दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको ये बताया था कि समीक्षा अधिकारी कैसे बने – साथ ही “आलोक जी ” के पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी की रणनीति भी साझा की थी – आज की पोस्ट में में हम समीक्षा अधिकारी के मुख्य परीक्षा के बारे में बात करेंगे और जानने का प्रयास करेंगे कि समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें | दोस्तों अगर आप  समीक्षा अधिकारी कैसे बने  वाली पहली पोस्ट नहीं पढ़ पायें हैं तो कोई बात नहीं | निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप इस पोस्ट की पिछले भाग को पढ़ सकते हैं

समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें UPPSC RO/ARO Main Exam ki jankari 

दोस्तों  UPPSC उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी समीक्षा अधिकारी  की  प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद हमें एक और कठिन चुनौती से गुज़रना पड़ता है और वो चुनौती है UPPSC Review Officer/Review Officer Mains Exam Preparation  तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें

समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा का प्रारूप

समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय (Objective) तथा वर्णनात्मक (Descriptive) दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे। इसके बहुविकल्पीय (Objective) प्रश्न पत्र में दो भाग होंगे- प्रथम भाग में सामान्य अध्ययन के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे तथा इसके दूसरे भाग में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न हिन्दी भाषा से होंगे। दूसरा प्रश्न पत्र वर्णनात्मक (Subjective) होगा,जिसमें 600 शब्दों के तीन निबंध लिखने होंगे। इसलिये समय बहुत कम है। अगर आपका लक्ष्य इस सेवा में जाना है तो मेहनत तथा लगन से जुट जायें। सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चुमेगी।

तो जैसा कि हम देख  पा रहे हैं कि UPPSC Review Officer/Review Officer Mains Exam Preparation सामान्य अध्ययन के १२० सवाल हैं तो निश्चित रूप से ज़बरदस्त तैयारी की ज़रुरत होगी क्योकि ये बताने कि कोई आवश्यकता नहीं है कि समीक्षा अधिकारी Mains Exam का स्तर समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के स्तर से उच्चतर होगा 

निबंध लेखन के कौशल पर दें ध्यान

मुख्य परीक्षा में आपको  600 शब्दों के तीन निबंध लिखने होंगे तो समय निर्धारण ,  लेखन शैली और विषय पर पकड़ नितांत आवश्यक है | निबंध के लिए तमाम समसामयिक विषयों को तैयार कर ले| वुमन एंपावरमेंट, डिजिटल इंडिया, इंटरनल सिक्योरिटी ऑफ इंडिया, क्रिप्टो करेंसी फ्यूचर इन इंडिया, चाइल्ड लेबर इस तरह के विषयों पर अधिकतर निबंध पूछे जाते हैं| निबंध लिखते वक्त हेडिंग का विशेष ध्यान रखिए| ध्यान रखिए कि निबंध के शब्द सीमा कम हो ना ज्यादा हो| आपकी निबंध को पढ़ने के बाद जो भी एग्जामिनर है वह उस पर ठीक से मूल्यांकन कर सकें

प्रशासनिक विभागों में प्रयोग किए जाने वाले सरकारी हिंदी शब्दों तथा अंग्रेजी शब्दों के अभ्यास को ठीक तरीके से करके जाइए| शासकीय पत्र जैसे की विज्ञप्ति, निविदा, अर्ध सरकारी पत्र के प्रारूप को पढ़कर जाइए|

UPPSC Review Officer/Review Officer Mains Exam Syllabus हिंदी का सिलेबस वही है जो कि प्री परीक्षा में है मगर लेवल थोड़ा कठिन होता है| हिंदी और सामान्य अध्ययन की अच्छी तरीके से तैयारी करके जाइए क्योंकि इन विषयों के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ARO/RO मुख्य परीक्षा में पूछे जाते हैं|

आरो परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग टेस्ट का कोई भी प्रावधान नहीं है| कृति देव 10 फॉन्ट का प्रयोग करके 5 मिनट में 125 शब्दों को टाइप करना सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए अनिवार्य मगर समीक्षा अधिकारी के लिए ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है अगर आपने प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों पास कर ली है तो मेरिट के अनुसार आपका चयन होगा| समीक्षा अधिकारी का पद सचिवालय में राजपत्रित अधिकारी का पद होता है| वहीं अन्य विभागों में समीक्षा अधिकारी का पद राजपत्रित नहीं होता|

UPPSC Review Officer/Review Officer Mains Exam का आयोजन ARO/RO Prelims Result घोषित होने के बाद होगा|

ये भी पढ़े 

समीक्षा अधिकारी कैसे बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *