69000 शिक्षक भर्ती में कितने गुणांक तक हो सकता है चयन – एक सम्भावना आंकणो पर आधारित

UTTAR PRADESH 69000 TEACHER VACANCY

69000 शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं | उनहत्तर हज़ार शिक्षक भर्ती के पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में कुल 146060 अभ्यर्थी पास हुए हैं | यह संख्या रिक्तियों के सापेक्ष दोगुनी है ऐसे में अब सवाल उठता है कि गुणांक के आधार पर किस वर्ग में कितने गुणांक तक चयन हो सकता है | वर्गवार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या – जनरल 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी 270 है | प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या – Deled 38610, Shiksha Mitra 8018, B.Ed. 97368 और अन्य 2064 है

कुछ बिंदुओं पर ध्यान देने की ज़रूरत है

अगर प्रशिक्षण के आधार पर देंखें तो सबसे अधिक संख्या बीएड के अभ्यर्थियों की है | अकैडमिक मार्क इनके ज़्यादा नहीं है | औसत 20 से लेकर 26 तक बीच में लोग है और OBC वर्ग के ज़्यादा अभ्यर्थी है | इनमे में भी बहुत सारे अभ्यर्थी 90 – 97 के बीच वाले हैं
अन्य पदों पर और 68500 में चयनित लोगों की संख्या बीस हज़ार तक हो सकती है (और अधिकतर हाई मेरिट वाले ही होंगे )
जो लोग पात्र नहीं हैं और काउंसलिंग में भाग नहीं लेंगे उनकी संख्या 20000-30000 हो सकती है |लिखित परीक्षा के समय जिन लोगों का सभी डॉक्यूमेंट कंप्लीट नहीं था और उन्होंने परीक्षा दे रखी है एवं आवेदन भी करेंगे चयन प्रक्रिया में
उपरोक्त लोगों के किसी भी कारण चयन प्रक्रिया में शामिल ना हो पाने के कारण लगभग 20000 सीटें रिक्त हो सकती हैं 

उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रख कर एक संभावित कटऑफ ये हो सकती है

GENERAL – 64 से ऊपर
OBC- 64 से ऊपर
SC – 60 से ऊपर
ST- सभी
अन्य – सभी

हम फिर से कह रहे हैं कि ये मात्र एक संभावना है | मेरिट को हमने बाकी लोगों से थोड़ा नीचे रखा है (क्योंकि अन्य पदों पर चयनित लोग इसमें नहीं आने वाले भले वो फॉर्म भर दें मगर काउंसलिंग में भाग नहीं लें तो ) |

वैसे इस भर्ती में तमाम तरह के विवाद भी है | कुछ अभ्यर्थियों के अप्रत्याशित मार्क्स देख कर उनके खिलाफ  जांच  की मांग की जा रही है | कुछ अभ्यर्थी ओवरलैपिंग को बचाने तो कुछ खत्म करने के लिए प्रयासरत है | कुछ प्रश्नों के उत्तर सम्बन्धी याचिका भी पड़ी है | ऐसे में भर्ती के भविष्य पर तलवार लटकी है | मगर मौजूदा हालत में सरकार की तत्परता भी काफी अच्छी है |
बाकि जिनका चयन सुनिश्चित है उन्हें अग्रिम बधाईयां

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *