करने के बाद आपको बैंकिंग एग्‍जाम से जुड़े किताबों को खरीदना चाहिए और सभी टॉपिक की पढ़ाई करनी चाहिए. इसके साथ-साथ आपको लंबे सॉल्युशन के बजाय शॉर्ट ट्रिक को भी अपनाना चाहिए, जिससे एग्‍जाम हॉल में आप टाइम बचा सकें.

और तीसरे महीने ऐसे करें तैयारी :
जब एग्‍जाम के आखिरी दो महीने बचे हो तो आपको किसी ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट को ज्‍वाइन करना चाहिए और रोज कम से कम एक पेपर सॉल्‍व करना चाहिए. मॉक टेस्‍ट में सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा के पेपर के साथ-साथ मेन एग्‍जाम के पेपर को भी सॉल्‍व करना चाहिए. मॉक टेस्‍ट से आपको पता चलेगा कि आप एग्‍जाम पेपर के किस सेक्‍शन में वीक हैं और इसके बार आप उस सेक्‍शन पर मेहनत कर सकते हैं. मॉक टेस्‍ट का यह भी फायदा होता है कि आप एग्‍जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट अच्‍छे कर पाते हैं और समय के अंदर ही पूरा पेपर सॉल्‍व कर पाते हैं.

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि सरकारी बैंक में पीओ कैसे बने – PO kaise bane – Bank PO – IBPS PO Exam hindi me – प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ) परीक्षा की जानकारी हिंदी में – IBPS PO की तैयारी के टिप्स . 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *