how to be a police constable. सिपाही कैसे बने ,पुलिस कांस्टेबल कैसे बने – दोस्तों अगर आप करियर में पुलिस सेवा में जाना चाहते हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प हैं | आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आप पुलिस कांस्टेबल कैसे बन सकते हैं | पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो पुलिस कांस्टेबल सबसे आसान है | पुलिस कांस्टेबल या सिपाही को हिंदी में आरक्षी कहा जाता है | वैसे तो पुलिस कांस्टेबल सबसे पहला पायदान होता है मगर आप 10+2 के बाद ही पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं | तो चलिए अगर आप भी  पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो विस्तार से जानते हैं कि पुलिस कांस्टेबल कैसे बने या पुलिस में सिपाही कैसे बने

एक पुलिस सुरक्षा कर्मी के रूप के करियर बनाने के लिए शुरुआत आमतौर पर पुलिस कांस्टेबल से ही होती है। पुलिस आरक्षी बनने के लिए निम्न चरण है।

पढ़े – असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने -सहायक कमांडेंट – BSF , CISF , SSB , CRPF, ITBP

कांस्टेबल बनने के लिए योग्यता (eligibility) क्या होनी चाहिए :

1. पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए शैक्षिक योग्यता- पुलिस भर्ती

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको कम से कम 10+2 किसी भी विषय से पास होना चाहिए। पुलिस में  भर्ती होने के लिए ये पहली और आवश्यक शर्त है |

2. पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए शारीरिक योग्यताक्या चाहिए 

पुलिस बनने के लिए आपको शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ होना चाहिए। उम्मीदवार की लंबाई और वजन सही होना चाहिए। लंबाई सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए कम से कम 168 सेमी।
और अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए।

3. पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आयु –
पुलिस सिपाही बनने के लिए उम्मीदवार को 18 साल से अधिक और 23 साल से अधिक नहीं होना चाहिए।
आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के 5 साल की छूट है।

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए क्या करें- पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

चरण 1 आवेदन पत्र भरना।
पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले विज्ञापन प्रकाशित होने पर आपको फॉर्म ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से भरना होता है।
चरण 2 लिखित परीक्षा।
आवेदन पत्र भर जाने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
या लिखित परीक्षा के स्थान पर उम्मीदवारों के शैक्षिक प्रमाणपत्र के अंको के (मेरिट) आधार पर भी चयन किया जाता है

चरण 3 शारीरिक परीक्षा।
लिखित परीक्षा या मेरिट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा और दौड़ के लिए बुलाया जाता है। सामान्यतः उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ कम से कम 27 मिनट के पूरा करने की अपेक्षा की जाती है। उम्मीदवारों की लंबाई और सीने की चौड़ाई मापी जाती है(महिला उम्मीदवारों को छोड़कर)।

चरण 4 प्रमाणपत्र सत्यापन
दौड़ और शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के मूल प्रमाणपत्रों की जाँच की जाती है।

चरण 5 मेडिकल परीक्षा।
सबसे अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल परिक्षण किया जाता है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को पुलिस प्रशिक्षण कैम्प में ट्रेनिंग देकर ड्यूटी पर तैनात किया जाता है।

पुलिस कांस्टेबल का वेतन कितना होता है

दोस्तों अक्सर लोग ये सवाल पूछते हैं कि एक पुलिस कांस्टेबल का वेतन या पगार कितना होता है |  कांस्टेबल को 5,200-20,200 और ग्रेड पे 2000 के हिसाब से वेतन मिलता है। यानी लगभग 20,000-25000 रूपये प्रति महीना।

पढ़े –पुलिस में दरोगा कैसे बने , सब-इंस्पेक्टर कैसे बने , पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने

आप अपना करियर कांस्टेबल से शुरू करके आगे तक जा सकते हैं | कांस्टेबल के बाद हेड कांस्टेबल फिर सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक और निरीक्षक के पदों तक भी पंहुचा जा सकता है

पुलिस कांस्टेबल कैसे बने – पुलिस कांस्टेबल बनने के टिप्स

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कांस्टेबल कैसे बने | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज हमारी पोस्ट को शेयर ज़रूर करे | हमें बहुत ख़ुशी होगी

64 Responses

  1. Sir, Meri he 164 he kya me S.I. KE LIYE ELIGIBLE HU. AGAR NAHI TO ME KYA KR SAKTA HU POLICE KI JOB ME.
    ME YE BHI JANNA CHAHTA HU KI ME ENGINEERING KE BAAD SI KA FOAM FILL KR SAKTA HU KYA

    1. अगर आप अनुसूचित जनजाति के उम्मदीवार नहीं हैं तो हाइट 168 से कम नहीं होनी चाहिए

  2. सर में पुलिस में बाबू बन गया अब में इंस्पेक्टर बनना चाहता हूं बताइये केसे

  3. सर में पुलिस में बाबू बन गया हूँ अब मैं इंस्पेक्टर बनना चाहता हूं बताइये केसे

  4. अगर एक हाथ का angutha छोटा है और वह काम नहीं करता है तो पुलिस में भर्ती हो सकता है की नहीं जल्दी बताना

  5. Sir me 12th pass hu. Bsc running me he. Me #mp SI banna chahta hu. Pr mujhe acche se guidance karne vale nhi mil rahe he. Mujhe coaching ke bare me bhi knowledge nhi he. Plz sir mujhe guide kre.

  6. Sir mera dob10/01/2001 hai or m sci.– math se 12 pass hu
    To kya m constable ke liye aawdan kar sakta hu kya
    Or ism computer course jaruri h kya

  7. सर जी नमस्ते मेरी शादी कम उम्र में हो गई थी यानी जल्दी इस वक्त मेरी उम्र 20 साल11 महिने है और मेरा एक बच्चा है 3-6 साल का क्या मेंmp पुलिस भर्ती दे सकता हूं या नहीं plz बताये

    1. सिर्फ सिक्स पैक ही नहीं चलेगा | दौड़ , परीक्षा , शारीरिक नाप जोख सबमे पास होना पड़ेगा

  8. मेरा ऊंचाई
    ५.६ है पुलिस में मेरा सिलेक्शन हो jayega

  9. मे 10 पास हु मेरिट कम है बाकी सब ठीक है तो कया जवाब है कसटीबल बन सकता हु

    1. हमारा काम हौसला बढ़ाना है और सही राह दिखाना है .. आप कर सकते हैं

  10. Mera name sumit hai may 10th pass hu number 66 percent hai main inspector banna chata hu mere height 5.7 inch kya ma bhakti how sakta hu

  11. Comment:sir mera ek hand tuta ha lekin kam sb kar leta hu aur mera hath pura mudhta nhi ha kya mai police ban sakta hu

    1. मेडिकल में इशू हो सकता है | बेहतर है किसी सरकारी डॉक्टर की सलाह लें आप सूर्य

  12. प्रणाम सर आपको बहुत बहुत धन्यबात अपने जो ऊपर विवरण में लिखे है की सिलेक्शन से पूर्व मूलप्रमाण ptra की जाँच होती लेकिन यंहा कौन कौन सा प्रमाण पत्र की जाँच होती है प्लीज सर दया करके जरूर बताएगा आपका जवाब का इंतजार रहेगा

  13. माफ़ कीजिये गा सर इसमें इंटरव्यू होता है की नहीं प्लीज जवाब दीजिये गा सर .

  14. सर मेरी आँखे कमजोर है और मैंने लेंस लगा लिए है तो मेरा इसमें सिलेक्शन हो जाएगा

  15. Sir me vikash mene B.Sc mathematics se kiya si banana mera लक्ष्य h iske liye kya kya karu please help me

  16. सर मेरे दोनो पैर में 6-6 अंगुलिया है तो कॉन्स्टेबल का फ्रोम भर सकता हु या कोई प्रोब्लम होगी—

  17. Sir meri hight km h Or age bhi 25 ho chuki h pr mujhe fr bhi police m jana h. Kyuki m harna nhi chati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *